टेलीविजन पर निबंध / Essay on Television in Hindi

hindi essay about television

टेलीविजन पर निबंध / Essay on Television in Hindi!

टेलीविजन को विज्ञान का एक अदभुत आविष्कार माना जाता है । इसको हिन्दी में दूरदर्शन कहा जाता है क्योंकि इसके द्वारा दूर की वस्तुओं के दर्शन होते हैं । दूरदर्शन पर दृश्यों को देखकर लगता है कि घटनाएँ दूर नहीं बल्कि आँखों के सामने घट रही हैं । जनता का मनोरंजन करने वाला तथा देश-दुनिया की खबर बताने वाला यह उपकरण आज बहुत लोकप्रिय हो गया है ।

टेलीविजन का आविष्कार वैज्ञानिक जे.एल.बेयर्ड ने किया था । शुरू-शुरू में इस पर केवल श्वेत-श्याम चित्र देखे जाते थे । अब इस पर रंग-बिरंगे चित्र भी देखे जा सकते हैं । लिया गया चित्र जिस रंग में है हमें वह चित्र उसी रंग में देखने को मिलता है । टेलीविजन पर कार्यक्रमों का प्रसारण इसके केन्द्र से होता है जो विभिन्न प्रसारण कर्त्ताओं द्वारा स्थान-स्थान पर बनाए गए हैं । इन केन्द्रों को स्टूडियो कहा जा सकता है । टेलीविजन पर कार्यक्रमों के प्रसारण में संचार उपग्रहों की मदद की जाती है । आजकल प्रसारण डिजिटल हो गए हैं जिससे दर्शकों को साफ-सुथरे चित्र देखने को मिलते हैं ।

टेलीविजन दर्शकों के लिए मनोरंजक कार्यक्रमों का एक बड़ा पैकेट लेकर आता है । दूसरे शब्दों में यह इतने तरह के मनोरंजक कार्यक्रमों को प्रस्तुत करता है कि दर्शक दुविधा में होते हैं कि किसे देखें और किसे छोड़ दें । यह दुविधा इसलिए कि पहले जहाँ एक ही चैनल सरकारी दूरदर्शन था वहीं अब सौ-दो सौ चैनल हैं । हर चैनल पर रात-दिन कुछ-न-कुछ चलता ही रहता है । कोई फिल्म दिखा रहा होता है तो कोई धारावाहिक । किसी पर मदारियों का खेल चल रहा है तो किसी पर नुक्कड़ शो । कोई सर्कस तो कोई जादू दिखा रहा है । किसी पर नाच-गाना चल रहा है तो किसी पर खेल का आँखों देखा हाल । समाचार सुनाने एवं दिखाने वाले भी कई चैनल हैं । एक ही खबर बार-बार सुनते-सुनते ऊब सी होने लगती है ।

टेलीविजन के आने से मनोरंजन की दुनिया में हलचल मच गई । जो लोग पहले सिनेमाघरों पर खिड़कीतोड़ भीड़ लगाते थे अब घर में टेलीविजन के सामने बैठकर फिल्मों का आनंद लेने लगे । बच्चों की तो चाँदी हो गई । वे कामिक्स के कार्टूनों से नजरें हटाकर टेलीविजन पर कार्टून धारावाहिक देखने लगे । गृहणियाँ दुपहरी में पड़ोसिनियों से मनोरंजक वार्ता छोड्‌कर टेलीविजन के सामने बैठकर सास-बहू की सीरियल देखने लगीं ।

छात्र एन.सी.इ.आर.टी. के शैक्षिक कार्यक्रमों को घर बैठे देखकर पाठ्‌य-क्रमों की समझ बढ़ाने लगे । बौद्धिक मिजाज के लोगों को मनोरंजक अंदाज

ADVERTISEMENTS:

में प्रस्तुत की गई खबरों के प्रति लौ लग गई । वृद्ध टेलीविजन के माध्यम से आध्यात्मिक जगत में पहुँच गए । उनकी धार्मिक आस्था मजबूत दिखाई देने लगी ।

तात्पर्य यह कि टेलीविजन पर हर कोई अपने लायक कार्यक्रमों को ढूँढ ही लेता है ।

दैनिक जीवन में अनेक समस्याएँ हैं । कामकाजी व्यक्ति दिनभर की उलझनों को सुलझाते थक जाता है । शाम को कुछ देर टेलीविजन देखकर वह अपना मनोरंजन करता है । विद्‌यार्थियों को इसके माध्यम से ज्ञान की अनेक बातें सीखने को मिलती हैं । किसानों को मौसम की खबर मिलती है । वे अच्छी फसल प्राप्त करने की विधियाँ सीखते हैं । गृहणियाँ गृह-कौशल की तकनीकें सीखती हैं । टेलीविजन पर आम महत्त्व की सूचनाएँ प्रसारित की जाती हैं । इसके माध्यम से पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलती है । ओलंपिक खेलों, एशियाई खेलों तथा अन्य महत्त्वपूर्ण खेलों की प्रतियोगिताओं को देखकर युवा खेलों के प्रति आकर्षित होते हैं ।

टेलीविजन अब घर-घर की जरूरी वस्तु बन गई है । टेलीविजन के सेट के साथ अब केबल जोड़ा जाता है जिसके द्वारा विभिन्न प्रकार के चैनलों को देखा जा सकता है । इस सेवा के बदले उपभोक्ताओं से मासिक फीस वसूली जाती है । वैसे लोग अब एक कदम और आगे बढ्‌कर डी.टी.एच. के युग में प्रवेश कर गए हैं । डी.टी.एच. अर्थात् ‘ डायरेक्ट टु होम ‘ सेवा से बिना केबल के ही विभिन्न चैनलों को देखने की व्यवस्था की जाती है । इसके लिए घर में एक सैट टॉप बॉक्स लगाना पड़ता है ।

टेलीविजन के अनेक लाभ हैं तो कुछ हानियाँ भी हैं । यह लोगों को मनोरंजन की अधिकता के युग में ले गया है । अधिक टेलीविजन देखने से आँखों की तथा दिमाग संबंधी अनेक परेशानियाँ उत्पन्न होती हैं। बैठे-बैठे घंटों टेलीविजन देखना शारीरिक थकान एवं सुस्ती को जन्म देता है । लोगों का जो समय पहले सामाजिक कार्यों में व्यय होता था वह अब टेलीविजन की भेंट चढ़ रहा है । बच्चे खेल खेलने के बजाय टेलीविजन से चिपककर बैठे देखे जा सकते हैं । इसलिए किसी प्रकार की अति से बचकर लोगों को निर्धारित समय पर ही टेलीविजन देखना चाहिए ।

Related Articles:

  • टेलीविजन और बच्चों पर उसका प्रभाव पर निबंध | Essay on Television and its Impact on Children in Hindi
  • दूरदर्शन (टेलीविजन) लाभ-हानि पर निबंध | Essay on Television in Hindi
  • दूरदर्शन के द्‌वारा जन-जागृति पर निबंध | Essay on Awareness Through Television in Hindi
  • शिक्षा व मनोरंजन का माध्यम: दूरदर्शन पर निबंध | Essay on Television : Medium of Education and Entertainment in Hindi

टेलीविजन पर निबंध (Essay On Television in Hindi) 100, 200, 250, 300, 500, शब्दों मे 10 lines

hindi essay about television

Essay On Television in Hindi – टेलीविजन एक लोकप्रिय मनोरंजन उपकरण है। यह बहुत आम है और लगभग सभी घरों में पाया जाता है। जब टेलीविजन ने पहली बार प्रसारण शुरू किया, तो इसे “इडियट बॉक्स” के रूप में जाना जाता था क्योंकि उस समय टेलीविजन का एकमात्र उद्देश्य मनोरंजन प्रदान करना था। अब, प्रौद्योगिकी और रचनात्मकता की प्रगति के साथ, टेलीविजन एक महत्वपूर्ण जनसंचार माध्यम के रूप में उभरा है। आज टीवी पर कई सीखने वाले और सूचनात्मक चैनल हैं जो ज्ञान के साथ-साथ मनोरंजन के स्रोत के रूप में कार्य करते हैं।

“टेलीविजन” शब्द दो शब्दों से मिलकर बना है: “टेली” और “विजन”। टेली ग्रीक मूल का एक उपसर्ग है, जिसका अर्थ दूर है, जिसका उपयोग लंबी दूरी पर संचालन के लिए उपकरणों के नाम बनाने में किया जाता है, जबकि दृष्टि का अर्थ है देखने की क्रिया या संकाय। “टेलीविजन” को सिग्नल प्राप्त करने के लिए एक स्क्रीन वाले उपकरण के रूप में कहा जा सकता है। 

टेलीविजन निबंध 10 लाइन्स (Television Essay 10 Lines in Hindi)

  • 1) फिलो टेलर फार्न्सवर्थ 1927 में टेलीविजन का विचार लेकर आए।
  • 2) भारत में पहली बार दूरदर्शन 1959 में दिखाया गया था।
  • 3) हम टीवी पर कोई फिल्म, खेल, समाचार या अन्य बहुत सी चीजें देख सकते हैं।
  • 4) लोगों के लिए खाली समय बिताने के लिए टीवी भी एक अच्छा तरीका है।
  • 5) टीवी लोगों को और अधिक रचनात्मक भी बनाता है।
  • 6) वैज्ञानिक ज्ञान के प्रसार का सबसे सशक्त माध्यम टेलीविजन है।
  • 7) अब इसके माध्यम से आध्यात्मिक और धार्मिक संदेश भी प्रसारित किए जाते हैं।
  • 8) टीवी देखने में बहुत अधिक समय व्यतीत करना समय की बर्बादी है।
  • 9) अधिक समय तक टीवी देखने से हमारा स्वास्थ्य प्रभावित हो सकता है।
  • 10) हमें इसे सबसे अधिक सावधानी और अनुशासन के साथ उपयोग करने की आवश्यकता है।

टेलीविजन पर 100 शब्दों का निबंध (100 Words Essay on Television in Hindi)

टेलीविजन नवीनतम वैज्ञानिक चमत्कारों में से एक है जो लोगों को दुनिया से जोड़ता है। टेलीविजन संचार और मनोरंजन के माध्यम के रूप में अच्छा काम करता है। हम दुनिया भर में होने वाले महत्वपूर्ण खेल आयोजनों, राजनीतिक समाचारों और अन्य कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण देख सकते हैं। इससे हमें दूर की चीजों, स्थानों और घटनाओं का सीधा बोध होता है। इस प्रकार, टेलीविजन ने पूरे विश्व को लिविंग रूम में ला दिया है। टेलीविजन देखने से हम ज्ञानी भी बनते हैं।

व्यापक शिक्षण के लिए टेलीविजन भी एक अन्य प्रभावी उपकरण है। लाखों लोग टीवी पर ऑडियो-विजुअल प्रस्तुति के माध्यम से स्वास्थ्य देखभाल, परिवार नियोजन और सामान्य ज्ञान पर शैक्षिक कार्यक्रम प्राप्त कर सकते हैं।

टेलीविजन पर 200 शब्दों का निबंध (200 Words Essay on Television in Hindi)

टेलीविजन दुनिया को जोड़ता है। आधुनिक दुनिया में, टेलीविजन से ज्यादा परिचित कुछ भी नहीं है। 1925 में जॉन बेयर्ड ने इसका आविष्कार किया। इसे भारत में 1959 में पेश किया गया था। यह वास्तव में विज्ञान में देखने के लिए एक आश्चर्य है। टेलीविजन के दो कार्य हैं। एक तरफ रेडियो है तो दूसरी तरफ सिनेमा हॉल। पहले रेडियो सुनते थे लेकिन आजकल लोग बड़े पर्दे पर फिल्में देखने के लिए सिनेमाघर जाते हैं। कई मायनों में टेलीविजन एक बहुत ही लाभकारी साधन है। यह निर्देश और मनोरंजन दोनों के लिए एक प्रभावी उपकरण है। टेलीविजन के माध्यम से लोग अध्ययन कर सकते हैं और ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

टेलीविजन हमें सिनेमा दिखाता है और खेलों और खेलों का सीधा प्रसारण करता है। इसकी स्क्रीन पर हमें प्रकृति के रमणीय दृश्य और जंगलों में और समुद्र के गहरे पानी में घूमते जानवरों के रोमांचकारी दृश्य दिखाई देते हैं। हम कई शो और सीरियल और फिल्मों का आनंद ले सकते हैं। यह विज्ञापन का भी एक सशक्त माध्यम है।

लोगों को दिन में कम से कम आधा घंटा टेलीविजन देखना चाहिए। कई बार बच्चों पर टेलीविजन का बुरा प्रभाव पड़ता है क्योंकि वे सारा दिन टेलीविजन के सामने बैठे रहते हैं और अपना पसंदीदा शो देखते हैं जो उनके लिए बहुत बुरा होता है। टेलीविजन पेशेवर लोगों के लिए अच्छा है और गैर-पेशेवर लोगों के लिए बुरा है।

टेलीविजन पर 250 शब्दों का निबंध (250 Words Essay on Television in Hindi)

साल 1927 में टेलीविजन का आविष्कार करने का श्रेय फिलो टेलर फार्न्सवर्थ को जाता है। तब से अब तक इसमें कई बदलाव किए गए। जब इसे पहली बार बनाया गया था, तो यह बहुत बड़ा था और काफी जगह घेरता था। लेकिन अब हम ऐसे टीवी खरीद सकते हैं जो पेंटिंग जितने पतले हों और जिन्हें दीवार पर लटकाया जा सके। टीवी अब केवल टीवी नहीं रह गए हैं; वे अब “स्मार्ट टीवी” हैं।

टेलीविजन का महत्व

टीवी के महत्व पर हर किसी का अलग नजरिया होता है। यह हमें बताता है कि शहर, राज्य, देश या दुनिया में क्या हो रहा है। यह एक देश के नेता के लिए लोगों से बात करने का एक तरीका है। अब जबकि टेलीविजन पर बहुत सारे शैक्षिक कार्यक्रम हैं, यह छात्रों के लिए सीखने का एक बेहतर तरीका है। हम टीवी से दुनिया के इतिहास, प्राचीन सभ्यताओं और अतीत के बारे में अन्य तथ्यों के बारे में सीखते हैं।

टेलीविजन का प्रभाव

टेलीविजन का हमारे सामाजिक, सांस्कृतिक और शैक्षिक जीवन पर बड़ा प्रभाव पड़ता है। टीवी देखने से व्यक्ति के तन और मन पर भी प्रभाव पड़ सकता है। चैनलों पर दिखाई जाने वाली कुछ खबरें गलत भी हो सकती हैं। बहुत से लोग टीवी देखते समय खाना भूल जाते हैं। जब आपके पास खाली समय हो तो टीवी देखना ठीक है, लेकिन कुछ लोग अपना महत्वपूर्ण काम नहीं कर पाते क्योंकि वे अपने पसंदीदा टीवी शो या फिल्म देखने में व्यस्त रहते हैं। इसने नई पीढ़ी को बहुत बुरे तरीकों से प्रभावित किया है।

टेलीविजन देखने के प्रभाव अच्छे और बुरे दोनों हो सकते हैं। हालाँकि, हमें हमेशा याद रखना चाहिए कि एक उपकरण सिर्फ एक उपकरण है, अच्छा या बुरा नहीं। यह सब इस बात पर निर्भर करता है कि हम इसका उपयोग और उपयोग कैसे करते हैं।

टेलीविजन पर 300 शब्दों का निबंध (300 Words Essay on Television in Hindi)

टेलीविजन वास्तव में शिक्षा का एक बड़ा स्रोत हो सकता है यदि केवल सूचनात्मक और ज्ञान आधारित चैनल देखे या सब्सक्राइब किए जाएं। ऐसे कई चैनल हैं जो स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम पेश करते हैं। छात्रों के लिए विशिष्ट विषयों पर आधारित ट्यूटोरियल चैनल भी हैं। विभिन्न प्रकार के दर्शकों को पूरा करने के लिए एक टेलीविजन में विभिन्न प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रम होते हैं। इसमें बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों के लिए भी शैक्षिक कार्यक्रम हैं।

शिक्षा में टेलीविजन की भूमिका

शिक्षा निर्माण में टेलीविजन की भूमिका को दुनिया भर के कई देशों ने स्वीकार किया है। इसका उपयोग औपचारिक और गैर-औपचारिक शिक्षा दोनों को प्रभावी ढंग से पढ़ाने के लिए एक उपकरण के रूप में किया जाता है। एक टेलीविजन को स्कूल के पाठ्यक्रम के साथ जोड़ा जा सकता है और एक विशिष्ट विषय को पढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

टेलीविजन उन युवाओं और वयस्कों के लिए प्रभावी ढंग से गैर-औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने का एक प्रभावी तरीका है, जिनके पास औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने का अवसर नहीं था। यह प्रभावी ढंग से कौशल प्रदान कर सकता है, व्यावसायिक प्रशिक्षण और अन्य आवश्यक सांस्कृतिक और नागरिक शिक्षा प्रदान कर सकता है, जब इसे ठीक से उपयोग किया जाए।

शैक्षिक टेलीविजन कार्यक्रम

न्यूटन के गति के नियमों को समझने के लिए आज आपको स्कूल के बाद अपने भौतिकी के शिक्षक से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस अपने टेलीविजन में शैक्षिक अनुभाग में स्विच करने और भौतिक विज्ञान में कई ट्यूटोरियल कार्यक्रमों में से चुनने की आवश्यकता है।

विषय उन्मुख कार्यक्रमों के बावजूद, एक टेलीविजन विभिन्न अन्य गैर-औपचारिक शिक्षा कार्यक्रमों की पेशकश करता है जो विषय वस्तु के अलावा अन्य मुद्दों पर आपके समग्र ज्ञान को बढ़ाते हैं। कुछ उदाहरण देने के लिए हिस्ट्री चैनल, डिस्कवरी चैनल, नेशनल ज्योग्राफिक चैनल और विभिन्न अन्य विज्ञान आधारित चैनल शिक्षा प्रदान करने का एक बड़ा काम करते हैं।

शिक्षा निर्माण में टेलीविजन की भूमिका को दुनिया भर में व्यापक रूप से स्वीकार किया जा रहा है। दुनिया के कुछ सुदूर कोनों में भी टेलीविजन की उपलब्धता टेलीविजन के माध्यम से शिक्षा के लिए एक अतिरिक्त लाभ है। जिन लोगों की औपचारिक शिक्षा या स्कूल की अवधारणा तक पहुंच नहीं है, उनके पास टेलीविजन शैक्षिक कार्यक्रमों में आशा की एक किरण है।

टेलीविजन पर 500 शब्दों का निबंध (500 Words Essay on Television in Hindi)

टेलीविजन सबसे लोकप्रिय उपकरणों में से एक है जिसका उपयोग पूरी दुनिया में मनोरंजन के लिए किया जाता है। यह आजकल काफी आम हो गया है और लगभग हर घर में एक टेलीविजन सेट होता है। शुरुआत में, हम देखते हैं कि कैसे इसे ‘इडियट बॉक्स’ कहा जाता था। ऐसा ज्यादातर इसलिए था क्योंकि उन दिनों में मनोरंजन के बारे में सब कुछ था। उसके पास इतने सूचनात्मक चैनल नहीं थे जितने अब हैं।

इसके अलावा, इस आविष्कार के साथ, सनक ने कई लोगों को अपना सारा समय टीवी देखने में बिताने के लिए आकर्षित किया। लोग इसे हानिकारक मानने लगे क्योंकि यह बच्चों को सबसे अधिक आकर्षित करता था। दूसरे शब्दों में, बच्चे अपना अधिकांश समय टीवी देखने में बिताते हैं और पढ़ाई नहीं करते। हालाँकि, जैसे-जैसे समय बीतता गया, टेलीविजन के चैनल बदलते गए। अधिक से अधिक चैनलों को विभिन्न विशेषताओं के साथ प्रसारित किया गया। इस प्रकार इसने हमें मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञान भी दिया।

टेलीविजन देखने के फायदे

टेलीविजन के आविष्कार ने हमें कई तरह के लाभ दिए। यह आम आदमी को मनोरंजन का सस्ता साधन उपलब्ध कराने में सहायक था। चूंकि वे बहुत किफायती हैं, अब हर कोई टेलीविजन का मालिक हो सकता है और मनोरंजन तक पहुंच प्राप्त कर सकता है।

इसके अलावा, यह हमें दुनिया की नवीनतम घटनाओं से अपडेट रखता है। दुनिया के दूसरे कोने से समाचार प्राप्त करना अब संभव है। इसी तरह, टेलीविजन शैक्षिक कार्यक्रम भी प्रदान करता है जो विज्ञान और वन्य जीवन और अन्य के बारे में हमारे ज्ञान को बढ़ाता है।

इसके अलावा, टेलीविजन व्यक्तियों को कौशल विकसित करने के लिए भी प्रेरित करता है। उनके पास प्रेरक वक्ताओं के भाषण दिखाने वाले विभिन्न कार्यक्रम भी हैं। यह लोगों को बेहतर करने के लिए प्रेरित करता है। आप यह भी कह सकते हैं कि टेलीविज़न हमें मिलने वाले जोखिम को बढ़ाता है। यह कई खेलों, राष्ट्रीय आयोजनों और बहुत कुछ के बारे में हमारे ज्ञान को बढ़ाता है।

टेलीविजन जहां बहुत सारे फायदे लेकर आता है, वहीं इसका एक नकारात्मक पक्ष भी है। टेलीविजन युवाओं के दिमाग को भ्रष्ट कर रहा है और हम आगे चर्चा करेंगे कि कैसे।

टेलीविजन युवाओं को कैसे नुकसान पहुंचा रहा है

सबसे पहले, हम देखते हैं कि कैसे टेलीविजन अनुचित सामग्री प्रसारित कर रहा है जो सभी प्रकार की सामाजिक बुराइयों जैसे हिंसा, छेड़खानी और बहुत कुछ को बढ़ावा देता है। दूसरा, यह हमारे स्वास्थ्य के लिए भी हानिकारक होता है। अगर आप घंटों टीवी के सामने बिताते हैं तो आपकी आंखों की रोशनी कमजोर हो जाती है। आपके आसन से आपकी गर्दन और पीठ में भी दर्द होगा।

साथ ही यह लोगों को एडिक्ट भी बनाता है। लोग अपने टीवी के आदी हो जाते हैं और सामाजिक संपर्क से बचते हैं। यह उनके सामाजिक जीवन को प्रभावित करता है क्योंकि वे अपना समय अपने कमरे में अकेले बिताते हैं। यह लत उन्हें कमजोर भी बनाती है और वे अपने कार्यक्रमों को भी गंभीरता से लेते हैं।

सबसे ख़तरनाक न्यूज़ चैनलों और अन्य पर प्रसारित होने वाली फ़र्ज़ी जानकारी है। कई मीडिया चैनल अब केवल सरकारों के दुष्प्रचार को बढ़ावा दे रहे हैं और नागरिकों को गलत जानकारी दे रहे हैं। यह हमारे देश के अन्यथा शांतिपूर्ण समुदाय के भीतर बहुत अधिक विभाजन का कारण बनता है।

इस प्रकार, टीवी देखने पर नियंत्रण रखना बेहद जरूरी है। माता-पिता को अपने बच्चों के टीवी देखने के समय को सीमित करना चाहिए और उन्हें बाहरी खेलों में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। जहां तक ​​माता-पिता की बात है, हमें टीवी पर हर बात को सच नहीं मानना ​​चाहिए। हमें स्थिति का बेहतर निर्णायक होना चाहिए और बिना किसी प्रभाव के समझदारी से काम लेना चाहिए।

 टेलीविजन पर अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न (FAQs)

Q.1 स्मार्ट टीवी क्या है.

उत्तर. शब्द “स्मार्ट टीवी” उन टेलीविज़न को संदर्भित करता है जिनमें इंटरनेट से जुड़ने के लिए पहले से ही अंतर्निहित तकनीक है।

Q.2 टीवी को हिंदी में क्या कहते हैं?

उत्तर. हिंदी में टेलीविजन को दूरदर्शन के नाम से जाना जाता है।

Q.3 टेलीविजन का मूल शब्द क्या है?

उत्तर. टेलीविजन शब्द बनाने के लिए दो शब्दों को एक साथ रखा गया था। “टेली” शब्द का अर्थ है “दूर” और “दृष्टि” का अर्थ है “देखने में सक्षम होना”।

Q.4 कौन सा ब्रांड टेलीविजन का सबसे बड़ा उत्पादक है?

उत्तर. सैमसंग दुनिया में टेलीविजन का सबसे बड़ा उत्पादक है।

टेलीविजन पर निबंध

टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi

अगर आप टेलीविजन पर निबंध (Essay on Television in Hindi) की तलाश कर रहे हैं, तो आप सही जगह पर हैं। इस लेख में हमने दूरदर्शन के ऊपर आकर्षक निबंध लिखा है।

जिसमें टेलीविजन के अर्थ, इतिहास, महत्व तथा लाभ हानियों को सरल रूप समझाया है। निबंध के अंत में दिया गया टेलीविजन के ऊपर 10 वाक्य इस लेख को और भी बेहतरीन बनाते हैं।

Table of Contents

प्रस्तावना (टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi)

प्राचीन काल के मनुष्य अपने मनोरंजन और ज्ञान वृद्धि के लिए तीर्थाटन और खेलों का सहारा लिया करते थे। लेकिन आधुनिक काल में इंसान ने हर क्षेत्र में आश्चर्यजनक प्रगति कर ली है।

विज्ञान ने रेडियो का आविष्कार किया जिससे लोगों को समाचार, ज्ञान तथा मनोरंजन का श्राव्य रूप प्राप्त हुआ।

टेलीविजन इंसान के उन्हीं आविष्कारों में से एक है जिस पर वह गर्व कर सके। इस यांत्रिक मशीन की परिकल्पना अगर प्राचीन काल का कोई मनुष्य करता तो उसे पागल करार दे दिया जाता।

ईथर में लगातार तैरते इलेक्ट्रिक तरंगों को एक रिसीवर के माध्यम से पकड़ा जाता है जिसे उपग्रहों द्वारा इंसानों तक पहुंचाया जाता है। जिसे टेलीविजन के पीछे का विज्ञान भी कह सकते हैं।

हिंदी में टेलीविजन को दूरदर्शन कहा जाता है जिसका अर्थ होता है दूर के दृश्यों को अपने समीप घटते हुए देखना। इसकी खोज ने मनोरंजन के क्षेत्र में अभूतपूर्व क्रांति ला दी है जो इंसानी इतिहास में बड़ी क्रांतियों में से एक मानी जाती है।

टेलीविजन क्या है? What is Television in Hindi?

