HindiKiDuniyacom

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 पर भाषण (Independence day speech in Hindi)

स्वतंत्रता दिवस

यहाँ पर हम स्कूल जाने वाले छोटे बच्चे और विद्यार्थियों के लिये भारत के स्वतंत्रता दिवस पर कई प्रकार के भाषण उपलब्ध करा रहे हैं। किसी भी दिये गये भाषण का इस्तेमाल कर स्वतंत्रता दिवस उत्सव पर विद्यार्थी सक्रियता से भाग ले सकते हैं। विद्यार्थीयों के लिये सभी भाषण (Independence Day Speech) बेहद आसान और सरल भाषा में लिखे गये हैं जिससे कि वो भारतीय स्वतंत्रता दिवस पर अपना बेहतरीन भाषण प्रस्तुत कर सकें।

प्रधानाचार्य के लिये स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | स्वतंत्रता दिवस पर शिक्षको के लिये भाषण

77वें स्वतंत्रता दिवस 2023 पर स्पीच (Long and Short Speech on 77th Independence Day/15 August 2023 Swatantrata diwas par bhashan)

छोटे बच्चों के लिए स्वतंत्रता दिवस पर भाषण.

  • सबको सुप्रभात।
  • मेरा नाम नेहा सिंह है, मैं कक्षा 1 में पढ़ती हूँ।
  • आज भारत का 77वां स्वतंत्रता दिवस है।
  • यह हमारा राष्ट्रीय पर्व है।
  • आज ही के दिन 1947 में हमें ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी।
  • इस लड़ाई में कई स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गंवाई।
  • इस दिन हर साल प्रधानमंत्री राष्ट्रीय ध्वज फहराते हैं।
  • यह स्वतंत्रता दिवस “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत मनाया जाएगा।
  • हम सभी को अपने वीर स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करनी चाहिए।
  • स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं। जय हिंद जय भारत!

15 अगस्त पर एक मिनट का भाषण (15 August par 1 minute ka bhashan)

सभी सम्मानित लोगो को सादर प्रणाम ! आज, हम अपने देश के एक बहुत ही खास दिन – स्वतंत्रता दिवस – का जश्न मनाने के लिए यहां एकत्र हुए हैं। यह एक ऐसा दिन है जब हर भारतीय गर्व और खुशी महसूस करता है। इस दिन, हम उन बहादुर पुरुषों और महिलाओं को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारी आजादी के लिए लड़ाई लड़ी। स्वतंत्रता दिवस ब्रिटिश शासन से हमारे देश की आजादी का जश्न मनाने का दिन है। 76 वर्ष पहले 15 अगस्त 1947 को आज ही के दिन भारत आज़ाद हुआ था। यह हमारे देश और नागरिको के लिए गर्व वाला दिन है। हमारे पूर्वजों ने आज़ादी की लड़ाई और हमारे लिए अपना जान न्योछावर किया, उसे ध्यान में रखते हुए हमें अपने देश को एक बेहतर देश बनाने की शपथ लेनी चाहिए।

सभी को आजादी की 77 वीं वर्षगाठ पर ढेर सारी शुभकामनाएं।

जय हिन्द! जय भारत!

स्वतंत्रता दिवस पर 1 मिनट का भाषण (Swatantrata diwas par 1 Minute ka bhashan)

आदरणीय मुख्य अतिथि महोदय, सम्मानित शिक्षकगण, अभिभावक एवं मेरे साथियों। स्वतंत्रता दिवस के इस पावन अवसर पर अपने विचार व्यक्त करने का सुअवसर प्राप्त कर मुझे हर्ष की अनुभूति हो रही है। यह हमारा 77वां स्वतंत्रता दिवस समारोह है। आज से ठीक 76 वर्ष पूर्व, हमें आजादी मिली थी। हमारे आजादी के संघर्ष की गाथा बहुत बड़ी है जिसका वर्णन एक दिन में नहीं हो सकता है। हर भारतीय के लिए स्वतंत्रता दिवस बहुत महत्व रखता है।

आज से 76 वर्ष पूर्व हम पर अंग्रेजों का शासन था, वे व्यापार के बहाने भारत आए और धीरे-धीरे सब कुछ अपने अधीन कर लिया और हमें अपना गुलाम बना लिया। फिर कई आंदोलन और लड़ाई लड़ने के बाद 15 अगस्त 1947 को भारत स्वतंत्र हुआ। हमारे देश के वीर योद्धाओं की वजह से आज हम स्वतंत्र हुए हैं और उन लोगों को श्रद्धांजलि देते हुए इस दिन को मनाते हैं। स्वतंत्रता दिवस भारत के राष्ट्रीय पर्वों में से एक है।

इसे यूट्यूब पर देखें : 1 Minute Speech on Independence day in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन:- “कहती भारत की आबादी, है जान से प्यारी आजादी”

Slogan by Chandrashekhar Ajad

चंद्रशेखर आजाद :- “दुश्मन की गोलियों का हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं आजाद ही रहेंगे”

स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त पर 2 मिनट का भाषण (Swatantrata diwas par 2 minute ka bhashan)

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, उप प्रधानाचार्य महोदय, माननीय शिक्षकगण एवं प्यारे साथियों। आज स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुझे अपने विचार आपके सामने व्यक्त करने का सुअवसर प्रप्त कर बेहद खुशी की अनुभूति हो रही है, आइये मैं आपको स्वतंत्रता दिवस के महत्व के बारे में बताती हूं।

स्वतंत्रता दिवस एक ऐतिहासिक पर्व है, आज से 76 वर्ष पूर्व भारत को अंग्रेजों से आज़ादी मिली थी। भारत, जिसने अपना अस्तित्व खो दिया था, को पुनः अपनी पहचान मिली। अंग्रेज भारत आए और यहां के परिवेश को बड़े ध्यान से जानने और परखने के बाद, हमारी कमजोरियों को ध्यान में रखते हुए हम पर आक्रमण किया और करीब दो सौ वर्षों तक शासन किया। हमारे वीर योद्धाओं ने कई लड़ाईयां लड़ी और उसके बाद जाके 15 अगस्त 1947 को हमें आज़ादी मिली।

तब से लेकर आज तक, हम हर वर्ष 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाते आए हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा हर साल लाल किले पर झंडा फहराया जाता है। इसके बाद वे देश को संबोधित करते हैं और फिर कुछ रंगा-रंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये जाते हैं। इसे देखने के लिये दूर-दूर से लोग दिल्ली जाते हैं और जो नहीं जा पाते वे इसका सीधा प्रसारण देखते हैं।

इस प्रकार हम हमारे वीर जवानों को याद करते हुए अपना स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं।

इसे यूट्यूब पर देखें : 2 Minute Speech on Independence day in Hindi

स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन:- “जिन वीरों पर हमको गर्व है, स्वतंत्रता उन्हीं का पर्व है”

Slogan by Bhagat Singh

भगत सिंह :- “व्यक्तियों को कुचलकर, वे विचारों को नहीं मार सकते”

स्वतंत्रता दिवस – 15 अगस्त पर 5 मिनट का भाषण (Swatantrata diwas par 5 minute ka bhashan)

यहां उपस्थित सभी दिग्गजों को मेरा प्रणाम एवं भाईयों और बहनों को स्नेह भरा नमस्कार। स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर मैं अपने विचारों को पंक्तिबद्ध तरीके से व्यक्त कर रही हूं, ताकि आप उस दौर के मार्मिकता को समझ पाएं, कि आखिर ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी थी की लोगों को जान की बाजी लगानी पड़ी, ऐसी कौन सी विपदा आन पड़ी थी कि लोगों को कुर्बानी देनी पड़ी थी, तो आईए मैं अपने भाषण का प्रमुख हिस्सा आपके सामने रखती हूँ और आशा करती हूं कि ये आप सबको जरूर पसंद आएगा।

क्या समझोगे तुम इस युग में कि प्राण गवाने का डर क्या था,

क्या समझोगे तुम इस दौर में की अंग्रेजों के प्रतारण का स्तर क्या था।

क्या देखा है रातों रात, पूरे गांव का जल जाना।

क्या देखा है वो मंजर, बच्चों का भूख से मर जाना।

कहने को धरती अपनी थी, पर भोजन का न एक निवाला था।

धूप तो उगता था हर दिन, पर हर घर में अंधियारा था।

बैसाखी का पर्व मनाने घर-घर से दीपक निकले थे,

लौट न पाए अपने घर को, जो देश बचाने निकले थे।

जलियावाला बाग हत्या कांड वो कहलाया, जिसमें बच्चे-बूढ़े सब मर गए थे।

क्या कसूर था उन निर्दोशों का कि देनी पड़ी कुर्बानी थी,

क्या कसूर था उस बेबस मां का जिससे रूठी उसकी किलकारी थी।

धीरे-धीरे आक्रोश बढ़ा, सब के सर पर क्रोध चढ़ा।

गांधी जी ने असहयोग आंदोलन चलवाया, तो हमने भी चौरा-चौरी कांड किया।

हमें बेबस समझते थे, इस लिये हमपर हुकूमत करते थे।

पर देश पर जान कूर्बान करने से, न हम भारत वासी डरते थे।

बहुत हुआ था तानाशाही, अब तो देश को वापस पाना था।

साम, दाम, दंड, भेद चाहे जो हथियार अपनाना था।

गांधी जी ने धीरज धरा और कहा अहिंसा को ही अपनाना है।

इंट का जवाब पत्थर नहीं होता, यह सबक अंग्रेजों को सिखाना है।

अहिंसा को हथियार बनाया, न कोई गोली-बंदूक चलाया।

फिर भी अंग्रेजों को हमने, अपने देश से खदेड़ भगाया

और उस तारीख को हमने, सुनहरे अक्षरों से गढ़वाया

यही हमारा स्वतंत्रता दिवस है भाइयों, जो शान से 15 अगस्त कहलाया।

जय हिन्द, जय भारत।

स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन:- “हम सब ने आज ये ठाना है, आजादी को अमर बनाना है”

Slogan by Ram Prasad Bismil

रामप्रसाद बिस्मिल :- “सरफरोशी की तमन्ना, अब हमारे दिल में है, देखना है जोर कितना बाजु ए कातिल में है”

स्वतंत्रता दिवस पर 5 मिनट का भाषण (Swatantrata diwas par bhashan)

मेरे सभी आदरणीय अधयापकों, अभिभावक, और प्यारे मित्रों को सुबह का नमस्कार। इस महान राष्ट्रीय अवसर को मनाने के लिये आज हमलोग यहाँ इकठ्ठा हुए हैं। जैसा कि हम जानते है कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिये एक मंगल अवसर है। ये सभी भारतीय नागरिकों के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है तथा ये इतिहास में सदा के लिये उल्लिखित हो चुका है। ये वो दिन है जब भारत के महान स्वतंत्रता सेनानीयों द्वारा वर्षों के कड़े संघर्ष के बाद ब्रिटीश शासन से हमें आजादी मिली। भारत की आजादी के पहले दिन को याद करने के लिये हम हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते है साथ ही साथ उन सभी महान नेताओं के बलिदानों को याद करते है जिन्होंने भारत की आजादी के लिये अपनी आहुति दी।

ब्रिटीश शासन से 15 अगस्त 1947 में भारत को स्वतंत्रता मिली। आजादी के बाद हमें अपने राष्ट्र और मातृभूमि में सारे मूलभूत अधिकार मिले। हमें अपने भारतीय होने पर गर्व होना चाहिये और अपने सौभाग्य की प्रशंसा करनी चाहिये कि हम आजाद भारत की भूमि में पैदा हुए है। गुलाम भारत का इतिहास सब कुछ बयाँ करता है कि कैसे हमारे पूर्वजों ने कड़ा संघर्ष किया और फिरंगियो कें क्रूर यातनाओं को सहन किया। हम यहाँ बैठ के इस बात की कल्पना नहीं कर सकते कि ब्रिटीश शासन से आजादी कितनी मुश्किल थी। इसने अनगिनत स्वतंत्रता सेनानीयों के जीवन का बलिदान और 1857 से 1947 तक कई दशकों का संघर्ष लिया है। भारत की आजादी के लिये अंग्रेजों के खिलाफ सबसे पहले आवाज ब्रिटीश सेना में काम करने वाले सैनिक मंगल पांडे ने उठायी थी।

बाद में कई महान स्वतंत्रता सेनानीयों ने संघर्ष किया और अपने पूरे जीवन को आजादी के लिये दे दिया। हम सब कभी भी भगत सिंह, खुदीराम बोस और चन्द्रशेखर आजाद को नहीं भूल सकते जिन्होंने बहुत कम उम्र में देश के लड़ते हुए अपनी जान गवाँ दी। हम नेताजी और गाँधी जी संघर्षों को कैसे दरकिनार कर सकते हैं। गाँधी जी एक महान व्यक्तित्व थे जिन्होंने भारतीयों को अहिंसा का पाठ पढ़ाया था। वो एक एकमात्र ऐसे नेता थे जिन्होंने अहिंसा के माध्यम के आजादी का रास्ता दिखाया और अंतत: लंबे संघर्ष के बाद 15 अगस्त 1947 को वो दिन आया जब भारत को आजादी मिली।

हमलोग काफी भाग्यशाली है कि हमारे पूर्वजों ने हमें शांति और खुशी की धरती दी है जहाँ हम बिना डरे रातों में सो सकते हैं और अपने स्कूल तथा घर में पूरा दिन मस्ती कर सकते हैं। हमारा देश तेजी से तकनीक, शिक्षा, खेल, वित्त, और कई दूसरे क्षेत्रों में विकसित कर रहा है जो कि बिना आजादी के संभव नहीं था। परमाणु ऊर्जा में समृद्ध देशों में एक भारत है। ओलंपिक, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स जैसे खेलों में सक्रिय रुप से भागीदारी करने के द्वारा हमलोग आगे बढ़ रहे हैं। हमें अपनी सरकार चुनने की पूरी आजादी है और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का उपयोग कर रहे हैं। हाँ, हम मुक्त है और पूरी आजादी है हालाँकि हमें खुद को अपने देश के प्रति जिम्मेदारीयों से मुक्त नहीं समझना चाहिये। देश के जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, किसी भी आपात स्थिति के लिये हमें हमेशा तैयार रहना चाहिये।

स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन:- “स्वतंत्रता अधूरी जिनके बिन है, ये उन्हीं शहीदों का दिन है”

Slogan by Subhash Chandra Bose

सुभाष चंद्र बोस :- “संघर्ष ने मुझे मनुष्य बनाया, मुझमे आत्मविश्वास उत्पन्न हुआ ,जो पहले नहीं था”

स्वतंत्रता दिवस पर 10 मिनट का लम्बा भाषण (Swatantrata diwas par bhashan)

इस प्रांगण में उपस्थित सभी सम्माननीय लोग, शिक्षक, मेरे सहपाठियों और उपस्थित अन्य सभी गणमान्य लोगों को मेरा प्रमाण (नमस्कार)। 15 अगस्त को इस स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर को मनाने के लिए हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं। इस शुभ अवसर की आप सभी को ढ़ेरों शुभकामनाएं और बधाई। आज इस शुभ अवसर पर मुझे आप सभी के बीच संबोधन करने का मौका मिला है उसके लिए आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद।

दोस्तों, जैसा कि हम जानते हैं, 15 अगस्त हर भारतीयों के लिए एक सम्मान और गर्व का दिन है। 15 अगस्त सन् 1947 को हमारें सभी स्वतंत्रता सेनानीयों और क्रांतिकारीयों ने अपनी जान की बाजी लगाकर हमारे देश को ब्रिटिश साम्राज्य से मुक्त कराया था, और वो हमें अपने बलिदान और इस देश की आजादी का कर्जदार कर गएं। इसलिए हम इसे एतिहासिक रुप से उनकी याद और सम्मान में इस दिन को मनाते हैं। इसी दिन तकरीबन 200 वर्षों से हम भारतीयों पर अत्याचार कर रहें अंग्रेजी हुकूमत से हमें आजादी मिली थी, जो कि अतूलनीय है।

अंग्रेजी हुकूमत ने कई वर्षों तक हम भारतीयों पर अत्याचार किया और हमें गुलाम बनाकर रखा। एक कहावत है कि “पाप का घड़ा एक दिन अवश्य फूटता है”, और इसी कहावत के अनुसार 15 अगस्त के दिन हमें अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली और हम पूर्ण रुप से स्वतंत्र हो गए। इस आजादी के अथक प्रयास में हमने अपने देश के कई महान व्यक्तियों को भी खो दिया। हमारे देश में ऐसे कई महान व्यक्तियों ने जन्म लिया जिन्होनें देश की आजादी के लिए अपनी जान तक की परवाह न की, और हंसते-हंसते देश के लिए कुर्बान हो गए। हमारे देश की आजादी में सबसे महत्वपूर्ण योगदान महात्मा गांधी जी ने दिया, जिन्होनें ब्रिटिश शासन के खिलाफ सत्य और अहिंसा जैसे शस्त्र का प्रयोग कर उन्हें भारत छोड़ने पर मजबूर कर दिया। देश की आजादी में कई अन्य स्वतंत्रता सेनानी जैसे जवाहर लाल नेहरु, सरदार बल्लभ भाई पटेल, सुभाष चन्द्र बोष, भगत सिहं, चन्द्रशेखर आजाद इत्यादि कई ऐसे लोग थें जिन्होंने भारत की आजादी में अपना योगदान दिया और देश को अंग्रेजों की गुलामी के चंगुल से मुक्त करवाया।

हम बहुत भाग्यशाली हैं कि इतिहास में हमें ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी और क्रांतिकारी मिले और उन्होंने न केवल देश को बल्कि आगे आने वाली पीढ़ियों को भी अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया। इस कारण हम आज आजाद हैं और दिन प्रतिदिन नई-नई उपलब्धियों और नये मुकाम को हासिल कर रहें हैं।

आजादी के 76 साल बाद आज हमारा देश हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर है। हमारा देश हर दिन अलग क्षेत्र में एक नया अध्याय लिख रहा है, जैसे सैन्य ताकत, शिक्षा, तकनिकी, खेल और कई अन्य क्षेत्रों में यह हर दिन नया आयाम लिख रहा है। आज हमारी सैन्य ताकत इतनी अच्छी है कि दुनियां भर में इसकी मिसाल दी जाती है, और कोई भी देश भारत पर आंख उठाकर देखने में भी घबराता है। आज हमारी सैन्य ताकत आधुनिक हथियारों से लैस है, जो किसी भी दुश्मन को पलक झपकते ही मिटाने की ताकत रखता है।

जैसा कि हम जानते हैं कि हमारा देश प्रचीन काल से ही कृषि प्रधान देश रहा है, और 15 अगस्त 1947 के बाद हमारे कृषि क्षेत्र में भी काफी बदलाव आया है। आजादी के बाद हम कृषि में नई तकनीक और फ़सल उगाने के नये तरीकों का इस्तेमाल कर अधिक मात्रा में फसल का उत्पाद करते हैं, और आज हमारा देश आनाज का निर्यात करने में सबसे आगे है। सन् 1965 में भारत और पाकिस्तान के युद्ध के दौरान तात्कालिक प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री ने “जय जवान जय किसान” का नारा दिया था। और आज यह नारा काफी हद तक सिध्द होता है।

आज आजादी के बाद विज्ञान के क्षेत्र में भी हमने काफी तरक्की कर ली है। इस विज्ञानिक तकनीकी के कारण आज भारत चन्द्रमा और मंगल तक का सफर तय कर चुका है। नई विज्ञानिक तकनीकी को हर दिन नया कर हम देश को एक नई तरक्की की ओर ले जा रहे हैं। विज्ञान और तकनीक को हम अपने लिए हर क्षेत्र में अपना रहे है। सैन्य, कृषि, शिक्षा के क्षेत्र में विज्ञान और तकनीकी को अपनाकर हम खुद को प्रगतिशील देशों के समकक्ष खड़ा कर पाए हैं। आजादी के बाद हमने हर क्षेत्र में प्रगति की है और रोज नये आयामों को लिख रहे हैं।

आजादी के इस अवसर पर जहां हम देश के प्रगति के नये आयामों के बारे में चर्चा कर रहे है, वही हमें गुलामी के उस मंजर को कभी नहीं भुलना चाहिए, जहां हमारे महान स्वतंत्रता सेनानीयों ने आजादी के लिए अपनी जान तक कुर्बान कर दी। आज भी उन महान व्यक्तियों को याद कर हमारी आंखें नम हो जाती हैं। हमें आज के नये भारत की चकाचौंध में उन महान आत्माओं को कभी नहीं भूलना चाहिए जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सबकुछ न्यौछावर कर दिया।

आज इस शुभ अवसर पर आपको संबोधित करते हुए उन महान आत्माओं को मेरा शत्-शत् प्रणाम और श्रद्धाजंली देते हुए अपनी इन बातों को विराम देता हूँ, आप सबका बहुत-बहुत धन्यवाद।

भारत माता की जय…. जय हिन्द….

स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन:- “गांधी सुभाष और भगत सिंह, हैं आजादी के अमर चिन्ह”

Slogan by Mahatma Gandhi

महात्मा गांधी :- “किसी की मेहरबानी मांगना, अपनी आजादी बेचना है।”

FAQs: Frequently Asked Questions on Independence Day in Hindi

उत्तर – “ट्रिस्ट विद डेस्टनी” भाषण पंडित जवाहर लाल नेहरू ने दिया था।

उत्तर – “करो या मरो” नारा महात्मा गांधी द्वारा दिया गया था।

उत्तर – “स्वराज हमारा जन्म सिद्ध अधिकार है” नारा बालगंगाधर तिलक ने दिया था।

उत्तर – “क्वाइट इंडिया स्पीच” महात्मा गांधी ने 8 अगस्त 1942 को दिया था।

उत्तर – “क्राईसीस ऑफ सिविलाईजेसन” नामक भाषण रवींद्र नाथ टैगोर ने 1941 में दिया था।

संबंधित पोस्ट

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर भाषण

बाल दिवस

बाल दिवस पर भाषण

बाल मजदूरी

बाल मजदूरी पर भाषण

खेल

खेल पर भाषण

क्रिसमस

क्रिसमस पर भाषण

बॉस

बॉस के लिए विदाई भाषण

  • articles in hindi

Independence Day Speech in Hindi: 15 अगस्त पर छोटे और बड़े भाषण यहाँ पढ़ें

Independence day speech for students in hindi: स्वंतत्रता दिवस के मौके पर अपने स्कूल की सभाओं और भाषण प्रतियोगिताओं के लिए छोटे और बड़े भाषण यहाँ पढ़ें।  .

Gurmeet Kaur

Independence Day Speech in Hindi 10 Lines

1. माननीय प्रिंसिपल साहिबा, अध्यापक जान और मेरे प्यारे साथियों, आप सभी को देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनायें। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश अंग्रेजों की गुलामी से आज़ाद हुआ था।

2. इस दिन को याद करते हुए, हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान को नमन करते हैं।

3. "वंदे मातरम्" की गूंज आज भी हमारे दिलों में वह जोश भर देती है जिससे हम अपने देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को और अधिक गंभीरता से निभाने के लिए प्रेरित होते हैं।।

4. हमें सभी भिन्नताओं को नकारते हुए सिर्फ अपने देश की प्रगति और समृद्धि के बारे में सोचना चाहिए।

5. हमें देश की उन्नति के लिए एकजुट होकर काम करना चाहिए।

6. हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत, हमारे मूल्यों, और हमारे आदर्शों को संजोकर रखने का प्रयास करना चाहिए।

7. याद रखें, "सत्यमेव जयते!" का संदेश हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है।

8. हमें अपने विचारों और कर्मों में सच्चाई और न्याय की अनिवार्यता को समझना चाहिए।

9. यही हमारे देश की मूलभूत ताकत है और इसी से हम समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।

10. आइए, इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सब मिलकर इस संकल्प को दोहराएं और अपने देश को हर क्षेत्र में ऊंचाइयों पर पहुंचाने का प्रयास करें।

Related Stories

राष्ट्रीय एकता दिवस पर निबंध: Essay on Rashtriya Ekta in Hindi For Students

Diwali Story for Kids in Hindi: दीपावली की कहानी विद्यार्थियों और बच्चों के लिए

दिवाली पर निबंध (Essay on Diwali in Hindi 2024): दीपावली पर निबंध हिंदी में 

Independence Day Speech in Hindi in Short: छात्रों के लिए 2 मिनट का भाषण

आदरणीय प्रधानाचार्य महोदय, सम्माननीय शिक्षकगण, और मेरे प्यारे साथियों!

आज हम सभी यहां एकत्रित हुए हैं, एक ऐसे दिन को मनाने के लिए जो हमारे देश के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा गया है। यह दिन है हमारी आज़ादी का, जिसे हमने अंग्रेजों से कठोर संघर्ष और असंख्य बलिदानों के बाद प्राप्त किया। आज इस खास अवसर पर मुझे आप सभी के सामने अपने विचार साझा करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ है।

आज का दिन हमारे लिए बेहद खास है। 15 अगस्त 1947 को हमारा प्यारा देश भारत, अंग्रेजी शासन से आज़ाद हुआ था। यह दिन हमारे इतिहास का सबसे महत्वपूर्ण दिन है, जब हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने अनगिनत संघर्ष और बलिदान देकर हमें आज़ादी दिलाई। आज हम आज़ाद भारत के नागरिक हैं, और इसका श्रेय उन महान वीरों को जाता है जिन्होंने "सरफरोशी की तमन्ना" के साथ अपने प्राणों की आहुति दी।

यह स्वतंत्रता कई आंदोलनों और अनगिनत बलिदानों का परिणाम है। अगर महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लाला लाजपत राय, बाल गंगाधर तिलक, सरदार वल्लभभाई पटेल, गोपाल कृष्ण गोखले, और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक जैसे महान स्वतंत्रता सेनानियों का नेतृत्व और संकल्प न होता, तो शायद आज हम आज़ाद भारत वर्ष में सांस न ले रहे होते।

इस दिन को गर्व और उल्लास के साथ मनाते हुए, हमें साथ ही मातृभूमि के प्रति अपने कर्तव्यों को भी याद करना चाहिए। हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों का भारत बनाएंगे, एक ऐसा भारत जो समृद्ध, शक्तिशाली, और विश्व में सबसे आगे हो। यह हमारा कर्तव्य है कि हम अपने समाज और देश के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास करें और अपनी जिम्मेदारियों को ईमानदारी से निभाएं। आइए,हम सभी मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस को एक नई ऊर्जा और संकल्प के साथ मनाएं,और अपने देश को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध रहें।

धन्यवाद! जय हिंद!

Independence Day Speech in Hindi: छात्रों के लिए 4-5 मिनट का भाषण

माननीय अतिथिगण, प्रधानाचार्य महोदय, शिक्षकगण और मेरे प्यारे साथियों, आप सभी को मेरा सादर प्रणाम।

आज हम सभी यहाँ एकत्रित हुए हैं अपने देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाने के लिए। 15 अगस्त, 1947 को भारत ने सदियों की गुलामी से मुक्ति पाकर स्वतंत्रता प्राप्त की थी। यह वह गर्व का क्षण था जब हमारे पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया। यह ऐतिहासिक अवसर भारत में ब्रिटिश शासन के अंत का प्रतीक था।

आज से लगभग 200 वर्ष पहले ब्रिटिश 'सोने की चिड़िया' कहे जाने वाले देश भारत में व्यापार के उद्देश्य से आए। लेकिन जल्द ही उन्होंने यहां के लोगों में फूट डालने और अपना प्रभाव बढ़ाने की चालें शुरू कर दीं। सबसे पहले उन्होंने ईस्ट इंडिया कंपनी (EIC) को व्यापार करने की अनुमति प्राप्त की। धीरे-धीरे, उन्होंने अपने व्यापार का विस्तार किया और भारत के विभिन्न हिस्सों में फैक्ट्रियां स्थापित कीं। ब्रिटिश की बढ़ती हुकूमत और अत्याचार को रोकने के लिए भारत के कई वीर स्वतंत्रता सेनानियों ने संगठित होकर संघर्ष शुरू किया जिनमें महात्मा गांधी, भगत सिंह, नेताजी सुभाष चंद्र बोस, रानी लक्ष्मीबाई, सरदार वल्लभभाई पटेल, और बाल गंगाधर तिलक जैसे नाम मुख्य हैं।

इन महान सेनानियों ने अपने साहस, बलिदान और अडिग संकल्प के बल पर हमें स्वतंत्रता दिलाई।  "इनकलाब जिंदाबाद!" का नारा लेकर वे भारत माता को आज़ाद कराने के लिए अपने प्राणों की बाजी लगा बैठे। गांधी जी के "अहिंसा परमो धर्मः" के सिद्धांत पर चलते हुए, लाखों लोगों ने सत्याग्रह और असहयोग आंदोलनों में हिस्सा लिया। भगत सिंह ने अपने क्रांतिकारी विचारों और कर्मों से युवाओं में देशभक्ति की ज्वाला प्रज्वलित की। नेताजी सुभाष चंद्र बोस ने आज़ाद हिंद फौज के साथ भारत को स्वतंत्रता दिलाने का संकल्प लिया। 

इन सभी सेनानियों के बलिदानों ने हमें यह सिखाया कि स्वतंत्रता अमूल्य है, और इसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। आज हमें इन महान हस्तियों के आदर्शों को याद रखना चाहिए और उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए अपने देश की सेवा में अपना योगदान देना चाहिए। आज़ादी के इस अमृत महोत्सव में, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे देश की प्रगति और सुरक्षा हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है।

स्वतंत्रता दिवस, भारत के हर नागरिक के लिए गर्व और सम्मान का दिन है। आज का दिन हमें एकजुट होकर अपने देश की अखंडता और संप्रभुता की रक्षा करने का संकल्प लेने की प्रेरणा देता है।

स्वतंत्रता का अर्थ केवल शारीरिक गुलामी से मुक्ति नहीं है, बल्कि यह हमारे विचारों, भावनाओं, और कर्मों की स्वतंत्रता भी है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम अपने देश को हर क्षेत्र में प्रगति की ओर ले जाएं, और उसकी एकता और अखंडता को बनाए रखें।

आज का दिन हमें एकजुट होकर अपने देश के प्रति अपने कर्तव्यों को निभाने की प्रेरणा देता है। हमें अपनी सांस्कृतिक धरोहर, अपने मूल्य, और अपने आदर्शों की रक्षा करने का निरंतर प्रयास करना चाहिए। आइए, इस स्वतंत्रता दिवस पर हम सभी संकल्प लें कि हम अपने देश को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाने और इसकी प्रगति में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध रहेंगे।

प्रभावशाली भाषणके लिए इन खास बातों का रखें ध्यान

भाषण देते वक्त छात्रों को निम्नलिखित बातों का ध्यान रखना चाहिए जिससे वे अपने विचारों को व्यक्त कर पाएंगे और एक अवार्ड विनिंग भाषण पेश कर सकते हैं:

1. संतुलित भाषा का उपयोग करें: ऐसी भाषा का प्रयोग करें जो सभी को समझ में आए। कठिन शब्दों से बचें और सरल, स्पष्ट भाषा का उपयोग करें।

2. आत्मविश्वास बनाए रखें: भाषण देते समय आत्मविश्वास से बोलें।अपनी आवाज़ में मजबूती और स्पष्टता रखें ताकि आपके शब्द सभी तक पहुंच सकें।

3. समय का ध्यान रखें: भाषण को तय समय के अंदर समाप्त करें। लंबा भाषण सुनने में थकाऊ हो सकता है, इसलिए समय का संतुलन बनाए रखें।

4. मंच पर फिजिकल लैंग्वेज का रखें खास ध्यान: सही मुद्रा और हाव-भाव का ध्यान रखें। सीधे खड़े रहें, आंखों में आत्मविश्वास हो, और भाषण को और प्रभावी बनाने के लिए हैंड मूवमेंट्स का उपयोग करें।

5. श्रोताओं से संपर्क बनाएं: अपनी बातों से श्रोताओं से जुड़ने की कोशिश करें। उनके साथ संवाद स्थापित करें, जिससे वे आपके संदेश को बेहतर तरीके से समझ सकें।

6. भावनाओं को शामिल करें: अपने भाषण में भावनाओं का उचित समावेश करें। देशभक्ति, गर्व, और प्रेरणा के भाव को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत करें ताकि श्रोता आपकी बातों को महसूस कर सकें।

7. खूब अभ्यास करें: भाषण देने से पहले अच्छी तरह से अभ्यास करें। यह आपके आत्मविश्वास को बढ़ाएगा और आप मंच पर बिना झिझक के बोल सकेंगे।

  • 15 Best Patriotic Songs for School Singing and Dance Competitions
  • Unique and Creative National Flag drawing ideas with images
  • Essay on National Flag in English for School Students and Children
  • Independence Day 15 August Poems in English
  • Independence Day Poems in Hindi 2024
  • स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर निबंध - Essay on Independence Day in Hindi

आप जागरण जोश पर सरकारी नौकरी , रिजल्ट , स्कूल , सीबीएसई और अन्य राज्य परीक्षा बोर्ड के सभी लेटेस्ट जानकारियों के लिए ऐप डाउनलोड करें।

  • UGC NET Re Exam City Intimation Slip 2024
  • BSEB Sakshamta Pariksha Answer Key 2024
  • यूपी पुलिस एग्जाम एनालिसिस 2024
  • Rajasthan Pre DEIEd Result 2024
  • UGC NET उत्तर कुंजी 2024
  • बिहार पुलिस SI प्रोबेशन मेंस एडमिट कार्ड 2024
  • एमपी पैट एडमिट कार्ड 2024
  • बीएसएफ कांस्टेबल भर्ती 2024
  • moon kab niklega today time
  • Teachers Day Speech in Hindi
  • स्कूल की बात

Latest Education News

यूपी की किन विधानसभा सीटों पर होंगे उपचुनाव, वोटिंग की नई तारीख और नतीजों की डेट यहां देखें

Spot the Difference: Got a Genius IQ? Prove It by Spotting All 10 Differences Before the Clock Runs Out!

UP Board Class 10 Exam Date 2025: UP Board 10th Date Sheet, Time Table OUT at upmsp.edu.in

UP Board Class 12 Exam Date 2025: UP Board 12th Date Sheet, Time Table Out! Download PDF

International Men’s Day 2024: 50+ Quotes, Wishes to Share and Celebrate with Your Favorite Gentleman

UP Board Exam 2025 Dates Announced: Exams to Begin on February 24

[लिंक जारी] Bihar STET Result 2024 OUT: यहाँ देखें बिहार एसटीईटी का रिजल्ट bsebstet.com पर, ये रहा Download Link

Optical Illusion - Only the most observant eyes can find the hidden frog in 7 seconds!

Yuvaan’24: A Grand Spectacle of Literature, Film and Culture at DTU

MP Pre Board Exam Date 2025: Class 10th, 12th Time Table OUT, Download PDF

ITBP Telecom Online Application 2024: आईटीबीपी में टेलिकॉम एसआई और कांस्टेबल के पदों पर निकली भर्ती

PM Kisan 19th Installment Date: कब आयेगी 19वीं क़िस्त, यदि क़िस्त रुक गयी तो क्या करें? जानें यहां

Brain Teaser Challenge - Are you highly observant? Find 3 mistakes in 11 seconds!

PSTET Admit Card 2024 OUT: Download Punjab TET Call Letter Link at pstet.pseb.ac.in

STET Result 2024 OUT at secondary.biharboardonline: Download BSEB Bihar Paper 1 and 2 Marks, Get Direct Link Here

Today Current Affairs One Liners 18 November 2024: Global Energy Efficiency Alliance

Current Affairs Quiz 18 November 2024: PM Modi Receives Highest Civilian Honour

Where is India's First Anti-clockwise Racing Track? Check Here

What is Smog? 10 States in India with Deadliest Smog

1 Week Study Plan for CAT 2024 Exam: Check Study Plan, Strategy for Last 7 Days

CollegeDekho

Frequently Search

Couldn’t find the answer? Post your query here

  • अन्य आर्टिकल्स

15 अगस्त पर हिंदी में भाषण (15 August Speech In Hindi): स्वतंत्रता दिवस पर 10 मिनट, 5 मिनट और 750 शब्दों में भाषण

Updated On: August 28, 2024 05:59 PM

  • स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (Independence Day Speech)  
  • 15 अगस्त पर 10 मिनट का भाषण (Swatantrata Diwas par …
  • 15 अगस्त पर 5 मिनट के लिए भाषण (Swatantrata Diwas …
  • 15 अगस्त पर 750 शब्दों में भाषण (Swatantrata Diwas par …
  • अच्छा भाषण देने के टिप्स (Tips to give a good …

15 अगस्त पर हिंदी में भाषण (15 August Speech In Hindi)

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (Independence Day Speech)

15 अगस्त पर 10 मिनट का भाषण (swatantrata diwas par 10 minute ka hindi me bhashan).