टेलीविजन एक ऐसी मशीन है जो ध्वनि और चित्र के साथ एक विशेष प्रकार के मशीनी सतह पर प्रसारित होती है। टेलीविजन शब्द लैटिन और यूनानी भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ होता है दूर दृष्टि।

जब इसका आविष्कार किया गया था तब यह मुख्य रूप से ब्लैक एंड वाइट होती था फिर कुछ वर्षों के बाद यह रंगीन टीवी में बदल गया जो लोगों के द्वारा बहुत ही ज्यादा पसंद किया जाने लगा।

टीवी एक मनोरंजन का साधन है जिसमें हर कोई अपने पसंद की चीजों को देख वह सुन सकता है। उदाहरण स्वरूप संगीत प्रेमियों के लिए इसमें खासकर संगीत चैनल भी होते हैं तथा समाचार और ज्ञान के लिए विशेष प्रकार के चैनल होते हैं जिन्हें रिमोट द्वारा लगाया और बदला जाता है।

टेलीविजन का इतिहास History of Television in Hindi

टेलीविजन का आविष्कार एक अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन लॉगी बेयर्ड ने सन 1927 में किया था। पहले यह आकार में बहुत ज्यादा बड़ा और डीसी करंट के द्वारा चलता था।

लगभग 7 सालों की मेहनत के बाद टेलीविजन को इलेक्ट्रिक से चलाने के लायक बनाया गया। इस प्रकार सन  1934 में टेलीविजन को पूरी तरह से शुरू कर दिया गया।

टेलीविजन बनाने के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी कि उसके लिए स्टेशन को खड़ा करना। यह काम भी दो वर्षों में पूरा हो गया और आधुनिक टेलीविजन स्टेशन की स्थापना हुई।

टेलीविजन के आविष्कार के बाद पूरी दुनिया के अमीर लोग इसे बहुत ही ज्यादा पसंद करने लगे लेकिन मध्यम व गरीब वर्ग के लोगों के लिए यह खरीद पाना मुश्किल था।

जिसके कारण इसे भारत पहुंचते-पहुंचते सोलह वर्ष लग गए। सन 1950 में भारत के एक इंजीनियरिंग छात्र ने विज्ञान मेला में टेलीविजन का एक प्रारूप पेश किया।

लगभग 9 सालों बाद 15 सितंबर सन 1959 को पहला सरकारी प्रसारक दूरदर्शन की स्थापना की गई। शुरुआत में इस पर बहुत ही कम कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता था। 1965 तक इस क्षेत्र में अभूतपूर्व विकास हुआ और इस पर दैनिक कार्यक्रमों को प्रसारित किया जाने लगा। 

टेलीविजन के बाद हिंदी फिल्म इंडस्ट्री और थियेटर का प्रचलन भी बहुत जोरों शोरों से बढ़ गया। जिसके परिणाम स्वरूप भा रत में हिंदी फिल्में भी अधिक स्तर पर बनाई जाने लगी।

यूनाइटेड नेशंस के द्वारा 21 नवंबर सन 1996 को वर्ल्ड टेलीविजन फोरम की स्थापना की गई थी जिसके कारण 21 नवंबर को वर्ल्ड टेलीविजन डे के रूप में भी मनाया जाता है।

विश्व टेलीविजन फॉर्म की स्थापना का उद्देश्य लोगों के लिए एक ऐसा माध्यम उपलब्ध करवाना था जहां टेलीविजन के महत्व पर बातचीत की जा सके और लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाई जा सके।

पहले विश्व टेलीविजन दिवस के दिन टेलीविजन का वैश्विक प्रचार करने के लिए वैश्विक स्तर की बैठक हुई थी तथा कुछ खास कार्यक्रमों का प्रसार भी किया गया था।

भारत में 80 के दशक में टेलीविजन का सबसे अधिक विकास हुआ। दूरदर्शन पर रामायण और महाभारत जैसे कार्यक्रमों ने विश्व के कई रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया। 1997 में टेलीविजन चैनलों का सारा कामकाज प्रसार भारती कंपनी को सौंप दिया गया जिसके बाद इस पर रोज न्यूज़ बुलेटिन प्रसारित होने लगा। 

आज के समय में टेलीविजन का पूरी तरह से परिवर्तन हो चुका है जहां पहले टेलीविजन का आकार और कीमत बहुत ही ज्यादा हुआ करती थी वहीं अब यह बहुत पतले और हल्के (LED Television) के रूप में लोगों के जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है।

टेलीविजन का महत्व Importance of Television in Hindi

मानव जीवन में टेलीविजन का महत्व बेहद ही अधिक है। क्योंकि एक तरफ यह लोगों के मनोरंजन का साधन है तो दूसरी तरफ पूरी दुनिया का समाचार भी इससे ही मिल पाता है।

पहले किसी भी स्थान का समाचार एक जगह से दूसरी जगह पहुंचते-पहुंचते महीनों लग जाते थे वही टेलीविजन से यह प्रक्रिया मिनटों में रूपांतरित हो चुका है।

टेलीविजन के सबसे बड़े महत्व के रूप में यह विद्यार्थियों को विश्व तथा विज्ञान से जोड़े रखने में एक सहायक की भूमिका अदा कर रहा है जिसके माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास पहले से बेहतर हो रहा है।

इसके माध्यम से लोगों को संसार की भौगोलिक रचना का ज्ञान बड़े आसानी से हो जाता है तथा कई जिज्ञासाओं का समाधान इसके दर्शन से स्वतः ही हो जाता है।

भारत सरकार द्वारा टेलीविजन पर एनसीईआरटी के पाठ्यपुस्तक की सामग्रियों को प्रचारित किया जाता है जिससे गरीब बच्चों को पढ़ने में सहायता होती है।

टेलीविजन पर कृषि से जुड़े हुए बहुत से प्रश्नों के उत्तर साथ ही विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाती है जिससे कृषक को सहायता मिलती है।

टेलीविजन के लाभ और हानि Advantages and Disadvantages of Television in Hindi

जहां एक तरफ टेलीविजन से पूरी दुनिया में क्रांति आ चुकी है और लोगों के पास कोई भी जानकारी चुटकियों में पहुंच जाती है। तो वहीं दूसरी तरफ इसके दूरगामी दुष्परिणाम भी सामने आते हैं।

टेलीविजन के सबसे बड़े लाभ के रूप में इसका मनोरंजक होना है। लेकिन जब इसकी अधिकता होती है तो यह बुरी लत में परिवर्तित हो जाती है जिससे शारीरिक और मानसिक क्षमता का नाश भी होता है।

आज छोटे-छोटे बच्चों को चश्मा लग जाता है। जिसका एक कारण इनके द्वारा टीवी तथा अन्य उपकरणों के साथ बिताए जाने वाली समय की अधिकता है।

टेलीविजन के अनेकों लाभ है उदाहरण स्वरूप 80 के दशक में रामायण और महाभारत के द्वारा लोगों में जनजागृति और सकारात्मकता फैलाने का कार्य टेलीविजन के द्वारा ही संभव हो पाया था।

लेकिन आधुनिक समय में टेलीविजन पर ऐसे नकारात्मक तत्व धड़ल्ले से प्रसारित किए जा रहे हैं जिससे मनुष्य का वैचारिक और चारित्रिक हनन बड़े स्तर पर होता है।

टेलीविजन के माध्यम से मार्केटिंग ने जन्म लिया है जिसके कारण बाजार पद्धति में भी स्पर्धा कई गुना बढ़ चुकी है। लेकिन फिर भी आए दिन लोगों को लूटने वाले विज्ञापन टेलीविजन पर बेझिझक दिखाए जाते हैं।

कहते हैं कि किसी भी समाज का दर्शन उनके साहित्य में छुपा होता है। टेलीविजन के माध्यम से संगीत, साहित्य, कला, ज्ञान सभी को प्रदूषित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जा रही।

टेलीविजन पर 10 लाइन Few lines on Television in Hindi

नीचे पढ़ें टेलिविज़न पर 10 लाइन-

  • टेलीविजन का आविष्कार अमेरिकी वैज्ञानिक जॉन लोगी बेयर्ड ने 1927 में किया था।
  • पहली बार इसे 1934 में इलेक्ट्रॉनिक स्वरूप दिया गया।
  • भारत में पहली बार टेलीविजन का प्रचार 1950 में एक इंजीनियरिंग स्टूडेंट ने किया था।
  • 15 सितंबर 1959 को पहला टेलीविजन प्रयोग दूरदर्शन केंद्र दिल्ली में किया गया।
  • भारत में टेलीविजन का पहला रंगीन प्रसारण 15 अगस्त सन 1982 को तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी के भाषण के साथ शुरू हुआ था।
  • अस्सी से लेकर नब्बे के दशक में भारतीय सीरियल रामायण और महाभारत ने विश्व के कई रिकॉर्ड ध्वस्त किए थे।
  • सन 1997 में टेलीविजन का सारा कामकाज प्रसार भारती को सौंप दिया गया था इसके बाद न्यूज़ बुलेटिन की शुरुआत हुई।
  • 21 दिसंबर सन 1996 को संयुक्त राष्ट्र ने विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में घोषित किया।
  • 21वीं सदी की शुरुआत में रंगीन टीवी और पतली टीवी का प्रचलन शुरू हुआ जो आज तक चल रहा है। 
  • भारत सरकार द्वारा एनसीईआरटी के पाठ्यक्रम को टेलीविज़न के माध्यम से दूरदर्शन पर प्रसारित किया जाता है। 

निष्कर्ष Conclusion

इस लेख में अपने टेलीविजन पर निबंध हिंदी में (Essay on Television in Hindi) पढ़ा। आशा है यह निबंध आपको सरल तथा आकर्षक लगा हो। अगर यह लेख आपको पसंद आया हो तो इसे शेयर जरूर करें।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed .

Hindi Fly

टेलीविज़न पर निबंध | Essay on Television in Hindi

हेलो दोस्तों, आज हमलोग इस लेख में टेलीविज़न पर निबंध हिंदी में (Television essay in Hindi) पड़ेंगे जो कि आपको Class 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 व अन्य competitive examination जैसे कि SSC, UPSC, BPSC जैसे एग्जाम में अत्यंत लाभकारी साबित होंगे। टेलीविज़न पर निबंध के अंतर्गत हम टेलीविज़न से संबंधित पूरी जानकारी को विस्तार से जानेंगे इसलिए इसे अंत तक अवश्य पढ़ें।

टेलीविजन के आविष्कारकजेo एलo बेयर्ड
टेलीविजन की खोज 1927 में
पहला टीवी शो द क्वीन मैसेंजर (The Queen’s Messenger)
पहला टेलीविजन फिल्म द किलर, 1964 में

[Essay 1] टेलीविज़न पर लेख (Short Essay on Television in Hindi)

टेलीविजन को विज्ञान का अद्भुत आविष्कार कहा जाता है। इसे हिंदी में दूरदर्शन और अंग्रेजी में इसे टेलीविजन कहते हैं। इसे संक्षिप्त में टीवी (TV) कहते हैं। TV full form – Television होता है। इसके द्वारा हम दूर की वस्तुओं का दर्शन घर बैठे कर सकते हैं इसलिए इसे दूरदर्शन नाम दिया गया है। दूरदर्शन पर दृश्यों को देखकर ऐसा लगता है मानो यह घटनाएं कहीं दूर नहीं बल्कि आंखों के सामने घट रही हो। मनोरंजन करने तथा देश दुनिया की खबरें से अवगत कराने वाला यह आविष्कार आज पूरी दुनिया में लोकप्रिय हो चुका है।

प्रारंभ में टेलीविजन पर सिर्फ श्वेत-श्याम चित्र देखे जा सकते थे परंतु वर्तमान समय में इस पर रंग-बिरंगे चित्र देखी जा सकती है। आजकल प्रसारण डिजिटल हो गया है। जिस वजह से दर्शकों को सभी चलचित्र साफ-सुथरे मिलते हैं। टेलीविजन पर कार्यक्रमों का प्रसारण इसके केंद्र से किया जाता है। जिसके लिए भिन्न-भिन्न स्थानों पर प्रसारण केंद्र बनाया गया है। जहां से प्रसारण कर्ताओं द्वारा प्रसारण चालू किया जाता है। इन केंद्रों को स्टूडियो (Studio) कहा जाता है। टेलीविजन पर कार्यक्रमों का प्रसारण संचार उपग्रह (Communication Satellite) की मदद से किया जाता है।

इन्हें भी पढ़ें : सतर्क भारत, समृद्ध भारत पर लेख हिंदी में

इन्हें भी पढ़ें : प्रदूषण पर निबंध (Essay on Pollution in Hindi)

टेलीविज़न को विज्ञान की अद्भुत उपलब्धियों में से एक माना जाता है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है, टेलीविज़न दूर के दर्शन कराने में सहायक है। रेडियो से हम केवल सुनकर ही अपनी ज्ञानवृद्धि अथवा मनोरंजन करते हैं जबकि टेलीविज़न द्वारा हम कार्यक्रमों तथा घटनाओं को देखते भी हैं।

जन-जन में है महान

टेलीविज़न एक सामाजिक वरदान, 

खेल-कूद हो या असीम ज्ञान,

गीत-संगीत, राजनीति या हो विज्ञान,

मन-मन में बहा मनोरंजन का तूफ़ान।।

यदि यह कहा जाए कि आधुनिक युग में टेलीविज़न लोगों के मनोरंजन का सर्वाधिक लोकप्रिय साधन है तो ग़लत न होगा। टेलीविज़न के द्वारा प्रत्येक वर्ग तथा क्षेत्र के लोगों के लिए अनेक प्रकार के मनोरंजक व शिक्षाप्रद कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं जिनके द्वारा मनोरंजन के अतिरिक्त हमें देश की सामाजिक, राजनीतिक व अन्य समस्याओं का पता चलता है। 

ऐतिहासिक कार्यक्रमों में हमें अपने देश के इतिहास की झाँकी मिलती है। धार्मिक कार्यक्रमों द्वारा हमें यह ज्ञात होता है कि मूल रूप से सभी धर्म अहिंसा, करुणा, मैत्री और परोपकार आदि गुणों पर ही बल देते हैं। अतः धर्म के आधार पर एक दूसरे के प्रति वैरभाव रखना मूर्खता है।

भारतीय संस्कृति एवं नृत्य व संगीत के कार्यक्रमों में शास्त्रीय संगीत, गज़लें, मुशायरा, पाश्चात्य संगीत और प्रत्येक कक्षा के बच्चों के लिए कार्यक्रम प्रसारित होते हैं। किसानों से सम्बन्धित “कृषि दर्शन” में बच्चों, युवा वर्ग और बड़े-बूढ़े लोगों के लिए विभिन्न कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं। बहुत से कार्यक्रमों में महत्त्वपूर्ण पदों पर आसीन व्यक्तियों के विचार जनता के समक्ष रखे जाते हैं तथा जनता के विचार उनके समक्ष रखे जाते हैं। इस प्रकार एक दूसरे के विचारों का आदान-प्रदान होता है। 

लगभग सभी समाचार चैनलों में दर्शकों की समस्याओं के समाधान प्रस्तुत किए जाते हैं तथा देश में समाज सेवकों द्वारा की जा रही सेवाओं से जनता को अवगत कराया जाता है। हिन्दी तथा अंग्रेज़ी के अतिरिक्त देश की अन्य भाषाओं में भी कार्यक्रम दिखाए जाते हैं। खेलों से सम्बन्धित कार्यक्रम तथा स्वतंत्रता दिवस व गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण दूरदर्शन पर किया जाता है।

समाचारों के प्रसारण के समय टेलीविज़न पर सम्बन्धित समाचारों के दृश्य भी दिखाए जाते हैं। सामयिक विषयों से सम्बन्धित चर्चाएँ, जिनमें देश-विदेश की सामाजिक तथा आर्थिक स्थितियों का विश्लेषण किया जाता है, सुनने से ज्ञान में वृद्धि होती है। व्यापारियों के लिए यह वरदान है। वे अपने-अपने उत्पादित माल का लुभावना प्रदर्शन कर माल की शीघ्र बिक्री के लिए द्वार खोल लेते हैं तथा उधर दर्शकों को भी अच्छी-अच्छी तथा नई-नई वस्तुओं की जानकारी मिल जाती है।

Discovery Channel में बर्फ से ढके पर्वत शिखर, भोजपत्रों के वन, झरने का निर्मल जल, खुला नीला वातावरण, खुली प्रकृति और पशु-पक्षी देखकर हमारा ज्ञान बढ़ता ही है। “आस्था” आदि धार्मिक चैनलों पर प्रसारित कार्यक्रमों द्वारा वेदों और उपनिषदों आदि के विषय में जानकारी मिलती है।

इन्हें भी पढ़ें : भूकंप पर निबंध ( Essay on Earthquake in Hindi )

इन्हें भी पढ़ें : विज्ञापन पर निबंध (Essay on Advertisement in Hindi)

सर्वविदित है कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के टेलीविज़न के कार्यक्रमों में विज्ञान, अंग्रेजी, गणित आदि विषयों का शिक्षण बहुत ही रुचिकर एवं स्पष्ट ढंग से किया जा रहा है जिससे विद्यार्थियों में इन विषयों को सीखने की उत्कट भावना जागृत हो रही है।

टेलीविज़न द्वारा सामान्य ज्ञान से सम्बन्धित कार्यक्रमों का भी प्रसारण किया जाता है जिससे दर्शकों के सामान्य-ज्ञान में वृद्धि होती है।फ़िल्में, नाटक व धारावाहिक टेलीविज़न के अत्यन्त लोकप्रिय कार्यक्रम हैं। आज के व्यस्त जीवन में हम घर बैठे फ़िल्म या नाटक देख सकते हैं जिससे समय तथा धन की बचत होती है, कहीं जाने का झंझट भी नहीं रहता। धारावाहिकों में संसार की श्रेष्ठ साहित्यिक रचनाओं को भी दिखाया जाता है। संगीत व नृत्य के कार्यक्रम हमारे मन को आह्लादित करते हैं। अन्त्याक्षरी के आयोजनों को भी लोग बहुत चाव से देखते हैं। 

अनेक कार्यक्रम हास्य-व्यंग्य से भरपूर होते हैं। टेलीविज़न पर महिलाओं एवं बच्चों के लिए विशेष कार्यक्रम दिखाए जाते हैं। इनमें मनोरंजन के साथ-साथ अन्य चैनलों के समान सामयिक समस्याओं पर भी चर्चा होती है। इसी प्रकार विभिन्न उद्योगों के सम्बन्ध में भी कार्यक्रम प्रसारित किए जाते हैं। आजकल केवल नगरों में ही नहीं अपितु कस्बों तथा गाँवों में भी टेलीविज़न के कार्यक्रम देखे जाते हैं। इसके लिए सरकार ने सारे भारत में प्रसारण सेवाएँ उपलब्ध करायी हैं।

टेलीविजन के अनेक लाभ हैं। परंतु उनके साथ कुछ हानिया भी यह लोगों को मनोरंजन करने की सुविधा तो देता है परंतु अधिक टेलीविजन देखने से आंख और दिमाग से संबंधित अनेक प्रकार की बीमारियां उत्पन्न होने की समस्या होती है। यहां तक कि घंटों टेलीविजन देखने से शारीरिक थकान और सुस्ती आ जाती है। लोगों का जो समय पहले सामाजिक कार्यों में व्यतीत होता था अब वह समय टेलीविजन देखने में जाने लगा है। बच्चे खेलने के बजाय टेलीविजन में चिपक कर कार्टून देखना पसंद करते हैं इसलिए एक निर्धारित समय तक ही लोगों को टेलीविजन देखना चाहिए।

युवाओं में अत्यधिक टीवी देखने की आदत ने उन्हें गलत दिशा में ले गई है। कई वैज्ञानिकों एवं शोधकर्ताओं का मानना है कि अपराध के उपायों को उन्होंने टीवी के माध्यम से सीखा है। यह एक सरासर बुरा परवाह है। अच्छे बुरे में फर्क करने की ताकत टेलीविजन कभी-कभी खत्म कर देता है। आप उतना ही सोच सकते हैं जितना आपको व टेलीविजन दिखाता है। अत्यधिक टेलीविजन देखने से सिर्फ गलत काम ही नहीं बल्कि आपके समय की बर्बादी भी है। अंत में, निम्न पंक्तियों के साथ मैं अपने विचारों की इतिश्री करना चाहता हूँ।

“पूर्व युग सा आज का जीवन नहीं लाचार,

आ चुका है दूर द्वापर से बहुत संसार।”

अर्थात् आज का जीवन प्राचीन समय के पिछड़ेपन से बहुत आगे निकल गया है तथा द्वापर युग को बहुत पीछे छोड़ चुका है।

[ Essay 2] दूरदर्शन पर निबंध (Essay Writing on Television)

परिचय (Television Introduction)

दूरदर्शन अंग्रेजी शब्द टेलीविजन का हिन्दी पर्याय है। टेलीविजन’ (Television) अंग्रेजी के दो शब्दों ‘Tele’ और ‘vision’ से मिलकर बना है। Tele का अर्थ है ‘दूर’ और vision का अर्थ है ‘देखना’ अर्थात् ‘दूरदर्शन’। विज्ञान के जिन चमत्कारों ने मनुष्य को आश्चर्यचकित कर दिया है, उनमें टेलीविजन भी मुख्य है। इस यन्त्र के द्वारा दूर से प्रसारित ध्वनि चित्र सहित दर्शक के पास पहुंच जाती है।

भारत में दूरदर्शन का आगमन 15 सितम्बर, 1959 से ही समझना चाहिए, जब कि तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्रप्रसाद ने आकाशवाणी के टेलीविजन विभाग का उद्घाटन किया था। 500 वाट शक्ति वाला ट्रांसमीटर दिल्ली से 25 कि.मी. की दूरी तक कार्यक्रम प्रसारित कर सकता था। 1965 से एक News Bulletin के साथ नियमित रूप से प्रतिदिन एक घंटे का प्रसारण शुरू हुआ। टेलीविजन सेवा का बम्बई में विस्तार 1972 में ही हो पाया। 1975 तक कलकत्ता, चेन्नई, श्रीनगर, अमृतसर और लखनऊ में भी टेलीविजन केन्द्र स्थापित किए जा चुके थे।

प्रगति का एक पग और बढ़ा। 1 अगस्त, 1975 से अमेरिकी उपग्रह द्वारा 6 राज्यों के 2400 गाँवों की 25 लाख जनता दूरदर्शन से लाभान्वित हुई।

15 अगस्त, 1982 को भारतीय उपग्रह “INSAT-1 A” के माध्यम से विभिन्न दूरदर्शन केन्द्रों से एक ही कार्यक्रम दिखाना सम्भव हुआ। दूसरी ओर इन्सेट-1बी’ उपग्रह के सफल स्थापन के बाद सितम्बर, 1983 से न केवल भारत के विभिन्न दूरदर्शन-केन्द्रों में सामंजस्य स्थापित हो सका, अपितु देश के कोने-कोने में बसे हुए गाँव भी दूरदर्शन कार्यक्रम से लाभान्वित होने लगे। यही कार्य अब ‘इन्सेट-डी’ कर रहा है।

1981-1990 के दशक में ट्रांसमीटरों की संख्या 19 से बढ़कर 519 हो गई। अनेक शहरों में स्टूडियो भी खोले गए। दूरदर्शन ने 1993 में चार नए चैनल शुरू किए थे, किन्तु 1994 में परिवर्तन करके भाषानुसार कर दिए। 1995 इन्सेट 2-सी के प्रक्षेपण के बाद दूरदर्शन की नीति हर प्रांत के क्षेत्रीय चैनल बढ़ाने की रही।

15 अगस्त 1984 को सारे देश में एक साथ प्रसारित किए जाने वाले दैनिक राष्ट्रीय कार्यक्रमों का शुभारम्भ हुआ। 1987 में दैनिक प्रात:कालीन समाचार बुलेटिन का प्रसारण आरम्भ हुआ। 20 जनवरी 1989 को दोपहर का प्रसारण आरम्भ हुआ। जनवरी 1986 से दूरदर्शन की विज्ञापन-सेवा आरम्भ हुई। परिणामतः उसके राजस्व में बहुत अधिक वृद्धि हुई।

डी-डी 2 मैट्रो चैनल 1984 में शुरू हुआ। यह सेवा 46 शहरों में उपलब्ध है, किन्तु डिश एंटीना के जरिए देश के अन्य भागों में भी इसके कार्यक्रम देखे जा सकते हैं।

1995 से दूरदर्शन का अन्तरराष्ट्रीय चैनल शुरू हुआ। पी.ए.एस.-4 के द्वारा इसके प्रसारण एशिया, अफ्रीका तथा यूरोप के पचास देशों में पहुँच चुके हैं। अमरीका और कनाडा के लिए इसके प्रसारण पी.ए.एस.-1 मे किए जा रहे हैं।

नए चेनलों में खेल चेनल’ तथा अगस्त 2000 से पंजाबी चैनल शुरू हुआ जो 24 घंटे कार्यक्रम प्रसारित करेगा। दूरदर्शन पर सरकारी नियंत्रण था। उसके विकास का दायित्व सरकार पर होता था। 23 नवम्बर 1997 से इसका कार्यभार प्रसार-भारती (स्वायत्त प्रसारण परिपद्) ने संभाल लिया है।

दूरदर्शन मन को स्थिर करने का साधन है, एकाग्रचित्तता का अभ्यास है। इसके कार्यक्रम देखते हुए हृदय, नेत्र और कानों की एकता दर्शनीय है। जरा-सा भी व्यवधान साधक को बुरा लगता है । दूरदर्शन के कार्यक्रम के मध्य अन्य कोई व्यवधान दर्शक को बेचैन कर देता है, क्रोधित कर देता है।

दूरदर्शन मनोरंजन, ज्ञानवर्धन, शिक्षा तथा विज्ञापन का सुलभ और सशक्त माध्यम है। फीचर फिल्म, टेलीफिल्म, चित्रहार, चित्रमाला, रंगोली, नाटक-एकांकी-प्रहसन, लोकनृत्य-संगीत, शास्त्रीय-नृत्य-संगीत, मैजिक-शा, अंग्रेजी धारावाहिक, हास्य फिल्में, ये सभी दूरदर्शन के मनोरंजक कार्यक्रम ही तो हैं। ये दिनभर के थके-हारे मानव के मन को गुद्गुदा कर स्वस्थ और प्रसन्न करते हैं, स्फूर्ति और शक्ति प्रदान करते हैं।

टेलीविजन का उपयोग (use of television) जीवन और जगत् के विविध पहलुओं के कार्यक्रम दर्शक का निःसन्देह ज्ञानवर्धन करते हैं। बातें फिल्मों की’ जैसे कार्यक्रम जहाँ फिल्म-जगत् की पूरी जानकारी देते हैं, वहाँ यू.जी.सी. के कार्यक्रम वैज्ञानिक प्रगति का सूक्ष्म-परिचय भी देते हैं। टेलीविजन द्वारा शरीर के कष्टों से मुक्ति दिलाने के लिए डॉक्टरी सलाह दी जाती है, तो कानून की पेचीदगियों को समझाने के लिए चर्चा की जाती है। प्रकृति के रहस्य, समुद्र की अतल गहराई नभ की अनन्तता, विभिन्न देशों का सर्वांगीण परिचय, भारत तथा विश्व की कला एवं संस्कृति की विविधता की जानकारी, सभी ज्ञानवर्धन के कार्यक्रम हैं।

व्यापार की समृद्धि प्रचार पर निर्भर है। वस्तु विशेष का जितना अधिक प्रचार होगा, उतनी ही अधिक उसकी मांग बढ़ेगी। दूरदर्शन Advertisement का श्रेष्ठ माध्यम है, वस्तु-विशेष की माँग पैदा करने का उत्तम उपाय है। दूरदर्शन के विज्ञापन दर्शक के हृदय पर अमिट छाप छोड़ जाते हैं, जो जरूरतमन्दों को वस्तु-विशेष खरीदते समय प्रचारित वस्तु खरीदने के लिए प्रेरित करते हैं।

जैसे-जैसे मानव की व्यस्तता बढ़ेगो, मानसिक तनाव बढ़ेंगे, जीवन में मनोरंजन की अपेक्षाएँ बढ़ेगी, वैसे-वैसे दूरदर्शन अपने में गुणात्मक सुधार उत्पन्न कर मनोरंजन का सशक्त साधन सिद्ध होता जाएगा।

[Essay 3] दूरदर्शन और मनोरंजन (Essay on Television in Hindi Language)

मनोरंजन जीवन के लिए अनिवार्य तत्त्व है। इसके अभाव में प्राणिमात्र मानसिक विकारों से ग्रस्त हो जाता है। टेलीविजन का महत्व हमारे जीवन में ( role of Television in our life) उतना ही महत्वपूर्ण हो गया है। जितना कि हमारी और भी दिनचर्या की चीजें हैं। ऐसा लगता है मानो इसके बिना आपके स्वभाव में रुखाई और चिड़चिड़ापन आ जाता है; जीवन का संतुलन बिगड़ जाता है तथा जीवन नीरस हो जाता है।

बीसवीं शताब्दी की छठी दशाब्दी से पूर्व मनोरंजन के प्रमुख साधन थे-चित्रपट, आकाशवाणी, पॉकिट उपन्यास, सरकस, रंगमंचीय नाटक । ताश, कैरम, शतरंज, नौकाविहार तथा पिकनिक में भी मानव ने पर्याप्त आनन्द लूटा। जीवन में जूझते मानव को समय के अभाव की प्राचीर लाँघना कठिन हो रहा था। समय के अभाव में चित्रपट का सशक्त साधन प्रतिदिन उसका मनोरंजन करने में असमर्थ था। आकाशवाणी का मनोरंजन, सुलभ और सशक्त तो था, किन्तु मात्र ध्वनि पर आधारित था। नयनों का सुख उसमें कहाँ था? उधर, ताश और कैरम के लिए साथी चाहिएँ।