प्रिय प्रधानाचार्य महोदय, आदरणीय शिक्षकगण, और मेरे प्रिय साथियों, आज हम सभी यहां 15 अगस्त के पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिन भारत के इतिहास में अत्यधिक महत्वपूर्ण और गर्व का दिन है क्योंकि इसी दिन 1947 में हमारे देश ने अंग्रेजी हुकूमत से स्वतंत्रता (Independence From English Rule) प्राप्त की थी। यह दिन हमें न केवल स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों के बलिदानों की याद दिलाता है, बल्कि हमें उनके संघर्ष, त्याग, और बलिदान की प्रेरणा भी देता है। यह हमारे देश के उन अनगिनत सपूतों की याद में मनाया जाता है, जिन्होंने अपनी जान की बाजी लगाकर हमें आज़ादी दिलाई। स्वतंत्रता संग्राम का इतिहास: भारत की स्वतंत्रता का संघर्ष (India's Struggle for Independence) एक लंबी और कठिन यात्रा थी। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम (First War of Independence of 1857) से लेकर 1947 तक, यह संघर्ष कई चरणों से गुजरा। पहले भारतीय स्वतंत्रता संग्राम (Indian Freedom Struggle) में मंगल पांडे जैसे वीर सेनानियों ने अपने साहस का परिचय दिया, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह की चिंगारी को प्रज्वलित किया। इसके बाद बाल गंगाधर तिलक, लाला लाजपत राय, और बिपिन चंद्र पाल जैसे नेताओं ने जन-जन में राष्ट्रवादी चेतना का संचार किया। "स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है" (Swaraj is my birthright) का उद्घोष करते हुए तिलक ने देशवासियों को अंग्रेजों के खिलाफ संगठित होने का आह्वान किया। महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता संग्राम ने एक नया मोड़ लिया। गांधी जी ने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर देश को एकजुट किया। उनके नेतृत्व में 1920 में असहयोग आंदोलन, 1930 में नमक सत्याग्रह और 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन जैसे महत्वपूर्ण आंदोलन हुए। गांधी जी के अहिंसक आंदोलन ने न केवल देश में अपार जनसमर्थन प्राप्त किया, बल्कि अंग्रेजी हुकूमत को भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। 15 अगस्त 1947 का वह ऐतिहासिक दिन: 15 अगस्त 1947 का दिन हमारे इतिहास का एक स्वर्णिम पृष्ठ है। इसी दिन भारत ने लगभग 200 वर्षों की गुलामी के बाद स्वतंत्रता की सांस ली थी। इस दिन हमारे देश के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू ने लाल किले से तिरंगा फहराया और 'भारत के भाग्य विधाता' के रूप में एक नए युग की शुरुआत की। उनका वह ऐतिहासिक भाषण 'ट्रिस्ट विद डेस्टिनी' (tryst with destiny) आज भी हमारे हृदय में गूंजता है, जिसमें उन्होंने कहा था, "हमारा देश जाग रहा है, हमारा देश स्वतंत्र हो गया है।" स्वतंत्रता के बाद की देश के सामने चुनौतियां: स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद भारत के सामने अनेक चुनौतियां थीं। विभाजन के कारण लाखों लोग बेघर हो गए थे, और सांप्रदायिक दंगों ने देश को झकझोर दिया था। अर्थव्यवस्था बदहाल थी और अशिक्षा, गरीबी, और बेरोजगारी जैसी समस्याएँ सिर उठाए खड़ी थीं। लेकिन हमारे नेताओं ने अपने अदम्य साहस और धैर्य से इन चुनौतियों का सामना किया। हमारे संविधान निर्माताओं ने एक सशक्त और लोकतांत्रिक संविधान का निर्माण किया, जिसने हमें एक मजबूत लोकतांत्रिक देश के रूप में स्थापित किया। स्वतंत्रता के बाद की हमारी प्रगति: स्वतंत्रता के बाद के 76 वर्षों में भारत ने अनेक क्षेत्रों में अद्वितीय प्रगति की है। कृषि, उद्योग, विज्ञान, तकनीक, और शिक्षा के क्षेत्र में हमने उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की हैं। हरित क्रांति, श्वेत क्रांति, और आईटी क्रांति ने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को सशक्त किया। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने चंद्रयान और मंगलयान जैसी मिशनों के जरिए दुनिया को अपनी क्षमताओं का लोहा मनवाया। आर्थिक सुधारों और वैश्वीकरण के दौर में भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त उपस्थिति दर्ज कराई। हमारा देश आज विश्व की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक है। शिक्षा के क्षेत्र में भी हमने महत्वपूर्ण प्रगति की है। आज हमारे देश के युवा दुनिया भर में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं। देश में समाज और संस्कृति में बदलाव: स्वतंत्रता के बाद भारत ने समाज और संस्कृति के क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण परिवर्तन देखे हैं। महिलाओं के अधिकार, सामाजिक न्याय, और समानता के मुद्दों पर विशेष ध्यान दिया गया। जातिवाद, भेदभाव, और अस्पृश्यता जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ सशक्त कानून बनाए गए। हमारे समाज में जागरूकता और शिक्षा के प्रसार ने सामाजिक सुधारों की गति को तेज किया है। देश के प्रति हमारी जिम्मेदारियां: आज, जब हम स्वतंत्रता के इस महान दिवस का जश्न मना रहे हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि यह स्वतंत्रता हमें आसानी से नहीं मिली है। इसके लिए हमारे पूर्वजों ने अपना सब कुछ न्यौछावर कर दिया था। इस स्वतंत्रता को बनाए रखना और इसे और सशक्त करना हमारी जिम्मेदारी है। देश के नागरिक के रूप में हमारी सबसे बड़ी जिम्मेदारी है कि हम अपने कर्तव्यों का पालन करें। हमें अपने देश के संविधान का सम्मान करना चाहिए, कानून का पालन करना चाहिए, और देश की अखंडता और संप्रभुता को बनाए रखने के लिए सतर्क रहना चाहिए। हमें सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ना चाहिए, और देश के विकास में योगदान देना चाहिए। समाज में हमारी यानी हर नागरिक की भूमिका: हमारा देश आज भी कई चुनौतियों का सामना कर रहा है। गरीबी, अशिक्षा, बेरोजगारी, और भ्रष्टाचार जैसी समस्याएँ आज भी हमारे सामने हैं। हमें इन चुनौतियों का सामना करने के लिए एकजुट होना होगा। हमारे देश के युवा हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं। हमें अपने युवाओं को शिक्षा और कौशल के माध्यम से सशक्त करना होगा ताकि वे देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकें। हमारा कर्तव्य है कि हम देश की एकता और अखंडता को बनाए रखें। हमें धर्म, जाति, और भाषा के आधार पर किसी भी प्रकार के विभाजन का विरोध करना चाहिए। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हमारा देश सामाजिक और आर्थिक न्याय की दिशा में निरंतर आगे बढ़े। नये भारत का सपना: आज हमें एक नवीन भारत के निर्माण का संकल्प लेना होगा। एक ऐसा भारत जहाँ कोई भूखा न हो, जहाँ सभी को शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं का अधिकार हो। एक ऐसा भारत जहाँ विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में हम विश्व में अग्रणी बनें, और जहाँ सभी नागरिकों को समान अवसर प्राप्त हो। हमारा देश विविधता में एकता का प्रतीक है। हमें इस विविधता को बनाए रखते हुए एक मजबूत और सशक्त राष्ट्र का निर्माण करना होगा। हमें अपने सांस्कृतिक धरोहरों और मूल्यों को संजोए रखना होगा और उन्हें आने वाली पीढ़ियों तक पहुँचाना होगा। उपसंहार: अंत में, मैं कहना चाहूँगा कि 15 अगस्त केवल एक तिथि नहीं है, यह हमारे लिए एक प्रतीक है—स्वतंत्रता, त्याग, बलिदान, और नई उम्मीदों का प्रतीक। यह दिन हमें याद दिलाता है कि स्वतंत्रता का मूल्य क्या है और इसे बनाए रखने के लिए हमें सतत प्रयास करना चाहिए। आइए, हम सभी मिलकर अपने राष्ट्र की प्रगति, शांति, और समृद्धि के लिए कार्य करें। हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के सपनों को साकार करने के लिए संकल्प लें और अपने देश को दुनिया में एक सशक्त और आदर्श राष्ट्र के रूप में स्थापित करें। जय हिंद! इसे भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस 2024 पर भाषण

15 अगस्त पर 5 मिनट के लिए भाषण (Swatantrata Diwas par 5 minutes ka Hindi me Bhashan)

15 अगस्त पर 750 शब्दों में भाषण (swatantrata diwas par 750 sabdon me hindi me bhashan).

15 अगस्त पर हिंदी में भाषण (15 august speech in hindi) के लिए देशभर के स्कूलों में प्रतियोगिता रखा जाता है। जिसमें 15 अगस्त पर हिंदी में भाषण देने के लिए छात्र-छात्राएं बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (independence day speech in hindi) में हम देश के महान विभूतियों को याद करने के साथ 15 अगस्त पर स्पीच (15 august par speech) के दौरान देश की प्रगति और आने वाले भविष्य का परिकल्पना भी करते हैं। छात्रों का समझ के लिए हम यहां 750 शब्दों में नीचे एक भाषण का प्रारूप दे रहे हैं। इससे छात्रों के अपना स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (speech on independence day in Hindi) लिखने और बोलने में मदद मिलेगी। प्रिय सम्मानित अतिथि, आदरणीय प्रधानाचार्य, शिक्षकगण और मेरे प्रिय मित्रों, आज हम यहाँ 15 अगस्त के पावन अवसर पर एकत्रित हुए हैं। यह दिन हर भारतीय के लिए अत्यंत गर्व और सम्मान का प्रतीक है। 15 अगस्त 1947 को हमारा देश ब्रिटिश शासन से स्वतंत्र हुआ था, और इस दिन का महत्व हमारे हृदयों में सदा के लिए अंकित है। आजादी का यह उत्सव हमें उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों की याद दिलाता है, जिन्होंने अपने प्राणों की आहुति देकर हमें स्वतंत्रता दिलाई। महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव और अनगिनत अन्य महान विभूतियों ने अपने संघर्ष और बलिदान से हमें आजादी दिलाई। उनके त्याग और समर्पण को हम कभी नहीं भुला सकते। आजादी के बाद, भारत ने विकास की नई ऊँचाइयों को छुआ है। हमने विज्ञान, तकनीक, चिकित्सा, शिक्षा और कई अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रगति की है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने चंद्रयान और मंगलयान जैसे मिशनों से विश्व में अपनी पहचान बनाई है। हमारे वैज्ञानिकों, डॉक्टरों, इंजीनियरों और शिक्षाविदों ने विश्वभर में अपने कौशल का लोहा मनवाया है। लेकिन यह सब कुछ आसान नहीं था। स्वतंत्रता के बाद हमें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ा। सामाजिक असमानता, गरीबी, अशिक्षा, और बेरोजगारी जैसी समस्याओं ने हमें कई बार रोका, लेकिन हमारे नेताओं और नागरिकों ने मिलकर इन चुनौतियों का सामना किया और देश को आगे बढ़ाया। आज, जब हम 15 अगस्त का यह महोत्सव मना रहे हैं, हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि स्वतंत्रता के साथ-साथ हमें जिम्मेदारियों का भी निर्वहन करना है। हमारा कर्तव्य है कि हम देश के विकास में अपना योगदान दें। हमें अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश की प्रगति में सहायक बनना चाहिए। शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और सामुदायिक सेवा जैसे क्षेत्रों में हमें सक्रिय भूमिका निभानी चाहिए। हमारे देश की विविधता उसकी सबसे बड़ी ताकत है। विभिन्न धर्म, भाषाएं, संस्कृतियां और परंपराएं हमारे देश की पहचान हैं। हमें इस विविधता का सम्मान करना चाहिए और आपसी भाईचारे और सद्भावना को बढ़ावा देना चाहिए। यही हमारी सच्ची स्वतंत्रता है। आज के दिन हमें अपने संविधान का भी स्मरण करना चाहिए, जिसने हमें लोकतंत्र, समानता, स्वतंत्रता और न्याय का अधिकार दिया है। हमारे संविधान ने हमें एक सशक्त और एकजुट भारत का सपना दिखाया है, जिसे हमें साकार करना है। मित्रों, स्वतंत्रता दिवस हमें यह भी याद दिलाता है कि हमें अपने राष्ट्र के लिए सदैव समर्पित रहना चाहिए। हमें अपने इतिहास से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपने भविष्य को सुनहरा बनाने के लिए कठिन परिश्रम करना चाहिए। हमें अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने देना चाहिए और उनके सपनों के भारत का निर्माण करना चाहिए। आज हम उन सभी सैनिकों को भी नमन करते हैं जो हमारी सीमाओं की रक्षा कर रहे हैं। उनकी वीरता और त्याग हमें सुरक्षित और स्वतंत्र महसूस कराते हैं। उनके प्रति हमारा आभार और सम्मान सदैव बना रहेगा। अंत में, मैं यही कहना चाहूंगा कि स्वतंत्रता दिवस केवल एक दिन का उत्सव नहीं है, बल्कि यह हमें पूरे वर्ष प्रेरणा देने वाला एक महत्वपूर्ण दिन है। हमें इस दिन की महत्वता को समझते हुए अपने देश के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। जय हिंद! जय भारत!

अच्छा भाषण देने के टिप्स (Tips to give a good speech)

  • अपने दर्शकों का एनालिसिस करें और उसी अनुसार से भाषण में शब्दों का चयन करें।
  • स्पीच देने से पहले कई बार प्रैक्टिस करें, ताकि जब आप भाषण दें तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और आप बिना रुके एक अच्छे फ्लो में भाषण दे सकें।
  • भाषण में फैक्ट को रखें, ताकि लोग आपकी की स्पीच से जुड़ा हुआ महसूस करें।
  • भाषण देने से पहले फैक्ट जैसे इतिहास सहित अन्य तथ्यों की जांच कर लें। अगर कोई गलती हो तो सुधार लें।
  • स्पीच में फ्रीडम फाइटर आदि के बारे में जिक्र जरूर करें।

Are you feeling lost and unsure about what career path to take after completing 12th standard?

Say goodbye to confusion and hello to a bright future!

एक अच्छे परिचय में श्रोताओं का ध्यान आकर्षित करना, विषय को बताना, विषय को प्रासंगिक बनाना, विश्वसनीयता स्थापित करना और मुख्य बिंदुओं का पूर्वावलोकन करना शामिल है। परिचय लिखित भाषण का अंतिम भाग होना चाहिए, क्योंकि वे अपेक्षाएँ निर्धारित करते हैं और उन्हें विषय-वस्तु से मेल खाना चाहिए।

"सुप्रभात/दोपहर/शाम: मैं (नाम) आज के लिए आपका वक्ता हूँ। मैं इस/../../ सुबह के कार्यक्रम में आपकी रुचि के लिए अग्रिम धन्यवाद देना चाहता हूँ। मुझे उम्मीद है कि मैं जो कहने जा रहा हूँ, वह आपको दिलचस्प/सूचनात्मक/स्पष्ट करने वाला लगेगा।"

अच्छा भाषण देने के लिए इन टिप्स को ध्यान में रखें-

  • अपने दर्शकों का एनालिसिस करें और उसी हिसाब से भाषण में शब्दों का चयन करें।
  • स्पीच देने से पहले कई प्रैक्टिस करें, ताकि जब आप भाषण दें तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और आप बिना रुके एक फ्लो में भाषण दे सकें।
  • च में फ्रीडम फाइटर आदि के बारे में जिक्र जरूर करें।

समाज के गणमान्य लोगों के अलावा, कार्यालय के कर्मचारी व पदाधिकारी, छात्र व वरिष्ठ नागरिक 15 अगस्त को भाषण देते हैं। इस दिन कई जगहों पर वाद विवाद व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें समाज के आम व्यक्ति प्रतियोगी बनकर हिस्सा लेते हैं। 

भाषण में थीसिस/अच्छे विचार का परिचय दें। श्रोताओं को बताएं कि उन्हें इस विषय पर क्यों ध्यान देना चाहिए। भाषण के मुख्य भाग में एक परिवर्तन कथन दीजिए।

कहानी के माध्यम से दर्शकों को आकर्षित करना भाषण शुरू करने के सबसे शक्तिशाली तरीकों में से एक है। एक अच्छी तरह से बताई गई कहानी दर्शकों को अपने मन की आँखों से चीजों को "देखने" और वक्ता की भावनाओं में शामिल होने की अनुमति देगी।

भारत का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाता है। इस दिन हम उन वीर स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं जिन्होंने हमारी आज़ादी की लड़ाई में अपनी जान कुर्बान कर दी। 1947 में इसी दिन भारत पर ब्रिटिश संप्रभुता का अंत हुआ था।

भाषण देते समय हमेशा श्रोताओं का ध्यान रखना चाहिए। श्रोताओं और उनकी विविधता के बारे में जागरूक रहें। भाषण की शुरुआत श्रोताओं को आकर्षित करने वाली होनी चाहिए और उन्हें और अधिक सुनने के लिए प्रेरित करना चाहिए। यह श्रोताओं की रुचियों से संबंधित होना चाहिए।

15 अगस्त पर हिंदी में भाषण देने या लिखने से पहले आपको समझना होगा कि आप कहां भाषण दे रहे हैं। आप अगर स्कूल में भाषण दे रहे हैं तो आदरणीय अध्यापक, अभिभावक जैसे शब्दों के साथ शुरुआत कर सकते हैं। इसके बाद आजादी का महत्व और इतिहास के बारे में लिखें। इसमें उन महापुरुषों की जीवनी को भी शामिल कर सकते हैं, जिन्होंने आजादी के लिए अपना अमूल्य योगदान दिया है।

क्या यह लेख सहायक था ?

Related questions, how is lpu b.tech cse are the placements good.

LPU B.tech in Computer Science Engineering (CSE) is a well rounded programme that provides students with a solid foundation in computer science, programming, software development and emerging technologies like AI, Data Science and Machine Learning. The curriculum is designed to keep up with industry trends and includes hands on projects, internships and exposure to real world scenarios as for placements LPU has a good track records with top Tech companies like TCS, Infosys, Cognizant and Wipro regularly visiting the campus for recruitment. The university also offered training and support to help students improve their skills and increase their chances of …

Does LPU provide good placements?

Yes, LPU provides good placement opportunities to its students. The university has a dedicated placement cell that works with top companies to help students secure jobs in various fields. Many well known companies including TCS, Infosys, Amazon and FlipKart visit the campus for recruitment LPU also offers carrier counselling soft skill training and mock interviews to prepare students for the hiring process overall the university has a strong placement record with many students getting placed in reputed companies with competitive salaries.

I missed the deadline for LPUNEST. Can I still apply? Please help.

If you have missed the deadline for LPU Nest. Lovely Professional University National Entrance and Scholarship test.Sometimes Universities extend their application deadlines for various reasons.Some programs at LPU may offer direct admission based on your academic performance or other creteria especially ,if you have a good score in your previous qualifying exams (like 12th grade board exam ).While missing the LPU Nest deadline is unfortunate they may still be a way to apply depending on your specfic situation.Contact the admissions office as soon as possibile to explore all the available options,including late applications ,direct admission or other alternatives.

क्या आपके कोई सवाल हैं? हमसे पूछें.

24-48 घंटों के बीच सामान्य प्रतिक्रिया

व्यक्तिगत प्रतिक्रिया प्राप्त करें

बिना किसी मूल्य के

समुदाय तक पहुंचे

समरूप आर्टिकल्स

  • हरियाणा पॉलिटेक्निक परीक्षा 2025 (Haryana Polytechnic Exam 2025 in Hindi): च्वाइस फिलिंग, मेरिट लिस्ट, सीट आवंटन और एडमिशन प्रोसेस
  • बीपीएससी टीचर रिजल्ट 2024 (BPSC Teacher Result 2024 in Hindi): बिहार शिक्षक भर्ती परीक्षा रिजल्ट यहां देखें
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल कटऑफ 2024 मार्क्स (Bihar Police Constable Cutoff 2024 Marks) यहां देखें
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल आंसर की 2024 (जारी) (Bihar Police Constable Answer Key 2024 in Hindi): आधिकारिक उत्तर कुंजी की अपेक्षित तारीख
  • बिहार पुलिस कांस्टेबल रिजल्ट 2024 जारी (Bihar Police Constable Result 2024 Link): CSBC परिणाम जांच करने के तरीके यहां जानें
  • यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2024 (UP Police Constable Bharti 2024 in Hindi): नोटिफिकेशन, आवेदन और भर्ती प्रक्रिया

नवीनतम आर्टिकल्स

  • यूपी पुलिस भर्ती 2024 (UP Police Bharti 2024 in Hindi): उ.प्र. पुलिस वैकेंसी नोटिफिकेशन, डेट जानें
  • इग्नू स्कॉलरशिप फॉर्म 2024 (IGNOU Scholarship Form 2024): इम्पोर्टेन्ट डेट, स्कॉलरशिप फॉर्म भरने के स्टेप्स, जरूरी डॉक्यूमेंट
  • शिक्षा का महत्व पर हिंदी में निबंध (Essay on Importance of Education in Hindi): 100 से 500 शब्दों में देखें
  • सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 (Sainik school result 2025 in Hindi): यहां देखें अपेक्षित तारीख और कटऑफ मार्क्स
  • भारत के फर्जी यूनिवर्सिटी की लिस्ट 2024 (List of Fake Universities in India 2024 by UGC): यूजीसी द्वारा घोषित 2024 की नई सूची यहां देखें
  • 100% जॉब प्लेसमेंट वाले टॉप इंस्टिट्यूट (Top Institutes With 100% Job Placements): हाई पैकेज, टॉप रिक्रूटर यहां दखें
  • होली पर निबंध (Essay on Holi in Hindi): इतिहास, महत्व, 200 से 500 शब्दों में होली पर हिंदी में निबंध लिखना सीखें
  • यूजीसी नेट कॉमर्स कटऑफ 2024 (UGC NET Commerce Cutoff 2024 in Hindi): श्रेणी-वार कटऑफ मार्क्स जारी, यहां से करें डाउनलोड

नवीनतम समाचार

  • यूपीपीसीएस PCS सिलेबस 2024 (UPPSC PCS Syllabus 2024 in Hindi) - प्री और मेंस सिलेबस PDF डाउनलोड करें

ट्रेंडिंग न्यूज़

10वीं एग्जाम डेट 2025 (10th Exam Date 2025): सभी बोर्ड का मैट्रिक टाइम टेबल और डेटशीट डाउनलोड करें

Subscribe to CollegeDekho News

  • Select Stream Engineering Management Medical Commerce and Banking Information Technology Arts and Humanities Design Hotel Management Physical Education Science Media and Mass Communication Vocational Law Others Education Paramedical Agriculture Nursing Pharmacy Dental Performing Arts
  • Select Program Type UG PG Diploma Ph.D Certificate

कॉलेजदेखो के विशेषज्ञ आपकी सभी शंकाओं में आपकी मदद कर सकते हैं

  • Enter a Valid Name
  • Enter a Valid Mobile
  • Enter a Valid Email
  • Select Level UG PG Diploma Ph.D Certificate
  • By proceeding ahead you expressly agree to the CollegeDekho terms of use and privacy policy

शामिल हों और विशेष शिक्षा अपडेट प्राप्त करें !

Details Saved

  • Engineering and Architecture
  • Management and Business Administration
  • Medicine and Allied Sciences
  • Animation and Design
  • Media, Mass Communication and Journalism
  • Finance & Accounts
  • Computer Application and IT
  • Hospitality and Tourism
  • Competition
  • Study Abroad
  • Arts, Commerce & Sciences
  • Online Courses and Certifications

15 अगस्त पर भाषण (15 August Speech in Hindi) - स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 10 लाइन, छोटा और बड़ा

English Icon

15 अगस्त पर भाषण हिंदी में (15 August Speech in Hindi) - देश का हर शहर, मोहल्ला हर साल 15 अगस्त को देश भक्ति गीतों से गुंजायमान हो जाता है। 15 अगस्त देश के इतिहास का वह दिन है जब हमारे देश भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली और हमारा देश एक गणराज्य की ओर अग्रसर हुआ। पराधीनता के श्राप से 200 वर्षों के लंबे तथा रक्तरंजित संघर्ष के बाद हमें 15 अगस्त 1947 को आजादी हासिल हुई। प्रत्येक वर्ष यह दिन भारत में स्वतंत्रता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है, ऐसे में इस दिन हर विद्यालय और शासकीय संस्थानों के साथ ही निजी स्तर पर भी प्राइवेट संस्थाओं द्वारा कई जगह विशेष आयोजन किए जाते हैं, जहां समाज के वरिष्ठ व सम्मानीय व्यक्तियों द्वारा 15 अगस्त पर हिंदी में भाषण (15 August speech in hindi) दिया जाता है। 15 अगस्त पर दिए जाने वाले इन हिंदी भाषणों में (15 August Speech in Hindi) में स्वतंत्रता दिवस के महत्व और देश को स्वतंत्र कराने के लिए हुए आंदोलन और उससे जुड़ी घटनाओं पर प्रकाश डाला जाता है। स्कूल-कॉलेज आदि में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण प्रतियोगिता में पुरस्कार भी प्रदान किए जाते हैं। राष्ट्रीय खेल दिवस पर भाषण लिखना सीखें | शिक्षक दिवस पर निबंध देखें| हिंदी दिवस पर भाषण पढ़ें | हिंदी दिवस पर कविता देखें

15 अगस्त पर भाषण हिंदी में (15 August speech in hindi) - 15 अगस्त पर संक्षिप्त भाषण (Short Speech on 15 August)

15 अगस्त पर भाषण हिंदी में (15 august speech in hindi) - 15 अगस्त पर लंबा भाषण (long speech on 15 august), 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में (15 august speech in hindi) - 15 अगस्त पर 10 पंक्तियाँ (10 lines on 15 august).

15 अगस्त पर भाषण (15 August Speech in Hindi) - स्वतंत्रता दिवस पर भाषण 10 लाइन, छोटा और बड़ा

हमारे देश भारत के लिए विश्व के इतिहास में 15 अगस्त, 1947 वह ऐतिहासिक दिन है, जब भारत ब्रिटिश शासन यानी अंग्रेजों की हुकूमत से आजाद होकर एक स्वतंत्र राष्ट्र बना। इसलिए 15 अगस्त के दिन देश के हर राज्य, जिले के लोग देशभक्ती गीत और नारों से देश के प्रति अपनी भावनाओं को दर्शाते हैं। स्वतंत्रता दिवस भाषण में हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों की गाथा के साथ ही देश के समक्ष मौजूद वर्तमान समस्याओं और भावी चुनौतियों के प्रति भी राय व्यक्त की जाती है। 15 अगस्त के अवसर पर कई जगहों पर वाद-विवाद प्रतियोगिता का भी आयोजन होता है, जहां हिंदी में 15 अगस्त पर भाषण (15 August speech in hindi) तैयार करके जाने वाले प्रतियोगियों को काफी फायदा मिलता है। होली पर निबंध के लिए यह लेख पढ़ें। दहेज प्रथा एक अभिशाप पर निबंध देखें

इसके अलावा छोटी कक्षा के कई छात्र भी इस विशेष राष्ट्रीय पर्व के दौरान अपने-अपने विद्यालय में आयोजित रंगारंग कार्यक्रमों में हिंदी में 15 अगस्त पर भाषण (15 august speech in hindi) देते हैं। वहीं कई छात्रों को परीक्षा में अच्छे अंकों के लिए भी हिंदी में 15 अगस्त पर भाषण (15 August speech in hindi) पूछा जाता है, तो वहीं कभी-कभी होम वर्क हेतु छात्रों को हिंदी में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण या 15 अगस्त पर लेख/निबंध तैयार करने के लिए भी कहा जाता है। ऐसे छात्र जिनकी हिंदी भाषा पर पकड़ कमजोर होती है या फिर जिनके पास स्वतंत्रता दिवस पर भाषण हिंदी में (independence day speech in hindi) तैयार करने के लिए इतिहास की जानकारी की कमी होती है, उन्हें इस विषय पर हिंदी में भाषण तैयार करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। ये भी पढ़ें : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर भाषण | राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस पर भाषण | रक्षाबंधन पर निबंध

यदि आप भी ऊपर उल्लिखित किसी कारण से हिंदी में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (independence day speech in hindi) लिखने या तैयार करने के लिए उचित सामाग्री की तलाश कर रहे हैं, तो ये समझिए कि आपकी यह तलाश अब समाप्त हो चुकी है क्योंकि हिंदी में 15 अगस्त पर भाषण विशेष Careers360 के इस लेख में हमने न सिर्फ आपकी सुविधा अनुसार संक्षिप्त व दीर्घ स्वरूप में 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में (15 August speech in hindi) तैयार किया है, बल्कि इस लेख में आपको 15 अगस्त के ऊपर 10 पंक्तियों के माध्यम से जानकारी के साथ-साथ 15 अगस्त पर लोकप्रिय कोट्स यानी कथन की भी जानकारी प्राप्त होगी। तो आइए बिना देर किए हिंदी में 15 अगस्त पर भाषण (15 August speech in hindi) को शुरू करते हैं।

अन्य लेख पढ़ें-

15 अगस्त 1947 के दिन, भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की और एक संप्रभु, लोकतांत्रिक तथा गणतंत्र राष्ट्र बन गया। इस अतिविशेष दिन पर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हैं और उनका सम्मान करते हैं, जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए अथक संघर्ष किया। उनका साहस और दृढ़ संकल्प हमें अपने देश के बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

इस विशेष दिवस के अवसर पर आइए हम एक नजर पिछले 75 वर्षों में हमारे राष्ट्र द्वारा की गई प्रगति पर भी डालें। इसमें कोई शक नहीं है कि इन बीते 75 वर्षों में हमने कई मील के पत्थर पार किए हैं और कई चुनौतियों को पार किया है, लेकिन हमें अभी भी सभी के लिए समानता, न्याय और समृद्धि सुनिश्चित करने के मामले में एक लंबा रास्ता तय करना है। ऐसे में हमें इस स्वतंत्रता दिवस भारत का एक मजबूत और समावेशी देश के तौर पर निर्माण करने की अपनी प्रतिबद्धता को एक बार फिर जागृत करने की जरूरत है। इस दिन राष्ट्र के नाम पर हम सभी एक संकल्प ले कि देश के सामने आने वाली हर चुनौती का सामना करने के लिए हम मिलकर काम करेंगे और अपने देश को न सिर्फ खुद के लिए, बल्कि "वसुधैव कुटुंबकम" पर अमल करते हुए सभी के लिए एक बेहतर जगह, एक बेहतर देश बनाएंगे।

जब हम 15 अगस्त समारोह मनाते हैं तो वास्तव में हम एक महान लोकतन्त्र के नागरिक होने का उत्सव भी मनाते हैं। हममें से हर एक की अपनी अलग पहचान है। जाति, पंथ, भाषा और क्षेत्र के अलावा, हमारी अपने परिवार और कार्य-क्षेत्र से जुड़ी पहचान भी महत्वपूर्ण होती है। लेकिन हमारी एक पहचान ऐसी है जो इन सबसे ऊपर है और वह है- भारत का नागरिक होना। हम सभी, समान रूप से, इस महान देश के नागरिक हैं। हम सब को समान अवसर और अधिकार उपलब्ध हैं तथा हमारे कर्तव्य भी समान हैं।

यह दिन इस बात की भी मिसाल है कि किसी भी लक्ष्य को अगर सच्चे दिल से चाहो, तो उसे प्राप्त करना असंभव नहीं। यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि इससे हमारी वर्तमान पीढ़ी अपने पूर्वजों और शहीदों के द्वारा किए गए आजादी के संघर्ष से परिचित होती है और उसे इस बात का एहसास होता है कि आजादी किस्मत से नहीं मिलती है, बल्कि यह वो हक है, जिसे पाने के लिए अगर हमें अपना सबकुछ भी दांव पर लगाना पड़े, तो भी इससे पीछे नहीं हटना चाहिए।

इस दिन लहराते तिरंगे को देखते हुए और राष्ट्रगान गाते हुए जब हमारे सैनिक, हमारे शहीद हमें याद आते हैं, तो हर भारतीय के अंदर अद्वितीय रूप से देशभक्ति की भावना का संचार होता है। ऐसे में भारतीय स्वतंत्रता दिवस का महत्व इतना ज्यादा है कि इसे सीमित शब्दों में बयान किया जाना मुमकिन ही नहीं है। इसी के साथ मैं अपनी वाणी को विराम देता हूँ। जय हिंद, जय भारत!

ये भी पढ़ें : हिंदी में निबंध- भाषा कौशल, लिखने का तरीका जानें

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण : स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के इतिहास में एक अति महत्वपूर्ण दिन है। यह वो दिन है जब भारत ने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की और एक संप्रभु राष्ट्र बन गया। इस दिन, हम स्वतंत्रता, एकता और राष्ट्रवादी गौरव की भावना का जश्न मनाने के लिए एक साथ आते हैं जो हमारे देश की "विविधता में एकता" की सूक्ति को परिभाषित करता है। स्वतंत्रता दिवस विशेष इस भाषण में, मैं आज स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डालूंगा / डालुंगी, इसकी तुलना दुनिया भर के अन्य देशों के स्वतंत्रता दिवस से करूंगा/करूंगी और स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से हमारे देश की यात्रा पर अपने विचार आपके सामने रखूंगा / रखूंगी।

पृष्ठभूमि और महत्व

महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और सरदार पटेल जैसी शख्सियतों के नेतृत्व में भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन, ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन से आजादी के लिए एक ऐसा अद्भुत अहिंसक संघर्ष था, जो लगभग तीन दशकों तक चला। 15 अगस्त 1947 को, भारत ने अंततः अपनी स्वतंत्रता प्राप्त की और एक संप्रभु राष्ट्र बन गया।

स्वतंत्रता दिवस केवल औपनिवेशिक शासन से मुक्ति का उत्सव नहीं है, बल्कि यह एक नए राष्ट्र के जन्म का भी प्रतीक है। यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदानों और हमारे स्वशासन के अधिकार के लिए लड़ने वाले हमारे पूर्वजों के संघर्षों को याद करने का दिन भी है। यह हमारे देश की विविधता और एकता का जश्न मनाने और सभी के लिए एक बेहतर भारत बनाने की हमारी प्रतिबद्धता हेतु संकल्प लेने का दिन है।

अन्य देशों के स्वतंत्रता दिवस से तुलना:

भारत के स्वतंत्रता दिवस की तुलना अन्य राष्ट्रों के स्वतंत्रता दिवस से की जा सकती है जिन्होंने औपनिवेशिक शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की। उदाहरण के लिए, 4 जुलाई को, संयुक्त राज्य अमेरिका अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है। यह वो दिन है जब 13 उपनिवेशों ने ब्रिटिश शासन से अपनी स्वतंत्रता की घोषणा की थी। इसी तरह, 14 जुलाई को, फ्रांस अपना राष्ट्रीय दिवस मनाता है, जिसे बैस्टिल दिवस के रूप में भी जाना जाता है, बैस्टिल जेल की क्रांति को फ्रांसीसी क्रांति की शुरुआत और फ्रांसीसी राजशाही के अंत की बुनियाद माना जाता है।

हालांकि, भारत का स्वतंत्रता दिवस इस मायने में अनूठा है कि यह लगभग 200 वर्षों के ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत का प्रतीक है, जिसका आज हम जिस भारत को जानते हैं, उसे आकार देने में, काफी गहरा प्रभाव पड़ा है। यह महात्मा गांधी जैसी शख्सियतों के नेतृत्व में एक अहिंसक संघर्ष भी था, जिन्होंने शांतिपूर्ण विरोध और सविनय अवज्ञा की वकालत की, जो दुनिया भर के अन्य स्वतंत्रता आंदोलनों की तुलना में एक अनूठा दृष्टिकोण था।

स्वतंत्रता के बाद से भारत की यात्रा :

साल 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से, भारत ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के मामले में एक लंबा सफर तय किया है। भारत ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। हमने गरीबी, लैंगिक असमानता और जाति आधारित भेदभाव जैसे सामाजिक मुद्दों को खुल कर उठाया है और हमने इसमें प्रगति भी की है।

हालांकि, अभी भी कई ऐसी चुनौतियां हमारे सामने मुंह खोले खड़ी हैं जिन पर हमें जल्द से जल्द ध्यान देने की आवश्यकता है। भारत अभी भी भ्रष्टाचार, आर्थिक असमानता, प्रदूषण और सांप्रदायिक तनाव जैसे मुद्दों का सामना कर रहा है। मानवाधिकारों की सुरक्षा और देश में लोकतंत्र की स्थिति को लेकर भी बुद्धिजीवी वर्ग द्वारा लगातार चिंता जाहिर की जा रही है, जिसकी चाह कर भी अनदेखी नहीं की जा सकती है।

स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के इतिहास में एक स्वर्णिम दिन है। यह एक नए देश के निर्माण, औपनिवेशिक नियंत्रण व अत्याचार के अंत और भारत के इतिहास में एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है। यह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों द्वारा किए गए बलिदान को प्रतिबिंबित करने और हमारे पूर्वजों द्वारा देश की आजादी के लिए किए गए संघर्षों को याद करने का दिन है। यह इस बात पर विचार करने का भी दिन है कि स्वतंत्रता की और स्वतंत्रता के बाद की हमारी यात्रा अन्य देशों की तुलना में कैसी है। यह दिवस हमें एक राष्ट्र, एक झंडे के नीचे खड़े होकर भारत को किसी भी देश से एक बेहतर देश बनाने का संकल्प लेने का दिन है, फिर चाहे हम किसी भी रंग, जाति, धर्म, भाषा आदि के आधार पर एक दूसरे से भिन्न ही क्यों न हों। जय हिन्द, जय भारत।

बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के साथ 15 अगस्त पर 10 पंक्तियां लिखने काे कहा जाता है। हम नीचे ऐसी 10 पंक्तियां दे रहे हैं जिससे आपको इस विषय पर लिखने में मदद मिलेगी।

वर्ष 1947 में ब्रिटिश शासन से देश को मिली आजादी की स्मृति में भारत में स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है।

इस दिन, सार्वजनिक कार्यालयों / स्थलों के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों व शिक्षण संस्थाओं में भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और देशभक्ति के गीत बजाए जाते हैं।

इस विशेष दिन भारत के प्रधानमंत्री दिल्ली के लाल किले से भाषण देते हैं, जो देशभर में प्रसारित होता है।

स्वतंत्रता दिवस भारत में एक राष्ट्रीय अवकाश है, इस दिन स्कूल, कार्यालय और व्यवसाय बंद रहते हैं।

लोग अपने घरों और सड़कों को झंडों, गुब्बारों व अन्य देशभक्ति को दर्शाती सजावटी वस्तुओं से सजाते हैं और हर्षोल्लास से इसका जश्न मनाते हैं।

इस दिन देश भर के शहरों और कस्बों में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाते हैं।

स्वतंत्रता दिवस भारत के इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन है, क्योंकि यह ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के अंत और स्वतंत्रता और स्वशासन के एक नए युग की शुरुआत का प्रतीक है।

भारत की स्वतंत्रता के लिए लड़ने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान करने के लिए कई लोग स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में भाग लेते हैं।

स्वतंत्रता दिवस लोगों के लिए आजादी के बाद से देश द्वारा की गई प्रगति पर विचार करने और सभी नागरिकों के लिए बेहतर भविष्य बनाने की अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करने का भी समय है।

स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए राष्ट्रीय गौरव और एकता का दिन है और इसे पूरे देश में बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है।

स्वतंत्रता दिवस कोट्स (independence day quotes in hindi)

महत्वपूर्ण प्रश्न :

15 अगस्त भाषण की शुरुआत कैसे करें?