दूरदर्शन चित्रपट का संक्षिप्त रूपान्तर चित्रपट देखने के लिए टिकट खरीदने की परेशानी, सिनेमा-घर तक पहुंचने के लिए! मन का झंझट, हॉल के दमघोटू वातावरण की विवशता, अनचाहे और अनजाने व्यक्ति क अनायास दर्शन, समाज-द्रोही दर्शकों की अश्लील-हरकतें, सबसे छुट्टी मिली। घर बैठे चित्रपट का आनन्द प्रदान किया दूरदर्शन ने।

अहर्निश व्यापार के झंझटों से बेचैन व्यापारी, दिन भर दफ्तरी-फाइलों से सिर मारता लिपिक, बच्चों को पढ़ाते-पढ़ात सिरदर्द मोल लेने वाला शिक्षक, कठोर परिश्रम से क्लांत मजदूर और दिन-भर गृहस्थी के झंझटों से पीड़ित गृहिणी, मनोरंजन के लिए जब टेलीविजन खोलते हैं, तो थकान रफू-चक्कर हो जाती है, सिर-दर्द तिरोहित हो जाता है; मानव मनोरंजन-लोक में डूबकर रोटी-पानी भी भूल जाता है।

खेलना-कूदना बच्चों का स्वभाव है। गली के असभ्य साथियों से स्वभाव में विकृति आती है। गालियाँ और गंदा व्यवहार सीखता है। दूरदर्शन ने कहा, ‘भोले बालक! खेलकूद के मनोरंजन को छोड़ मुझसे दोस्ती का हाथ बढ़ा। मैं तेरा ज्ञानवर्धन भी करूंगा और आनन्द भी प्रदान करूँगा।

रोगी एक ओर रोग से बेचैन है और दूसरी ओर सेवाधारियों के व्यवहार से परेशान। बिस्तर पर लेटे-लेटे समय कटता नहीं। ऊपर से ‘मूड’ खराब) दूरदर्शन ने सुझाव दिया-तन का उपचार डॉक्टर करेगा और मन का मैं करूँगा। तू अपना टी.वी. ऑन कर और देख ‘मूड’ ठीक होता है नहीं।

दूरदर्शन के सर्वाधिक प्रिय कार्यक्रम हैं-फिल्म और उसके गीत । प्रसार-भारती टी.वी. के अतिरिक्त अन्य टी.वी. चेनल जैसे सोनी टी.वी., जी.टी.वी., स्टार मूवी प्रतिदिन 2-2, 3-3 चित्र दिखाते हैं। आपको एक चित्र पसंद नहीं, चेनल बदलिए दूसरी देख लीजिए। ‘तू नहीं, और सही, और नहीं, और सही।’

सिने गीत का करिश्माती मनोरंजन की जादू की छड़ी बन गया है। चित्रहार, रंगोली, ऑल दी बैस्ट, हंगामा अनलिमिटेड, अन्त्याक्षरी आदि दसियों नामों से यह जादुई छड़ी घूमती रहती है। आपको रसगुल्ले-सा मिठास देती है। गोल-गप्पों-सा चटपटा स्वाद देती है। आलू की टिकिया या समोसे-सा जायका प्रदान करती है। इनके अतिरिक्त प्राइवेट अलबम के गीत सोने में सुहागा सिद्ध होते हैं।

आज का तथाकथित सभ्य समाज अभिनेता-अभिनेत्रियों के दर्शन कर अपने को कृतार्थ समझाता है। उनके मुख से निकले शब्दों को वेद-वाक्य मानता है। उनके जीवन की विशेषताओं और स्वभाव की रंगीनी को देखकर उसका मन भी रंग जाता है । दूरदर्शन के विभिन्न चैनल, अपने विविध कार्यक्रमों द्वारा किसी न किसी अभिनेता-अभिनेत्री का दर्शकों से परिचय करवाते रहते हैं। साक्षात्कार के समय उनके जीवन से सम्बन्धित फिल्म के अंशों को प्रमाण रूप में दिखाकर उस साक्षात्कार को अधिक रसीला बना देते हैं।

सुप्रसिद्ध उपन्यासों तथा कहानियों पर बने एपीसोड दूरदर्शन मनोरंजन को द्विगुणित करते हैं। प्राय: आधा-आधा घंटे के ये एपीसोड दर्शक की रुचि को विभिन्न व्यंजनों से तृप्त करते रहते हैं। ‘न्याय’, ‘बंधन’ जैसे सोप ओपरा तो प्रतिदिन धारा-प्रवाह में बहकर नदी स्नान का-सा आनन्द प्रदान करते हैं। ये एपीसोड काल्पनिक ही हों, ऐसा नहीं। सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक एपीसोड भी जीवन को तरंगित करते रहते हैं। ‘रामायण, महाभारत’ और ‘चाणक्य’ की शृंखलाओं ने तो दर्शकों की चाहत कीर्तिमान ही तोड़ दिए थे और अब भी पुनः-पुनः देखकर मन नहीं भरता।

उपन्यासों के अतिरिक्त देश-विदेश की विभिन्न भाषाओं के नाटक तथा एकांकी भी अभिनीत होते हैं। ये नाटक-एकांकी भी भरपूर मनोरंजन से युक्त होते हैं।

नृत्य-संगीत में लोक नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, पॉप नृत्य, तथा पाश्चात्य शैली के नृत्यों के साथ-साथ उभरता संगीत मन को मोह लेते हैं। खेल-प्रेमियों के लिए खेलों की दुनिया का मनोरंजन फिल्म के मनोरंजन से कम रोचक नहीं होता। क्रिकेट, हॉकी, बालीबाल, फुटबॉल, टेनिस, तैराकी, कुश्ती आदि खेलों के मैच जब दूरदर्शन पर आते हैं तो दर्शक उन्मत्त हो टी.वी. पर आँख गड़ाए रहते हैं। एशियाड तथा ओलम्पिक खेलों के करिश्में देखने को तो आँखें तरसती हैं। आँखों का टी.वी. पर आँख गड़ाना, तरसना दूरदर्शनीय मनोरंजन का प्रमाण ही तो है।

मनोरंजन अर्थात् मन का रंजन जिससे हो, वह मनोरंजन। दूरदर्शन मनोरंजन का सर्वश्रेष्ठ साधन ही नहीं, मनोरंजन का विश्वकोश है, जिसके हर पृष्ठ पर रंजन है, हास्य झलकियाँ हैं, हृदय को गुदगुदाने की शक्ति है।

[Essay 4] दूरदर्शन और ज्ञानवर्धन

चेतन अवस्था में इन्द्रियों और मन द्वारा बाहरी वस्तुओं, विषयों आदि का सन को होने वाला परिचय या बोध ज्ञान है। किसी बात या विषय के संबंध में होने वाली वह तथ्यपूर्ण, वास्तविक और संगत जानकारी या परिचय जो अध्ययन, अनुभव, निरीक्षण और प्रयोग आदि के द्वारा प्राप्त होता है, ज्ञान है। कुछ जानने, समझने आदि की योग्यता, वृत्ति या शक्ति ज्ञान है। ज्ञान की वृद्धि या विकास ज्ञानवर्धन है।

ज्ञान अज्ञान को दूर करता है। अच्छे-बुरे की पहचान करवाता है। सत्य से साक्षात्कार करवाता है। जीवन में आने वाले शारीरिक और मानसिक तापों के हरण का मार्ग प्रशस्त करता है। उन्नति, प्रगति और उज्ज्वल जीवन के लिए पथ-प्रदर्शित करता है। इसलिए जीवन में ज्ञान का महत्त्व है, उसका वर्धन मानव का दायित्व है।

ज्ञानवर्धन के चार मार्ग बताए जाते हैं-अध्ययन, अनुभव, निरीक्षण और प्रयोग। कुछ जानने, समझने आदि की योग्यता, वृत्ति इन चारों बातों पर निर्भर है। दूरदर्शन वह चौराहा है, जहाँ ज्ञान के चारों मार्ग मिलते हैं। इसलिए दूरदर्शन ज्ञानवर्धन की गंगोत्री है। जिस प्रकार गंगोत्री से निकलकर गंगा भारत-भूको तृप्त करती है, पवित्र करती है, उसी प्रकार दूरदर्शन जनमानस में ज्ञान की गंगा बहाकर पवित्र करता है। इसी जीवन में ज्ञान के कपाट खोलकर सत्, चित् और आनन्द के दर्शन करवाता है।

जीवन में उम्र के बढ़ने के साथ-साथ जो वस्तु मिलती है, उसका नाम है अनुभव। जिस जीवन से आप गुजरे नहीं, जिस कष्ट को आपने भोगा नहीं, जो गलतियाँ आपने की नहीं, उसका अनुभव आपको नहीं होगा।बाँझ को प्रसववेदना का क्या अनुभव? लघुजीवन में अतिलघु अनुभव द्वारा ज्ञान से परिचय कैसे हो।अकबर इलाहाबादी तो अनुभव की कमी पर रो पड़े- कह दिया मैंने हुआ तजर्बा मुझको तो यही।

तजर्बा हो नहीं चुकता है कि मर जाते हैं। संसार के दो महत्त्वपूर्ण अंग है-सृष्टि और प्रकृति। इन दोनों का पूर्ण तो क्या सामान्य निरीक्षण भी इस जीवन में असम्भव है, दुर्लभ है।अतः निरीक्षण से ज्ञान प्राप्ति बहुत सीमित है।

ज्ञान का चौथा स्रोत है प्रयोग। कोई नई बात ढूंढ निकालने के लिए की जाने वाली कोई परीक्षणात्मक क्रिया अथवा उसका साधन प्रयोग है। किसी प्रकार की क्रिया का प्रत्यक्ष रूप से होने वाला साधन प्रयोग है। प्रयोग बहुत दुस्साहपूर्ण होता है और जीवन में रिस्क (दुस्साहस) लेने से आदमी कतराता है। फिर कितने रिस्क लेकर आदमी कितना ज्ञान प्राप्त करेगा? अत्यन्त सीमित।

दूरदर्शन ज्ञान का विश्व-कोश है । हर बुराई और अच्छाई का व्याख्याता है। करणीयअकरणीय को बताने वाला दार्शनिक है। जीवन के पुरुषार्थों के कार्यान्वयन का प्रेरक है। प्रकृति के रहस्यों और सृष्टि के समाचारों की मुँह बोलती तस्वीर है।

नगर ही नहीं प्रांत, देश, विदेश; पृथ्वी ही नहीं पाताल और अंतरिक्ष; भू की ही नहीं अन्यलोकों की;मानव ही नहीं प्राणि मात्र की अद्यतन, नवीनतम खबरों की जानकारी देकर दूरदर्शन करेण्ट नॉलिज’ (अद्यतन ज्ञान) प्रदान करता है । करेन्ट को अधिक करेन्ट बनाने के लिए हर 60 मिनिट बाद अपना कर्तव्य पूरा करता है। साथ ही अपनी खबरों के सत्यापन के लिए तत्सम्बन्धी चित्र भी दिखाता है। इससे अधिक प्रामाणिक और करेन्ट (सद्य) ज्ञान कहाँ से मिलेगा? राष्ट्र या विश्व में कोई अनहोनी घटना घटित हो जाए तो दूरदर्शन अपना कार्यक्रम रोक कर भी उस घटना की सूचना दर्शक को देता है । जैसे-इन्दिरा जी की हत्या की सूचना।

समाचार अफवाह भी हो सकते हैं, असत्य भी। पर जब आप अपनी आँखों से समाचारों सम्बन्धी घटनाओं को देख रहे हैं तो फिर प्रत्यक्षं किम् प्रमाणम् ?’ शेयर बाजारों के सूचकांक, दैनिक तापमान के उतार-चढ़ाव, गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में सचित्र विवरण, ‘नौकरी के लिए स्थान खाली हैं’ के लाभों (नियोजन) की सूचना देना, करों के भुगतान का स्मरण करवाना भी दूरदर्शन द्वारा ज्ञानवर्धन में शामिल है।

देश का एक बड़ा भाग ग्रामों में बसता है। खेतीबाड़ी उसका व्यवसाय है। गाँव और खेती की छोटी-से-छोटी बात को विस्तारपूर्वक समझा कर यह कृषकों का ज्ञानवर्धन करता है। सच तो यह है ग्राम-विकास में दूरदर्शन का बहुत बड़ा योगदान है।

हमारा देश दर्शनीय स्थलों का आगार है। कला-कृतियों का भण्डार है। विश्व का महान् आश्चर्य ‘ताजमहल’ हमारे राजपूत राजाओं का करिश्मा है । इन सबको देख पाना इस जीवन में सामान्य व्यक्ति के लिए सम्भव नहीं। दूसरे, आप देखने भी गए तो उसका ऊपरी दर्शन मात्र कर सकेंगे। उसके निर्माण का रहस्य, कला का रोमांच, पृष्ठभूमि का इतिहास आप नहीं जान पाएंगे। मंदिर हो या मठ, ताजमहल हो या कश्मीर स्थित अमरनाथ का मंदिर, दक्षिणी-समुद्र-स्थित विवेकानन्द-शिला हो या अमृतसर का स्वर्ण मन्दिर दूरदर्शन इनके पूरे इतिहास के साथ-साथ कला विशेषताओं का दिग्दर्शन करवाएगा।

विदेश-भ्रमण कितने लोग कर पाते हैं। विश्व की कला-कृतियों को कितने लोग देख पाते हैं ? उत्तर है मुट्ठीभर । दूरदर्शन विश्व के प्रत्येक राष्ट्र के दर्शन करवाएगा, उनके रहनसहन, रीति-रिवाज़, आस्थाओं-मान्यताओं, सभ्यता और संस्कृति का विस्तार से सचित्र परिचय करवाएगा।ज्ञान बढ़ाएगा आपका।घोड़ी नहीं चढ़े तो बारात तो देखी है की कहावत सिद्ध करेगा।

स्वस्थ रहने के गुर जनता को देकर दूरदर्शन उनके स्वास्थ्य की चिंता करता है ।व्यायाम की उपयोगिता और योग के लाभ बताता है। भोजन द्वारा स्वास्थ्य की शिक्षा देता है। प्रकृति के रहस्य-रोमांच का ज्ञान पुस्तकों में मिलता है या उन शूरवीरों को है जिन्होंने जान की बाजी लगाकर वहाँ तक पहुँचने की चेष्टा की है। दूरदर्शन न केवल प्रकृति के श्रृंगार पहाड़ (एंवरेस्ट, नीलकंठ) और जलनिधि समुद्र के रहस्य-रोमांचों के दर्शन तथा परिचय करवाता है अपितु अन्य लोकों (चन्द्रलोक, मंगललोक) के दर्शन भी करवा कर हमारे ज्ञान को विस्तृत करता है। डिस्कवरी अर्थात् अनुसन्धान द्वारा समस्त भूमण्डल के सागरों, पर्वतों, वनों और उनमें रहने वाले अनदेखे जीवों के दर्शन कराता है।

महापुरुष किसी भी राष्ट्र की धरोहर हैं। उनकी जयन्तियाँ तथा पुण्यतिथियाँ मनाना राष्ट्र की ओर से श्रद्धांजलि अर्पण है। दूरदर्शन महापुरुषों के जीवन पर प्रकाश डालकर, गोष्ठियाँ आयोजित कर जनता को उनके द्वारा किए गए महान् कार्यों की जानकारी देता है। उन्हें उन जैसा बनने की प्रेरणा देता है।

सच तो यह है कि दूरदर्शन स्रष्टा से सृष्टि तक, जीवन से लेकर मृत्यु तक, आविष्कार से लेकर उपयोग तक, परिवार से लेकर समाज तक, धर्म से लेकर राजनीति तक, कला से लेकर विज्ञान तक, विश्व से लेकर ब्रह्माण्ड तक, सबका ज्ञान परोसने वाला अद्भुत यान्त्रिक साधन है।

[Essay 5] दूरदर्शन का जीवन पर प्रभाव

दूरदर्शन का भारतीय पारिवारिक जीवन पर अद्भुत तथा आश्चर्यजनक अमिट प्रभाव पड़ रहा है। वह सुखद भी है और दुःखद भी। एक ओर बहू के चूंघट का लम्बा परदा उठा है तो देवर-जेठ-ननदोई में भाई तथा ससुर में पिता के दर्शन कर मन की बात कहने का साहस प्रकट हुआ है। शिशुओं के पालन-पोषण, परिवार के खान-पान, रहन-सहन और जीवन-शैली में गुणात्मक सुधार हुआ है तो पर्व-त्योहारों के मनाने के प्रति आस्था बढ़ी है। धार्मिक अंध-विश्वास के प्रति अनास्था जगी है। आडम्बर और कपटपूर्ण प्रतीकों से विश्वास हिला है।

दूरदर्शन ने अपने विविध कार्यक्रमों द्वारा ज्ञान का जो प्रकाश फैलाया है, उससे पारिवारिक जीवन प्रकाशित हुआ है। उससे व्यक्ति के सोच-समझ का दायरा बढ़ा है। अच्छे-बुरे की पहचान बनी है। तन से स्वस्थ और मन से प्रसन्न रखने की तथ्यपूर्ण संगत जानकारी से परिवार परिचित हुआ है। सामाजिक बुराइयों से बचने लगा है।

पुरुष और नारी की परस्पर सहमति, अनुशासन, आत्मसमर्पण तथा कर्तव्यपालन पारिवारिक जीवन में सुख, शांति और उन्नति के सोपान हैं। औरों को खिलाकर खाना, मर्यादित काम और शृंगार, शिखर पुरुष (परिवार प्रमुख) का आदरपूर्ण अनुशासन, नैतिकता के प्रति आग्रह, परम्पराओं का सम्मान, पारस्परिक सहयोग से चलने की प्रेरणा में पारिवारिक जीवन का सौन्दर्य है। दूरदर्शन के अनेक कार्यक्रमों से इन बातों पर अच्छा प्रभाव भी पड़ा है।

दूसरी ओर, दूरदर्शन आज यथार्थ के नाम पर या खुलेपन के नाम पर परिवार को जो कुछ परोस रहा है उसका प्रभाव विष से भी अधिक विषाक्त है, नीम से भी अधिक कडुआ है और साइनोमाइड से भी अधिक मारक है। उसके अधिकांश कार्यक्रम पारिवारिक व्यूहरचना को तोड़ने की शिक्षा देते-देते परिवार के नैतिक मूल्यों को बेरहमी से रौंदते हैं। अनुशासन के प्रति विद्रोह के बीज बोते हैं तथा शालीनता, मान-मर्यादा की पावन भावना को कुचलते हैं। परिवार के प्रत्येक घटक में उसके अहं को तीव्र कर पारिवारिक सोच, समझ, समर्पण और समझौते की अन्त्येष्टि करते हैं। वासना और नग्नता का गन्दा नाला बहाकर, जीवन को कलुषित करते हैं।

दूरदर्शन जब अश्लील तथा कामुक दृश्यों, गीतों, संवादों की चासनी खुलेआम परोसता है तो विश्वामित्र की तपस्या भी भंग हो जाती है। नारद का हृदय भी डोल जाता है। नारी काअर्ध-नग्न क्या लगभग नग्न (केवल नितम्ब और स्तनों पर हलका-सा आवरण) शरीर, विविध रूप की उत्तेजनात्मक मुद्रा से वक्षों की मादक थिरकन, मदभरे नयनों का कटाक्ष, कूलहे मटकाने की शैली, शयन-दृश्य पारिवारिक जीवन में बची लाज की चिंदी-चिंदी उघाड़ चुके हैं। चेहरों से शर्म का परदा उतार चुके हैं। बहिन, भाभी, साली-सलहज तथा मित्रों के प्रति वासनात्मक लालसा-पिपासा दूरदर्शन द्वारा प्रदत्त मूल्यों की देन है।

इतना ही नहीं, जब दूरदर्शन सुपरहिट मुकाबला के नाम पर अश्लील गीतों का प्रदर्शन बार-बार करता है तो अबोध बालक भी अनजाने ‘चोली के पीछे क्या है ?’, ‘दरवाजा बंद कर दो’, चुम्मा चुम्मा दे दे’ गाने लगता है। कामसूत्र कंडोम का विज्ञापन देखता है तो संभोग-क्रिया से अनभिज्ञ बालक-बालिका भी माता-पिता से पूछ बैठते हैं, ‘यह निरोध क्या चीज है? किस काम आता है?’

नग्नता चाहे दृश्य की हो या गीत की जब तथाकथित कलात्मक रूप में प्रस्तुत होती है तो वह सृजनात्मकता का रूप लेती है, लेकिन जब वह प्रकृतवादी रूप में (ज्यों की त्यों) अभिव्यक्त होती है तो वह उससे भी अश्लील हो जाती है। घृणित होते हुए भी इसकी उपेक्षा इसलिए नहीं कर पाते क्योंकि उसका सीधा प्रभाव परिवार जन के चेतन अथवा अचेतन मन पर पड़ता है। इस प्रकार दूरदर्शन अश्लीलता को पारिवारिक मान्यता दिला रहा है।

दूरदर्शन की पारिवारिक जीवन को महत्त्वपूर्ण देन है ‘अहम्।’ अहम् अपने आप में गर्वपूर्ण तत्त्व है पर परिवार-जनों की यह धारणा कि मेरी भी कुछ सत्ता है’, पूरे परिवार को विद्रोह के कगार पर खड़ा कर देती है। अपनी सत्ता का भान कर्तव्य से शून्य अधिकार की माँग करता है। अधिकार–पूर्ति न होने पर परिवार में मन-मुटाव होता है। आज दूरदर्शन की अनुकम्पा से घर-घर महाभारत मचा है। परिवार के शिखर-पुरुष के अनुशासन की अवहेलना हो रही है।

तृष्णाओं की जागृति दूरदर्शन का विनाशकारी प्रसाद है। परिवार-जन जो कुछ दूरदर्शन पर देखते हैं, उसे प्राप्त करने तथा वैसा बनने की चेष्टा करते हैं। आय कम, साधन अपर्याप्त हों तो इच्छा पूर्ति किस प्रकार हो सकती है ? झूठ बोलना, प्रवंचना देना, चोरी करना, गलत काम करना, पापवृत्ति से पैसा कमाना, दुष्प्रवृत्ति में पड़ना दूरदर्शन-शैली में लालसा पूर्ति का परिणाम है। परिवार-जीवन की यह विडम्बना दूरदर्शन की ही देन है।

दूरदर्शन के आकर्षण से विद्यार्थी के अध्ययन में बाधा पड़ती है। घर के काम की उपेक्षा होती है। माता-पिता की आज्ञा की अवहेलना होती है। समयोचित कार्य करने में अनिच्छा होती है। महत्त्वपूर्ण कार्य की प्राथमिकता रुक जाती है। आलस्य और प्रमाद जीवन पर हावी होते हैं।

नैतिकता को तोड़ता दूरदर्शन, अंकुश-विहीन अनुशासन को जन्म देता है। फैशनी सौन्दर्यप्रियता को उच्छृखल काम-विलासिता में डुवोता है। चकाचौंध की दुनिया में घसीट कर विवेक के नेत्रों को फोड़ देता है।

दूरदर्शन ने अपने कार्यक्रमों द्वारा पारिवारिक जीवन में एक हलचल पैदा करके उसे जबरदस्त तरीके से बदला है। इस बदलाव का प्रभाव हमारे पारिवारिक मूल्यों पर निःसन्देह पड़ रहा है। अच्छा कम और बुरा ज्यादा।

दूसरी ओर, दूरदर्शन का उपयोग विद्यार्थी जीवन में पढ़ाई के समकक्ष (advantage of television in education) बहुत ही महत्वपूर्ण कहा जा सकता है क्योंकि दूरदर्शन के माध्यम से हम समाचार सुनकर वर्तमान में अपने देश या फिर विदेश में चल रही घटनाओं के बारे में जान सकते हैं। विश्व में कहां कौन सा खेल खेला जा रहा है। ओलंपिक ने किसने कितना पदक जीता। यह जानकारी प्राप्त करके प्रतियोगी परीक्षा में तैयारी करने वाले विद्यार्थी इसका उत्तर अपनी उत्तर पुस्तिका में लिखकर अच्छा अंक प्राप्त कर सकते हैं। जिससे उनके जीवन मैं नौकरी का आगमन हो सके और इसके अलावा वह देश विदेश की खबरें जो कि वर्तमान समय में चल रही है उससे वह अवगत रह सकें।

[Essay 6] दूरदर्शन : एक अभिशाप (Disadvantages of Television)

दूरदर्शन का प्रारम्भ भारत में 15 सितम्बर, 1959 से समझना चाहिए, जब तत्कालीन राष्ट्रपति डॉ. राजेन्द्रप्रसाद ने आकाशवाणी के दूरदर्शन विभाग का उद्घाटन किया था। चार दशक की यात्रा में दूरदर्शन का विकास इस तेजी से हुआ है कि आज करीब छह करोड़ टी. वी. सेट, साढ़े छह सौ लघु शक्ति ट्रांसमीटर, तीन-सौ सैटलाइट, करीब एक लाख डिश एंटेना और केबल के तंत्र ने मिलकर भारत का चेहरा ही नहीं बदला, बल्कि रोटी, कपड़ा और मकान की तरह, यह भी जीवन की आवश्यकता बन गया है।

hindi essay about television

चौबीस घंटे मनोरंजन देने की विवशता के कारण टी. वी. के नए खुलते चैनल तथा विदेशी चैनलों ने टी. वी. के विकास की विविधता तथा टेक्नोलॉजी में उत्तरोत्तर प्रगति की है। उपग्रह से सम्बद्धता ने टी. वी. के विकास में अनुपम सहयोग दिया है, प्रसारण की क्षमता ने अद्भुत शक्ति प्रदान की है, पर यह वरदान कम, अभिशाप अधिक बन रहा है। टी.वी. के प्रिय कार्यक्रम का समय है। मेहमान आ गए। बच्चों पर इसका प्रभाव (effect of television on children) और परिवारजनों का मुँह उतर गया। मन ही मन दुआ माँग रहे होते हैं कि यह खिसके तो कार्यक्रम का आनन्द लें। कान में फुसफुसाहट शुरू हुई। ‘टी.वी. लगा लूँ, मैच आ रहा है।’ बेशरम हुए तो बिना पूछे टी. वी. ‘ऑन’ कर देंगे। आज पूरी की पूरी पीढ़ी टी. वी. के मादक नशे से झूम रही है।

परिणामत: विद्यार्थी अध्ययन में कम, टी. वी. में ज्यादा ध्यान केन्द्रित करता है। पुत्रपुत्रियाँ टी. वी. के कारण माता-पिता की आज्ञा की अवहेलना करती हैं। सिनेमा-गृहों को टी. वी. ने खाली करवाया तो नाट्य-शालाओं के दर्शनों को अवरुद्ध किया। साहित्यिक, सांस्कृतिक पत्रिकाओं को तो जीवन-निकाला ही दे दिया। दैनंदिन-जीवन में टी. वी. के संक्रामक विषाणुओं ने जीवन की सोच, समझ, सभ्यता और संस्कारों को ही बदल दिया।

आज टी. वी. का इतना प्रभाव है कि साप्ताहिक, पाक्षिक, व्यावसायिक और साहित्यिक पत्रिकाओं की बात छोड़िए, दैनिक समाचार-पत्रों में एक पूरा रंगीन पृष्ठ छोटे-बड़े पर्दे के कारनामों को उजागर करता है।

माया नगरी के इस जादूगर के पिटारे में जो सम्मोहक रंग हैं, उसके प्रति आकर्षण क्यों न हो? जब छोटे-परदे से झरती हिंसा, मुक्त यौनाचार और विवाहेतर संबंधों की नईनई व्याख्या प्रस्तुत होती हों। उन्मुक्त काम दृश्य, युवतियों के निर्वस्त्र तन और वैसी भाषा खुले आम टी. वी. के जरिए घर में प्रवेश कर रही हो। वासनापूर्ण संवाद तथा कामोत्तेजक संगीत और गाने मन को गुंजारित कर रहे हों।