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण या 15 अगस्त पर भाषण देने की तैयारी से पहले यह ध्यान दें कि आपको किसके सामने भाषण देना है। स्वतंत्रता दिवस पर भाषण जहां देना है, वह छोटे बच्चे हैं, हाई स्कूल के बच्चे हैं, या कॉलेज के या अन्य उम्रदराज लोग। छोटे बच्चे हों तो आसान शब्दों में 15 अगस्त के बारे में बताएं। यह क्यों मनाया जाता है? इसका क्या महत्व है? देश प्रेम की भावना के बारे में बताएं और अपने स्रोताओं के हिसाब से अपने भाषण की तैयारी करें। स्पीच देने से पहले कई बार प्रैक्टिस करें, ताकि जब आप भाषण दें तो आपको किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो और आप बिना रुके एक फ्लो में भाषण दे सकें। 15 अगस्त पर भाषण में कुछ तथ्यों को रखें जिससे उसकी सार्थकता साबित हो और लोग आपकी की स्पीच से जुड़ा हुआ महसूस करें।

Frequently Asked Questions (FAQs)

सबसे पहले मंच पर उपस्थित सभी सम्मानित व्यक्तियों का अभिनंदन करें। इसके बाद आयोजनकर्ता के साथ-साथ श्रोताओं का अभिनंदन करते हुए अपने भाषण की शुरुआत करें। 15 अगस्त पर भाषण देते वक्त मुहावरों व कथनों का उपयोग कर इसे और भी बेहतर बनाया जा सकता है। अपने संवाद को स्पष्ट रखें और भाषा को एकदम सहज, जिससे श्रोताओं को आपकी बात को समझने में आसानी हो। 

15 अगस्त 1947 के दिन, भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की और इसके साथ ही भारत एक संप्रभु, लोकतांत्रिक और गणतंत्र राष्ट्र बन गया। इस अतिविशेष दिन पर हम अपने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करते हैं और उनका सम्मान करते हैं जिन्होंने हमारी स्वतंत्रता के लिए अथक संघर्ष किया। उनका साहस और दृढ़ संकल्प हमें अपने देश के बेहतर और उज्जवल भविष्य के लिए प्रयास करने के लिए हमेशा प्रेरित करता रहेगा।

वर्ष 1947 में ब्रिटिश शासन से देश को मिली आजादी की स्मृति में भारत में स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। वर्ष 1947 में स्वतंत्रता प्राप्त करने के बाद से, भारत ने सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक विकास के मामले में एक लंबा सफर तय किया है। भारत ने शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रगति की है। हमने गरीबी, लैंगिक असमानता और जाति आधारित भेदभाव जैसे सामाजिक मुद्दों को खुल कर उठाया है और हमने इसमें प्रगति भी की है। हालांकि, अभी भी कई ऐसी चुनौतियां हमारे सामने मुंह खोले खड़ी हैं जिन पर ध्यान देने की आवश्यकता है। 

समाज के गणमान्य लोगों के अलावा, कार्यालय के कर्मचारी व पदाधिकारी, छात्र व वरिष्ठ नागरिक 15 अगस्त पर भाषण देते हैं। स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के साथ कई जगहों पर वाद-विवाद व भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जाता है, जिसमें समाज के आम व्यक्ति प्रतियोगी बनकर हिस्सा लेते हैं। 

Applications for Admissions are open.

Vmc viq scholarship test.

Register for Vidyamandir Intellect Quest. Get Scholarship and Cash Rewards.

JEE Main Important Physics formulas

As per latest 2024 syllabus. Physics formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

JEE Main Important Chemistry formulas

As per latest 2024 syllabus. Chemistry formulas, equations, & laws of class 11 & 12th chapters

TOEFL ® Registrations 2024

Accepted by more than 11,000 universities in over 150 countries worldwide

Pearson | PTE

Register now for PTE & Unlock 20% OFF : Use promo code: 'C360SPL20'. Valid till 30th NOV'24! Trusted by 3,500+ universities globally

JEE Main high scoring chapters and topics

As per latest 2024 syllabus. Study 40% syllabus and score upto 100% marks in JEE

Download Careers360 App

All this at the convenience of your phone.

Regular Exam Updates

Best College Recommendations

College & Rank predictors

Detailed Books and Sample Papers

Question and Answers

Scan and download the app

speech on independence day hindi me

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

Independence Day speech in Hindi

15 अगस्त सन् 1947 में हमारा भारत देश कई सालों बाद ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर साल 15 दिवस को स्वतंत्रता दिवस के रुप में पूरे देश में मनाया जाता है।

सभी लोग इस राष्ट्रीयता के पर्व को मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ मनाते हैं और अपनी एवं देश की स्वतंत्रता समेत भारत की एकता और अखंडता को बनाए रखने का संकल्प लेते हैं। आजादी-ए-जश्न के इस मौके पर स्कूल, कॉलेज समेत सरकारी दफ्तरों आदि में अलग-अलग तरह के सांस्कृतिक और रंगारंग कार्यक्रमों का भी आय़ोजन किया जाता है।

इसके साथ ही भाषण प्रतियोगिता, निबंध लेखन प्रतियोगिता, खेलकूद प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक समेत कई गतिविधियां होतीं हैं, जिससे जरिए लोग अपनी प्रतिभा को प्रदर्शित करते हैं।

वहीं आज हम यहाँ आपको अपने इस आर्टिकल में स्वतंत्रता दिवस – Independence Day के मौके पर दिए छात्रों, शिक्षकों आदि के लिये कुछ आसान भाषण – Speech उपलब्ध करवा रहे हैं, जिनका आप अपनी जरूरत के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस 15 August के समय में इस्तेमाल कर सकते हैं।

15 august Independence Day speech

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण – 15 August Independence Day speech in Hindi

मेरे सभी आदरणीय आदरणीय अध्यापक गण, अभिभावको और प्यारे मित्रों को सुबह का प्रणाम (नमस्कार)। इस महान राष्ट्रीय अवसर को मनाने के लिये आज हम लोग यहाँ इकठ्ठा हुए है। मैं आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई देता हूँ।

जैसा कि हम जानते है कि स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिये एक मंगल अवसर है। हम सब इस दिन को इसलिए मनाते है क्योकि 15 अगस्त 1947 को ही हमारा देश आज़ाद हुआ था, और ब्रिटिश राज से हमें मुक्ति मीली थी। आज हम यहाँ हमारा स्वतंत्रता दिवस मनाने इकठ्ठा हुए है।

आज का दिन सभी भारतीय नागरिकों के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है। और यह इतिहास में सदा के लिये उल्लिखित हो चुका है।

नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरु ने भाषण दिया था। जब पूरी दुनिया के लोग सो रहे थे, ब्रिटीश शासन से जीवन और आजादी पाने के लिये भारत में लोग संघर्ष कर रहे थे। अब, आज़ादी के बाद, दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। हमारा देश विविधता में एकता के लिये प्रसिद्ध है। भारतीय लोग हमेशा अपनी एकता से जवाब देने के लिये तैयार रहते है।

बड़ी ख़ुशी से हमारे पुरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। यह सभी भारतीयों के लिये बेहद महत्वपूर्ण दिन है क्योंकि यह दिन हमें मौका देता है उन महान स्वतंत्रता सेनानीयों को याद करने का जिन्होंने हमें एक शांतिपूर्ण और खूबसूरत जीवन देने के लिये अपने प्राणों की आहुति दे दी। आजादी से पहले, लोगों को पढ़ने-लिखने की, अच्छा खाने की और हमारी तरह सामान्य जीवन जीने की आज्ञा (Permission) नही थी। अपने अर्थहीन आदेशों की पूर्ति के लिये अंग्रेजों द्वारा भारतीयों के साथ गुलामों से भी ज्यादा बुरा बर्ताव किया जाता था।

भारत की आजादी के पहले दिन को याद करने के लिये हम हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते है साथ ही साथ उन सभी महान लोगों याद करते है। जिनके कठिन संघर्षों की वजह से हम अपनी आजादी का उपभोग करने लायक बने है और अपनी इच्छा से खुली हवा में साँस से सकते है।

अंग्रेजों से आजादी पाना हमारे पूर्वजो के लिये बेहद असंभव कार्य था लेकिन हमारे पूर्वजो ने लगातार प्रयास करके इसे प्राप्त कर लिया। हम उनके किये कार्य को कभी भूल नहीं सकते और हमेशा उन्हें याद करते रहेंगे। केवल एक दिन में सभी स्वतंत्रता सेनानीयों के कामों को हम याद नहीं कर सकते लेकिन दिल से उन्हें सलामी जरुर दे सकते है। वो हमेशा हमारी यादों में रहेंगे और पूरे जीवन के लिये प्रेरणा का कार्य करेंगे।

आज सभी भारतीयों के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है जिसको हम महान भारतीय नेताओं के बलिदानों को याद करने के लिये मनाते है, जिन्होंने देश की आजादी और समृद्धि के लिये अपना जीवन दे दिया। भारत की आजादी मुमकिन हो सकी क्योंकि सहयोग, बलिदान और सभी भारतीयों की सहभागिता थी। हमें महत्व और सलामी देनी चाहिये उन सभी भारतीय नागिरकों को क्योंकि वो असली राष्ट्रीय हीरो थे।

भारत के कुछ महान स्वतंत्रता सेनानीयो में बाल गंगाधर तिलक , महात्मा गांधी जी, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस , जवाहरलाल नेहरु, खुदीराम बोस , चन्द्रशेखर आजाद , भगत सिंह , लाला लाजपत राय इत्यादि। ये सभी प्रसिद्ध देशभक्त थे जिन्होंने अपने जीवन के अंत तक भारत की आजादी के लिये कड़ा संघर्ष किया। हम लोग हमारे पूर्वजों द्वारा किये गए संघर्ष के उन डरावने पलों की कल्पना भी नहीं कर सकते।

आजादी के इतने वर्षों बाद भी आज हमारा देश विकास के सही राह पर है। आज हमारा देश पूरी दुनिया में लोकतांत्रिक देश के रुप में अच्छे से स्थापित है।

महात्मा गांधी  जी एक महान नेता थे जिन्होंने अहिंसा और सत्याग्रह जैसे आजादी के असरदार तरीकों के बारे में हमें बताया। अहिंसा और शांति के साथ स्वतंत्र भारत के सपने को गाँधीजी ने ही देखा था।

भारत ही हमारी मातृभूमि है और हम आज़ाद भारत के आज़ाद नागरिक है। हमें हमेशा बुरे लोगो से अपने देश की रक्षा करते रहनी चाहिये। ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने देश को आगे की ओर ले जाये और इसे दुनिया का सबसे अच्छा देश बनाये।

आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की ढेर सारी शुभकामनाये, आशा करते है की हमारा देश हर साल हर क्षेत्र में विकास करता रहे ताकि पूरी दुनियाँ को हमपर एक दिन गर्व हो।

जयहिन्द, जयभारत

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण – Independence Day Speech in Hindi For School Students

स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं और मै हूं …। स्वतंत्रता दिवस  के इस पावन मौके पर यहां पर मौजूद सभी गणमान्य नागरिकों, आदरणीय अतिथिगण, सम्मानीय प्रधानाध्यपक समेत सभी मेरे शिक्षकगण, सहपाठी, प्रिय छोटे भाई-बहन सभी को मेरा सादर प्रणाम।

राष्ट्रीयता के इस पर्व स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आप सभी ने मुझे आप लोगों के समक्ष अपने विचार रखने का सुनहरा अवसर प्रदान किया है, जिसके लिए मै आप सभी धन्यवाद करती हूं / करता हूं।

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मै सभी के सामने कुछ ऐसे शब्द बोलने जा रही हूं/ जा रहा हूं, जिसे सुनकर आप सभी लोगों में देश भक्ति की भावना जागृत हो उठेगी एवं देश के शूरवीरों की गाथा सुनकर सीना फक्र से चौड़ा हो जाएगा, इसके साथ ही क्रूर अंग्रेजों शासकों के प्रति आपका खून खौल उठेगा। और इसी के साथ मै अपने भाषण की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस पर लिखीं गईं कुछ पंक्तियों के माध्यम से करती हूं/करता हूं –

“चलो फिर से आज खुद को जगाते हैं, अनुशासन का डंडा फिर से घुमाते हैं, सुनहरा रंग हैं इस स्वतंत्रता दिवस का शहीदों के लहु से ऐसे शहीदों को हम सब मिलकर शीश झुकाते हैं।।”

जैसे की हम सभी जानते हैं कि 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रुप में मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन कई सालों के बाद हमारे भारत देश को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिली थी और इसी स्वर्णिम दिन हम सभी भारतीय स्वतंत्र हुए थे।

हमारे भारत के महान स्वतंत्रतासेनानियों और शूरवीरों की बदौलत ही आज हम आजाद भारत में चैन की सांस ले पा रहे हैं, और खुद से जुड़े फैसले और अपनी जिंदगी खुद के मुताबिक बिना किसी रोकटोक के जीने के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र है।

आज हम अपनी बात रखने, अपनी भावनाओं को प्रकट करने,शिक्षा ग्रहण करने, नौकरी करने, व्यवसाय करने आदि के लिए पूरी तरह से स्वतंत्र हैं।

लेकिन यह स्वतंत्रता यूं ही नहीं मिली बल्कि इसके लिए हमारे देश के वीर सपूतों ने कई सालों तक कड़ा संघर्ष किया, तमाम लड़ाइयां लड़ीं, अंग्रेजों का अत्याचार सहा, उनकी लाठियां खाईं, अपना लहुं बहाया, अपनी पूरा जीवन देश की आजादी के लिए समर्पित किया यही नहीं अपने प्राणों तक की आहुति दी, तब जाकर सालों बाद तमाम वीरों की शहादत के बाद हमारा भारत देश ब्रिटिश शासन के चंगुल से मुक्त हुआ।

अगर हमारे वीर सपूतों ने अंग्रेजों का मुकाबला करने का साहस नहीं भरा होता और यह तमाम लड़ाइयां और संघर्ष नहीं झेले होते तो आज हम गुलामी की बेड़ियों में बंधे होते और अंग्रेजों के जुल्म सहने को मजबूर होते।

इसलिए आज का यह खास दिन भारत माता के उन वीर सपूतों की कुर्बानियों को याद करने और उन्हें नमन करने का दिन है। वहीं वीरों के बलिदानों को मै इन पंक्तियों के माध्यम से याद करना चाहूंगा /चाहूंगी।

“लड़े वो वीर जवानों की तरह, ठंडा खून भी फौलाद हुआ, मरते मरते भी कई मार गिराए, तभी तो देश आजाद हुआ।”

हम बेहद भाग्यशाली हैं कि हमारी भारत भूमि में ऐसे वीर सपूतों ने जन्म लिया, जिन्होंने अपने सिर में कफन बांधकर भारत माता को आजाद करवाने के लिए कई कष्ट झेले थें।

स्वतंत्रता आंदोलन में वैसे तो लाखों वीरों ने त्याग और बलिदान दिया था और अपने प्राणों की बाजी लगाई थी, वहीं उन नामों में से कुछ ऐसे नाम हैं, जो इतिहास के पन्नों पर सुनहरे अक्षरों में लिख दिए गए हैं।

उनमें  चन्द्र शेखर आजाद , भगत सिंह , सुखदेव , लाला लाजपत राय , महात्मा गांधी , सरदार वल्लभ भाई पटेल , नेता जी सुभाष चन्द्र बोस , बाल गंगाधर तिलक , लाल बहादुर शास्त्री , रानी लक्ष्मी बाई , मंगल पांडे , नाना साहब , तात्या टोपे , राजगुरु , पंडित जवाहर लाल नेहरू जी  समेत कई नाम शामिल हैं। यह देश के ऐसे महान स्वतंत्रता सेनानी और सच्चे वीर सपूत थे, जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह करने का साहस भरा था और अपने क्रांतिकारी आंदोलनों से अंग्रेजों की नींदें हराम कर दी थीं साथ ही समस्त भारतवासियों के अंदर अपनी क्रांतिकारी विचारधारा से अंग्रेजों के खिलाफ नफरत पैदा कर दी थी।

जिसके चलते अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा था और इस तरह हम सभी भारतीयों को आजाद भारत में रहने का यह सौभाग्य प्राप्त हुआ है।

इसलिए हमें अपने स्वतंत्रता के महत्व को समझना चाहिए और अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करने चाहिए। हालांकि, इसमें कोई संदेह नहीं है कि जब से हमारा देश ब्रिटिश हुकूमत के चंगुल से आजाद हुआ है, तब से हमारे देश ने अभूतपूर्व विकास किया है।

शिक्षा, खेल, तकनीक, वित्त, परिवहन, विज्ञान आदि के क्षेत्र में हमारा देश निरंतर आगे बढ़ रहा है और आज हमारा देश एक परमाणु शक्ति से संपन्न राष्ट्र है। लेकिन आजादी के इतने साल बाद भी आज हमारे देश की महिलाएं तमाम बंधिशों में बंधी हुईं हैं और गुलामी की पीड़ा सह रही हैं।

यही नहीं हमारे देश में आज लोग भ्रष्टाचार, घूसखोरी, रिश्वतखोरी, अपराध, हिंसा आदि में बुरी तरह संलिप्त है, जो कि हमारे देश के लिए बेहद निंदनीय हैं और यह हमारे देश को आगे बढ़ने से रोक रहा है।

वहीं इस देश के नागरिक होने के नाते हम सभी भारतीयों का पुनीत कर्तव्य है कि हम सभी मिलकर अपनी और देश की स्वतंत्रता की रक्षा करें, इसके साथ ही अपने देश को आगे बढ़ाने के लिए काम करें साथ ही देश में घूसखोरी, रिश्वतखोरी, जमाखोरी आदि को खत्म करने का संकल्प लें साथ ही देश की प्रगति और विकास के साधक बने और न कि बाधक।

वहीं इसी के साथ मै अपने इस भाषण को विराम देता हूं/देती हूं, लेकिन अंत में कुछ पंक्तियां कहना चाहती हूं/चाहता हूं –

“आजाद भारत के लाल हैं हम आज शहीदों को सलाम करते हैं युवा देश की शान हैं हम अखंड भारत का संकल्प करते हैं।। भारत माता की जय।”

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण – 15th August Speech in Hindi For Teachers

सर्वप्रथम स्वतंत्रता दिवस की आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं। आदरणीय अतिथिगण, सम्मानीय प्रधानाध्यक जी, सभी अभिभावक और यहां पर मौजूद सभी शिक्षकगण, मेरे सहपाठियों एवं प्रिय छात्र-छात्रों सभी को मेरा सादर प्रणाम।

मुझे बेहद खुशी हो रही है कि आज मुझे राष्ट्रीय एकता और सदभाव के इस पावन पर्व के मौके पर अपने विचार रखने का सुनहरा अवसर प्रदान हुआ है, इसके लिए मै आप सभी का आभार प्रकट करती हूं / करता हूं।

जाहिर है कि यहां पर हम सभी आजादी के इस पर्व का जश्न मनाने के लिए और उन वीर सपूतों की कुर्बानियों को याद करने के लिए इकट्ठे हुए जिनके त्याग और समर्पण की बदौलत आज आजाद भारत में चैन से सांस ले पा रहे हैं।

राष्ट्रीयता के इस पर्व के मौके पर मैं अपने इस भाषण में देश के उन शहीदों के बारे में जिक्र करूंगीं/करूंगां, जिन्होंने देश की आजादी के लिए न सिर्फ अपना पूरा जीवन कुर्बान कर दिया बल्कि हंसते हुए अपने प्राणों की आहूति दे दी। देश के ऐसे शूरवीरों की शौर्यता के बारे में सुनकर आप भी वीरों की जन्मभूमि भारत में पैदा होने पर फक्र महसूस करेंगे।

मै अपने इस भाषण की शुरुआत स्वतंत्रता दिवस पर लिखीं गईं कुछ पंक्तियों के माध्यम से करना चाहता हूं / चाहती हूं –

“उनके हौसले का भुगतान क्या करेगा कोई, उनकी शहादत का कर्ज देश पर उधार है, आप और हम इसलिए खुशहाल हैं, क्योंकि सीमा पर सैनिक शहादत को तैयार हैं।।”

कई सालों की गुलामी करने के बाद 15 अगस्त, 1947 को हमारा भारत देश आजाद हुआ था। देश को आजाद करवाने के लिए चन्द्र शेखऱ, आजाद, भगत सिंह, महात्मा गांधी, बाल गंगाधर तिलक, सरदार वल्लभ भाई पटेल, रानी लक्ष्मी बाई, नेता जी सुभाष चन्द्र बोस, तात्या टोपे समेत कई वीर जवानों ने अपने पूरे जीवन भर स्वतंत्रता की लड़ाई लड़ी, वहीं इनमें से कई शूरवीरों ने देश की आजादी के लिए अपनी शहादत तक दे दी थी।

इस मौके पर मै अपने वीर जवानों की बलिदानों को याद करते हुए कुछ पंक्तियां पेश करना चाहता हूं –

“आओ मिलकर सब अपने देश का सम्मान करें, शहीदों की शहादत को आज याद करें, एक बार फिर से राष्ट्र की कमना, हम हिंदुस्तानीी अपने हाथ धरे, आओ स्वतंत्र दिवस का सभी सम्मान करें।।”

महान स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग, बलिदान और समर्पण का नतीजा है कि एक ऐसे भारत में सुख और चैन से रह रहे हैं।

वहीं आज 15 अगस्त का दिन इन्हीं वीर सूपतों की कुर्बानियों को याद करने का दिन है, शहीदों की शहादत को श्रद्धा से नमन करने का दिन और तिरंगा झंडा फहराकर भारत देश का मान रखने का दिन है।

उन सैनिकों को जज्बे को सलाम करने का दिन है, जो सीमा पर तैनात होकर हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं और हम पर कोई आंच नहीं आए इसके लिए सदैव अपने जान न्योछावर करने तक को तैयार रहते हैं।

वहीं अगर हमारे देश के महान स्वतंत्रता सेनानियों ने स्वाधीनता पाने के लिए इतना संघर्ष नहीं किया होता है और इतनी लड़ाईयां नहीं लड़ी होती तो आज भी हम गुलामी की बेड़ियों में बंधे होते और हमारी अपनी कोई पहचान नहीं होती है।

आज के दिन हर भारतवासी को फक्र करना चाहिए कि आज हम विश्व के सबसे लोकतंत्रात्मक और धर्मनिरपेक्ष देश में बिना किसी डर के सुकून से रह रहे हैं।

एक ऐसे देश में रह रहे हैं जहां कई अलग-अलग तरह की जाति, धर्म, पंथ, संप्रदाय के लोगों की रीति-रिवाज, संस्कृति, भाषा, रहन-सहन, पहनावा आदि में कई विविधता होने के बाबजूद भी राष्ट्रीय एकता ही इसकी असली पहचान है।

हालांकि, आजादी के इतने साल बाद आज भी हमारा देश आतंकवाद की बेड़ियों में बंधा हुआ है, देश की ज्यादातर महिलाएं अपने फैसले लेने के लिए स्वतंत्र नहीं हैं, उनसे जुड़े फैसले आज भी उनके पिता, भाई या फिर पति द्धारा ही लिए जाते हैं, देश का हर विभाग घूसखोरी, रिश्वतखोरी और भ्रष्टाचार में संलिप्त है,आज भी हमारे लोकतंत्रात्मक देश में जाति को आधार बनाकर राजनेता चुनाव लड़ते हैं जो कि बेहद निंदनीय है।

अर्थात, हम सभी भारतीयों को  देश में फैली इन सभी बुराइयों को खत्म करने के लिए एक साथ मिलकर संकल्प लेना चाहिए इसके साथ ही देश के प्रत्येक नागरिक को एक जिम्मेदार, सभ्य और शिक्षित नागरिक बनने की शपथ लेनी चाहिए एवं देश के विकास को गति देने के लिए सदैव प्रयत्नशील रहना चाहिए और हम सभी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखना अपना कर्तव्य समझना चाहिए।

तभी हमारा भारत देश और अधिक विकास कर सकेगा और विश्व का सबसे उन्नत एवं प्रगतिशील देश कहलाएगा। इस भाषण का अंत मै कुछ पंक्तियों के माध्यम से करना चाहता हूं / चाहती हूं –

“भूल न जाना भारत मां के सपूतों का बलिदान इस दिन के लिए हुए थे जो हंसकर कुर्बान आजादी का जश्न मनाकर लो ये शपथ कि बनाएंगे अपने देश भारत को और भी महान।। जय हिन्द, जय भारत।”

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण – Swatantrata Diwas Par Bhashan

माननीय मुख्य अतिथि, सम्मानीय प्रधानाचार्य जी, आदरणीय अध्यापकगण, अभिभावक, मेर सहपाठी और मेरे प्यारे भाई-बहनों आप सभी को मेरा सादर प्रणाम।  आप सभी लोगों को आजादी के इस पर्व की हार्दिक बधाईयां।

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि आज… वां है। इस स्वतंत्रता दिवस के सुनहरे अवसर पर हम सभी लोग इसका जश्न मनाने के लिए इकट्ठे हुए हैं। मुझे बेहद गौरान्वित महसूस हो रहा है कि 15 अगस्त के स्वर्णिम दिन पर मुझे आप लोगों के समक्ष अपने विचार रखने का मौका मिला है। मैं इसके लिए आप सभी का तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं/करती हूं।

स्वतंत्रता दिवस का यह पर्व हम सभी भारतीयों के अंदर देश के प्रति प्रेम, सम्मान, निष्ठा, सोहार्द आदि का भाव पैदा करता है एवं अपने देश के लिए अपने कर्तव्यों की याद दिलवाता है।

इसके साथ ही यह पर्व देश के उन शूरवीरों और स्वतंत्रता सेनानियों की कुर्बानियों को याद दिलवाता है, जिन्होंने देश को आजाद करवाने के लिए खुद का जीवन पूरी तरह समर्पित कर दिया था और देश के लिए हंसते-हंसते अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था। यह पर्व देश के उन सैनिकों के लिए सम्मान पैदा करता है जो चिलकती धूप और हांड कंपा देने वाली ठंड में भी दिन और रात हमारी रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति देने के लिए तत्पर रहते हैं।

इसके अलावा राष्ट्रीयता का यह पर्व हमें अपनी स्वतंत्रता का सम्मान करना और इसकी रक्षा करना भी सिखाता है।

हम सभी भारतीय बेहद सौभाग्यशाली हैं कि हम सभी को आजादी के पर्व के जश्न मनाने का मौका मिला है। इस पर्व पर आजादी के जश्न की शुरुआत हम अपने देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा झंडा फहराकर करते हैं।

जो कि हमारे देश की आन-बान और शान है और इस मौके पर मैं देशभक्ति पर लिखीं गईं कुछ पंक्तियां पेश करना चाहता हूं/चाहती हूं

“आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे बची हो जो एक बूंद भी लहू की तब तक भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।।”

जैसे कि हम सभी जानते हैं कि, 15 अगस्त, 1947 को हमारा भारत देश कई सालों की गुलामी सहने के बाद ब्रिटिश शासकों के चंगुल से आजाद हुआ था।

सबसे पहले आजादी की घोषणा देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू ने अपने भाषण से की थी, और इसके बाद लाल किले के प्राचीर में तिरंगा झंडा फहराया था, तब  से लेकर आज तक आजादी के इस पर्व पर देश के प्रधानमंत्रियों द्धारा लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाता है और इस मौके पर कई रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

इस दौरान जल, थल और वायु तीनों सेनाओं के द्धारा अपने अद्भुत शक्ति का तो प्रदर्शन किया ही जाता है साथ ही देश के सभी राज्यों द्धारा अपनी-अपनी संस्कृति और विरासत को झांकी के रुप में प्रर्दशित किया जाता है।

राष्ट्रगान की धुनों पर राज्यों की झांकियां निकलती है। इस दिन हर तरफ  देशभक्ति से ओतप्रोत वातावरण रहता है और पूरा देश आजादी के जश्न में  डूबा रहता है। सभी भारतीय इस मौके पर देश के शूरवीरों की शहादत को याद करते हैं एवं उन्हें श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजली देते हैं।

भारत के महान स्वतंत्रता सेनानियों और सच्चे वीर सपूतों ने हमारी भारत भूमि को क्रूर ब्रिटिश शासकों के चंगुल से स्वतंत्र करवाने के लिए खुद को देश के लिए पूरी तरह समर्पित कर दिया और अपनी अंतिम सांस तक देश की आजादी के लिए लड़ाई लड़ी।

इन वीर जवानों के त्याग, बलिदान और समर्पण की वजह से ही आज हम आजाद भारत में सुख, चैन की सांस ले पा रहे हैं।

वहीं स्वतंत्रता दिवस के इस मौके पर मै वतन के लिए मर मिटने वाले भारत के शहीदों और वीर सपूतों को सलामी देता हूं और उन्हें कोटि-कोटि नमन करता हूं और उनकी कुर्बानियों और शहादत पर कुछ पंक्ति पेश करना चाहता हूं –

“आओ झुककर सलाम करें उन्हें, जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है|। खुशनसीब होता है वो खून, जो देश के काम आता है।। देश के शहीदों को शत-शत नमन।।”

जाहिर है कि आज हम देश के इन वीर सपूतों के त्याग और बलिदान की वजह से ही सुख और शांति पूर्वक अपने जीवन जी पा रहे हैं और हमारा देश दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रुप में आज विकास के सही राह पर चलकर सफलता की नई ऊंचाईयों को छू रहा है।

लेकिन आजादी के इतने साल बाद आज भी मुझे यह सवाल अंदर से कचोटता रहता है कि क्या स्वतंत्रता पाने के इतने सालों बाद भी  हम अपने देश के संविधान के लक्ष्यों को प्राप्त करने में सफल हो सके हैं ?

यह कहते हुए मुझे बेहद शर्मींदगी महसूस हो रही है कि आज हमारे देश में बेरोजगारी, गरीबी, भ्रष्टाचार, बलात्कार, हिंसा, आतंकवाद, अपराध, महिलाओं पर बढ़ रहे अत्याचार चोरी, दंगे, हड़ताल जैसे तमाम समस्याएं मुंह बाएं खड़ी हुईं हैं और इसके साथ लगतार बढ़ रहा आतंकवाद और उग्रवाद हमारे तिरंगे की शान को चुनौती दे रहा है।

यही नहीं फसलों की सही कीमत नहीं मिलने की वजह से हमारे देश के ज्यादातर कर्ज के डूबे किसान आज आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं।

कई लोग भोजन नहीं मिलने की वजह से भूखे पेट सोने के लिए मजबूर है, तो न जाने कितने लोग हमारे देश में ऐसे हैं जो रोजाना भुखमरी की वजह से अपनी जान गंवा रहे हैं।

वहीं हमारा देश ऐसे लोगों से अटा पड़ा है, जिनके तन पर पहनने के लिए कपड़ा नहीं है, रहने के लिए सिर पर छत नहीं है, बीमारी के इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। देश में महिलाएं, बच्चियां महफूज नहीं हैं।

कोई भी दिन ऐसा नहीं जाता जब न्यूज पेपर और न्यूज चैनलों में बलात्कार और हत्याएं जैसे जघन्य अपराधों की खबरें न छपी हों। बढ़ते अपराधों की वजह से आज हमारा देश फिर से  गुलामी की बेड़ियों में बंध गया है।

ऐसी गुलामी से देश को सुरक्षित करने के लिए हम सभी को फिर से एक साथ होने की जरूरत है और इसके खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने की जरूरत है क्योंकि इस तरह के जुर्म हमारे देश को आगे बढ़ने से रोक रहे हैं और हमारे देश की प्रगति में बाधा पैदा कर रहे है तो चलिए हम सब मिलकर इस स्वतंत्रता दिवस के पावन मौके पर एक साथ यह शपथ लेते हैं कि –

“विजयी विश्व तिरंगा प्यारा, झंडा ऊंचा रहे हमारा इसकी शान न जाने पाए चाहे जान भले ही जाए।।”

फिलहाल इन्हीं शब्दों के साथ मै अपने इस भाषण को विराम देता हूं / देती हूं।

धन्यवाद, जय हिन्द, जय भारत !!

अगले पेज पर और भी …

87 thoughts on “15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण”

' src=

जय हिन्द जय भारत ||

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

hindi parichay

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2021 पर भाषण हिंदी में

नमस्कार दोस्तों, HindiParichay.com की तरफ से आप सभी को और आपके परिवार जनों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं । आज हम आपके लिए 15 अगस्त पर भाषण का बेस्ट कलेक्शन लेकर आये हैं।

आज आपको स्वतंत्रता दिवस पर भाषण पढ़ कर बहुत अच्छा लगेगा। आप स्वतंत्रता दिवस का भाषण अपने सभी आपसी लोगों को सूना सकते हैं, स्वतंत्रता दिवस की कीमत को अपने सभी छोटे बड़ों के साथ शेयर कर सकते है। जो लोग आज स्वतंत्रता सेनानीयों को भूल चुके है या जिन्हें स्वतंत्रता दिवस का मतलब भी नहीं पता है। तो इस 15 अगस्त के भाषण के जरिये आप उन्हें देश भक्ति के प्रति जागरूक कर सकते है।

15 अगस्त पर भाषण को आप अपने स्कूल कॉलेज आदि में भी शेयर कर सकते है।

जरूर पढ़े: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर निबंध – 6 देशभक्ति निबंध स्कूल छात्रों के लिए

15 अगस्त का त्योहार भारतीय त्यौहारों के सबसे ज्यादा विख्यात त्यौहारों में से एक है। 15 अगस्त का दिन भारतीय लोगों की आजादी का दिन है। भारतीय पर्वों में 15 अगस्त जो कि भारतीय स्वतंत्रता दिवस का सबसे मूल दिवस है।

भारतीय लोग 15 अगस्त का इंतजार बहुत ही बेसवरी के साथ करते हैं। 15 अगस्त के दिन भारत को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी।

“ Best Desh Bhakti Shayari in Hindi “

इस लेख में आपको कई प्रकार के भाषण मिल जायेंगे जैसे कि:

  • Happy Indian 75th Independence Day Speech For Students in Hindi Language
  • 15 August Par Bhashan Hindi Mein
  • Short Speech on Independence Day 15 August in Hindi
  • Pandra August Par Bhashan
  • 15 August Par Nibandh in Hindi
  • Best Speech Independence Day 2021 in Hindi
  • 15 August Speech in Hindi 2021
  • Swatantrata Diwas Par Bhashan Hindi Mai
  • Independence Day Speech in Hindi

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में 200 शब्द

15 August Independence Day Speech in Hindi For Teachers

 Independence Day 15 August 2021 Speech in Hindi

नमस्कार, आप सभी आदरणीय अध्यापकों अभिभावकों और मेरे प्यारे मित्रों| आप सभी को आजादी की ढेर सारी बधाईयाँ.

Grammarly Writing Support

आज के दिन को भारत के इतिहास का सबसे सर्वश्रेष्ठ दिन माना गया है| 15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था जिसे आजाद करने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जाने गंवाई थी.

आज का दिन उन सभी शहिदों को याद करने का है उनके इस कर्ज को तो हम कभी नहीं चूका पाएंगे लेकिन इतना जरुर है की उनके द्वारा दिलाई गयी इस आजादी को हम संभाल कर रखेंगे.

ब्रिटीशियों ने जो किया है उससे सिख लेनी है हमें और अपने भारत को इतना मजबूत करना है की कोई और हम पर कब्जा करने की तो दूर की बात है हमारे भारत की तरफ आँख उठा कर भी न देख सके.

हमारे भारत के लिए जीन हस्तियों ने अपनी जान की कुर्बानी दी है मै उनको नमन करता हूँ और कसम खाता हूँ की अपने भारत के लिए अगर जान भी देनी पड़ेगी तो मैं पीछे नहीं हटूंगा.

भारत माता की जय, भारत माता की जय, बस यही नारा है इन्कलाब जिंदाबाद के लिए मुझे अब मर मिट जाना है “भारत माता की जय”

जरुर पढ़े :   भारत का स्वतंत्रता दिवस का इतिहास – 15 अगस्त का महत्व व निबंध

Best 15 August Speech in Hindi | 15 अगस्त पर भाषण

Best 15 August Speech in Hindi

Independence Day Speech in Hindi 2021

नमस्कार मेरे प्यारे अध्यापक गण, मेरे प्रिय मित्रों, आज भारत की आजादी के दिन के लिए कुछ वाक्य प्रस्तुत करना चाहूँगा/ चहुंगी|

15 अगस्त राष्ट्रीय त्यौहार होने के साथ साथ एक भारतीय के स्वाभिमान की रक्षा का दिवस भी है.

भारत में सभी धर्म के लोग रहते हैं और उनके रीति रिवाज सब अलग अलग है लेकिन सभी भारतीय है.

भारत की एक खासियत है भले ही भारत में अनेकों जाती धर्म के लोग रहते हैं| लेकिन भारत में रहने वाला प्रत्येक नागरिक भारतीय है हम सब में एकता है.

15 अगस्त 1947 को भारत का इतिहास सुनहरे शब्दों में लिखा गया था| भारत की आजादी के लिये न जाने कितने सेनानियों में अपने जीवन का त्याग किया था.