सूर्यबाला जी का मत है, ‘मनोरंजन के नाम पर यौन और हिंसा का अबोध बालकों के मन पर जिस तरह घोर कामुक मुद्राओं और चेष्टाओं का विषाक्त नशा पिलाया जा रहा है, उससे तो यही लगता है हँसते-खेलते, उम्र की दहलीज चढ़ते मासूम बच्चों को जैसे वेश्याओं के कोठों पर ला बिठाया गया है। सेक्स और हिंसा की ओवर डोज’ पाए हुए किशोर और युवा, आज भयावह और रोंगटे खड़े कर देने वाली अपराधी वृत्तियों की ओर धड़ल्ले से बढ़े रहे हैं।’

सुदर्शना द्विवेदी जी का मानना है, ‘जिस किस्म के बदतमीज, बदजबान, असंस्कारों और चरित्रशून्य किशोरों की उपस्थिति इन तमाम धारावाहिकों में दर्ज हो रही है, उससे दोहरा असर हो रहा है। एक ओर मूल्यहीनता की पढ़ाई ये किशोर बेहद तत्परता से पढ़ रहे हैं और नजीर (प्रमाण) के तौर पर इनके वाक्यों का इस्तेमाल भी कर रहे हैं। दूसरी ओर अभिभावकों को दिखाया जा रहा है कि यही है असली किशोर और अगर आपका किशोर इनसे कुछ बेहतर है यानी गीता और संगीता से इश्क लड़ाने और मुक्का मार कर पड़ोस के राजू की आँख फोड़ने के अलावा कुछ पढ़ भी लेता है तो आप अपने भाग्य सराहें।’

परिणामत: युवक-युवतियाँ कॉलिजों में पढ़ने कम दोस्ती-दुश्मनी, प्यार-मोहब्बत निभाने ज्यादा जाते हैं। सिगरेट और ड्रग्स, बियर और पब, छात्र-जीवन के जीवनदायी टॉनिक हैं। इससे आप खुद पता लगा सकते हैं कि टीवी देखना आपके लिए अच्छा है या बुरा।

स्थिति की भयावहता जिस तेजी से खतरे के बिंदु को पार करती जा रही है, उसमें दूरदर्शन के विज्ञापन भी कम दोषी नहीं हैं। तथाकथित साहसिक कारनामों और भयप्रद दृश्यों तथा सुरा-सुन्दरी के अश्लील चित्रों का जो एलबम विज्ञापन प्रस्तुत कर रहे हैं, उससे प्रेरित होकर किशोर-किशोरियाँ अपने जीवन से खेल रहे हैं। मृत्यु का आह्वान कर रहे हैं।

भाषा के नाम पर हिन्दी को विकृति और खिचड़ी भाषा का प्रश्रय तथा धारावाहिकों के परिचय में मुख्यत: अंग्रेजी भाषा का प्रयोग राष्ट्रभाषा का अपमान है।अकारण ही अंग्रेजी की गुलामी ओढ़ाने की चाल है। जाति-समाज की संस्कृति, आचार-विचार और जीवनमूल्य व्यवस्था नकारने की साजिश है।

अन्त्याक्षरी हमारी काव्य-सम्पदा का अंग है। उसका फूहड़ रूप जो सिनेमा गीतों में उतरा है, वह नई पीढ़ी को साहित्य से दूर करने का भयंकर षड्यंत्र है।

दूरदर्शन और बच्चों (television and children) का संबंध जैसे लगता है अन्योन्याश्रित संबंध बन गया हो। आजकल के बच्चे टीवी के बगैर ना खाना खाना पसंद करते हैं और ना ही टीवी के बिना रह सकते हैं। वह हमेशा अपना कार्टून नेटवर्क जमाए रहते हैं। जिनसे उनके आंखों के साथ-साथ उनकी बुद्धि पर भी असर पड़ता है। आप खुद सोच सकते हैं कि टीवी हमारे लिए जितना लाभदायक है उतना हानिकारक भी हो सकता है।

माता-पिता, प्रौढ़जन तथा शिष्ट व्यक्तियों पर संवादों द्वारा जो अपमानित प्रहार किए जाते हैं, वे मानव-मूल्यों को तिरस्कृत करके विद्रोह पैदा करते हैं। आज की युवा पीढ़ी का वृद्ध माता-पिता से विद्रोह टी.वी. प्रभाव का प्रत्यक्ष प्रमाण है।

भारत की 80 प्रतिशत जनसंख्या मध्यमवर्ग या निम्न मध्यमवर्ग का जीवन जी रही है। फैशन, प्रेम, सेक्स, शराब, ड्रग्स और हिंसा के दृश्यों को जब वह प्रतिदिन बार-बार देखती है तो ये सभी.तत्त्व उसके रक्त में समा जाते हैं। कारण, सजीव दृश्यों का मानवमन पर अधिक और स्थिर प्रभाव पड़ता है। इन दृश्यों को जीवन में भोगने के लिए चाहिए पैसा। मन की इच्छा पूरी करने के लिए वह टी.वी. शैली में रिश्वत लेता है, चोरी करता है, डाके डालता है, गुंडागिरी, अपहरण, बलात्कार और हत्या करता है। तस्करी और स्मग्लिग के लिए अपराध-जगत् की शरण लेता है। इस प्रकार दूरदर्शन समाज-द्रोह और राष्ट्र-द्रोह की पाठशाला बन गया है।

दूरदर्शन अप-संस्कृति का प्रतीक बन गया है। मुसलमान बादशाह और अंग्रेजीसाम्राज्य अपने सैंकड़ों वर्षों के शासन-काल में जिस भारतीय संस्कृति को नष्ट नहीं कर सके, जिन उदात्त भारतीय परम्पराओं, मान्यताओं और सिद्धान्तों को खंडित नहीं कर सके, वह काम करने में दूरदर्शन सफलता की सीढ़िया चढ़ रहा है। टी. वी. के कुसंस्कारों के सम्मुख भारतीय-संस्कृति असहाय खड़ी है। भारत माता चीत्कार करते कह रही है-

मैं क्या दूँ वरदान तुम्हें?

आत्मा मेरी अभिशाप दे रही। 

मैं क्या हूँ?

Frequently Asked Questions

उत्तर: सितंबर, 1928 में

उत्तर: WGY Television

उत्तर: जर्मनी, 1929 में

उत्तर: फिलो टेलर फ़ार्नस्वर्थ (Philo Taylor Farnsworth)

उत्तर: वी शिवकुमारन, 1950 में

उत्तर: 1948 से 1959 के बीच

उत्तर: 30 सितंबर, 1929

उत्तर: BBC ने

उत्तर: हम लोग

उपसंहार (Conclusion of Television)

दोस्तों मुझे आशा है कि आपको हमारा लेख दूरदर्शन पर निबंध हिंदी में (Essay on Television in Hindi) पढ़ कर अच्छा लगा होगा और आपके सभी प्रश्नों के उत्तर मिल गए होगें।

यदि आपको यह लेख Television in hindi अच्छा लगा हो इससे आपको कुछ सीखने को मिला हो तो आप अपनी प्रसन्नता और उत्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook , Google+, Twitter इत्यादि पर Share कीजिए।

इन्हें भी पढ़ें :

  • विश्व बैंक क्या है? इसके उद्देश्य और कार्य क्या-क्या है?
  • साख क्या है? इसके प्रकार तथा लाभ-हानि क्या है?
  • मुद्रा क्या है? इसके कार्य,प्रकार और विशेषताएँ क्या है?

Share this:

  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)
  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Telegram (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to email a link to a friend (Opens in new window)
  • Click to share on Reddit (Opens in new window)
  • Click to share on Tumblr (Opens in new window)

Related Articles

Leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

hindi essay about television

45,000+ students realised their study abroad dream with us. Take the first step today

Here’s your new year gift, one app for all your, study abroad needs, start your journey, track your progress, grow with the community and so much more.

hindi essay about television

Verification Code

An OTP has been sent to your registered mobile no. Please verify

hindi essay about television

Thanks for your comment !

Our team will review it before it's shown to our readers.

hindi essay about television

  • Essays in Hindi /

Essay on Television in Hindi: जानिए टेलीविजन पर परीक्षाओं में पूछे जाने वाले निबंध

' src=

  • Updated on  
  • नवम्बर 22, 2023

Essay on Television in Hindi

टेलीविजन, जिसे आम बोल-चाल में “इडियट बॉक्स” या “छोटी स्क्रीन” कहा जाता है। यह हमारे दैनिक जीवन का एक अभिन्न अंग है। शुरुआत से ही टेलीविजन लोगों के लिए मनोरंजन के साथ जानकारी के एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में भी काम कर रहा है। टेलीविजन ने पिछले कुछ दशकों में एक उल्लेखनीय परिवर्तन किया है। टेलीविजन के महत्व के साथ इसके कुछ नुकसान भी हैं जो लोगों को ध्यान में रखने चाहिए। टेलीविजन लगभग प्रत्येक घर में पाया जाता है और इतना अधिक उपयोगी साधन होने के कारण कई बार विद्यार्थियों से टेलीविजन पर निबंध तैयार करने के लिए दिया जाता है। यदि आप Essay on Television in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग को अंत तक पढ़ें।  

This Blog Includes:

टेलीविजन पर निबंध सैंपल 1, टेलीविजन पर निबंध सैंपल 3, टेलीविजन को देखने के फायदे, टेलीविजन को अत्याधिक देखने से युवाओं को किस प्रकार नुकसान होता है, टेलीविजन पर 10 लाइन्स.

आज टेलीविज़न के समय में प्रत्येक घर में पाया जाता है। यह एक शक्तिशाली माध्यम के रूप में कार्य करता है जो लोगों का मनोरंजन करता है, शिक्षित और सचेत करता है और उन्हें सूचना उपलब्ध करवाता है। शुरुआत के समय में ब्लैक एंड व्हाइट इमेज बॉक्स होने से लेकर आज की हाई-डेफिनिशन, इंटरनेट से जुड़ी स्क्रीन तक, टेलीविजन ने एक ट्रांसफॉर्मेटिव यात्रा की है। यह वैश्विक घटनाओं और विविध संस्कृतियों के बारे में जानकारी देता है। चाहे वह समाचार हो, खेल हो, डॉक्यूमेंट्री फिल्म हो, या काल्पनिक नाटक हो, टेलीविजन विविध प्रकार की रुचियों को पूरा करता है।  हालाँकि, इसका प्रभाव मनोरंजन के अलावा भी है;  टेलीविजन पब्लिक ओपिनियन को आकार देता है और कल्चरल कंजर्वेशन को बढ़ावा देता है।  टेलीविजन सामान्य जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बना हुआ है, जो सोशल ट्रेंड्स को दर्शाता है और दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक साझा अनुभव प्रदान करता है।

टेलीविजन पर निबंध सैंपल 2

टेलीविज़न, जो एक समय सीमित चैनलों को प्रसारित करने वाला एक साधारण बॉक्स था। आज के समय में एक डायनेमिक पावर के रूप में विकसित हुआ है जो मनोरंजन को लोगों को मनोरंजन के अलावा भी जानकारी उपलब्ध करावाता है। आज डिजिटल युग में, यह न केवल दर्शकों कर लिए है बल्कि हमें दुनिया से जोड़ने वाले एक मध्य रूप में भी काम करता है। स्मार्ट टीवी और स्ट्रीमिंग प्लेटफ़ॉर्म के आने से ने देखने के अनुभव को बदल दिया है, जो लोगों के लिया ढेर सारा कंटेंट पेश करता है।

टेलीविजन को एक स्टोरी टेलर भी कह सकते हैं, जो स्टोरीज के माध्यम से लोगों को एक साथ ला रहा है। इससे हम नई संस्कृतियों, आस पास दृश्यों और दृष्टिकोणों से परिचित होते हैं जो हमारी पहुंच से परे हैं।  ऑन-डिमांड प्रोग्रामिंग के बढ़ने के साथ, दर्शक अपने कंटेंट को क्यूरेट कर सकते हैं।

इसके अलावा, टेलीविजन ने सोशल नेरेटिव्स को आकार देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।  समाचार चैनल सूचना प्रसारित करने और जनमत तैयार करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।  सामाजिक मुद्दों और वैश्विक घटनाओं को बहुत कम समय में फोकस में लाया जाता है। जागरूकता को बढ़ावा दिया जाता है।

टेलीविजन का इतना अधिक उपयोग इसके प्रभाव के बारे में चिंता पैदा करता है। लेकिन साथ ही टेलीविजन आवश्यक जानकारी और मनोरंजन प्रदान करके हमारे जीवन को समृद्ध बनाता है। इस चीज पर ध्यान दिया जाना आवश्यक है कि यह ध्यान भटकाने के बजाय ज्ञान का स्रोत बना रहे।

Essay on Television in Hindi पर निबंध सैंपल 3 नीचे दिया गया है-

टेलीविज़न लोगों के बीच में सबसे लोकप्रिय उपकरणों में से एक है। इसका उपयोग पूरी दुनिया में मनोरंजन के लिए किया जाता है। शुरुआत से आज तक परिवार के सभी सदस्यों के बीच इसका उपयोग किया जाता है और लगभग हर घर में एक टेलीविजन सेट होता है। जब यह शुरुआत में उपयोग में लिया गया था, हम देखते थे कि लोगों के द्वारा कैसे इसे ‘इडियट बॉक्स’ कहा जाता था। ऐसा ज्यादातर इसलिए था क्योंकि उन दिनों, यह सब मनोरंजन के बारे में था।  इसमें उतने सूचनाप्रद चैनल नहीं थे जितने अब हैं। लेकिन आज के समय में यह लोगों के जीवन का एक अभिन्न अंग। मूवीज से लेकर न्यूज तक और कार्टून से लेकर क्रिकेट तक, कई चीजें देखने के लिए इसका आज भी व्यापक रूप उपयोग किया जाता है। 

टेलीविज़न के आविष्कार से कई लाभ हुए हैं, जिससे आम आदमी को मनोरंजन का एक किफायती स्रोत उपलब्ध हुआ।  इसके सामर्थ्य ने इसे सभी के लिए सुलभ बना दिया, जिससे टेलीविजन कार्यक्रमों का बहुत बड़े स्तर पर आनंद लिया जा सका।

इसके अलावा, टेलीविजन सूचना प्राप्त करने के लिए एक मूल्यवान स्रोत के रूप में कार्य करता है, जो हमें ग्लोबल  इवेंट्स पर अपडेट रखता है। एजुकेशनल प्रोग्राम हमारे ज्ञान में योगदान करते हैं, विज्ञान और वन्य जीवन जैसे विषयों में अंतर्दृष्टि प्रदान करते हैं।

टेलीविजन प्रेरणा और कौशल विकास में भी भूमिका निभाता है।  मोटिवेशनल स्पीकर वाले कार्यक्रमों के साथ, यह व्यक्तियों को सुधार के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करता है। इसके अतिरिक्त, यह विभिन्न खेलों, राष्ट्रीय आयोजनों और बहुत कुछ को कवर करके हमें उनके बारे में जानकारी देता है।

इन फायदों के बावजूद, टेलीविजन का एक नकारात्मक पहलू भी है।  यह युवाओं के दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव डाल सकता है, जिस विषय पर हम अधिक विस्तार से विचार करेंगे।

कई बार टेलीविजन अनुचित सामग्री प्रसारित करता है जो हिंसा और छेड़छाड़ जैसी विभिन्न सामाजिक बुराइयों को बढ़ावा देता है। यह हमारे स्वास्थ्य के लिए जोखिम पैदा करता है, आंखों की रोशनी कमजोर करता है और उन लोगों के लिए गर्दन और पीठ में दर्द पैदा करता है जो अत्यधिक घंटे देखने में बिताते हैं।

इसके अलावा, टेलीविजन लत को बढ़ावा देता है, जिससे व्यक्ति खुद को सामाजिक मेलजोल से अलग कर लेते हैं। यह लोगों के सामाजिक जीवन पर नकारात्मक प्रभाव डालता है क्योंकि वे खुद को एकांत स्थानों तक सीमित कर लेते हैं और सिर्फ अपने टीवी कार्यक्रमों को बहुत गंभीरता से लेते हैं।

सबसे खतरनाक पहलू समाचार चैनलों और अन्य मीडिया आउटलेट्स के माध्यम से फर्जी सूचनाओं का प्रसार है। कई चैनल अब सरकारी प्रचार-प्रसार कर रहे हैं, जिससे हमारे सौहार्दपूर्ण समुदाय में विभाजन पैदा हो रहा है।

इसलिए, टीवी देखने को नियंत्रित करना महत्वपूर्ण है। माता-पिता को अपने बच्चों के स्क्रीन समय को सीमित करना चाहिए, बाहरी गतिविधियों को प्रोत्साहित करना चाहिए। दर्शकों के रूप में, हमें टीवी पर आने वाली हर बात को निर्विवाद रूप से सच नहीं मानना चाहिए। उपलब्ध जानकारी का आलोचनात्मक मूल्यांकन करना, अनुचित प्रभाव से मुक्त होकर, विवेकपूर्ण और स्वतंत्र रूप से कार्य करना आवश्यक है।

टेलीविजन दर्शकों के लिए फायदेमंद है या नुकसानदेह, इस पर चर्चा बहुत बड़ी हो सकती है। फिर भी आपको यह बात ध्यान में रखना आवश्यक है कि कोई उपकरण स्वयं न तो स्वाभाविक रूप से अच्छा है और न ही बुरा; टेलीविजन बस एक उपकरण है। इसका प्रभाव इस बात पर निर्भर करता है कि व्यक्ति इसका उपयोग कैसे करते हैं। टेलीविजन का विवेकपूर्ण उपयोग करके और अपने देखने के समय का प्रबंधन करके, हम इसकी कमियों को कम करते हुए इसके लाभों का उपयोग कर सकते हैं।

Essay on Television in Hindi जानने के बाद अब जानिए टेलीविजन पर 10 लाइन्स, जो नीचे नीचे दी गई हैं-

  • आज केसमय में टेलीविजन मनोरंजन और दुनिया के बारे में जानकारी के सबसे लोकप्रिय स्रोतों में से एक है।
  • टेलीविज़न नाम के इस शब्द को प्राचीन ग्रीक शब्द “टेली” से आया है, जिसका अर्थ है दूर और लैटिन शब्द “विज़ियो” जिसका अर्थ है दृष्टि।
  • TV नाम को वर्ष 1948 में टेलीविज़न के संक्षिप्त रूप के कहां जाने लगा। 
  • शुरुआत के समय टेलीविजन में CRT मॉनिटर का उपयोग किया जाता था। आधुनिक टेलीविजन LED या LCD का उपयोग करते हैं।
  • कलर टीवी का आविष्कार के जॉन लोगी बेयर्ड ने 1937 में किया गया था।
  • पुराने टेलीविज़न साधारण एंटेना के द्वारा या केबल से उपलब्ध नेटवर्क पर संचालित होते थे।
  • मॉडर्न टीवी स्मार्ट हैं और मोबाइल फोन के समान हैं।
  • टेलीविज़न दशकों से लोगों के लिए मनोरंजन उपलब्ध करवाने का कार्य कर रहा है।
  • टेलीविजन के फायदे और नुकसान दोनों हैं।
  • BARC के अनुसार, 2018-2020 के बीच 6.9% अधिक भारतीय परिवारों के पास टीवी है।

टेलीविज़न चलती छवियों और ध्वनि को प्रसारित करने का एक टेलीकम्युनिकेशन माध्यम है। यह शब्द टेलीविज़न सेट, या टेलीविज़न प्रसारण के माध्यम को बताता है। टेलीविजन विज्ञापन, मनोरंजन, समाचार और खेल का एक जन माध्यम है।

फिलो फ़ार्नस्वर्थ जो की एक अमेरिकी आविष्कारक जिन्होंने पहली पूर्ण-इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन प्रणाली विकसित की।

फोटो सिस्टम के डेवलप होने के बाद ऐसे माध्यम की खोज शुरू हुई जिसमें चल चित्र देखें जा सकते थे, अंत में टेलीविजन का निर्माण हुआ। टेलीविज़न का आविष्कार संभवतः घर में निजी देखने की सुविधा के लिए किया गया था। साथ में लोगों को अपने प्रियजनों के साथ भी समय बिताने का मौका मिला।

आशा है कि आपको इस ब्लाॅग में Essay on Television in Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी। इसी प्रकार के अन्य कोर्स और सिलेबस से जुड़े ब्लॉग्स पढ़ने के लिए Leverage Edu के साथ बने रहें।

' src=

Team Leverage Edu

प्रातिक्रिया दे जवाब रद्द करें

अगली बार जब मैं टिप्पणी करूँ, तो इस ब्राउज़र में मेरा नाम, ईमेल और वेबसाइट सहेजें।

Contact no. *

browse success stories

Leaving already?

8 Universities with higher ROI than IITs and IIMs

Grab this one-time opportunity to download this ebook

Connect With Us

45,000+ students realised their study abroad dream with us. take the first step today..

hindi essay about television

Resend OTP in

hindi essay about television

Need help with?

Study abroad.

UK, Canada, US & More

IELTS, GRE, GMAT & More

Scholarship, Loans & Forex

Country Preference

New Zealand

Which English test are you planning to take?

Which academic test are you planning to take.

Not Sure yet

When are you planning to take the exam?

Already booked my exam slot

Within 2 Months

Want to learn about the test

Which Degree do you wish to pursue?

When do you want to start studying abroad.

September 2024

January 2025

What is your budget to study abroad?

hindi essay about television

How would you describe this article ?

Please rate this article

We would like to hear more.

Television essay in hindi

Television पर निबंध, कहानी, जानकारी | Television essay in hindi

टेलीविजन पर निबंध, Television essay on hindi, टेलीविजन पर essay, Television essay in hindi, (500+ Words Essay On Television ) टेलीविजन पर कैसे लिखे निबंध, how to write Television essay. 

यहां, हमने टेलीविजन (Television) निबंध प्रदान किया है। और परीक्षा के दौरान टेलीविजन (Television) पर निबंध कैसे लिखना है, इस बारे में एक विचार प्राप्त करने के लिए छात्र इस टेलीविजन (Television) निबंध के माध्यम से जा सकते हैं। और फिर, वे अपने शब्दों में भी एक निबंध लिखने का प्रयास कर सकते हैं।

Table of Contents

टेलीविजन पर एस्से (Essay on Television)

Television मनोरंजन के लिए उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय उपकरणों में से एक है। यह जनसंचार का सशक्त माध्यम बन गया है। Television  हमारे लिए नए क्षितिज खोलता है। लिविंग रूम में बैठकर आप रिमोट की एक क्लिक से अमेरिका जैसे दूर देशों की जानकारी तक इससे हासिल कर सकते हैं।

Television का उपयोग पर्यावरण प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग जैसे विभिन्न मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए किया जाता है। इसका उपयोग विश्राम के लिए एक उपकरण के रूप में भी किया जा सकता है, क्योंकि यह मनोरंजन के लिए विभिन्न फिल्में, धारावाहिक, गीत आदि भी प्रदान करता है।

टीवी पर यह निबंध आपके लिए एक नमूना निबंध के रूप में काम करेगा और आपको अपने विचारों को एक संगठित तरीके से संचित करने में भी मदद करेगा। इस प्रकार, आप अंग्रेजी में एक प्रभावी Television निबंध लिखने में सक्षम होंगे।

भारत में टेलीविजन का इतिहास (History of Television in India)

भारत में Television 15 सितंबर 1959 को एक प्रयोग के रूप में आया, जहां experimental transmission दिल्ली से किया गया था। भारत में टेलीविजन प्रसारण ऑल इंडिया रेडियो (AIR) के तहत शुरू हुआ। साल 1976 में, दूरदर्शन ऑल इंडिया रेडियो से स्वतंत्र एक अलग विभाग बन गया। Experimental transmission पर शुरुआती कार्यक्रम आम तौर पर स्कूली बच्चों और किसानों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम के रूप में ही होते थे।

दूरदर्शन वर्षों में विकसित हुआ है। शुरुवाती समय में इसका इसका एक काफी बड़ा monopoly था, क्योंकि तब यह भारतीय टेलीविजन दर्शकों के लिए उपलब्ध एकमात्र चैनल था। हालाँकि, आज हमारे पास दूरदर्शन के अलावा भी कई चैनल मौजूद हैं। और यह परिवर्तन 1990 के दशक में निजी चैनलों के आगमन के साथ हुआ।

इस अवधि के दौरान कई क्षेत्रीय चैनल टेलीविजन परिदृश्य में आए। क्षेत्रीय चैनलों के अलावा, सीएनएन, बीबीसी और डिस्कवरी जैसे कई अंतरराष्ट्रीय चैनल भी भारतीय टेलीविजन दर्शकों के लिए उपलब्ध हैं। और आज 24 घंटे के समाचार चैनल, मूवी चैनल, धार्मिक चैनल और कार्टून चैनल जैसे विभिन्न श्रेणियों के चैनलों के साथ Television पर अब हर किसी के देखने के लिए कुछ न कुछ उपलब्ध है।

हमारे दैनिक जीवन पर Television का प्रभाव

टेलीविजन हमारे दैनिक जीवन का अभिन्न अंग बन गया है। यह हमारे जीवन को कई तरह से प्रभावित करने की शक्ति रखता है। इस प्रभाव के सकारात्मक और नकारात्मक दोनों परिणाम हो सकते हैं। सकारात्मक पक्ष पर, Television एक उत्कृष्ट शिक्षक हो सकता है।

यह जन शिक्षा के लिए एक अद्भुत माध्यम के रूप में उपयोग किया जाता है, क्योंकि डिस्कवरी जैसे कई शैक्षिक चैनल वैज्ञानिक ज्ञान को बढ़ाने में मदद करते हैं।

Television की मदद से हम दुनिया भर में हो रही ताजा खबरों और सूचनाओं से अपडेट रहते हैं। इस प्रकार, यह हमें दुनिया से जोड़ता है। यह हमें कभी अकेला महसूस नहीं होने देता क्योंकि यह मनोरंजन का एक अच्छा साधन है। टीवी पर कोई शो या मैच देखकर भी हम परिवार के साथ कुछ मजेदार समय बिता सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन कई लोगों को रियलिटी शो में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर भी प्रदान करता है।

दूसरी ओर, Television के अपने नुकसान भी हैं। बहुत अधिक टेलीविजन आपको पढ़ने, खेल, पढ़ाई आदि जैसी अन्य गतिविधियों से विचलित कर सकता है। बहुत से लोग टीवी के आदी होते हैं, अपने पसंदीदा टीवी कार्यक्रम देखते हैं। और इससे काफी समय भी बर्बाद हो जाता है, और इससे कई लोग मोटे और आलसी भी हो जाते हैं।

Television के अनेक कार्यक्रम बच्चों के मस्तिष्क पर भयानक प्रभाव डालते हैं, और उन्हें आपराधिक गतिविधियों की ओर भी प्रभावित करते हैं। बच्चे अपने पसंदीदा चरित्र की नकल करने की कोशिश करते हैं, जिसके कारण वे गलत कार्यों में शामिल हो जाते हैं, जैसे शराब पीना, धूम्रपान करना, अनुचित कपड़े पहनना आदि।

विभिन्न उत्पाद विज्ञापनों को देखने पर न केवल बच्चे बल्कि वयस्क भी Television से प्रभावित होते हैं। ये विज्ञापन ध्यान आकर्षित करते हैं, और हम उन्हें खरीदने की कोशिश करते हैं बिना यह सोचे कि हमें उनकी आवश्यकता है या नहीं। हम उन्हें सिर्फ फैशन के लिए और अच्छे दिखाने के लिए ही खरीद लेते हैं।

टेलीविजन अपने आप में न तो अच्छा है और न ही बुरा। यह संचार का एक और माध्यम मात्र है। सकारात्मक और नकारात्मक प्रभाव इस बात पर निर्भर करते हैं कि हम उनका उपयोग कैसे करते हैं। इसलिए हमें Television का आदी होने के बजाय अपनी आवश्यकता के अनुसार उसका उपयोग करने का प्रयास करना चाहिए।

FAQ (Frequently Asked Questions)

क्या television अभी भी एक लोकप्रिय उपकरण है.