भारत की आजादी की कीमत कोई नहीं बता पाएगा| ब्रिटिशों ने भारत पर पूरे 200 वर्ष अपनी हुकूमत जताई और 15 अगस्त 1947 को उनका बोरिया बिस्तरा उनके साथ वापस चला गया.

कुछ पाने के लिए कुछ खोना पढ़ता है ठीक उसी तरह हमें आजाद देखने के लिए उन वीर सपूतों ने बहुत बड़ा योगदान दिया था.

हमे उनके इस सर्वश्रेस्ठ त्याग को कभी नहीं भूलना है| भारत की आजादी के लिए उन स्वतंत्रता सेनानियों के योगदान पर मेरा “जय हिन्द जय भारत”

15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में ( 15 August Speech in Hindi 2021 )

भारत की आजादी को आज 75 साल हो गए है और आज के इस शुभ अवसर पर मेरा आप सभी को तहे दिल से धन्यवाद की आपने मुझे कुछ पंक्तियाँ आप सभी के सामने व्यक्त करने का सुनहरा अवसर दिया है।

जैसा की हम सभी 15 अगस्त आज का दिन हमारे अस्तित्व के लिए बहुत ही जरूरी है। आजादी की कीमत तुम क्या जानो देश के नागरिकों अगर कीमत जाननी है तो एक बार भारत के इतिहास की किताब पढ़ लेना और फिर भी कुछ न हो तो जरा लाल किले घूम आना।

दोस्तों मत भूलों की भारत की आजादी के पीछे कितने संघर्ष और त्याग दिये गए थे । मत भूलों कितनी औरतें विधवा और कितने घर उजाड़े गए थे। जरा सोचों उस बच्चे के बारे में जिसके दूध के दाँत भी नहीं टूटे थे की उसके पिता चल बसे सिर्फ हम सब की आजादी के लिए। आज सभी के घर में नौजवान तो मिल जाएंगे लेकिन देश के प्रति न्यौछावर होने वाली वो जान नहीं मिलेगी जो कभी हमारे देश के लिए अपनी जान दे दिया करते थे। आज भी उन सभी शहीदों को मेरा शत शत नमन है और दिल में इज्जत, आँखों में आँसू है लेकिन मैं कसम खाता हूँ कि एक दिन जरूर इस देश के काम आऊँगा।

दोस्तों देश भक्ति देश की सरहदों के अलावा घरों में रह कर भी निभाई जा सकती है। दोस्तों सच में ये मत भूलना इस देश में जो आज हरी भरी संस्कृति और देश भूमि दिखती है वो सिर्फ हमारे क्रांतिकारी लोगों के चलते ही मिली है। हम सभी मतलबी है कहीं न कहीं अपने कर्तव्यों को भूल जाते है लेकिन याद रखिए यदि भारत का प्रत्येक नगरीक ऐसा निकलेगा तो हमारे देश का क्या होगा।

लेकिन सच बताऊँ तो मुझे सच में बहुत ही गर्व होता है कि में एक भारतीय नागरिक हूँ और भारत में मुझे जन्म मिला है। मैं उस माँ का दिल से धन्यवाद करता हूँ जिसने मुझे जन्म दिया और जिस माँ ने मुझे अन्न दिया। देश के लिए कुछ कर जाने की खवाहिश दिल में रखता हूँ सच कहूँ तो मेरा देश ही मेरी शक्ति है और मेरी शान भी मेरा देश है।

– शानू गुप्ता

Popular Speech on Independence Day in Hindi For School Students 400 Words

15 अगस्त पर भाषण हिन्दी मे

Popular Speech on Independence Day in Hindi For School Students

नमस्कार आप सभी आदरणीय अध्यापकों अभिभावकों और मेरे प्यारे मित्रों| आप सभी को आजादी की ढेर सारी बधाईयाँ.

आज आजादी के इस शुभ अवसर पर मै आपके सामने एक छोटा सा 15 अगस्त पर भाषण देने के लिए आया हूँ.

15 अगस्त 1947 को हमारा देश आजाद हुआ था जिसे आजाद करने के लिए न जाने कितने स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जान गंवाई थी.

आज का दिन उन सभी शहिदों को याद करने का है| उनके इस कर्ज को तो हम कभी नहीं चूका पाएंगे लेकिन इतना जरुर है की उनके द्वारा दिलाई गयी इस आजादी को हम संभाल कर रखेंगे.

आजादी की उस लड़ाई को भूले नहीं भुलाया जा सकता है| उनके जुल्मों को उनके द्वारा मिली प्रताडनाओं को कभी नहीं भूल सकते है| ब्रिटीशियों ने जो किया है उससे सिख लेनी है.

हमें और अपने भारत को इतना मजबूत करना है की कोई और हम पर कब्जा करने की तो दूर की बात है हमारे भारत की तरफ आँख उठा कर भी न देख सके.

आज भारत किसी भी देश से कम नहीं है भारत के पास सब है जो अन्य देशों के पास है भारत को किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की जरुरत नहीं| आज भारत पूरी तरह आजाद है लेकिन आज भी कहीं न कहीं भ्रष्टाचार है जो की भारत को बर्बाद कर देगा.

भारत की आजादी के लिए हमारे पूर्वजों ने बड़े त्याग किये है उनके इस त्याग को युहीं बर्बाद मत होने देना उनके द्वारा दिए गए इस तोहफे को संभाल कर रखना है हमें ठीक उसी तरह जिस तरह उन्होंने भारत की रक्षा की है.

भारत माता के आंचल पर दाग भी नहीं लगने देंगे| दुश्मनों ने कश्मीर की सोची तो बचा कुछ भी हाथ से गवां बैठेंगे| कसम है भारत माता की दुश्मनों के घर में घुस कर छठी का दूध याद दिला देंगे.

भारत माता की जय है अपनी माता की गोद में सोने में जो आनंद आता है न, वो तो केवल एक सैनिक ही बता सकते है हमें भी कुछ कर गुजरना है अपने भारत के लिए अपने शहीद भाइयों को दिल से “धन्यवाद” है.

Speech on Independence Day in Hindi – Speech on 15 August in Hindi (600 शब्दों में)

स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर भाषण

Speech on Independence Day in Hindi

मेरे सभी अध्यापकगण, मेरे सभी सह पाठीयों 15 अगस्त का इतिहास आज भी देश के तिरंगे में सुसज्जित है| 15 अगस्त के बारे में बहुत लोग केवल इतना ही जानते है की ये हमारी आजादी का दिन है लेकिन आजादी के पीछे छिपे उस संघर्ष की कहानी हर किसी को नहीं पता है.

आजादी की कहानी के लिए इतिहास के पिछले पन्नों को उठाना होगा| जिनमे बहुत से पन्नों में हमारे देश के उन क्रांतिकारियों की कहानी है| जिन्होंने अपना सब कुछ गवा दिया था हमारी आजादी के लिए.

आज के दिन जो हम खुली हवा में आजादी के साथ सांस ले रहे है तो केवल उन महान क्रांतिकारियों की वजह से|

आजादी का दिन प्रत्येक भारतीय के लिए सबसे महत्वपूर्ण दिवस होना चाहिए.

15 अगस्त का दिन हमेशा से ही हमारे लिए खास रहा है| 15 अगस्त के दिन उन सभी बीते दिनों को याद किया जाता है जिनकी वजह से आज के समय में हमारा अस्तित्व है.

ब्रिटिश शासन से भारत की स्वतंत्रता ही नहीं बल्कि भारत की अपनी शक्ति का भी प्रमाण है 15 अगस्त का दिन|

15 अगस्त का दिन सभी समुदाय जाती धर्म के लोगों में एकता का दिवस है.

15 अगस्त के दिन लोगों में खुशी की बहार होती है| 15 अगस्त 1947 के बाद से भारत में बहुत से बदलाव देखने को मिले है.

15 अगस्त के बाद भारत पूरी तरह ब्रिटीशियों के चंगुल से छुटकारा पा चुका है.

भारत की आजादी के लिए बहुत सारे क्रांतिकारियों ने अपनी जान की आहुति दी है जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता है उनके इस उपकार को हमे अपने दिलों में बसाये रखना है.

स्वतंत्रता सेनानियों के द्वारा दिलाई गयी स्वतंत्रता की कदर रखनी है कोई भी बुरी नजर वाला हमारे देश पर नजर डालने से पहले ही दस बार सोचे कुछ ऐसा करना हैं हमे|

भारत की आजादी को हमेशा बरकरार रखना है| भारत की आजादी के बाद भी हमरे देश में कई जगह ऐसी है जहा जात पात के चलते लोग अपने आप को आजाद महसूस नहीं करते है| हमे सभी जाती धर्म को बराबर समझ कर अपना देश महान बनाना चाहिए.

14 अगस्त 1947 की रात को भारत को आजादी मिली थी। जिसकी वजह से हम सभी हर साल 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस मनाते है क्योंकि भारत की आजादी के तुरंत बाद, नई दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस को पंडित जवाहरलाल नेहरू ने भाषण दिया.

जब पूरी दुनिया के लोग अपने बिस्तरों पर आराम से सो रहे थे, ब्रिटिश शासन से जीवन और आजादी पाने के लिये भारत में हमारे स्वतंत्रता सेनानी लोग जगे हुए थे। अब, स्वतंत्रता के बाद, दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है.

हमारा देश विविधता में एकता के लिये प्रसिद्ध है। इसने कई घटनाओं का सामना किया इसके धर्मनिरपेक्षता को परखने के लिये जबकि भरतीय लोग हमेशा अपनी एकता से जवाब देने के लिये तैयार रहते है.

आज हमें अपने पूर्वजों के कठोर संघर्षों की वजह से हम अपनी आजादी का उपभोग करने लायक बने है और अपनी इच्छा से खुली हवा में साँस ले सकते है.

हमें उन्हें दिल से धन्यवाद देना चाहिए.

ब्रिटिशों से आजादी पाना बेहद असंभव कार्य था लेकिन हमारे दादा-परदादा ने लगातार प्रयास से इसको प्राप्त कर लिया। हम उनके त्याग को कभी भूल नहीं सकते और हमेशा इतिहास के द्वारा उन्हें याद करते रहेंगे.

हमें उनकी याद में ही नहीं रहना है हमें उनके द्वारा दिलाई गयी आजादी की कद्र करनी है| वो हमेशा हमारी यादों में रहेंगे और पूरे जीवन के लिये प्रेरणा बने रहेंगे.

आज हम सभी भारतीयों के लिये बहुत महत्वपूर्ण दिन है जिसको हम महान भारतीय स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को याद करने के लिये मनाते है, जिन्होंने देश की आजादी और समृद्धि के लिये अपना जीवन दे दिया.

भारत आजाद हो पाया क्योंकि सहयोग, बलिदान और सभी भारतीयों की सहभागिता थी। हमें महत्व और सलामी देनी चाहिये उन सभी भारतीय नागिरकों को क्योंकि वो ही असली राष्ट्रीय अभिनेता थे.

हमें धर्मनिरपेक्षता में भरोसा रखना चाहिये और एकता को बनाए रखना है एक दुसरे से लडाई झगड़े न करे अपने सभी छोटे और बड़े लोगों को प्यार, सम्मना दें हमें देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, किसी भी आपात स्थिति के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये। देश के लिए जान देने को कभी भी तैयार रहना चाहिए.

आज हमें शपथ लेनी चाहिये कि हम कल के भारत के एक जिम्मेदार और शिक्षित नागरिक बनेंगे। हमें गंभीरता से अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिये और लक्ष्य प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिये तथा सफलतापूर्वक इस लोकतांत्रित राष्ट्र को नेतृत्व प्रदान करना चाहिये.

भारत की आजादी सर्वोपरि है भारत का स्वतंत्रता दिवस पूरे साल का सबसे कीमती दिन है इस दिन अपने सभी लोगों से बिना किसी भेद भाव के मिलना चाहिए.

सभी भारतीय नागरिक 15 अगस्त पर अपनी अपनी तरीके से आजादी मनाते हैं इस दिन पतंगे उड़ाते हैं रिश्ते दारों के घर जाते है घूमना फिरना भी सबको पसंद है लेकिन इन सबके साथ हमें अपने संविधान की भी रक्षा करनी है और एक हीरो की तरह सब को संविधान की रक्षा करवानी भी है.

आज भी भारत माता की जय के लिए न जाने कितने सैनिक सरहद पर हथियार लेकर खड़े हैं हम उनकी तरह तो नहीं बन सकते है लेकिन क्या हम अपने भारत के लिए कुछ नहीं कर सकते है ?

जी बिलकुल बहुत कुछ कर सकते है आज भी हम अपनी भारत माता के लिए कुछ भी कर सकते है.

⇓ इस अवसर पर एक वाक्य पेश करना चाहूंगा ⇓

“हम आजाद हैं, ये आजादी कभी छिनने नहीं देंगे तिरंगे की शान को हम कभी मिटने नहीं देंगे कोई आंख भी उठाएगा जो हिंदुस्तान की तरफ उन आंखों को फिर दुबारा दुनिया देखने नहीं देंगे” जो अब तक ना खौला वो खून नही पानी हैं, जो देश के काम ना आये वो बेकार जवानी हैं सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं, देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं, वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं. सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में हैं, देखना हैं जोर कितन बाजू-ए-कातिल में हैं, वक्त आने दे बता देंगे तुझे ए आसमां, हम अभी से क्या बताएं क्या हमारे दिल में हैं.

15 August Independence Day Speech in Hindi For Teachers 700 Words

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण

15 August Independence Day Speech in Hindi For Teachers

स्वतंत्रता दिवस पर मेरी तरफ से आप सभी को और आपके परिवार के सदस्यों को ढेर सारी शुभकामनाएं.

आज हम भारतीय अपने भारत की सबसे बड़ी खुशी के अवसर को मनाने के लिये यहाँ आये है। स्वतंत्रता दिवस हम सभी के लिये कितना महत्व रखता है ये आप सभी जानते है.

आज के दिन इस महान अवसर को उत्कर्ष तरीके से मनाने के लिये हम सभी उपस्थित है। अपने राष्ट्र का 71वाँ स्वतंत्रता दिवस है | सबसे पहले हम अपना राष्ट्रीय झंडा फहराते है फिर उसके बाद स्वतंत्रता सेनानीयों के वीरता युक्त कार्य को सलामी देते है.

मुझे भारतीय नागरिक होने पर गर्व महसूस होता है। आज के इस अवसर पर आपके सामने 15 अगस्त पर भाषण देने का मुझे अच्छा अवसर मिला है.

मैं अपने सभी आदरणीय अध्यापकों को धन्यवाद देना चाहूँगा कि उन्होंने मुझे भारत की आजादी पर आप सभी के सामने अपना विचार रखने का मौका दिया.

जब पूरी दुनिया के लोग सो रहे थे, ब्रिटिश शासन से जीवन और आजादी पाने के लिये भारत में लोग जगे हुए थे। अब, स्वतंत्रता के बाद, दुनिया में भारत सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है.

आज हमें अपने पूर्वजों के कठोर संघर्षों की वजह से हम अपनी आजादी का उपभोग करने लायक बने है और अपनी इच्छा से खुली हवा में साँस ले सकते है| हमें उन्हें दिल से धन्यवाद देना चाहिए.

ब्रिटीशियों से आजादी पाना बेहद असंभव कार्य था लेकिन हमारे दादा-परदादा ने लगातार प्रयास से इसको प्राप्त कर लिया। हम उनके त्याग को कभी भूल नहीं सकते और हमेशा इतिहास के द्वारा उन्हें याद करते रहेंगे.

हमें धर्मनिरपेक्षता में भरोसा रखना चाहिये और एकता को बनाए रखना है एक दुसरे से लड़ाई झगड़े न करे अपने सभी छोटे और बड़े लोगों को प्यार, सम्मना दें हमें देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते, किसी भी आपात स्थिति के लिये हमेशा तैयार रहना चाहिये। देश के लिए जान देने को कभी भी तैयार रहना चाहिए.

आज हमें शपथ लेनी चाहिये कि हम कल के भारत के एक जिम्मेदार और शिक्षित नागरिक बनेंगे। हमें गंभीरता से अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिये और लक्ष्य प्राप्ति के लिये कड़ी मेहनत करनी चाहिये तथा सफलतापूर्वक इस लोकतांत्रिक राष्ट्र को नेतृत्व प्रदान करना चाहिये.

15 अगस्त पर सभी भारतीय अपने अपने तरीके से आजादी मनाते हैं इस दिन पतंगे उड़ाते हैं रिश्ते दारों के घर जाते है घूमना फिरना भी सबको पसंद है लेकिन इन सबके साथ हमें अपने संविधान की भी रक्षा करनी है और एक हीरो की तरह सब को संविधान की रक्षा करवानी भी है.

भारत माता की जय के लिए न जाने कितने सैनिक आज भी सरहद पर हथियार लेकर खड़े हैं हम उनकी तरह तो नहीं बन सकते है लेकिन क्या हम अपने भारत के लिए कुछ नहीं कर सकते है ? जी बिलकुल बहुत कुछ कर सकते है आज भी हम अपनी भारत माता के लिए कुछ भी कर सकते है.

⇓ इस अवसर पर एक वाक्य पेश करना चाहूंगा ⇓

हममे में से कई लोग शरहद पर जा कर अपने देश की रक्षा करना चाहते हैं कुछ लोग तो पूरी कोशिश करते है और कुछ लोग नकाम रह जाते है एक सैनिक बनने के लिए बहुत बड़ा त्याग देना पड़ता है जिसे हम अच्छी तरह से जानते है.

अपना परिवार त्यागना पड़ता है अपने माता-पिता, भाई बहन, पत्नी बच्चे आदि को हमें छोड़ना पड़ता है.

हम सैनिकों की तरह तो नहीं बन सकते लेकिन उनके लिए भगवान से अच्छी कामनाएं कर सकते है.

ऊपर लिखे हुए 15 अगस्त पर भाषण आपके लिए लिखे गए है और आप इसे अपने मित्रों परिवार वालों अध्यापकों आदि को शेयर करें और उनसे भी शेयर करने को कहें ताकि कुछ लोग जो देश के प्रेम के प्रति सोये हुए हैं जाग सके और तैयार हो जाएँ ताकि अगली जीत भी भारत की हो..

“जय भारत माता की”

सबकी पसंद ⇓

  • शहीद भगत सिंह पर कविता जो करेगी आपको प्रेरित
  • नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जीवनी – शिक्षा और आन्दोलन सहित पूरी जानकारी हिंदी में
  • एपीजे अब्दुल कलाम जी के 105 इंस्पायरिंग / प्रेरणादायक अनमोल विचार
  • पंडित जवाहर लाल नेहरू का जीवन परिचय व इनका इतिहास
  • भारतीय गणतंत्र दिवस – जानिये क्यों मनाया जाता है गणतंत्र दिवस का यह त्यौहार!
  • लाला लाजपत राय का जीवन परिचय व उनके द्वारा किये गये योगदान

Tags: स्कूल के छात्रों के लिए 75 वें स्वतंत्रता दिवस पर आसान भाषण, 15 अगस्त पर भाषण हिंदी में, हैप्पी स्वतंत्रता दिवस 2021, स्वतंत्रता दिवस हिंदी स्पीच, इंडिपेंडेंस डे स्पीच हिंदी में, 15 अगस्त के ऊपर भाषण हिंदी में, 15 अगस्त का भाषण.

Table of Contents

Similar Posts

10 Lines Essay on My Country India in Hindi

मेरा देश भारत पर निबंध और 10 वाक्य

शीर्षक: 10 Lines Essay on My Country India in Hindi हम सभी की आन और शान हमारा देश होता है और हमारी जिम्मेदारी है। अपने देश के प्रति वफादार और देश के लिए समर्पित होना चाहिए। भारत देश में करोड़ों की आबादी है। हमारे देश में सभी लोग भारतीय कहलाते है और इस बात पर…

Speech on Independence Day In Hindi

स्वतंत्र दिवस 15 अगस्त 2022 पर भाषण हिन्दी में

नमस्कार दोस्तों, Speech on Independence Day In Hindi के इस लेख में HindiParichay आपका स्वागत करता हैं। 15 अगस्त का त्योहार सभी त्योहारों की तरह साल में एक बार आता है लेकिन 15 अगस्त के त्यौहार की बात ही कुछ ओर है। 15 अगस्त के दिन सभी बच्चों बड़ों में एक अलग तरह का उत्साह…

Poem on Independence Day in Hindi

Top 15 Poem on Independence Day in Hindi For Students

Heart Touching Desh Bhakti Poem on Independence Day in Hindi नमस्कार प्रिय देशभक्तों, आज के इस लेख में मैं आपके लिए बहुत सारी 15 अगस्त पर कविता लेकर आया हूँ उम्मीद करता हूँ कि आपको ये सभी स्वतंत्रता दिवस पर कविताएं अच्छी लगेंगी। मेरी सभी Independence Day Poem in Hindi सोशल साइट से निकाली हुई है।…

Independence Day Speech in Hindi For Teacher

स्वतंत्रता दिवस पर भाषण: Independence Day Speech in Hindi 2022

Independence Day Speech in Hindi : आजादी के और 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के इस शुभ अवसर पर लोगों को एक खुश खबर और मिल गयी है, जी हाँ 15 अगस्त 2022 में बहुत सी खुश खबरिया मिली है जहा तक मैं जानता हूँ की जब से हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने प्रधानमंत्री…

Desh Bhakti Shayari in Hindi

101+ Best Desh Bhakti Shayari in Hindi (देशभक्ति शायरी)

15 August and 26 January Desh Bhakti Shayari in Hindi देशभक्ति क्या है ये तो कोई देश भक्त ही अच्छे से बता सकता है| अपनी जन्मभूमि के लिए प्यार तो कोई देशभक्त ही बता सकता है की उसे अपने देश से किस हद तक कितना प्यार है| देशभक्ति रखने वाला ही एक गरवान्वित देशभक्त होता…

15 अगस्त पर भाषण: Speech on Independence Day in Hindi

15 अगस्त पर भाषण: Speech on Independence Day in Hindi

यहां आपको 15 August Speech in Hindi for Class 1, 2, 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, और 12th के छात्रों के लिए पढ़ने को मिलेगा। भारतीय त्योहारों में 15 अगस्त का दिन सर्वोत्तम प्रिय दिवस माना गया है। एक जीव के लिए उसकी आजादी सबसे प्रिय होती है। सभी को अपनी…

36 Comments

Very nice speach

Hamare desh ke payare yuva sathiyo agar hame apane desh ke liye Jan bhi deni Pari to hame koi etarag Nahi Hain

I Love India

I LOVE MAY INDIA

I LOVE MY INDIA

I love my India.

Hamare desh ke pyare yuva sathiyon agar Hame apne desh ke liye Jan bhi deni pari to hame koi itaraj nahi hai Ham desh ke liye apna Jan de denge Lekin kabhi bhi apne desh ko jhukane nahi denge yaha mera wada hai Jai hind jai Bharat By. Rakesh Chauhan mau

Very nice speech

Thanks sir apne bahut hi achi post likhi h , hum sbhi Indian ko apne sahido ko yad rkhna chahiye unki kurbani ko bhulna nahi chahiye…

Thank you very much sir you have solved my problem.Mujhe iss cheez ki talash thi kyun ki mai iss 15 aug ke liye speech tayyar karraha tha.

Ham apna lahoo baha denge apne desh ke shan me. Ham parchame hind lahra denge apne desh ke samman me. Very Very Happy Independance day .

I love my india So i very happy independence Ham kabhi apne desh ko jhukane nhi dege isake liye hamare jan bhi kyu nhi chale jaye ye sada ucha rhega So very very happy independence

सीने में जुनून, आंखों में देशभक्ति, की चमक रखता हूं, दुश्मन की सांसे थम जाएं, आवाज में वह धमक रखता हूं….

आन देश की शान देश की, देश की हम संतान हैं तीन रंगों से रंगा तिरंगा, अपनी यह पहचान है.

देश को आजादी के नए अफसानो की जरूरत है, भारत आजाद जैसे आजादी के दीवानों की जरूरत है…. भारत को फिर देशभक्त परवानों की जरूरत है,

हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को कभी नहीं भूलना चाहिए। जय हिंद।

Apni azadi ko hargiz meeta sakte nahi. Bahut maza aaya ye bhashan padhkar. Thank you so much bhai.

Jai hind jai bharat thanks desh ke bujurgo Ke liye

I love my India As mere watan ke logo tum khoob Lagos Nara Yah shush din has ham sabka

very nice bhashan.

Hum Bharat Ke Log Bharat ke Bharat ko Bharat ke liye Azadi par karna chahte hain Agar Nahin par ayenge

Un shahido ki jeetani parshansa kare utani km hain. Jay hind I love my India

Fantastic speech I solute you India as well as soldiers who gave protection to all Indians……

I Salute You Bro

MANAMOHAN KUMAR CHAURASIYA CLASS TEN SCHOOL B.P CHAURASIYA JUNIYAR HAE SCHOOL RATEH CHAURAHA SEMARA KALA HALIYA TAHASIL LAL GANJ MIRZAPUR(UP)

Very nice and valuable information.

Sarafarosi ki tamanna ab hamare dil me hai dekhana hai jor kitana bajue katril me hai

Very nice speech I LOVE MY INDIA

i love my india

I love India

Very very nice speech.

India tujhe salam

Supper lines

Very very nice speech. India tujhe salam

❝ ये बात हवाओं को भी बताये रखना, रौशनी होगी चिरागों को भी जलाये रखना, लहू देकर जिसकी हिफाजत की हमने, ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाये रखना। ❞ **Happy Republic Day**

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Independence Day Speech in Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण)

Photo of Simeran Jit

Independence Day Speech in Hindi: स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day)  भारत में हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस को पूरे भारत के लोग अपने अपने तरीके से मनाते हैं। सबसे बड़ी बात यह मानी जाती है कि इस शुभ मौके पर सभी जाति, धर्म के लोग बिना किसी भेदभाव के इस दिन को मिलजुल कर मनाते हैं।

भारत की आजादी को 76 साल पूरे हो चुके हैं। 15 अगस्त 2023 को भारत देश अपना 77वा आजादी उत्सव मनाने जा रहा है। स्वतंत्रता दिवस के दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं। झंडा फहराते हुए राष्ट्रीय गान गाया जाता है और सभी स्वतंत्रता सेनानियों को 21 तोपों की श्रद्धांजलि प्रदान की जाती है। देश के प्रधानमंत्री द्वारा हर साल भारत वासियों को अपने भाषण के द्वारा संबोधित किया जाता है। इस दिन शक्ति प्रदर्शन और परेड मार्च आयोजन किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के दिन सभी भारतवासियों के मन में पूर्ण जोश के साथ साथ देशभक्ति की भावना भी उजागर होती है। आजादी के बाद भारत देश ने बहुत उन्नति कर ली है।

15 अगस्त 1947 को भारत को आजादी प्राप्त हुई थी। अंग्रेजों ने पूरे भारत पर पूरे 200 साल तक राज किया था। सभी लोगों को उन क्रांतिकारियों का एहसानमंद होना चाहिए। जिन्होंने अपनी जान भारत को आजाद कराया था। इस दिन 1947 को भारत में ब्रिटिश राज का अंत हुआ था और स्वतंत्र भारत स्थापित हुआ था। भारत पर 100 सालों तक ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company) ने राज किया था और 100 सालों तक ब्रिटिश क्रॉउन (British crown) ने राज किया था। दोनों देशों ने 200 सालों तक भारत में राज किया था। लेकिन हमारे देश के वीर क्रांतिकारियों के बलिदान के कारण भारतीयों को आजादी की खुली हवा में सांस लेने का मौका मिला।

Here are few samples of H indi speech on Independence Day . You can use these samples as Independence Day speech for your kids.

 Independence Day ( स्वतंत्रता दिवस ) का महत्व

  • स्वतंत्रता हर एक व्यक्ति के लिए बहुत महत्व रखती है और भारतीय लोगों के लिए Independence Day का भी उतना ही महत्व होता है।
  • स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day ) के शुभ अवसर पर सभी भारतीय द्वारा आजादी के महत्व को समझते हुए। उन सभी वीरों के बलिदान को याद किया जाता है। जिन्होंने देश के खातिर अपनी जान गवाई थी।
  •  स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day)  के शुभ दिन पर सभी व्यक्तियों के अंदर देशभक्ति की भावना जागृत होती है। इसके साथ ही राष्ट्रीय प्रतीकों और शहीदों के लिए सम्मान की भावना उभरती है।

स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day) का इतिहास

  • भारत में  17 वी शताब्दी की शुरुआत में अंग्रेज व्यापारी व्यापार करने के लिए आए थे। तथा अंग्रेजों ने भारत में ईस्ट इंडिया कंपनी (East India Company)की स्थापना की थी। जिसने बाद में 1757 में प्लासी के युद्ध के दौरान अपनी सैन्य ताकत बढ़ाकर युद्ध में जीत हासिल करके भारत पर अपना राज शुरू कर दिया था।
  •  ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी (British East India Company) ने पूरे भारत पर धीरे-धीरे अपना अधिकार जमाना शुरू कर दिया या यह भी कहा जा सकता है, कि अंग्रेजों ने सभी भारतीय राजाओं को अपने अधीन कर लिया था।
  • भारत की आजादी के लिए भारतीयों द्वारा बहुत सारे संघर्ष किए गए हैं। लेकिन सबसे बड़ा और पहला संघर्ष 1817 में रानी लक्ष्मीबाई, मंगल पांडे, तात्या टोपे जैसे वीरों की अध्यक्षता में हुआ था। उस समय यह युद्ध असफल हो गया था।परंतु फिर भी इस युद्ध के कारण अंग्रेजी शासन की नींव हिल गई थी।
  • इसी युद्ध के बाद ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन भारत में खत्म हो गया था और सीधा ब्रिटिश क्राउन भारत पर शासन करने लग गया।
  • परंतु भारतीयों को भी ब्रिटिश शासन बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्हें स्वराज चाहिए था मतलब भारत की आजादी चाहिए थी। जिसके लिए भारतीय वीरों ने लगातार शांति और युद्ध दोनों तरीकों से संग्राम को जारी रखा।
  • इसी संग्राम के नतीजे के कारण बाद में भारत को दो भागों में बंटकर आजादी प्राप्त हुई 14 अगस्त 1947 को पाकिस्तान को आजाद किया गया था और 15 अगस्त 1947 को भारत को आजाद किया गया था।

स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) पर भाषण

भारत देश को आजादी 15 अगस्त 1947 को मिली थी। सभी भारतीयों को भारतीय नागरिक होने पर गर्व है पुराने समय में भारत देश को सोने की चिड़िया कहा जाता था। इस देश पर अनेकों विदेशी हमले हुए हैं। लेकिन भारतीयों ने हमेशा इस पर विजय प्राप्त की है। इसी प्रकार अंग्रेजों ने भी भारत देश पर सीधा हमला नहीं किया था। वह व्यापारी बनकर इंडिया में आए थे और धीरे-धीरे देश पर अपना शासन स्थापित कर लिया था।

परंतु देश के वीर जवानों को गुलामी की जिंदगी मंजूर नहीं थी। उन्होंने अंग्रेजों को चैन की सांस नहीं लेने दी। भारतीय वीर जवान अपने देश की आजादी के लिए लड़ते लड़ते शहीद भी हो गए। भारत को आजाद करवाने के लिए आदिवासी जंगलों से लेकर विकसित शहरों तक सभी ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जिसमें से मुख्य झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, वीर कुंवर सिंह, मंगल पांडे, तात्या टोपे और भी अनेकों नाम शामिल है। जिन्होंने आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी। कुछ वीर क्रांतिकारियों के नाम बहुत से लोग जानते भी नहीं होंगे। परंतु उन सभी वीर जवानों को याद को दिल में सजा कर रखना चाहिए। आजादी की लड़ाई में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का भी काफी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। जिसमें से गरम दल और नरम दिल दोनों ने अपना महत्वपूर्ण योगदान प्रदान किया है।

स्वतंत्रता दिवस के इस महत्वपूर्ण दिन पर उन सभी वीर जवानों को याद किया जाता है। जिन्होंने देश की खातिर अपनी जान गवाई और अपने परिवार सहित देश से बाहर रहना पड़ गया था। उन सभी वीर क्रांतिकारियों को याद करते हुए आजादी का जश्न मनाना चाहिए और हमेशा हमको याद रखना चाहिए। भारतीय नागरिकों को उन सभी क्रांतिकारियों का एहसानमंद होना चाहिए। जिन्होंने अपनी जान गवा कर हमारे देश को आजाद कराया है। हर एक नागरिक को भारतीय होने के नाते सभी स्वतंत्रता सेनानियों के आगे हाथ जोड़कर उन्हें धन्यवाद करना चाहिए। ।जिनके त्याग के कारण देश का अस्तित्व एक पंछी की तरह आजाद हो गया

भारतीय नागरिकों को उन सभी क्रांतिकारियों का आभारी होना चाहिए। जिन्होंने देश को आजाद करने के लिए अपनी जान निछावर कर दी थी।

Also check Farewell speech in Hindi

Photo of Simeran Jit

Simeran Jit

Related articles.

50 Unique Hindu Baby Girl Names Starting with 'A'"

Exploring 50 Unique Hindu Baby Girl Names Starting with “A” [2024]

USA Songwriting Competition 2023

The USA Songwriting Competition 2023 – Check Rules, Prizes, Sponsors, and More

speech on independence day hindi me

Top 10 Democratic Presidential Candidates 2024

speech on independence day hindi me

Assam EV Policy 2021: Know New Assam Electric Vehicle policy with all incentives

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Little Kids First Book of Animals

Don't have an account?

IMAGES

  1. Independence day speech in Hindi

    speech on independence day hindi me

  2. Speech on Independence Day in hindi 2024

    speech on independence day hindi me

  3. Hindi Speech For Independence Day 2016, Hindi speech for 15th August

    speech on independence day hindi me

  4. speech on Independence day|speech in hindi|speech on 15 August in hindi|independence day| speech

    speech on independence day hindi me

  5. Independence Day Speech in Hindi

    speech on independence day hindi me

  6. Speech on Independence Day in Hindi

    speech on independence day hindi me

VIDEO

  1. Very Short Speech On Independence Day in Hindi/15 August Par Bhashan/Independence Day Speech inHindi

  2. 10 lines on Independence Day in hindi

  3. 5 lines Speech On Independence Day in Hindi// 15 August Par Bhashan in hindi// 15 अगस्त पर भाषण

  4. 15 August Par Bhashan/Five Lines Speech On Independence Day in Hindi/15 अगस्त पर भाषण

  5. 15 August speech in hindi || स्वतंत्रता दिवस पर भाषण || Independence Day speech in hindi

  6. 15 अगस्त भाषण। 15 august speech। independence day hindi sayariya 2021।।75th independence #shorts

COMMENTS

  1. स्वतंत्रता दिवस भाषण - 15 अगस्त पर भाषण - Independence day ...

    इसे यूट्यूब पर देखें : 2 Minute Speech on Independence day in Hindi स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन:- “जिन वीरों पर हमको गर्व है, स्वतंत्रता उन्हीं का पर्व है”

  2. Independence Day Speech in Hindi: 15 अगस्त पर छोटे और बड़े ...

    Independence Day Speech for Students in Hindi. 15 August Speech In Hindi: भारत 15 अगस्त, 2024 को अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस ...

  3. 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में | स्‍वतंत्रता दिवस Independence ...

    स्वतंत्रता दिवस पर और अधिक –. 15 अगस्त पर कविता, शायरी, मैसेज, कोट्स. 15 अगस्त पर भाषण हिन्दी में. 15 अगस्त पर निबंध हिंदी में. 15 अगस्त की इमेज ...

  4. 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) Hindi PDF - InstaPDF

    15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) in Hindi PDF download free from the direct link below. PDF Name. 15 अगस्त पर भाषण (Independence Day Speech) No. of Pages. 8. PDF Size. 0.64 MB. Language. Hindi.

  5. 15 अगस्त पर हिंदी में भाषण (15 August Speech In Hindi ...

    15 अगस्त पर 5 मिनट के लिए भाषण (Swatantrata Diwas par 5 minutes ka Hindi me Bhashan) आदरणीय अध्यापक, अभिभावक और मेरे सभी प्यारे साथियों, आज 15 अगस्त है, यानी हर भारतीय के लिए स्वतंत्रता दिवस ...

  6. 15 अगस्त पर भाषण (15 August Speech in Hindi) - स्वतंत्रता ...

    यदि आप भी ऊपर उल्लिखित किसी कारण से हिंदी में स्वतंत्रता दिवस पर भाषण (independence day speech in hindi) लिखने या तैयार करने के लिए उचित सामाग्री की तलाश कर रहे हैं, तो ये ...

  7. स्वतंत्रता दिवस पर भाषण | 15 August Independence Day speech ...

    Independence Day speech in Hindi. 15 अगस्त सन् 1947 में हमारा भारत देश कई सालों बाद ब्रिटिश हुकूमत से आजाद हुआ था। इसी उपलक्ष्य में हर साल 15 दिवस को स्वतंत्रता दिवस के रुप में ...

  8. स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त पर भाषण: 15 August Speech in Hindi

    15 August Independence Day Speech in Hindi For Teachers 700 Words. 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर भाषण. नमस्कार आप सभी आदरणीय अध्यापकों अभिभावकों और मेरे प्यारे मित्रों| आप सभी ...

  9. Independence Day Speech In Hindi (भाषण-1) - NVSHQ Hindi

    short speech on Independence Day in Hindi. 1 minute Independence Day Speech in Hindi:- भारत हर साल 15 अगस्त को अपना स्वतंत्रता दिवस मनाता है,1947 में ब्रिटिश शासन से आजादी मिलने के बाद हर साल ...

  10. Independence Day Speech in Hindi (स्वतंत्रता दिवस पर भाषण)

    0 31 4 minutes read. Independence Day Speech in Hindi: स्वतंत्रता दिवस ( Independence Day) भारत में हर साल 15 अगस्त को मनाया जाता है। 15 अगस्त के दिन स्वतंत्रता दिवस को पूरे भारत के ...