हालाँकि कई नए गैजेट्स का आविष्कार किया गया है, और आज की दुनिया में व्यापक रूप से उपयोग में हैं, फिर भी आज टेलीविजन सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले उपकरणों में से एक है।

टेलीविजन वरदान है या अभिशाप?

टेलीविजन के कई सकारात्मक पहलू हैं जिन पर विचार किया जाना चाहिए। यह उन छात्रों के लिए एक संभावित व्याकुलता के रूप में भी कार्य कर सकता है जो प्रसारित मनोरंजन चैनलों के आदी हैं। यदि इस उपकरण का उपयोग छात्रों द्वारा उचित मार्गदर्शन के साथ किया जाता है, तो यह निश्चित रूप से उनके ज्ञान और कौशल को बढ़ाने में मदद करेगा।

निबंध लिखते समय किन नियमों का पालन करना चाहिए?

1. यह व्याकरणिक के रूप से सही हो।  2. इसमें पूर्ण वाक्य का इस्तेमाल करे। 3. इसमें किसी भी तरह का abbreviations का उपयोग नहीं करे।

आशा करता हूं कि आज आपलोंगों को कुछ नया सीखने को ज़रूर मिला होगा। अगर आज आपने कुछ नया सीखा तो हमारे बाकी के आर्टिकल्स को भी ज़रूर पढ़ें ताकि आपको ऱोज कुछ न कुछ नया सीखने को मिले, और इस articleको अपने दोस्तों और जान पहचान वालो के साथ ज़रूर share करे जिन्हें इसकी जरूरत हो। धन्यवाद।

Also read –

Environment essay in hindi

Holi essay in hindi

Hindikhoji

हमारे इस पोस्ट को, हिंदी खोजी की एडिटोरियल टीम द्वारा पूरी रिसर्च करने के बाद लिखा गया है, ताकि आपलोगों तक सही और नई जानकारियों को सरलता से पहुचाया जा सके। साथ ही हम यह आशा करेंगे की, आपलोगों को इन आर्सेटिकल्स के माध्यम से सही और सटीक जानकारी मिल सके, जिनकी आपको तलाश हो | धन्यवाद।

Similar Posts

Teachers Day पर निबंध, कहानी, जानकारी  | Teachers Day essay in hindi

Teachers Day पर निबंध, कहानी, जानकारी | Teachers Day essay in hindi

यहां, हमने शिक्षक दिवस (Teachers Day) निबंध प्रदान किया है। और परीक्षा के दौरान शिक्षक दिवस (Teachers Day) पर निबंध कैसे लिखना है, इस बारे में एक विचार प्राप्त करने के लिए………..

This is Jodys Fawn विषय की जानकारी, कहानी | This is Jody’s Fawn summary in hindi

This is Jodys Fawn विषय की जानकारी, कहानी | This is Jody’s Fawn summary in hindi

क्या आप एक आठवीं कक्षा के छात्र हो, और आपको NCERT के English Honeydew ख़िताब के chapter “This is Jodys Fawn” के बारे में सारी जानकारिय प्राप्त करनी है? अगर हा, तो…………. है। 

Tribals, Dikus and the Vision of a Golden Age विषय की जानकारी, कहानी | Tribals, Dikus and the Vision of a Golden Age Summary in hindi

Tribals, Dikus and the Vision of a Golden Age विषय की जानकारी, कहानी | Tribals, Dikus and the Vision of a Golden Age Summary in hindi

क्या आप एक आठवी कक्षा के छात्र हो, और आपको NCERT के History के chapter “Tribals, Dikus and the Vision of a Golden Age” के बारे में सारी महत्वपूर्ण जानकारिय प्राप्त करनी है? अगर हा, तो……

Two Stories About Flying विषय की जानकारी, कहानी | Two Stories About Flying summary in hindi

Two Stories About Flying विषय की जानकारी, कहानी | Two Stories About Flying summary in hindi

क्या आप एक दसवी कक्षा के छात्र हो, और आपको NCERT के chapter “First Flight Two Stories About Flying” के बारे में महत्वपूर्ण जानकारिय प्राप्त करनी है? अगर हा, तो…….

Class 10 CBSE NCERT के hindi notes | Class 10 CBSE NCERT Notes in hindi

Class 10 CBSE NCERT के hindi notes | Class 10 CBSE NCERT Notes in hindi

यह CBSE NCERT Notes सबसे महत्वपूर्ण पहलुओं में से एक है जो परीक्षा की तैयारी में गिना जाता है, और यह…..

Glimpses of the Past विषय की जानकारी, कहानी | Glimpses of the Past summary in hindi

Glimpses of the Past विषय की जानकारी, कहानी | Glimpses of the Past summary in hindi

क्या आप एक आठवीं कक्षा के छात्र हो, और आपको NCERT के English Honeydew ख़िताब के chapter “Glimpses of the Past” के बारे में सारी जानकारिय प्राप्त करनी है? अगर हा, तो……

Metal waste inventory services Ferrous material recycling demand Iron recycling and reuse

Ferrous material occupational safety, Iron scrap repurposing services, Scrap metal ecological impact

Responsible metal recycling Ferrous material recycling seminars Iron scrap procurement

Ferrous metal recycling economics, Iron material recovery and reuse, Scrap metal reclamation and salvage

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Now Trending:
  • Nepal Earthquake in Hind...
  • Essay on Cancer in Hindi...
  • War and Peace Essay in H...
  • Essay on Yoga Day in Hin...

HindiinHindi

Essay on television in hindi (tv) टेलीविजन पर निबंध.

We have written an essay on television in Hindi is written in 1000 words to help every child to write an essay or paragraph on television in Hindi. Write an essay on television advantages and disadvantages in Hindi or essay on effect of television on students in Hindi. टेलीविजन पर निबंध।

hindiinhindi Essay on Television in Hindi

Essay on Television in Hindi

टेलीविजन पर निबंध

विज्ञान के हर क्षेत्र में प्रगति कर रहे वैज्ञानिकों ने अनेक अदभुत् सफलताएं प्राप्त की हैं। टैलीविजन भी ऐसी ही एक उपलब्धि है। टैली का अर्थ है दूर और विज़न का अर्थ है दृष्टि अर्थात् ऐसा उपकरण जिसके द्वारा दूर घटने वाली घटनाएं देखी जा सकें। हिन्दी में इसका ‘दूरदर्शन’ नाम अत्यन्त उपयुक्त है।

स्काटलैण्ड के एक वैज्ञानिक ने 1926 में एटलांटिक सागर के पार चित्र भेजे थे, वही टैलीविज़न का सूत्रपात था। रेडियो और सिनेमा दोनों का मिला-जुला रूप टेलीविज़न है। टैलीविजन ने आज मनोरंजन के साधनों में सर्वप्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। इस पर अनेक प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम आते रहते हैं। पहले सिनेमा देखने के लिये लोगों को घर से बाहर जाना पड़ता था। टिकट लेने पर पैसे तो खर्च करने ही पड़ते थे साथ ही भीड़ होने पर लाइन में भी खड़ा होना पड़ता था। टिकट न मिलने पर निराश होकर घर लौट आते थे। अब टैलीविज़न पर घर बैठे ही फिल्में देखी जा सकती हैं। हमारे देश में विदेशी फिल्मों के अतिरिक्त अपनी फिल्में भी टैलीविज़न पर दिखाई जाती हैं।

टैलीविज़न द्वारा शिक्षा के प्रसार में भी बहुत सहायता मिलती है। रेडियो पर सुनाई विधि तो भूल सकती है किन्तु टेलीविज़न पर क्रियात्मक रूप से करके दिखलाया गया कार्य बड़ी सरलता से समझ में आ जाता है और थोड़े किये भूलता भी नहीं। स्कूलों और कालिजों के विद्यार्थियों के प्रशिक्षण के लिए यह एक सशक्त और सफल साधन है। टैलीविज़न द्वारा खेतीबाड़ी की विधियां भी किसानों को समझाई जाती हैं। यदि प्रत्येक पंचायत को सरकार द्वारा एक-एक सैट दे दिया जाये या पंचायतें स्वयं खरीद लें तो इससे किसान भाइयों को बहुत लाभ पहुंच सकता है। साथ ही नई विधियों द्वारा अन्न, फल और सब्जियों के उत्पादन को भी बढ़ाया जा सकता है। टैलीविज़न द्वारा नृत्य, संगीत और खेलों का भी समुचित प्रशिक्षण दिया जा सकता है। सामान्य जनता को परिवार नियोजन के साधनों एवम् लाभों से परिचित करवा कर जनसंख्या की वृद्धि पर नियंत्रण किया जा सकता है। आम रोगों और उनके बचाव आदि के कार्यक्रम प्रदर्शित करके जनता को स्वस्थ्य बनाया जा सकता है और औषधियों पर खर्च होने वाले रुपये को अन्य विकास कार्यों में लगाया जा सकता है।

भारत जैसे विशाल देश में टैलीविज़न भावनात्मक एकता भी ला सकता है। टैलीविज़न द्वारा महान् नेताओं, लेखकों, अभिनेताओं, विदेशी नेताओं या कलाकारों से मानो एक प्रकार का साक्षात्कार ही हो जाता है। विविध मैचों आदि के प्रदर्शन की भी व्यवस्था होती है। समाचार भी सुनाये जाते हैं और राष्ट्रपति तथा प्रधानमन्त्री आदि के भाषणों को भी हम टैलीविज़न पर देख और सुन सकते हैं।

टैलीविज़न ने बच्चों के बौद्धिक और मानसिक विकास में बहुत सहायता दी है। जिन घरों में टैलीविज़न सैट हैं, उन घरों के बच्चों का सामान्य ज्ञान अन्य बच्चों की तुलना में बहुत विकसित है।

जहां टैलीविज़न के लाभ हैं वहां कुछ हानियां भी हैं। पिछले दिनों दिल्ली के एक डाक्टर ने चेतावनी दी थी कि छोटे बच्चों को टैलीविज़न नहीं देखना चाहिए, क्योंकि इससे बच्चों के स्नायु संस्थान पर बुरा प्रभाव पड़ता है और उनको मिरगी जैसे दौरे पड़ने लगते हैं। टैलीविज़न से ज्ञान चाहे बढ़ता है, किन्तु जो बच्चे रात को अधिक देर तक टैलीविजन देखते रहते हैं वे प्राय: स्कूल या कालिज की शिक्षा में पिछड़ जाते हैं क्योंकि वे अपनी पढ़ाई की ओर पूरा ध्यान नहीं देते।

आधुनिक टैलीविज़न का जन्म इंग्लैंड के वैज्ञानिक जॉन एल. बेयर्ड ने 1925 में किया। धीरे-धीरे अन्य वैज्ञानिकों के सहयोग से इसकी तकनीक में सुधार एवं परिवर्तन किए जाने लगे। 1951 में दिल्ली में प्रथम दूरदर्शन केन्द्र स्थापित किया गया। 1965 में सार्वजनिक प्रसारण हुए लेकिन इनकी प्रसारण-क्षेत्र सीमा बहुत कम थी। 1975 में उपग्रह की सहायता से प्रसारण क्षेत्र में विस्तार हुआ तो अन्य शहरों तक पहुंचा। अब प्रसारण की समय सीमा 24 घण्टे है तथा क्षेत्र भी बढ़ गया है।

टैलीविज़न का सम्बन्ध पहले मनोरंजन के साथ था, परन्तु अब यह शिक्षा के क्षेत्र में भी सहायक हो रहा है। ग्रामीण किसानों के लिए यह खेती-बाड़ी में सहायता कर रहा है। व्यापारियों, कलाकारों, अध्यापकों को उनके विषयों की जानकारी देता है। कला-प्रेमियों को यह अनेक कलात्मक जानकारियां देता है। एक उपग्रह द्वारा 40% जनता को शिक्षित किया जा सकता है। आज इन्दिरा गांधी ओपन यूनिवर्सिटी द्वारा जो शैक्षिक कार्यक्रम नैशनल चैनल पर प्रसारित होता है, वह विज्ञान, गणित तथा यू. जी. सी. परीक्षाओं के लिए बहुत लाभदायक है। चिकित्सा के क्षेत्र में दूरदर्शन का योगदान बहुत महत्त्वपूर्ण है। दवाईयों का बनाना, उनके ‘साल्ट’, उन की मात्रा, उनके उपयोग, उनकी हानियों आदि का पूरा विवरण टैलीविज़न पर दिया जाता है। शल्य-चिकित्सा क्षेत्र में दूरदर्शन पर बड़े-बड़े आप्रेशन दिखाए जाते हैं। मस्तिष्क, हृदय, गुर्दो का आप्रेशन भी सफलता से दिखाया जा चुका है।

कृषि के क्षेत्र में प्राप्त की जा रही सफलताओं को टैलीविज़न पर प्रदर्शित किया जाता है। किसानों को कृषि की नई-नई मशीनों, औज़ारों से परिचित कराया जाता है। मौसम की जानकारी किसानों को पहले से दे दी जाती है। इसी के अनुसार किसान अपनी खेती की देखभाल करते हैं।

टैलीविज़न द्वारा राष्ट्रीय, संस्कृतिक और भावात्मक एकता का प्रचार किया जाता है। एक प्रदेश का नागरिक जब दूसरे प्रदेश के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखता है तो उनके रहन-सहन, वेश-भूषा, खान-पान, आचार-विचार से प्रभावित होता है और उन्हें अपनाने की कोशिश करता है। इसलिए तमिलनाडु, गुजरात और बंगाल के पकवान पंजाब में लोकप्रिय हो रहे हैं और पंजाब के व्यंजन विदेशों तक जा पहुंचे हैं। राष्ट्रीय कार्यक्रमों के प्रसारणों जैसे 15 अगस्त, 26 जनवरी आदि समारोही द्वारा राष्ट्रीय और भावात्मक एकता पैदा की जाती है।

Thank you for reading. Don’t forget to give us your feedback.

अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारे फेसबुक पेज को लाइक करे।

Share this:

  • Click to share on Facebook (Opens in new window)
  • Click to share on Twitter (Opens in new window)
  • Click to share on LinkedIn (Opens in new window)
  • Click to share on Pinterest (Opens in new window)
  • Click to share on WhatsApp (Opens in new window)

About The Author

hindi essay about television

Hindi In Hindi

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Email Address: *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Notify me of follow-up comments by email.

Notify me of new posts by email.

HindiinHindi

  • Cookie Policy
  • Google Adsense
  • Skip to main content
  • Skip to secondary menu
  • Skip to primary sidebar
  • Skip to footer

CBSE Maths notes, CBSE physics notes, CBSE chemistry notes

Television Essay In Hindi | टेलीविजन पर निबंध

टेलीविज़न का प्रभाव संकेत बिंदु:

  • टेलीविज़न का प्रसार
  • टेलीविज़न के कार्यक्रम
  • हानियाँ-लाभ

साथ ही, कक्षा 1 से 10 तक के छात्र उदाहरणों के साथ इस पृष्ठ से विभिन्न  हिंदी निबंध  विषय पा सकते हैं।

टेलीविजन पर निबंध | Essay on Television In Hindi

आज घर-घर में टेलीविज़न पहुँच गया है। इसके साथ ही विभिन्न चैनलों के कार्यक्रम टी.वी. के माध्यम से पहुँच गए हैं। इन्होंने पारिवारिक संस्कृति को प्रभावित किया है। संस्कृति से तात्पर्य होता है लोगों के रीति-रिवाज, उनके रहन-सहन का ढंग, उनकी वेशभूषा, उनकी परंपराएँ, उनकी भाषा, विचारधारा और तीज-त्योहार। टेलीविज़न की संस्कृति ने प्रत्येक व्यक्ति को प्रभावित किया है।

जिधर देखते हैं उधर तू ही तू है, तेरी ही चर्चा और तेरी खुशबू है।

टेलीविज़न मनोरंजन का सबसे सस्ता और सहज उपलब्ध साधन है। यह घर-घर में उपलब्ध है। इसे उठते-बैठते, खाते-पीते, काम करते हुए देखा जा सकता है। यह मनोरंजन ही नहीं ज्ञान का भी खजाना है। इसमें प्रत्येक आयु वर्ग के लिए कार्यक्रम प्रसारित होते हैं। नन्हें-मुन्नों के लिए कार्टून और जादुई कार्यक्रम होते हैं। फ़िल्म प्रेमियों के लिए फ़िल्में दिखाई जाती हैं। संगीत प्रेमियों के लिए नवीनतम फ़िल्मी तथा निजी एलबमों के गीत प्रसारित होते हैं।

धार्मिक विचारधारा के लोगों के लिए संत-संतनियों के प्रवचनों के कार्यक्रम होते हैं। ज्ञान के पिपासुओं के लिए तो कई कार्यक्रम प्रसारित होते हैं। विद्यार्थियों के लिए शिक्षा संबंधी और खिलाड़ियों के लिए खेल संबंधी अलग ही चैनल हैं।

टेलीविज़नी संस्कृति का प्रभाव बच्चों से लेकर बूढ़ों तक देखा जा सकता है। ‘रामायण’ और ‘महाभारत’ धारावाहिक प्रसारित हुए तो सभी ‘माताश्री’, ‘पिताश्री’ शब्दों का प्रयोग करने लगे। ‘कौन बनेगा करोड़पति’ प्रसारित होने लगा तो ‘ताला लगा दिया जाए’, ‘कान्फीडेंट, ‘कंप्यूटर जी’ आदि शब्द प्रचलन में आए। ‘डिस्कवरी’ और ‘नेशनल ज्योग्राफिकल’ चैनलों ने तो बच्चों तक का इतना ज्ञानवर्धन कर दिया है कि उनसे विभिन्न पशु-पक्षियों, देशों, ऋतुओं, मौसमों, समुद्रों, नदियों, पहाड़ों के विषय में पूछ लीजिए।

पंजाबी पॉप गायकों के नाम और गीतों के मुखड़ों पर कक्षाओं में अंत्याक्षरियाँ होने लगी हैं। परिवारों में विवाह, जन्म-दिन, पार्टियों आदि पर टेलीविज़न पर दिखाए जाने वाले गीतों की धुनों और गायक-गायिकाओं, नर्तकों-नर्तकियों के गीतों और नृत्यों पर बालक-बालिकाओं और युवक-युवतियों को गाते-नाचते देखा जा सकता है।

युवक-युवतियों की वेशभूषा अंतर्राष्ट्रीय रूप लेती जा रही है। टेलीविज़न पर दिखाए जाने वाले फ़ैशन-शो और सौंदर्य-प्रतियोगिताओं से प्रभावित किशोर और युवा वैसे ही वस्त्र सिलाते हैं। उनका व्यवहार भी परिवर्तित हो रहा है। क्रिकेट के घोटालों का भंडाफोड़ हुआ तो बच्चे-बच्चे की जबान पर ‘मैच फिक्सिंग’ शब्द आ गए।

गृहिणियों को भाँति-भाँति के व्यंजन बनाने के लिए कुकिंग-कक्षाओं में जाने की आवश्यकता नहीं है। उन्हें पता है कि किस चैनल पर किस समय स्वादिष्ट पकवान बनाना सिखाया जाता है। वे आँख गड़ाए नमक, मिर्च, मसाले को देखती रहती हैं। उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम के सभी प्रकार के व्यंजनों को बनाना सरल हो गया है।

समाचारों के चैनल चौबीसों घंटे विश्व भर की घटनाओं की जानकारी देते रहते हैं। अमेरिका के राष्ट्रपति के चुनावों के संबंध में सीधा प्रसारण होता है अमेरिका से और उसी समय बहस छिड़ जाती है रोशनलाल के रोहतक में बने ढाबे में। एड्ज़ रोग के कारणों से बालक-बालिकाएँ भी परिचित हो गए हैं। ‘पल्स पोलियो’ संबंधी सूचनाएँ टेलीविज़न गाँव-गाँव तक पहुँचा देता है। टेलीविज़न पर कौन क्या कार्यक्रम देखेगा, इस पर भाई-बहन, पति-पत्नी, चाचा-भतीजा झगड़ पड़ते हैं। दादा जी दूरदर्शन पर समाचार देखना चाहते हैं तो पोते जी कार्टून नेटवर्क लगाना चाहते हैं।

टेलीविज़न के कारण गली-मौहल्ले में लड़ाइयाँ कम होने लगी हैं। लोग टेलीविज़न के आगे बैठे-बैठे अपने आसपास के संसार को भुला देते हैं। उनके हाथ में ‘रिमोट’ होता है और वे अपनी इच्छानुसार चैनल पर चैनल बदलते चले जाते हैं। टेलीविज़नी संस्कृति प्रत्येक व्यक्ति को अपने साथ बाँध लिया है। प्रत्येक परिवार की संस्कृति को प्रभावित कर दिया है।

टेलीविज़नी संस्कृति ने सबसे अधिक बच्चों को प्रभावित किया है। वे टी.वी. के आगे बैठे रहते हैं। उनको खेलने तक की चिंता नहीं रहती। वे पढ़ाई की ओर ध्यान नहीं देते। वे टेलीविज़न के नशे में मस्त रहने लगे हैं। वे इस पर दिखाए गए कार्यक्रमों पर ही चर्चाएँ करते रहते हैं। टेलीविज़न अधिक समय तक देखते रहने के दुष्प्रभाव सामने आने लगे हैं। इससे आँखों के रोग बढ़े हैं। बालकों, किशोरों और युवाओं तक को चश्मे लगने लगे हैं।

इसके अतिरिक्त कमर दर्द के रोग बढ़ गए हैं। टेलीविज़न देखते रहने के कारण व्यक्ति एकाकी होता जा रहा है। उसमे सामाजिकता का भाव कम होता जा रहा है। वे एक-दूसरे से मिलने के स्थान पर टी.वी. के कार्यक्रम देखना अधिक पसंद करने लगा है। इससे आपसी संबंधों में आत्मीयता का भाव नष्ट होता ज टेलीविज़नी संस्कृति का दुष्प्रभाव किशोरों और युवाओं के चरित्र पर सर्वाधिक पड़ रहा है।

पश्चिमी देशों की नग्न संस्कृति ने भारतीय युवाओं को अपने रंग में रंग लिया है। वे अमर्यादित आचरण करने लगे हैं। स्कूलों और कॉलेजों में पढ़ रहे किशोरों की यौन समस्याओं के कारण माता-पिता चिंतित हो उठे हैं। टेलीविज़न पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रमों से अपराधों की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। अपराधी नए-नए ढंग से अपराध करने लगे हैं।

बेरोज़गार युवा अपराध करके एक ही दिन में धनी हो जाने के सपने देखने लगे हैं। टेलीविज़नी संस्कृति से ज्ञान के नए-नए क्षेत्रों के संबंध में जानकारियाँ मिली हैं। लोगों के जीने के ढंग में परिवर्तन आया है। यह मनोरंजन का सस्ता और सर्वोत्तम साधन है। इसके साथ ही इसके दुष्प्रभाव भी स्पष्ट उजागर होने लगे हैं। युवाओं का चारित्रिक ह्रास होने लगा है। वे मादक द्रव्यों का अधिक सेवन करने लगे हैं। टेलीविज़न पर प्रसारित होने वाले उन कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगना चाहिए जिनसे किशोरों और युवाओं पर बुरा प्रभाव पड़ता है।

Maths NCERT Solutions

SCIENCE NCERT SOLUTIONS

logo

Essay On Importance Of Television:टेलीविजन का महत्व

Meena Bisht

  • July 7, 2020
  • Hindi Essay

Essay On Importance Of Television in Hindi : टेलीविजन का महत्व निबन्ध

Essay On Importance Of Television 

टेलीविजन का महत्व पर हिन्दी निबन्ध.

Content / संकेत बिन्दु / विषय सूची 

प्रस्तावना 

  • टेलीविजन का महत्व (Importance of Television)
  • टेलीविजन से लाभ (Advantages from Television)
  • टेलीविजन से हानि (Disadvantages from Television)

टेलीविजन के आविष्कार को हम “विज्ञान का चमत्कार” या “विज्ञान की अनोखी देन” कहें तो अतिश्योक्ति नही होगी ।टेलीविजन के माध्यम से हमें देश , दुनिया की हर खबर पलक झपकते ही मिल जाती हैं। विज्ञान के इस आविष्कार ने लोगों का मनोरंजन करने , उन्हें ज्ञान विज्ञान की बातों सिखाने तथा दुनिया भर की खबरें व जानकारी देने की जिम्मेदारी बखूबी उठाई है।

टेलीविजन का आविष्कार स्कॉटिश इंजीनियर और अन्वेषक जाॅन लाॅगी बेयर्ड (John Logie Baird) ने किया था।

टेलीविजन का महत्व (Essay On Importance Of Television)

टेलीविजन का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि आज हर घर में कुछ हो ना हो लेकिन टेलीविजन अवश्य होता है। इसका स्थान हर घर में एक सदस्य के जैसे ही है।जो बिना रुके बिना थके लोगों का मनोरंजन करता हैं। मजे की बात यह है कि इस टेलीविजन में हर वर्ग की रूचि के अनुसार कुछ ना कुछ कार्यक्रम अवश्य मिल जाएगा।

जहाँ एक ओर बुजुर्ग लोगों के लिए धार्मिक प्रोग्राम या भजनों के कार्यक्रम आते हैं। वही दूसरी ओर युवा वर्ग के लिए उनके मनपसंद के कार्यक्रम मिल जाएंगे। महिलाओं के लिए उनकी रूचि के अनुसार कई सारे सीरियल दिनभर चलते रहते हैं। इसी तरह बच्चों के लिए कार्टून चैनलों की भरमार है।

यानी एक टीवी घर के हर सदस्य की “अलादीन के चिराग” की तरह इच्छाएं पूरी करता है और उनका भरपूर मनोरंजन करता हैं। किसी को भी निराश नहीं करता है।

शुरू शुरू में टेलीविजन सिर्फ श्वेत श्याम (Black And White ) होते थे। लेकिन अब तो टेलीविजन की दुनिया पूरी तरह से रंगीन है।और रंगीन टेलीविजन को देखने का मजा ही कुछ और हैं।

पहले सिर्फ रेडियो ही हुआ करते थे। लेकिन टेलीविजन के आने के बाद बहुत बदलाव आया। क्योंकि रेडियो व टेलीविजन में बहुत बड़ा अंतर है। रेडियो पर केवल आवाज ही सुनाई देती है। जबकि टेलीविजन में हम आवाज के साथ-साथ दृश्य भी देख सकते हैं।

टेलीविजन के पर्दे में हम कलाकारों को एक साथ नाचते-गाते , बोलते , संवाद व अभिनय करते देख सकते हैं।

पहले टेलीविजन में सिर्फ एक चैनल दूरदर्शन हुआ करता था। दूरदर्शन यानी दूर की चीजों को सामने दिखाना। दरअसल पहले सिर्फ दूरदर्शन समाचारों के साथ साथ उनसे संबंधित दूर-दूर की घटनाओं को हमारे सामने पेश करता है। इसीलिए इसका नाम दूरदर्शन पड़ा।

लेकिन अब तो टेलीविजन में चैनलों की बाढ़ सी आ गयी हैं। और हर चैनल अलग तरह के कार्यक्रमों को पेश करता है। जैसे कोई चैनल भक्ति से संबंधित कार्यक्रमों को पेश करता है तो कोई चैनल फिल्मों को दिखाता है।इसीलिए हर चैनल के अपने अलग दर्शक वर्ग हैं।

आजकल तो समाचार चैनल भी चौबीसों घंटे दुनिया भर के समाचारों या खबरों को पल भर में आपके सामने पेश कर देते हैं। और यह समाचार चैनल 24/7 चलते रहते हैं।  आज हम समाचारों के साथ-साथ उनसे संबंधित हर घटना के दृश्य को आराम से टेलीविजन के पर्दे पर देख सकते हैं।

टेलीविजन से लाभ (Advantages Of Television)

टेलीविजन मनोरंजन का एक अनोखा खजाना है। इसमें तरह-तरह के कार्यक्रम दिखाई जाते हैं। चाहे क्रिकेट हो या फुटबॉल या और तरह के खेल , वो चाहे दुनिया के किसी भी कोने में खेले जा रहे हो।  हम उन्हें घर बैठ कर आराम से देख सकते हैं।

टेलीविजन में तरह-तरह के कार्यक्रम दिखाए जाते हैं। जैसे नृत्य , नाटक ,  सीरियल ,फिल्में , कवि सम्मेलन , मुशायरे आदि अनेक कार्यक्रम टेलीविजन पर दिखाए जाते हैं।

आजकल तो टेलीविजन पर विभिन्न प्रकार के भोजन बनाने की विधियां , हस्तकला से जुड़े सामानों को आसानी से बनाना भी सिखाया जाता है। इसके अलावा टेलीविजन पर विविध विषयों पर चर्चा की जाती है जिनके माध्यम से हमें अनेक जानकारियां मिलती हैं।

टेलीविजन समाज और राष्ट्र को जागृत करने का एक सशक्त माध्यम है।अच्छे कार्यक्रम दर्शकों के मन में बहुत अच्छा प्रभाव डालते हैं।

चुनाव के वक्त भी टेलीविजन अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। दहेज प्रथा , ऊंच-नीच , भेदभाव तथा सामाजिक व धार्मिक संकीर्णता को दूर करने के लिए टेलीविजन सबसे सशक्त माध्यम है।

टेलीविजन में प्रसारित होने वाले रामायण और महाभारत जैसे सीरियलों ने हमारी संस्कृति का परिचय हमारे नव युवकों व बच्चों से कराया। इसके माध्यम से हमारे बच्चों ने हमारे पूर्वजों की संस्कृति को जाना व पहचाना।

टेलीविजन का एक और रूप हाल ही में हमारे सामने आया है। वह हैं इसके माध्यम से ऑनलाइन पढाई। टेलीविजन ना सिर्फ मनोरंजन प्रदान करता है बल्कि हाल ही में जब कोरोनावायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हुआ। और सारे स्कूल कॉलेज बंद हो गए।

तब सरकार ने टेलीविजन के दूरदर्शन चैनल के माध्यम से बच्चों को पढ़ाने की अनोखी पहल की। इसके माध्यम से उन्होंने गणित , विज्ञान , अंग्रेजी , हिंदी विषयों का बेहतरीन शिक्षकों के द्वारा पठन-पाठन जारी रखा।  ताकि बच्चों की पढ़ाई का नुकसान ना होने पाए। और सरकार का यह प्रयास सफल व सराहनीय भी रहा।घर बैठे बैठे दूरदर्शन के माध्यम से हजारों बच्चों ने अपनी पढ़ाई को बिना किसी रूकावट के जारी रखा।

टेलीविजन से हानि  (Disadvantages Of Television)

जहां टेलीविजन के हजार सकारात्मक पहलू है। वही टेलीविजन के कुछ नकारात्मक पहलू भी हैं।  जहां बड़े बुजुर्गों के लिए टेलीविजन समय काटने का एक अच्छा सा साधन है।

वही बच्चों के लिए टेलीविजन से बहुत समय तक चिपके रहना अच्छा नहीं है। इससे उनकी पढ़ाई का भी नुकसान होता है। और लगातार टेलीविजन देखने से आंखों की रोशनी भी कम होने  की संभावना रहती है। समय भी बर्बाद होता है।सीमित समय के लिए टेलीविजन देखना ही बच्चों के हित में है। हाँ अगर कोई ज्ञानवर्धक कार्यक्रम बच्चों को अवश्य देखना चाहिए। 

कई बार टेलीविजन के सीरियलों में फूहड़ता अधिक दिखाई जाती है। राजनैतिक या धार्मिक भावनाओं को उत्तेजित करने वाले कार्यक्रमों को भी दिखाया जाता है जिसका समाज के लोगों पर गलत असर पड़ता है।

अधिकतर टीवी सीरियल में सास बहू से संबंधित कार्यक्रमों को दिखाया जाता है जिनमें कई बार घर में लड़ाई-झगड़े व फूट डालने वाले कार्यक्रम को दिखाया जाता है जो लोगों के मन में गलत असर डाल देते है।

समाचार चैनल एक दूसरे से आगे रहने की होड़ में कई बार गलत ख़बरों या सनसनी ख़बरों को प्रसारित कर देते हैं जिसे कई बार अनावश्यक रूप से माहौल खराब हो जाता है।

उपसंहार (Essay On Importance Of Television)

टेलीविजन आज घर-घर की आवश्यकता बन गया है। इसने हर घर में एक सदस्य के जैसी भूमिका निभानी शुरू कर दी है जो लोगों के खराब मूड को भी सही कर उनका मनोरंजन करता है।

एक ओर जहां ये बच्चों को मनोरंजन के साथ-साथ ज्ञानवर्धक चीजें भी उपलब्ध कराता है। वहीं दूसरी ओर परिवार के प्रत्येक सदस्य का कुछ न कुछ मनपसंद कार्यक्रम अवश्य प्रस्तुत करता है। टेलीविजन में घर के प्रत्येक सदस्य के लिए कुछ ना कुछ मनोरंजक कार्यक्रम अवश्य होता है।  इसीलिए टेलीविजन आज घर-घर की आवश्यकता है। इसके बिना अब घर सूना सा लगने लगता है।

Essay On Importance Of Television : टेलीविजन का महत्व निबन्ध

You are most welcome to share your comments . If you like this post . Then please share it . Thanks for visiting.

यह भी पढ़ें……

मेरी प्रिय बसंत ऋतु  पर निबन्ध 

My Favorite Game Essay 

Essay On My Village 

Two Essay on My Mother 

Essay on My Best Friend

Essay on Effects of lockdown 

Essay on Lockdown in Hindi

Essay on Coronavirus or Covid-19

Essay on Soldiers in hindi

Related Posts

मजदूरों का पलायन एक गंभीर सामाजिक समस्या   .

  • August 19, 2021

भारत में ऊर्जा सुरक्षा : चुनौतियों और अवसर 

  • June 2, 2021

हरित ऊर्जा : जलवायु परिवर्तन का समाधान पर हिन्दी निबंध

  • May 30, 2021

दा इंडियन वायर

टेलीविजन/दूरदर्शन पर निबंध

hindi essay about television

By विकास सिंह

television essay in hindi

टेलीविजन मानव जाति के सबसे महान आविष्कारों में से एक है। 1927 में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन के आविष्कार के बाद से, टेलीविजन ने आकार और आकार के साथ-साथ ट्रांसमिशन तकनीक और तस्वीर की गुणवत्ता के मामले में कई बदलाव किए हैं।

विषय-सूचि

टेलीविजन पर निबंध, television essay in hindi (200 शब्द)

आज एक टेलीविजन दुनिया भर में लगभग हर घर में पाया जाता है। अमीर, गरीब सभी के पास है और यह उनकी सबसे मनोरंजक संपत्ति है। हालाँकि, आज हम जो टेलीविज़न देखते हैं, वह अपने पूर्ववर्ती से कई मायनों में पूरी तरह से अलग है।

पहले टेलीविजन बहुत बुनियादी थे और 1800 के दशक की शुरुआत में दिखाई देने लगे। हालांकि, वे अल्पविकसित थे और पूरी तरह से यांत्रिक सिद्धांतों पर काम करते थे। इस अवधारणा में एक छवि को स्कैन करना और फिर इसे स्क्रीन पर प्रसारित करना शामिल था। एक बड़ी सफलता तब मिली जब 1907 में एक रूसी बोरिस रोसिंग और इंग्लिश ए। कैंपबेल स्विंटन।

दुनिया का पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन 1927 में एक 21 वर्षीय आविष्कारक – फिलो टेलर फ़ार्नस्वर्थ द्वारा आविष्कार किया गया था। उन्होंने स्क्रीन के साथ डिवाइस को दूरस्थ रूप से संचारित करने के लिए रेडियो तरंग प्रौद्योगिकी का उपयोग किया। उनकी तकनीक यांत्रिक टीवी अवधारणा से आगे थी।

आज, टेलीविजन सबसे महत्वपूर्ण घरेलू उपकरण बन गया है, इतना है कि एक टेलीविजन सेट के बिना एक घर को स्पॉट करना लगभग असंभव है। यह मनोरंजन के उद्देश्य के लिए बहुत अच्छा है और वास्तव में जानकारीपूर्ण भी हो सकता है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं जैसे व्यसन, स्पष्ट और हिंसक सामग्री, किसी व्यक्ति पर सामाजिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव आदि।

दूरदर्शन पर निबंध, television essay in hindi (300 शब्द)

प्रस्तावना :.

टेलीविजन वास्तव में शिक्षा का एक बड़ा स्रोत हो सकता है यदि केवल सूचनात्मक और ज्ञान आधारित चैनल देखे या सदस्यता लिए जाते हैं। विभिन्न चैनल हैं जो स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम प्रदान करते हैं। छात्रों के लिए विशिष्ट विषयों पर आधारित ट्यूटोरियल चैनल भी हैं। एक टेलीविजन में विभिन्न प्रकार के दर्शकों को पूरा करने के लिए विभिन्न प्रकार के शैक्षिक कार्यक्रम होते हैं। इसमें बच्चों, युवाओं और बूढ़ों के लिए शैक्षिक कार्यक्रम हैं।

शिक्षा में टेलीविजन की भूमिका :

शिक्षा भवन में टेलीविजन की भूमिका को दुनिया भर के कई देशों ने स्वीकार किया है। यह औपचारिक और गैर-औपचारिक शिक्षा दोनों को प्रभावी ढंग से सिखाने के लिए एक उपकरण के रूप में उपयोग किया जाता है। एक टेलीविजन स्कूली पाठ्यक्रम के साथ सिंक्रनाइज़ किया जा सकता था और एक विशिष्ट विषय को पढ़ाने के लिए उपयोग किया जाता था।

टेलीविजन उन युवाओं और वयस्कों के लिए भी गैर-औपचारिक शिक्षा को प्रभावी ढंग से प्राप्त करने का एक प्रभावी तरीका है, जिनके पास औपचारिक शिक्षा प्राप्त करने का मौका नहीं है। यह प्रभावी रूप से कौशल प्रदान कर सकता है, व्यावसायिक प्रशिक्षण और अन्य आवश्यक सांस्कृतिक और नागरिक शिक्षा प्रदान करता है, जब इसे ठीक से उपयोग किया जाता है।

शैक्षिक टेलीविजन कार्यक्रम :

न्यूटन के गति के नियमों को समझने के लिए स्कूल के घंटों के बाद आज आपको अपने भौतिकी के शिक्षक से संपर्क करने की आवश्यकता नहीं है। आपको बस अपने टेलीविजन में शैक्षिक अनुभाग पर जाने और भौतिकी में कई ट्यूटोरियल कार्यक्रमों से चयन करने की आवश्यकता है।

विषय उन्मुख कार्यक्रमों के बावजूद, एक टेलीविजन विभिन्न अन्य गैर-औपचारिक शिक्षा कार्यक्रम प्रदान करता है जो विषय के अलावा अन्य मुद्दों पर आपके समग्र ज्ञान को बढ़ाता है। कुछ उदाहरणों को बताने के लिए इतिहास चैनल, डिस्कवरी चैनल, नेशनल जियोग्राफिक चैनल और अन्य विभिन्न विज्ञान आधारित चैनल शिक्षा प्रदान करने का एक बड़ा काम करते हैं।

निष्कर्ष :

शिक्षा भवन में टेलीविजन की भूमिका को दुनिया भर में व्यापक रूप से स्वीकार किया जा रहा है। विश्व के कुछ दूरस्थ कोनों में भी टेलीविजन की उपलब्धता टेलीविजन के माध्यम से शिक्षा के लिए एक अतिरिक्त लाभ है। लोग, जिनके पास औपचारिक शिक्षा या स्कूल की अवधारणा तक पहुंच की कमी है, टेलीविजन शैक्षिक कार्यक्रमों में आशा की एक झलक है।

टेलीविजन पर निबंध, Essay on television in hindi (350 शब्द)

टेलीविज़न एक श्रव्य दृश्य मशीन है जो विभिन्न कार्यक्रमों के रूप में, हवा के माध्यम से प्रसारित, रेडियो संकेतों के रूप में, आपके टेलीविज़न को प्राप्त करने के लिए मनोरंजन प्रदान करती है। दूसरी ओर पुस्तकों में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक्स शामिल नहीं है और उनके संभावित पाठक द्वारा पढ़े जाने और उन्हें उपयोगी जानकारी देने या उनका मनोरंजन करने के उद्देश्य से मुद्रित पृष्ठ हैं।

क्या टेलीविजन पुस्तकों से बेहतर है?

दोनों, किताबें और टेलीविजन सूचना विनिमय के दो अलग-अलग तरीके हैं, जिसका उद्देश्य उपयोगकर्ता को उपयोगी या कभी-कभी फर्जी जानकारी प्रदान करना और उसका मनोरंजन करना है। लेकिन जिस वातावरण में उनका उपयोग किया जाता है और जो प्रभाव उनके संबंधित उपयोगकर्ताओं पर होता है वह बिल्कुल अलग होता है।

सामान्य घर में टेलीविज़न को आम तौर पर सामान्य स्थान पर रखा जाता है-एक ऐसी जगह जहाँ परिवार, दोस्त या आने वाले रिश्तेदार इकट्ठा होते हैं। लोग टेलीविज़न के सामने, अपने पसंदीदा शो देखने के लिए, या सिर्फ न्यूज़ सुनने के लिए मिलते हैं। जो भी कारण हो सकता है, टीवी केवल एक अल्पकालिक मनोरंजन विकल्प है जो आपको समाचार सुनने के अलावा बहुत उपयोगी जानकारी प्रदान नहीं करता है।

टेलीविज़न के विपरीत किताबें मौन में पढ़ी जानी हैं, हर शब्द, हर वाक्य पर ज़ोर देना और इसे धीरे-धीरे अपनी आँखों के माध्यम से अपनी स्मृति में रिसने देना है, जबकि आप अपनी पसंदीदा कुर्सी पर आराम से या अपने बिस्तर पर लेट जाते हैं। पुस्तकें पढ़ना एक आध्यात्मिक अभ्यास की तरह है, जो आपकी इच्छा को शांत लेकिन प्रभावी तरीके से मनोरंजन करता है।

दूसरी ओर टेलीविजन देखना, कुछ समय बाद आपको तनाव और शांति की तलाश में छोड़ देगा। टीवी धीरे-धीरे आपकी आंतरिक शांति और शांति को छोड़ देता है, जिससे आप तनावग्रस्त और भड़क जाते हैं। टीवी आपके साथ जो कुछ भी करता है, किताबें उसके ठीक विपरीत करती हैं।

अपनी पसंदीदा कुर्सी पर बैठकर चुप्पी में एक पसंदीदा पुस्तक पढ़ने से आपकी आत्मा और मन को आराम मिलेगा, और जितना अधिक आप पढ़ेंगे, उतना ही आप सामग्री और जानकारी महसूस करेंगे।

अगर एक सवाल- क्या टेलीविजन किताबों से बेहतर है? मुझसे पूछा गया, मेरा उत्तर हमेशा स्पष्ट किए गए कारणों के लिए “नहीं” होगा। मैं हमेशा अपने पसंदीदा माहौल में चुपचाप पढ़ने का विकल्प चुनूंगा, बजाय टेलीविजन के शोर और हंगामे के।

दूरदर्शन की उपयोगिता पर निबंध, television essay in hindi (400 शब्द)

आज, टेलीविजन दुनिया भर में अरबों घरों में पाया जाता है। वैश्विक आंकड़ों के अनुसार, कुल घरों के लगभग 79% में कम से कम एक टीवी सेट है। इस तरह की अपार लोकप्रियता और स्वीकार्यता के साथ टेलीविजन ने व्यक्तियों और यहां तक ​​कि समाजों को भी प्रभावित किया है। इस निबंध में हम निष्कर्ष के साथ समाप्त होने वाले टेलीविजन के वरदान और बैन कारकों पर चर्चा करेंगे।

टेलीविजन एक वरदान के रूप में :

टेलीविजन, जब ठीक से उपयोग किया जाता है ज्ञान और सूचना के साथ-साथ मनोरंजन का सबसे अच्छा स्रोत है। हमारे जीवन में टेलीविजन की उपयोगिता को सही ठहराने के कई तरीके हैं। सबसे पहले, यह मनोरंजन का सबसे प्राथमिक और सबसे लोकप्रिय स्रोत है।

यह कई मनोरंजन कार्यक्रम प्रदान करता है, जिसमें दैनिक साबुन, गायन और नृत्य प्रतियोगिताएं, समाचार चैनल, मूवी चैनल, विज्ञान और कथा चैनल, व्यवसाय चैनल, ऑटोमोबाइल चैनल और बहुत कुछ शामिल हैं। इसके अलावा, आप इन चैनलों को अपनी पसंद की भाषा में देख सकते हैं।

मनोरंजक होने के अलावा, टेलीविजन शिक्षा और जानकारी हासिल करने का एक साधन भी है। स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों के साथ-साथ पीएचडी स्तर के छात्रों के लिए विषय पर आधारित विभिन्न चैनल हैं।

हर महत्वपूर्ण राजनीतिक, सामाजिक और शैक्षणिक कार्यक्रम को कवर करते हुए दुनिया के विभिन्न कोनों से लाइव समाचार चलाने वाले कई न्यूज चैनल हैं। एक टेलीविजन सेट हमारे घरों के आराम में इस उपयोगी जानकारी के सभी प्रदान करता है, इस प्रकार साबित होता है कि टेलीविजन मानवता के लिए एक वरदान है।

टेलीविज़न एक अभिशाप के रूप में :

सभी लाभों के बावजूद जो टेलीविजन को मानव जाति के लिए एक वरदान बनाते हैं, टेलीविजन के कुछ लक्षण भी हैं जो इसे वास्तव में कष्टप्रद बना सकते हैं। टेलिविज़न की बात करें तो कष्टप्रद और हमारे दिमाग में आने वाली पहली चीज़ शोर है। जब आप अध्ययन करने या सोने की कोशिश कर रहे हों तो अगले कमरे से आने वाले अत्यधिक भावपूर्ण साबुन ओपेरा की आवाज काफी निराशाजनक और कष्टप्रद हो सकती है।

इसके अलावा, एक टेलीविजन भी वयस्क और हिंसक कार्यक्रमों को प्रसारित करता है जो युवाओं के लिए वास्तव में भ्रामक हो सकता है। ऐसी दुर्भावनापूर्ण सामग्री के संपर्क में आने से युवाओं के व्यक्तित्व और सामाजिक कौशल पर असर पड़ता है, जो अक्सर उन्हें घमंडी, शत्रुतापूर्ण, भ्रष्ट, हिंसक और सामाजिक रूप से अस्पष्ट बना देता है।

इसके अलावा, टेलीविजन की लत एक अतिरिक्त नुकसान है जो उल्लिखित प्रभावों के साथ टेलीविजन को मानवता के लिए एक प्रतिबंध बना देता है।

उपरोक्त स्पष्टीकरण के संबंध में, यह स्थापित किया गया है कि टेलीविजन मानवता के लिए एक वरदान और प्रतिबंध दोनों है। हम टेलीविज़न का उपयोग कैसे करते हैं, यह एक बैन या वरदान होने के बीच सभी अंतर को दर्शाता है।

जब सूचना और ज्ञान के उद्देश्य के लिए विशुद्ध रूप से इसका उपयोग किया जाता है तो यह एक वरदान है, जबकि, जब एक सीमा से परे मनोरंजन उद्देश्य के लिए उपयोग किया जाता है, तो यह एक प्रतिबंध में बदल सकता है।

टेलीविजन समाज के लिए हानिकारक निबंध, essay on television in hindi (450 शब्द)

टेलीविज़न एक ऑडियो विज़ुअल डिवाइस है जो हवा के माध्यम से प्रसारित विभिन्न दृश्य कार्यक्रमों के माध्यम से आपका मनोरंजन करता है। यह जो जानकारी प्रदान करता है वह हमेशा उपयोगी नहीं होता है, हालांकि यह बहुत हद तक उपयोगकर्ता पर निर्भर करता है।

टेलीविजन की स्थापना के बाद से सभ्यता पर व्यापक प्रभाव पड़ता है, स्वास्थ्य से लेकर सामाजिक और कभी-कभी मनोवैज्ञानिक तक। यद्यपि यह जानकारी का एक स्रोत है, लेकिन टेलीविज़न के लगातार उपयोग ने कई चिकित्सा स्थितियों और सामाजिक ताने-बाने में भारी बदलाव ला दिया है।

टेलीविजन सोसाइटी के लिए हानिकारक है :

आज की युवा पीढ़ी को मायोपिक दृष्टि (ऐसी चिकित्सा स्थिति जिसमें व्यक्ति अपनी सामान्य दृष्टि खो देता है) को सलाह से अधिक समय तक टेलीविजन देखने के परिणामस्वरूप अधिक संवेदनशील होता है। अधिक समय तक या अधिक समय तक टीवी देखने से भी थकी हुई आँखें, सिरदर्द और खोई एकाग्रता दिखाई देती है।

पिछले कुछ वर्षों में टीवी देखने के परिणामस्वरूप दृश्य विकारों, खोई एकाग्रता और सिरदर्द से पीड़ित बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है। उनकी आंखों की दृष्टि को घायल करने के अलावा, टीवी धीरे-धीरे उन्हें निष्क्रिय कर देता है और उन्हें अंतर्मुखी में बदल देता है।

बाहर जाने और खेलने के बजाय, अन्य बच्चों के साथ घुलमिल कर, नए दोस्त बनाने के बाद, वे निश्चिंत होकर बैठते हैं और घंटों टीवी देखते हैं। टीवी ने उनके समग्र व्यक्तित्व पर जो प्रभाव डाला है, उसकी कल्पना करना बहुत कठिन नहीं है। टेलीविज़न मूल रूप से मज़ेदार, आउटगोइंग, थोड़े उत्साही उत्साही लोगों को गूंगा, नेत्रहीन और अंतर्मुखी बच्चों में बदल देता है।

टीवी आह ने भी समाज को उसी तरह से प्रभावित किया जैसे उसने बच्चों को प्रभावित किया है। आज अगर आप शाम को अपने शहर, शहर या गाँव में किसी भी इलाके में जाते हैं, तो आपको घरों से आने वाली अलग-अलग आवाजों के साथ बंद दरवाजे मिलेंगे। अपने खाली समय में सामाजिककरण के बजाय, लोगों ने टीवी पर अपने पसंदीदा कार्यक्रम को देखने के लिए लिया है, जो बिल्कुल भी कोई सूचनात्मक मूल्य प्रदान नहीं करता है।

पिछले वर्षों में, जब कोई टीवी नहीं था, लोग अपना समय सामाजिक रूप से व्यतीत करते हैं, एक दूसरे के स्वास्थ्य और कल्याण के बारे में पूछते हैं, अपनी पसंदीदा पुस्तकों या समाचार पत्रों को पढ़ते हैं, खेल खेलते हैं और ज़रूरत के समय में एक दूसरे की मदद करते हैं। अब टीवी के आविष्कार के साथ, समाजीकरण के सभी दरवाजे बंद हो गए और लोग चुपचाप अपने बंद दरवाजों के पीछे टीवी देख रहे हैं, जबकि वहाँ पड़ोसी मदद की तलाश कर रहे हैं।

टीवी का सामाजिक और मनोवैज्ञानिक प्रभाव स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों की तुलना में अधिक गंभीर है। यदि हम अपने बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य की कामना करते हैं और उन्हें एक स्वस्थ और संतुष्ट जीवन देना चाहते हैं, तो हमें सख्त पहल करने और टीवी देखने के रिवाज को बदलने की जरूरत है।

अपने घर में टीवी देखने के लिए कम समय निर्धारित करें और अपने बच्चे को टीवी देखने न दें। उसे बाहर जाने और खेलने के लिए प्रोत्साहित करें, उसे नए दोस्त बनाने, उसे पढ़ने के लिए नई किताबें लाने और एक जिम्मेदार माता-पिता बनने के लिए कहें।

टेलीविजन के लाभ और हानि पर निबंध, advantages and disadvantages of television essay in hindi (500 शब्द)

टेलीविजन मनोरंजन और सूचनात्मक उद्देश्यों के लिए सबसे व्यापक रूप से उपयोग किया जाने वाला और सबसे लोकप्रिय ऑडियो विजुअल डिवाइस है। व्यापक स्वीकार्यता ने टेलीविजन को एक घरेलू नाम बना दिया है और इसकी लोकप्रियता उम्र और वर्गों में कटौती कर रही है।

हालाँकि, अपरिपक्वता और कोमलता के कारण, टेलीविजन के नकारात्मक प्रभाव के कारण युवा अधिक कमजोर होते हैं। निम्नलिखित निबंध में हम इस बात पर चर्चा करेंगे कि कैसे टेलीविजन युवाओं के दिमाग को दूषित कर रहा है और इसे खत्म करने के लिए क्या उपाय किए जा सकते हैं।

टेलीविजन युवाओं के दिमाग को कैसे दूषित कर रहा है?

सबसे पहले, अगर सूचनात्मक या ज्ञान के उद्देश्य से नहीं देखा जाता है तो टेलीविजन देखना समय की बर्बादी हो सकती है। कई टेलीविजन कार्यक्रमों में अनुचित वयस्क सामग्री, किशोर हिंसा, नशीली दवाओं के दुरुपयोग, यौन और अन्य समान अपराधों, अवांछनीय भाषा, धमकाने आदि को दिखाया गया है।

इसके अलावा, आज दिखाए जाने वाली अधिकांश फिल्मों में हिंसा और रक्तपात की उच्च डिग्री होती है। इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के मनोवैज्ञानिक और सामाजिक व्यवहार को बेहद प्रभावित करते हैं।

हिंसक और भ्रष्ट कार्यक्रमों का अनियंत्रित प्रदर्शन युवाओं को अहंकारी, हिंसक और भ्रष्ट आचरण का शिकार बनाता है। उदाहरण के लिए, अपराध आधारित धारावाहिक या फिल्में देखना युवाओं के अपरिपक्व दिमागों को समान भ्रष्ट प्रथाओं का पालन करना है। इसके अलावा, किशोर ईव टीजिंग और स्टेकिंग जैसी अवांछनीय गतिविधियों की नकल करते हैं, जैसा कि कई कार्यक्रमों और फिल्मों में दिखाया गया है।

इसके अलावा, धूम्रपान और शराब की खपत टेलीविजन कार्यक्रमों में दिखाई जाने वाली सबसे आम गतिविधियों में से कुछ हैं। इस तरह की गतिविधियों का किशोरों पर अत्यधिक प्रभाव पड़ता है, जो उन्हें मर्दानगी से संबंधित करते हैं। किसी तरह, वे मानते हैं कि वे केवल एक पूर्ण पुरुष हो सकते हैं यदि वे धूम्रपान करते हैं और साथ ही साथ टेलीविजन पर अभिनेताओं के रूप में शराब का सेवन करते हैं।

टेलीविजन के बीमार प्रभावों से युवाओं को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपाय :

टेलीविजन के प्रभाव से युवाओं को सुरक्षित रखने के लिए सबसे प्रभावी तरीका उन्हें सीमित पहुंच प्रदान करना है। इसके अलावा, उन चैनलों पर प्रतिबंध होना चाहिए जो वे देखते हैं और उन्हें केवल जानकारीपूर्ण और ज्ञानवर्धक कार्यक्रमों को देखने की अनुमति होनी चाहिए। युवाओं द्वारा दुर्भावनापूर्ण और हिंसक सामग्री देखना सख्त वर्जित होना चाहिए।

माता-पिता और अभिभावकों को अपने वार्ड के साथ अधिक संवाद होना चाहिए, अन्य मुद्दों के बीच टेलीविजन के अपमानजनक प्रभावों पर चर्चा करना चाहिए। बच्चों को सूचना और शिक्षा प्राप्त करने के लिए टेलीविजन का उपयोग करने के तरीके के बारे में बताया जाना चाहिए।

युवाओं को फायदों के साथ-साथ टेलीविज़न के नुकसानों के बारे में भी अच्छी तरह से बताया जाना चाहिए और यह भी कि टेलीविज़न पर अनुचित सामग्री को देखने से उनके व्यवहार और सामाजिक जीवन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा और साथ ही उनके विचार और मनोबल को भी विकृत किया जाएगा।

इन दिनों टेलीविज़न के प्रभाव में बहुत से युवा बदमाशी, धूम्रपान, शराब का सेवन, अन्य भ्रष्ट आचरण कर रहे हैं।

टीवी पर सैकड़ों कार्यक्रम हैं जो युवाओं के दिमाग पर नकारात्मक प्रभाव डालते हैं। टीवी के दुष्प्रभाव से युवाओं को अलग रखने की जिम्मेदारी हम पर, बड़ों पर निर्भर करती है। इसलिए, यह हर अभिभावक की जिम्मेदारी है कि वह अपने वार्ड को टेलीविजन पर देख रहा है और किस तरह के चैनलों तक उनकी पहुंच है। यह केवल उचित मार्गदर्शन और बातचीत के माध्यम से है कि हम अपने युवाओं को टेलीविजन के हानिकारक प्रभावों से सुरक्षित रखने में सक्षम होंगे।

टेलीविजन के फायदे और नुकसान, advantages and disadvantages of television in hindi (600 शब्द)

टेलीविजन, बेहद लोकप्रिय होने के बावजूद, एक बार टीवी को “इडियट बॉक्स” कहा जाता था, क्योंकि तब यह कम जानकारीपूर्ण और अधिक मनोरंजक था। हालाँकि अब यह वैसा नहीं रहा है और इसमें हर तरह की सामग्री आ गयी है।

टेलीविज़न के फायदे:

टेलीविजन के फायदों की चर्चा नीचे दी गई है-

1) सस्ता मनोरंजन

टेलीविजन एक आम घर में उपलब्ध मनोरंजन का सबसे सस्ता साधन है। सूचना, शिक्षा, मनोरंजन, धर्म और अन्य विषयों पर विभिन्न कार्यक्रम चुनने के लिए विकल्पों का एक पूल प्रदान करते हैं, वह भी आपके घर के आराम में बैठे। विकल्प कभी जब्त नहीं होते हैं और आप कभी भी टेलीविजन के सामने ऊब नहीं होंगे।

2) शैक्षिक और सूचनात्मक

टेलीविजन शिक्षा और सूचना का अच्छा स्रोत है। एक विशिष्ट विषय के बारे में छात्रों को पढ़ाने के लिए समर्पित विभिन्न शैक्षिक चैनल हैं। 24 घंटे के समाचार चैनल आपको विश्व मामलों के बारे में जानकारी देते रहेंगे। वन्यजीव, विज्ञान और यात्रा पर आधारित चैनल आपका मनोरंजन करने के अलावा विभिन्न विषयों के बारे में आपके ज्ञान को बढ़ाते हैं।

3) कौशल विकास

कौशल विकास के लिए टेलीविजन एक प्रभावी साधन हो सकता है। खाना पकाने, ड्राइंग, गायन, नृत्य आदि जैसे कौशल के लिए समर्पित विभिन्न कार्यक्रम हैं। जो कोई भी इच्छा करता है, वह कार्यक्रम होस्ट द्वारा टेलीविजन पर इसे देखकर अपनी पसंद का कौशल सीख सकता है। अगर आपको खाना बनाने का शौक है तो आपको बस चैनल को स्विच करना होगा और माउथ वॉटरिंग व्यंजन बनाने होंगे जैसा कि आपका मेजबान निर्देश दे रहा है।

4) प्रेरक

कुछ टेलीविज़न कार्यक्रम किसी भी ज़रूरत के लिए प्रेरक हो सकते हैं। चैनल प्रेरक भाषण देते हैं और कक्षा के प्रेरक वक्ताओं में से कुछ के द्वारा टॉक शो करते हैं। उन्हें सुनकर निश्चित रूप से आप अंत में बहुत बेहतर महसूस करेंगे।

5) वाइड एक्सपोजर

टेलीविजन दुनिया के मुद्दों, समाचार, वन्य जीवन, विज्ञान और कथा, इतिहास, भूगोल, आगामी विश्व और राष्ट्रीय घटनाओं, खेल, शौक और बहुत कुछ से लेकर विभिन्न विषयों पर एक विस्तृत प्रदर्शन प्रदान करता है। इस तरह के विशाल जोखिम, अपने घर के आराम में बैठकर केवल टेलीविजन के कारण ही संभव है।

6) पारिवारिक संबंध

टेलीविजन भी पारिवारिक संबंधों को बढ़ाता है क्योंकि परिवार के सभी सदस्य एक फिल्म या अपने पसंदीदा खेल टूर्नामेंट को देखने के लिए एक साथ बैठते हैं।

टेलीविजन का नुकसान :

1) हिंसक और अनुचित सामग्री

यह टेलीविजन के सबसे प्रमुख नुकसानों में से एक है। एक टेलीविजन कई हिंसक सामग्री और अनुचित भाषाएं प्रदान करता है, जो युवाओं के साथ-साथ बड़ों पर भी प्रतिकूल प्रभाव डालता है।

2) स्वास्थ्य के लिए हानिकारक

टेलीविज़न के सामने अधिक समय तक बैठने से स्वास्थ्य पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। यह कई जीवनशैली रोगों जैसे मधुमेह, रक्तचाप, मोटापा आदि का कारण है।

3) सामाजिक अस्पष्टता

टेलीविज़न के आदी व्यक्ति, अक्सर दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ सामाजिक व्यवहार करने से बचते हैं, जिससे खुद को अंतर्मुखी बना लेते हैं। ऐसे व्यक्ति भावनात्मक रूप से कमजोर हो जाते हैं और अक्सर दूसरों के प्रति शत्रुतापूर्ण व्यवहार दिखाते हैं।

4) भावनात्मक कमजोरता

टेलीविजन पर बहुत अधिक नाटक देखने से आप भावनात्मक रूप से कमजोर हो सकते हैं। लोगों को उसी दर्द का सामना करना पड़ता है जब उनका पसंदीदा चरित्र मर जाता है, जैसा कि उन्होंने एक वास्तविक दोस्त को खोने पर महसूस किया होगा। इस तरह की भावनात्मक उथल-पुथल किसी व्यक्ति के मानसिक और समग्र स्वास्थ्य के लिए अच्छा नहीं है।

5) हिडन एजेंडा

विभिन्न व्यवसायों में टीवी विज्ञापनों के माध्यम से असुरक्षित ग्राहकों को लक्षित करने का एक छिपा हुआ एजेंडा है। प्रत्येक टीवी कार्यक्रम में विज्ञापन होते हैं, जहां निर्माता अपने उत्पादों के बारे में झूठे दावे और वादे करके ग्राहकों को लुभाने की कोशिश करते हैं।

6) गलत जानकारी

टेलीविजन पर समाचार चैनलों द्वारा जो जानकारी दी जाती है, वह प्रायः आधी सच ही होती है। इसके अलावा, नियमित रूप से वाणिज्यिक ब्रेक और इस मुद्दे को ग्लैमराइज करने का प्रयास, वास्तविक जानकारी को छिपाए रखता है और आपको भ्रमित और अंत में आश्चर्यचकित करता है।

7) अत्यधिक नशे की लत

टेलीविज़न अत्यधिक बनाने की आदत है और बच्चों को इसकी लत के प्रति अधिक संवेदनशील देखा जाता है। एक बार आदी होने के बाद, एक व्यक्ति अन्य शौक में सभी रुचि खो देता है और जब भी समय मिलता है तो वह हमेशा टेलीविजन देखना चाहता है।

टेलीविजन के फायदों को इसके नुकसान के बराबर तौला जाता है; हालाँकि इस पर लोगों की अलग-अलग राय हो सकती है। लेकिन, अंत में यह हम पर है, कि सूचना और ज्ञान प्राप्त करने के लिए बेवकूफ बॉक्स का उपयोग कैसे करें।

[ratemypost]

इस लेख से सम्बंधित अपने सवाल और सुझाव आप नीचे कमेंट में लिख सकते हैं।

विकास नें वाणिज्य में स्नातक किया है और उन्हें भाषा और खेल-कूद में काफी शौक है. दा इंडियन वायर के लिए विकास हिंदी व्याकरण एवं अन्य भाषाओं के बारे में लिख रहे हैं.

Related Post

Paper leak: लाचार व्यवस्था, हताश युवा… पर्चा लीक का ‘अमृत काल’, केंद्र ने पीएचडी और पोस्ट-डॉक्टोरल फ़ेलोशिप के लिए वन-स्टॉप पोर्टल किया लॉन्च, एडसिल विद्यांजलि छात्रवृत्ति कार्यक्रम का हुआ शुभारंभ, 70 छात्रों को मिलेगी 5 करोड़ की छात्रवृत्ति, leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

LS Election 2024 Results: “जनता ही जनार्दन है!”

प्रहलाद जोशी के निमंत्रण पर मल्लिकार्जुन खड़गे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए: रिपोर्ट, गर्मी का प्रकोप: सूखता कंठ, छांव की तलाश, मजदूरों की मजबूरी…. भविष्य में इस संकट के और गहराने के आसार, election in india: आचार संहिता (mcc) में ‘m’ से महज “model” नहीं, बल्कि “moral” भी बनाने की जरुरत.

HindiMeinNibandh.in हिंदी में निबंध (Essay In Hindi) Copy Paste Download

टेलीविजन पर निबंध | Television Hindi Essay

टेलीविजन, आज की तकनीकी उपलब्धियों में से एक है जो हमें विभिन्न सांदर्भिक, सामाजिक और सांस्कृतिक अनुभवों का आनंद देता है।

इस विशेष टेलीकास्ट के माध्यम से हमें विश्व के कोने-कोने की जानकारी, मनोरंजन, और शिक्षा की सौगात मिलती है।

यह न केवल हमारी मनोरंजन बढ़ाता है बल्कि हमें समाज में हो रहे घटनाओं की भी जानकारी देता है।

टेलीविजन पर निबंध हिंदी में, इस महत्वपूर्ण मीडिया के बारे में हमारे विचारों को व्यक्त करता है और हमें इसके प्रभावों पर सोचने पर विचार करने के लिए प्रेरित करता है।

इस निबंध में हम टेलीविजन के महत्व और इसके प्रभावों पर गहराई से जाएंगे।

टेलीविजन: समय की जांच

परिचय: आज के युग में टेलीविजन ने वास्तविकता को एक नई दिशा दी है।

यह न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि एक शिक्षात्मक संसाधन भी है, जो हमें जीवन की अनगिनत सीखें देता है।

टेलीविजन एक स्थायी स्रोत है जो हमें राजनीति, समाज, और सांस्कृतिक मानवीयता की निरंतर अपडेट देता है।

आधुनिक युग में टेलीविजन का महत्व: टेलीविजन आधुनिक जीवन का एक अभिन्न हिस्सा बन गया है।

यह न केवल हमें मनोरंजन प्रदान करता है, बल्कि उसे एक बड़े सामाजिक, राजनीतिक, और शिक्षात्मक विचार का माध्यम बनाता है।

टेलीविजन हमें अन्यान्य लोगों के जीवन का एक नजरिया प्रदान करता है और हमें दुनिया के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही घटनाओं के बारे में सूचित रखता है।

"टेलीविजन का आधुनिक युग में विचार को विकसित करने का माध्यम है।" - अन्यमोस

टेलीविजन के लाभ: टेलीविजन के अनेक लाभ हैं।

यह विद्यालय के अध्यापक की भाँति है जो हमें नई ज्ञान की प्राप्ति में सहायक होता है।

यह हमें विभिन्न सामाजिक, आर्थिक, और सांस्कृतिक मुद्दों के बारे में सचेत करता है और हमें अपने विचारों और विचारों को प्रकट करने की प्रेरणा देता है।

टेलीविजन का विशेष योगदान: टेलीविजन का विशेष योगदान उसकी शिक्षा देने वाली मूल्यवान सामग्री में है।

यह विज्ञान, इतिहास, कला, साहित्य, और राजनीति के विषयों पर विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से अद्वितीय ज्ञान प्रदान करता है।

टेलीविजन के माध्यम से हम समाज में हो रहे विभिन्न चर्चात्मक मुद्दों के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और अपने विचारों को समाज में प्रकट करने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं।

"टेलीविजन हमें जागरूक और सचेत रखता है।" - विश्वनाथ शर्मा

टेलीविजन के प्रभाव: टेलीविजन के प्रभाव विविध हैं।

यह हमें विचारशील और सचेत रखता है, लेकिन कभी-कभी यह अप्रिय और नकारात्मक भावनाओं को भी उत्पन्न कर सकता है।

जब टेलीविजन उचित रूप से उपयोग किया जाता है, तो यह हमें शिक्षित, सचेत, और उदार बनाता है, लेकिन अगर हम इसे गलत तरीके से उपयोग करते हैं, तो यह हमें अशिक्षित, असभ्य, और आत्महत्या की ओर ले जा सकता है।

"टेलीविजन का सही उपयोग करना हमें अधिक जागरूक और ज्ञानी बनाता है।" - अपूर्वा सिंह

टेलीविजन के मिथक: टेलीविजन के संबंध में कई मिथक हैं, जैसे कि यह सिर्फ मनोरंजन का साधन है या फिर यह सिर्फ व्यक्तिगत विकल्प के लिए है।

हालांकि, यह मिथक हैं।

टेलीविजन एक महत्वपूर्ण माध्यम है जो हमें समाज में हो रही विभिन्न घटनाओं के बारे में सूचित रखता है और हमें अनेक विचारों और विचारों के साथ विचार करने के लिए प्रेरित करता है।

निष्कर्ष: टेलीविजन आधुनिक युग की एक महत्वपूर्ण और अभिन्न भाग है।

इसके माध्यम से हम न केवल मनोरंजन का आनंद लेते हैं, बल्कि हमें समाज में हो रही घटनाओं के बारे में जागरूक रखता है और हमें विचारों को स्थापित करने के लिए प्रेरित करता है।

इसलिए, हमें टेलीविजन का सही उपयोग करना चाहिए और इसके प्रभाव को समझकर इसका लाभ उठाना चाहिए।

"टेलीविजन हमारी सोच को अभिव्यक्ति का माध्यम है।" - आर्याम चौधरी

यह निबंध टेलीविजन के महत्व और प्रभाव पर हमारी ध्यान केंद्रित करता है और हमें इस महत्वपूर्ण मीडिया के सही उपयोग के लिए प्रेरित करता है।

टेलीविजन न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि एक शिक्षात्मक संसाधन भी है, जो हमें समाज में हो रहे घटनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है।

टेलीविज़न पर हिंदी पर निबंध 100 शब्द

टेलीविजन, समाज में एक महत्वपूर्ण मीडिया के रूप में उभरता है।

यह न केवल मनोरंजन का साधन है, बल्कि शिक्षा, सूचना और विचारों को बदलने का एक महत्वपूर्ण साधन भी है।

टेलीविजन के माध्यम से हम समाज में हो रही घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करते हैं और अपने विचारों को प्रकट करने का अवसर प्राप्त करते हैं।

इससे हमारा दृष्टिकोण विस्तारित होता है और हम अपने जीवन में नए सोच और निर्णय लेने के लिए प्रेरित होते हैं।

टेलीविज़न पर हिंदी पर निबंध 150 शब्द

टेलीविजन आज के समय में अभूतपूर्व महत्व एवं प्रभाव का धारक है।

यह न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि विभिन्न जानकारियों, समाचारों, शिक्षा और सामाजिक संदेशों को भी हमारे घरों तक पहुंचाता है।

टेलीविजन के माध्यम से हम देश-विदेश की घटनाओं, विज्ञान, साहित्य, कला और तकनीकी विकास से जुड़ी नवीनतम जानकारियाँ प्राप्त करते हैं।

यह हमें समाज में हो रही बदलावों से अवगत कराता है और हमारी सोच को नई दिशा देने में सहायक होता है।

इसलिए, टेलीविजन ने हमारे जीवन को बदल दिया है और हमें आधुनिकता की दुनिया में एकांतरिक और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जोड़ने में सक्षम बनाया है।

टेलीविज़न पर हिंदी पर निबंध 200 शब्द

टेलीविजन आधुनिक जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।

यह न केवल हमें मनोरंजन का आनंद देता है, बल्कि हमें विभिन्न जानकारियों, समाचारों, और शिक्षा की सही सूचना प्राप्त करने का भी माध्यम बन गया है।

टेलीविजन के माध्यम से हम देश-विदेश की घटनाओं, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, साहित्य, और कला से जुड़ी नवीनतम जानकारियाँ प्राप्त करते हैं।

इसके अलावा, टेलीविजन हमें समाज में हो रही बदलावों से अवगत कराता है और हमारी सोच को नई दिशा देने में सहायक होता है।

यह भी एक महत्वपूर्ण माध्यम है जो विभिन्न सामाजिक मुद्दों को उचित रूप से सार्वजनिक करता है।

साथ ही, यह हमें अनेक विचारों और विचारों के साथ जोड़ता है और हमारे बारे में विचार करने के लिए प्रेरित करता है।

इस प्रकार, टेलीविजन ने हमारे जीवन को बदल दिया है और हमें आधुनिकता की दुनिया में सक्रिय भागीदार बनाया है।

टेलीविज़न पर हिंदी पर निबंध 300 शब्द

टेलीविजन एक महत्वपूर्ण माध्यम है जो हमें न केवल मनोरंजन प्रदान करता है बल्कि हमें विभिन्न जानकारियों, समाचार, और सामाजिक मुद्दों के बारे में जागरूक भी बनाता है।

टेलीविजन अब हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन चुका है जो हमें आपसी जुड़ाव, विचारों का विस्तार, और शिक्षा की सुविधा प्रदान करता है।

टेलीविजन के माध्यम से हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, साहित्य, कला, और अन्य कई क्षेत्रों में नवीनतम जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

यह हमें विश्व में हो रही घटनाओं के बारे में जानकार बनाता है और हमें अपने समाज में हो रही परिवर्तनों के बारे में अवगत कराता है।

टेलीविजन का महत्व इस बात में है कि यह हमें अन्यान्य लोगों के अनुभवों और दृष्टिकोणों के साथ जोड़ता है।

हम अपने देश में और अन्य देशों में हो रहे सांस्कृतिक, सामाजिक, और राजनीतिक घटनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इसके अलावा, टेलीविजन हमें अन्य लोगों की कहानियाँ, उपलब्धियाँ, और उनके जीवन के अनुभवों से प्रेरित करता है।

इस प्रकार, टेलीविजन हमें एक बेहतर समझदार और संवेदनशील समाज का निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

यह हमें विभिन्न समाजिक मुद्दों पर सोचने और विचार करने के लिए प्रेरित करता है और हमें एक सामर्थ्यपूर्ण नागरिक के रूप में सामाजिक सेवा करने की प्रेरणा प्रदान करता है।

टेलीविज़न पर हिंदी पर निबंध 500 शब्द

टेलीविजन एक महत्वपूर्ण साधन है जो हमें आज के आधुनिक जीवन में एकता, शिक्षा, मनोरंजन, और जानकारी के साथ जोड़ता है।

यह एक सामाजिक माध्यम है जो हमें विभिन्न क्षेत्रों में हो रही घटनाओं के बारे में सूचित रखता है और हमें अन्य लोगों की कहानियों, अनुभवों, और विचारों से जोड़ता है।

टेलीविजन का महत्व यहाँ इस बात में है कि यह हमें विभिन्न जीवन शैलियों, संस्कृतियों, और धार्मिक प्रथाओं के साथ जोड़ता है।

हम अपने देश और विदेश में हो रही घटनाओं के बारे में अपडेट रहते हैं और अपने विचारों को साझा करते हैं।

टेलीविजन न केवल मनोरंजन का माध्यम है, बल्कि यह हमें शिक्षा की भी सुविधा प्रदान करता है।

विभिन्न विषयों पर विभिन्न शिक्षात्मक कार्यक्रमों के माध्यम से हमें ज्ञान मिलता है।

टेलीविजन ने विज्ञान और प्रौद्योगिकी में भी क्रांति ला दी है।

यह हमें नवीनतम और अद्वितीय तकनीकी उपायों के बारे में जानकारी प्रदान करता है और हमें तकनीकी उन्नति में बढ़ावा देता है।

टेलीविजन का एक और महत्वपूर्ण योगदान यह है कि यह हमें राजनीतिक, सामाजिक, और आर्थिक मुद्दों पर सोचने और विचार करने के लिए प्रेरित करता है।

यह हमें समाज के उन्नति और सुधार के लिए जागरूक करता है।

इसके अलावा, टेलीविजन हमें अन्यान्य लोगों के जीवन की कहानियों और उपलब्धियों से प्रेरित करता है।

हमें अन्य लोगों के अनुभवों से कुछ सीखने को मिलता है और हमारे सोचने का तरीका भी परिवर्तित होता है।

समाप्त करते समय, टेलीविजन हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बन गया है और हमें समाज के विभिन्न मुद्दों पर विचार करने के लिए प्रेरित करता है।

इसके माध्यम से हम ज्ञान, विचार, और आदर्शों का आदान-प्रदान करते हैं और एक समर्थ और सहायक समाज की दिशा में कदम बढ़ाते हैं।

टेलीविजन पर 5 लाइन निबंध हिंदी

  • टेलीविजन हमें मनोरंजन के साथ-साथ विभिन्न जानकारियों और समाचारों से जोड़ता है।
  • यह हमें राजनीति, सामाजिक मुद्दों, और वैज्ञानिक अविष्कारों की नवीनतम जानकारी प्रदान करता है।
  • टेलीविजन हमारी सोच और दृष्टिकोण को विकसित करने में मदद करता है।
  • इसके माध्यम से हम अपनी भाषा, संस्कृति, और साहित्य को भी समझते हैं।
  • समाज में हो रही चर्चाओं और परिवर्तनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने का यह एक अहम साधन है।

टेलीविजन पर 10 लाइन निबंध हिंदी

  • टेलीविजन आज के समय में एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
  • यह हमें नई जानकारियों और समाचारों से जोड़ता है।
  • टेलीविजन हमें विभिन्न शिक्षात्मक कार्यक्रमों की सुविधा प्रदान करता है।
  • यह हमें साहित्य, कला, और विज्ञान के क्षेत्र में नवीनतम जानकारी प्राप्त करने का मौका देता है।
  • टेलीविजन हमें आपसी जुड़ाव और समाज में हो रही घटनाओं के बारे में अपडेट रखता है।
  • यह हमें अन्य लोगों की कहानियों और अनुभवों से प्रेरित करता है।
  • टेलीविजन के माध्यम से हम विशेषज्ञों की राय और विचार प्राप्त कर सकते हैं।
  • इसके माध्यम से हम विभिन्न क्षेत्रों में अनुसंधान और अध्ययन कर सकते हैं।
  • टेलीविजन हमें नाटक, खेल, और फिल्मों का मनोरंजन भी प्रदान करता है।
  • इसलिए, टेलीविजन ने हमारे जीवन को एक नई दिशा दी है और हमें विश्व में हो रही घटनाओं के साथ जोड़ा है।

टेलीविजन पर 15 लाइन निबंध हिंदी

  • टेलीविजन हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें नई जानकारियों और मनोरंजन प्रदान करता है।
  • यह हमें समाज में हो रही घटनाओं के बारे में अपडेट रखता है।
  • टेलीविजन हमें शिक्षा और जानकारी की विविधता प्रदान करता है।
  • इसके माध्यम से हम अन्य लोगों की कहानियों से प्रेरणा ले सकते हैं।
  • टेलीविजन विभिन्न शैलियों और संस्कृतियों को हमारे घरों तक पहुंचाता है।
  • यह हमें अपने देश और विदेश में हो रही तकनीकी उन्नति की जानकारी भी देता है।
  • टेलीविजन हमें नाटक, फिल्में और खेलों का अनुभव कराता है।
  • इसके माध्यम से हम संविधानिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं।
  • टेलीविजन ने हमें विभिन्न विचार और धारणाओं के साथ जोड़ा है।
  • यह हमें जनसंख्या, पर्यावरण, और सामाजिक विचारों के मुद्दों पर जागरूक करता है।
  • टेलीविजन ने हमें विज्ञान और प्रौद्योगिकी में नवाचारों के बारे में अवगत किया है।
  • यह हमें आर्थिक और सामाजिक विकास के मुद्दों पर सोचने के लिए प्रेरित करता है।
  • टेलीविजन एक शिक्षात्मक माध्यम है जो हमें विश्वास, सहयोग और जागरूकता देता है।
  • इसके माध्यम से हम अपने समाज में हो रहे समस्याओं के समाधान की दिशा में विचार कर सकते हैं।
  • टेलीविजन हमें विभिन्न भाषाओं, संस्कृतियों, और धार्मिक समृद्धि की जानकारी प्रदान करता है।

टेलीविजन पर 20 लाइन निबंध हिंदी

  • टेलीविजन आधुनिक युग का एक महत्वपूर्ण माध्यम है।
  • इसके माध्यम से हमें नई जानकारियां और समाचार प्राप्त होते हैं।
  • टेलीविजन हमें शिक्षा का भी सही रास्ता दिखाता है।
  • यह हमें विज्ञान, साहित्य, कला, और सामाजिक मुद्दों के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
  • टेलीविजन के माध्यम से हम अपने देश और विश्व की घटनाओं के बारे में जानकार होते हैं।
  • यह हमें नाटक, फिल्में, और कूद-कौद का आनंद भी देता है।
  • टेलीविजन के जरिए हम विश्व के किसी भी कोने में हो रही घटनाओं की ताजगी बनी रहती है।
  • यह हमें राजनीतिक मुद्दों, आर्थिक स्थिति, और सामाजिक समस्याओं के बारे में जानकारी प्रदान करता है।
  • टेलीविजन के उपयोग से हम अन्य भाषाओं और संस्कृतियों के साथ जुड़ सकते हैं।
  • यह हमारी सामाजिक सोच को बदलने और विचारों को समझने में सहायक होता है।
  • टेलीविजन की मदद से हम आत्मनिर्भरता, समर्थ नागरिकता, और समाज की सेवा के मूल्यों को सीखते हैं।
  • यह विश्वव्यापी व्यापार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी के लिए भी एक महत्वपूर्ण स्रोत है।
  • टेलीविजन हमें अन्य लोगों के साथ जुड़ने और सहयोग करने का अवसर भी देता है।
  • इसके माध्यम से हम विभिन्न साहित्यिक कार्यक्रमों और नृत्य के आनंद का भी अनुभव करते हैं।
  • टेलीविजन के जरिए हम अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ संपर्क में रह सकते हैं।
  • यह हमें आत्मसात्, परिश्रम, और धैर्य की महत्वता को समझाता है।
  • टेलीविजन हमें क्रियाशीलता को बढ़ाने और अधिक सक्रिय जीवन जीने के लिए प्रेरित करता है।
  • यह हमें अपने प्रिय विषयों में अध्ययन करने के लिए विभिन्न शैक्षिक कार्यक्रमों की पहुंच प्रदान करता है।
  • टेलीविजन हमें कल्चरल एक्सपोजर, भाषा सीखने का मौका, और विभिन्न सामाजिक समृद्धि के पक्ष में जागरूकता देता है।
  • इसके माध्यम से हम विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों और अवसरों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस ब्लॉग पोस्ट के माध्यम से हमने देखा कि "टेलीविजन" एक महत्वपूर्ण साधन है जो हमें अनेक तरह की जानकारियां, मनोरंजन, और सामाजिक संदेशों से जोड़ता है।

यह हमारे जीवन में विभिन्न रूपों में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है और हमें अपनी सोच और विचारों को विकसित करने में मदद करता है।

इसके माध्यम से हम समाज की बदलावशीलता को भी समझते हैं और अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन करने के लिए प्रेरित होते हैं।

"टेलीविजन" ने हमें न केवल मनोरंजन का साधन दिया है, बल्कि हमें एक सूचना और शिक्षा का स्रोत भी प्रदान किया है।

इसलिए, हमें "टेलीविजन" के महत्व को समझना और इसका सही उपयोग करना अत्यंत आवश्यक है।

एक टिप्पणी भेजें

Social plugin, popular posts.

Oregano University: Exploring Degree Programs and Benefits

Oregano University: Exploring Degree Programs and Benefits

Origin Energy: Leading the Charge Towards Sustainable Energy Solutions

Origin Energy: Leading the Charge Towards Sustainable Energy Solutions

 National University: A Comprehensive Overview

National University: A Comprehensive Overview

जहां चाह वहां राह हिंदी निबंध (Jahan Chah Wahan Raah Nibandh In Hindi)

जहां चाह वहां राह हिंदी निबंध (Jahan Chah Wahan Raah Nibandh In Hindi)

educational development of the university

educational development of the university

Most recent, try 'hindi nibandh *', mobile recent, footer social widget, boxed version.

  • boxedVersion
  • recentPostsHeadline

Default Variables

  • disqusShortname
  • commentsSystem
  • fixedSidebar
  • postPerPage
  • _Multi DropDown
  • __DropDown 1
  • __DropDown 2
  • __DropDown 3

Scroll Menu

  • निबन्ध
  • आत्मकथा

Quick Links

  • हमारे बारे में
  • संपर्क करे
  • अस्वीकरण (Disclaimer)
  • गोपनीयता नीति (Privacy Policy)
  • साइटमैप
  • Sosial Media
  • Documentation
  • Prisma Theory
  • Medical Care
  • Time Stories
  • Life Journey
  • • About Us
  • • Contact Us
  • • Privacy Policy

Categorised Posts

  • प्रकृति

Mobile Menu

Hindimeinnibandh.in.

यहां पर आपको हिंदी में विविध विषयों पर लिखे गए निबंधों का संग्रह मिलेगा, जो शिक्षा, सामाजिक मुद्दे, साहित्य, और सामर्थ्यकोटियों को छूने का प्रयास करते हैं। हमारा लक्ष्य एक सशक्त हिंदी भाषा समुदाय को बढ़ावा देना है, और हम गर्व से हिंदी में लिखे गए निबंधों का प्रचार करते हैं।

Back to top

 Nationwide Group: Transforming Communities with Sustainable Solutions

Nationwide Group: Transforming Communities with Sustainable Solutions

Understanding Aegon Life Insurance: Secure Your Future Today

Understanding Aegon Life Insurance: Secure Your Future Today

Understanding Interspire: A Comprehensive Overview

Understanding Interspire: A Comprehensive Overview

The Comprehensive Guide to State Farm Group: A Trusted Name in Insurance

The Comprehensive Guide to State Farm Group: A Trusted Name in Insurance

 Safeguarding Your Digital Assets with Crowdstrike Cybersecurity Protectio

Safeguarding Your Digital Assets with Crowdstrike Cybersecurity Protectio

A Journey through Stanford University

A Journey through Stanford University

Header icon, recent gedgets.

HindiMeinNibandh.in हिंदी में निबंध (Essay In Hindi) Copy Paste Download

Most Popular

HindiMeinNibandh.in हिंदी में निबंध (Essay In Hindi) Copy Paste Download

  • Privacy Policy

Footer Copyright

Contact form.

hindi essay about television

टेलीविजन पर निबंध | Essay on Television in Hindi

by Meenu Saini | Jul 5, 2022 | Hindi | 0 comments

टेलीविजन पर निबंध

Hindi Essay Writing – टेलीविजन (Television)

  टेलीविजनपर निबंध में हम टेलीविजन का अर्थ टेलीविजन का इतिहास, टीवी का आविष्कार, भारत में टेलीविजन, टीवी के लाभ तथा हानि के बारे में जानेगे |

  • टेलीविजन का इतिहास

टीवी का आविष्कार

प्रथम इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन, भारत में टेलीविजन, टेलीविजन का अर्थ.

  • संचार का माध्यम – टीवी

टीवी के लाभ

टीवी से हानि, प्रस्तावना – .

  टीवी, यह मात्र मनोरंजन का साधन नहीं , ज्ञान का पिटारा भी है। जब नेटफ्लिक्स ,अमेजॉन प्राइम, यूट्यूब जैसे संसाधन नहीं थे तब घर बैठे लोगों के मनोरंजन का एकमात्र साधन था – टीवी। यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगा कि टीवी आज हमारे परिवार का एक सदस्य बन गया है, जो सबकी पहुंच में भी है और सब का पसंदीदा भी। आज बमुश्किल ऐसा कोई घर होगा, जहां टीवी ना हो । टीवी ने आज निम्न वर्ग से लेकर उच्च वर्ग तक हर घर में अपनी एक खास जगह बनाई है। कई घरों में तो सुबह की शुरुआत ही टीवी पर भजन सुनने से होती है, जबकि कुछ लोग देर रात तक टीवी पर डरावनी फिल्में देखना पसंद करते हैं। छोटा हो या बड़ा, बूढ़ा हो या बच्चा , टीवी सबका पसंदीदा हैं। टीवी कभी आपको बोर नहीं होने देता, वह हमेशा हमारे मनोरंजन के लिए तैयार है, चाहे दिन हो या रात, टीवी 24 घंटे आपके मनोरंजन और ज्ञानवर्धन के लिए हाज़िर हैं।   Top  

टेलीविजन का इतिहास 

छोटा पर्दा टीवी यानी टेलीविजन हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है और इसके आविष्कार के पीछे की कहानी बहुत लंबी और रोमांचक है। 

टेलीविजन के आविष्कार का श्रेय जॉनी लोगी बेयर्ड नाम के वैज्ञानिक को जाता है । जिन्होंने साल 1924 में पहली बार टीवी के निर्माण करके इतिहास रच दिया था | जॉनी लोगी बेयर्ड को टीवी का पितामह भी कहा जाता हैं |    Top  

  • जॉनी लोगी बेयर्ड ने टेलीविजन का पहला प्रदर्शन बैकलिट के बजाय परावर्तित प्रकाश द्वारा 30 -लाइन छवियों का था। 
  • बेयर्ड, वैज्ञानिक निप्को से प्रेरित थे। उन्होंने‌‌ इलेक्ट्रॉनिक्स में‌ इलेक्ट्रोमैग्नेटिक डिस्क टेक्नोलॉजी पर आधारित प्रयोगों में सफलता हासिल की थी।
  • 1925 में बेयर्ड ने पहली चलती हुई छवि विकसित की, जो टेलीविजन पर एक मानवीय चेहरे की छवि थी।
  • 1926 में उन्होंने लंदन में रॉयल इंस्टीट्यूशन में इसका प्रदर्शन किया । बेयर्ड को सफलता तब मिली जब 1928 में उनकी चलती-फिरती तस्वीर को अटलांटिक में प्रसारित किया गया । 
  • 1930 से पहले , बेयर्ड ने टेलीविजन में कई वर्जनों का प्रदर्शन किया। जैसे; 1928 में रंगीन टेलीविजन , इन्फ्रारेड लाइट द्वारा स्टीरियोस्कोपिक टेलीविजन के साथ। 
  • 1929 में बीबीसी द्वारा टीवी प्रसारण शुरू किया गया था । पहला प्रसारण बेयर्ड के 30- लाइन टेलीविजन पर किया गया था। 
  • 1930 में पहली ध्वनि, साथ ही टेलीविजन की तस्वीर प्रसारित की गई।
  • मार्कोनी-ईएमआई का इलेक्ट्रॉनिक टीवी 405 – लाइनों वाला दुनिया का पहला उच्च-रिज़ॉल्यूशन सिस्टम था । 
  • बीबीसी ने 1936 में बेयर्ड की तकनीक के स्थान पर इस तकनीक का इस्तेमाल किया । इसलिए चूंकि यह इलेक्ट्रॉनिक तकनीक अधिक कुशल थी, इसने बेयर्ड की यांत्रिक तकनीक का स्थान ले लिया। मैकेनिकल टेलीविजन की विफलता के पीछे मुख्य कारण इसकी अस्पष्ट या बहुत खराब तस्वीरें और साथ ही एक छोटा स्क्रीन था जो केवल 30-60 लाइनों का था। 

यांत्रिक टेलीविजन में, एक चित्र बनाने के लिए, एक मोटर का उपयोग धातु डिस्क को प्रकाश देने के लिए धातु डिस्क के पीछे एक नियॉन ट्यूब के साथ घुमाने के लिए किया जाता है। इसलिए इसकी अस्पष्ट या खराब तस्वीर की गुणवत्ता ने इस तकनीक को असफल बनाया।

  • टीवी आखिर काम कैसे करता है ? – टीवी या दूरदर्शन, रेडियो के सिद्धांत पर काम करता है | जिस प्रकार रेडियो के प्रसारण में स्पीकर, स्टूडियो में रिकॉर्डिंग करता है, उसकी आवाज से हवा में तरंगे होती है, जो माइक्रोफोन से इलेक्ट्रिक तरंगों में बदल जाती हैं और ट्रांसमीटर तक पहुंच जाती है, जो इन्हें रेडियो तरंगों में बदल देता है और टीवी  इन्हीं तरंगों को पकड़ लेता है |

  Top  

दुनिया के पहले इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन का आविष्कार फिलो टेलर फ़ार्नस्वर्थ ने किया था। इन्होंने 7 सितंबर 1927 को सैन फ्रांसिस्को में पहला इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन प्रदर्शित किया था। फिलो टेलर फ़ार्नस्वर्थ ने 21 साल की कम उम्र में इलेक्ट्रॉनिक टेलीविज़न का विकास करने में सफलता हासिल की।

एक इलेक्ट्रॉनिक टेलीविजन अपने कैथोड-रे या कैमरा ट्यूब के साथ-साथ अपनी तस्वीर की बेहतर गुणवत्ता के कारण प्रमुख प्रणाली के रूप में उभरा था। इस इलेक्ट्रॉनिक टेलीविज़न की उन्नति ने यांत्रिक टेलीविज़न के अंत की शुरुआत को चिह्नित किया। साथ ही वर्ष 1939 में संयुक्त राज्य अमेरिका में इसके अंतिम प्रसारण समाप्त हुए।

1950 के दशक में अमेरिकन कंपनियों CBS और RCA ने कलर टेलीविज़न कार्यक्रमों की शुरुआत की | फिर धीरे-धीरे कई बड़ी कंपनियों सोनी, सैमसंग ने कलर टेलीविज़न बनाना शुरू कर दिया | तो इस प्रकार देखा जाए तो टेलीविजन प्रौद्योगिकी में तेजी से विकास हुआ है – सबसे पहले, ब्लैक एंड व्हाइट टेलीविज़न का आविष्कार, रंगीन टेलीविज़न, फिर केबल टेलीविज़न, सैटेलाइट टेलीविज़न, इंटरनेट टेलीविज़न, डिजिटल टेलीविज़न, स्मार्ट टेलीविज़न, 3D टेलीविज़न, और भी बहुत कुछ भविष्य में आने वाला है‌। टेलीविजन बहुत ही तेजी से मनोरंजन के साथ-साथ जनसंचार के लिए भी एक लोकप्रिय साधन बन गया है। अब यह हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है क्योंकि अब हम इसके बिना अपने जीवन की कल्पना नहीं कर सकते।   Top  

  • भारत में टेलीविजन की शुरुआत यूनेस्को की एक शैक्षणिक परियोजना के तहत 15 सितंबर 1959 के तहत हुई थी। इसका मकसद टीवी के जरिए शिक्षा और सामुदायिक विकास को प्रोत्साहित करना था ।
  • इसके लिए दिल्ली के गांवों में 2 दो टीवी सेट लगाए गए थे, इसमें हफ्ते में दो बार 1 घंटे के लिए शैक्षणिक कार्यक्रम दिखाए जाते थे।
  •  साल 1965 के बाद भारत में टीवी सेवा का प्रारंभ हुआ था ।
  • 1976 तक टीवी सेवा, आकाशवाणी का हिस्सा थी।
  • 1 अप्रैल 1976 में दूरदर्शन की स्थापना हुई । उस समय भारत में इंदिरा गांधी की सरकार थी। इंदिरा गांधी, दूरदर्शन के महत्व को समझती थी। उन्होंने पी सी जोशी के नेतृत्व में एक समिति बनाई और दूरदर्शन के विकास के लिए कार्यक्रम सुनिश्चित किए। पीसी जोशी का कथन था 

–   “हमारे जैसे समाज में जहां पुराने मूल्य टूट गए हैं और नए ना बन रहे हो वहां  दूरदर्शन बड़ी भूमिका निभाते हुए जन तंत्र को मजबूत बना सकता है ।” 

इस समिति के तहत दूरदर्शन के निम्नलिखित उद्देश्य निर्धारित किए गए थे – 

  • सामाजिक परिवर्तन लाना
  • सामाजिक चेतना का विकास करना
  • राष्ट्रीय एकता की भावना को बढ़ाना
  • सामाजिक कल्याण को प्रोत्साहन देना
  • कृषि के विकास के लिए जागरूकता लाना
  • पर्यावरण संरक्षण का महत्व बताना
  • खेल, संस्कृति, सांस्कृतिक धरोहर को प्रोत्साहन।

टेलीविजन अर्थात टीवी इसे हम छोटा पर्दा भी कह सकते हैं । यह दो शब्दों से मिलकर बना है – टेली (Tele) + विजन (Vision)  = टेली का अर्थ है दूर से और विजन अर्थात दृश्य । तो इस प्रकार दूर की वस्तुओं के चित्र या दृश्य दिखाने वाले इस बक्से का नाम पड़ा टेलीविजन । अपने शुरुआती दौर में टेलीविजन काफी बड़े साइज का होता था। परंतु समय के साथ-साथ, जैसे-जैसे आविष्कार होते गए, इसके आकार में अन्तर आता गया और आज पतली स्क्रीन के रूप में हम एलसीडी और एलईडी में हाई डेफिनेशन क्वालिटी के चित्रों और शानदार साउंड  का आनन्द ले रहे हैं।    Top  

संचार का माध्यम – टीवी 

टेलीविजन, आज संचार के सशक्त माध्यमों में से एक हैं। संचार शब्द की उत्पत्ति चर धातु से हुई है जिसका अर्थ है चलना या एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचना। दो से अधिक व्यक्तियों के बीच सूचना, विचारों और भावनाओं का आदान-प्रदान । लेकिन संचार में सिर्फ दो या अधिक व्यक्तियों को नहीं, हजारों-लाखों लोगों के जनसंचार को शामिल किया जाता है। इस प्रकार सूचना, विचारों और भावनाओं को लिखित, मौखिक तथा दृश्य, श्रव्य माध्यमों के जरिए सफलतापूर्वक एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाना ही संचार हैं। इस प्रक्रिया को अंजाम देने में मदद करने वाले तरीके संचार माध्यम कहलाते हैं और टीवी इन्हीं संचार माध्यमों में से एक है। इसके अतिरिक्त रेडियो, मोबाइल, टेलीफोन, फैक्स आदि संचार के अन्य माध्यम है।   Top  

21 नवम्बर, दरअसल इसी दिन वर्ष 1996 में संयुक्त राष्ट्र  (यूनाइटेड नेशन) ने वर्ल्ड टेलीविज़न फोरम का आयोजन किया था | उसमें दुनिया भर की टीवी इंडस्ट्री के प्रमुख लोग शामिल हुए थे। सब ने वैश्विक राजनीति और डिसिजन मेकिंग में टीवी के रोल पर चर्चा की। इवेंट में माना गया कि समाज में टीवी का रोल दिन-प्रतिदिन बढ़ रहा है। इसके बाद संयुक्त राष्ट्र की जनरल असेंबली ने 21 नवंबर को वर्ल्ड टेलीविज़न डे घोषित कर दिया था। यह फैसला वैश्विक सहयोग को बढ़ाने में टेलीविजन के योगदान को देखते हुए लिया गया था। तब से हर वर्ष 21 नवंबर को विश्व टीवी दिवस मनाया जाता हैं |    Top  

  • मनोरंजन के क्षेत्र में –  

टेलीविजन पर आप घर बैठे कई सारे मनोरंजक कार्यक्रम देख सकते हैं | टीवी पर हर आयु वर्ग के हिसाब से चैनल आते हैं, जिनमें धारावाहिक कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता हैं | चाहे छोटे बच्चों के लिए कार्टून हो , बड़ो के लिए न्यूज चैनल, या महिलाओ के लिए सास-बहू वाले सीरियल, टीवी सबका ध्यान रखता हैं, कि कोई बोर ना हो |  

  • शिक्षा के क्षेत्र में – 

टेलीविजन सिर्फ मनोरंजन का साधन ही नहीं अपितु शिक्षा का भी सशक्त माध्यम है | इसका उदाहरण हमने कोरोना काल में भी देखा था | जब स्कूल , कॉलेज बंद हो गए थे | लॉकडाउन लग गया था, तब दूरदर्शन पर शैक्षणिक कार्यक्रम चलाए गये थे, जिसके माध्यम से गाँवो में रहने वाले बच्चों को घर बैठे शिक्षा उपलब्ध कराई जा सके |

भारत में इसकी शुरुआत करने का बुनियादी उद्देश्य यही था कि समाज में फैली बुराइयों को दूर किया जा सके, सामाजिक परिवर्तन लाया जा सके | आम नागरिकों में वैज्ञानिक चेतना का विकास हो, सामाजिक कुरीतियों रूढ़िवादी मान्यताओं के प्रति लोगों की सोच को बदला जा सके | इसका उदाहरण प्रत्यक्ष है कई ऐसे टेलीविजन पर कई ऐसे धारावाहिक प्रकाशित किए गए जिन्होंने समाज की बुराइयों को जनता प्रत्यक्ष रूप से जनता के सामने रखा | इसके अतिरिक्त डिस्कवरी, नेशनल जियोग्राफिक चैनल के माध्यम से लोगो को वैज्ञानिक ज्ञान में वृद्धि होती हैं | 

  • सामाजिक बदलाव के क्षेत्र में –  

जैसे बालिका वधू इस धारावाहिक में बाल विवाह जैसी दुष्कृत्य पर करारा प्रहार किया | जिससे लोगों में जागरूकता आये कि बाल विवाह दंडनीय अपराध है और किस प्रकार बाल विवाह से बच्चों का बचपन नष्ट किया जा रहा है | 

इसके अलावा ना आना इस देश मेरी लाडो इस धारावाहिक के माध्यम से बच्चियों को जन्म से पूर्व मार देने की घटिया सोच को जनता के दर्शाया गया | जिससे लोगो को इस अपराध की संगीनता का आभास हो |

हाल ही में चलाए जा रहे क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया जैसे वास्तविक कहानियों पर आधारित 

कार्यक्रमों द्वारा आम नागरिकों को समाज में होने वाले गैरकानूनी और घातक जुर्म के प्रति सावधान किया जा रहा है। 

न्यूज चैनलों के माध्यम से दुनिया के कोने-कोने की ख़बरें हम तक पल भर में पहुँच जाती हैं और कई न्यूज चैनलों पर दिखाए जाने वाले वायरल टेस्ट से सोशल मीडिया पर प्रसारित गलत ख़बरों की पुष्टि हो जाती हैं |

  • करियर के नए अवसर – 

टीवी पर प्रसारित कई रियलिटी शोजस के माध्यम से छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिल रहा है, फिर चाहे वह गाना गाना हो या डांस करना हो या एक्टिंग, कुकिंग | टीवी ने सभी के लिए दरवाजे खोल दिये है। और लोगो को करियर बनाने और प्रसिध्दी पाने के नए अवसर उपलब्ध कराये हैं |  जैसे – इण्डियन आइडल, मास्टर शेफ इंडिया, डांस इंडिया डांस, सारेगामापा आदि |    Top  

  • स्वास्थ्य के लिए हानिकारक – 

लगातार टीवी देखने से स्वास्थ्य से सम्बंधित कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं | जैसे एक ही जगह बैठे रहने से शारीरिक क्षमता प्रभावित होती हैं और लम्बे समय तक पास से टीवी देखते से आँखों में चश्मे लगवाने की नौबत भी आ जाती हैं और आई ड्राईनेस की समस्या बढ़ती हैं |

कई लोग जितना ज्यादा टीवी देखते हैं, बैठे-बैठे उतना ही ज्यादा खाते हैं जिससे मोटापे की समस्या बढ़ रही हैं |

देर रात तक टीवी देखने से नींद पर असर होता हैं | कई बार रात को देर से सोने से सुबह देर से नींद खुलती हैं और इससे चिढ़चिढ़ापन उत्पन्न होता हैं, क्रोध आता है और कई काम बिगड़ जाते हैं |

  •  समय की बर्बादी – 

टीवी एक तरह से समय की बर्बादी कारण भी हैं | जिस समय में आप कोई जरूरी काम कर सकते थे, वो समय टीवी देखने में व्यतीत हो जाता हैं | जब एक बार टीवी देखने की आदत पढ़ जाती हैं तो कई बार समय का पता ही नहीं चलता और आपके दिन के कई घंटे टीवी देखने में खराब हो जाते हैं |   

  • टीवी की लत – 

जब तक टीवी का उपयोग मनोरंजन के लिए किया जाए तब तक तो ठीक है किन्तु जैसे ही यह लत बन जाता हैं तो स्वास्थ्य पर नकारात्मक असर डालता हैं | इससे कई लोगो में ध्यान केन्द्रित ना कर पाने की समस्या उत्पन्न होती हैं | फिर किसी कम में मन नहीं लगता हैं और मानसिक स्वास्थ्य के लिए नुकसानदायक होता हैं |

  • बच्चों पर बुरा प्रभाव – टीवी पर प्रसारित किये जाने वाले कुछ सीरियल ऐसे होते हैं जो बच्चों को नहीं देखना चाहिए, इससे उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ता हैं और सीरियलों के बीच में कई बार भ्रामक, असंगत विज्ञापन दिखाए जाते हैं जिससे गलत संदेश फैलता हैं | विचारधारा कलुषित होती हैं | 

 उपसंहार –

हाल ही में हमने देखा कि कैसे एक टीवी न्यूज चैनल पर दिखाए गये डिबेट शो से पूरे देश में अलगाव उत्पन्न हो गया , लोगो की धार्मिक भावनाएं आहात हुए और जगह जगह विरोध प्रदर्शन हुए | केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने निजी सेटेलाइट टीवी चैनल को परामर्श जारी कर एसी सामग्री प्रसारित करने को लेकर सतर्क किया जो हिंसा भड़का सकती हैं | मंत्रालय ने राष्ट्र विरोधी प्रव्रत्ति को बढ़ावा देने वाली और देश की अखंडता को प्रभावित करने वाली सामग्री के प्रसारण के सम्बन्ध में सतर्क रहने की सलाह दी हैं | 

वस्तुतः भारत एक ऐसा लोकतान्त्रिक राष्ट्र है जहाँ टीवी पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रम के विषय में सरकार को पूर्ण अधिकार प्राप्त हैं | केबल टेलीविज़न नेटवर्क अधिनियम 1995 के तहत टीवी प्रसारण के लिए कुछ नियम निर्धारित हैं, जिससे किसी भी जाति, धर्म और संप्रदाय की भावनाओं को ठेस ना पहुँचे |

हाल ही में  केबल टेलीविज़न नेटवर्क(संशोधन) अधिनियम 2021 जारी किया गया है | जिसके तहत टीवी पर दिखाए जा रहे किसी भी कार्यक्रम/ विज्ञापन संहिताओ के उल्लंघन से सम्बंधित नागरिकों की शिकायतों को दूर करने के लिए एक समिति गठित की गई हैं | इन नियमों को जल्द ही ओटीटी पर भी लागू किया जाएगा | यह अधिनियम ‘केबल टेलीविज़न के बेतरतीब विकास’ को नियंत्रित करेगा | क्यूंकि कई बार टीवी पर सीरियलों के बीच में भ्रामक, गंदे विज्ञापन दिखाए जाते हैं और कई ऐसी फिल्मों का प्रसारण होता हैं जो छोटे बच्चों को नहीं देखना चाहिए अतः इस अधिनियम से टीवी पर लगाम लगेगी | वैसे बेशक टीवी, मनोरंजन का एक लोकप्रिय माध्यम है | पर इसके साथ ही टीवी की एक जिम्मेदारी भी बनती हैं समाज को जागरूक करने की, सतर्क करने की और शिक्षित करने की | अतः इस पर किसी भी प्रकार की ऐसी सामग्री का प्रसारण ना हो जिससे समाज में अराजकता फैले |   Top  

Recommended Read –

  • दुर्गा पूजा पर निबंध
  • बसंत ऋतु पर निबंध
  • भारत में साइबर सुरक्षा पर निबंध
  • भारत में चुनावी प्रक्रिया पर निबंध
  • योग पर निबंध
  • स्टार्टअप इंडिया पर निबंध
  • फिट इंडिया पर निबंध
  • द्रौपदी मुर्मू पर निबंध
  • क्रिकेट पर निबंध
  • क्रिप्टो करेंसी पर निबंध
  • सौर ऊर्जा पर निबंध
  • जनसंख्या वृद्धि पर निबंध
  • भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध for UPSC Students
  • शहरों में बढ़ते अपराध पर निबंध
  • पर्यावरण पर निबंध
  • भारतीय संविधान पर निबंध
  • भारत के प्रमुख त्योहार पर निबंध
  • भारत में बेरोजगारी की समस्या पर निबंध
  • टेलीविजन पर निबंध
  • परिश्रम का महत्व पर निबंध 
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध 
  • विज्ञान वरदान है या अभिशाप पर निबंध
  • टीचर्स डे पर निबंध
  • वैश्वीकरण पर निबंध
  • जलवायु परिवर्तन पर निबंध
  • मंकी पॉक्स वायरस पर निबंध
  • मेक इन इंडिया पर निबंध
  • भारत में सांप्रदायिकता पर निबंध
  • वेस्ट नील वायरस पर निबंध
  • पीएसयू का निजीकरण पर निबंध
  • भारतीय अर्थव्यवस्था पर क्रूड ऑयल की बढ़ती कीमतों का प्रभाव पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति 2020 पर निबंध
  • आधुनिक संचार क्रांति पर निबंध
  • सोशल मीडिया की लत पर निबंध
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निबंध
  • महिला सशक्तिकरण पर निबंध
  • प्रदूषण पर निबंध
  • मृदा प्रदूषण पर निबंध
  • वायु प्रदूषण पर निबंध
  • गाय पर हिंदी में निबंध
  • वन/वन संरक्षण पर निबंध
  • हिंदी में ग्लोबल वार्मिंग पर निबंध
  • चंद्रयान पर निबंध
  • हिंदी में इंटरनेट पर निबंध
  • बाल श्रम या बाल मज़दूरी पर निबंध
  • ताजमहल पर निबंध
  • हिंदी में अनुशासन पर निबंध
  • भ्रष्टाचार पर निबंध
  • मेरा विद्यालय पर निबंध हिंदी में
  • बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर निबंध
  • स्वच्छ भारत अभियान पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस निबंध हिंदी में
  • स्वतंत्रता दिवस पर निबंध
  • हिंदी में दिवाली पर निबंध
  • होली पर निबंध
  • नोट-बंदी या विमुद्रीकरण पर निबंध
  • निबंध लेखन, हिंदी में निबंध

Submit a Comment Cancel reply

You must be logged in to post a comment.

Hindi Essays

  • असंतुलित लिंगानुपात पर निबंध
  • परहित सरिस धर्म नहीं भाई पर निबंध
  • चंद्रयान 3 पर निबंध
  • मुद्रास्फीति पर निबंध
  • युवाओं  पर निबंध
  • अक्षय ऊर्जा: संभावनाएं और नीतियां पर निबंध
  • राष्ट्र निर्माण में युवाओं का महत्व पर निबंध
  • सच्चे धर्म पर निबंध
  • बैंकिंग संस्थाएं और उनका महत्व पर निबंध
  • नई शिक्षा नीति के प्रमुख लाभ पर निबंध
  • भारतीय संस्कृति के प्रमुख आधार पर निबंध
  • समय के महत्व पर निबंध
  • सड़क सुरक्षा पर निबंध
  • सामाजिक न्याय के महत्व पर निबंध
  • छात्र जीवन पर निबंध
  • स्वयंसेवी कार्यों पर निबंध
  • जल संरक्षण पर निबंध
  • आधुनिक विज्ञान और मानव जीवन पर निबंध
  • भारत में “नए युग की नारी” की परिपूर्णता एक मिथक है
  • दूरस्थ शिक्षा पर निबंध
  • प्रधानमंत्री पर निबंध
  • यदि मैं प्रधानमंत्री होता
  • हमारे राष्ट्रीय चिन्ह पर निबंध
  • नक्सलवाद पर निबंध
  • आतंकवाद पर निबंध
  • भारत के पड़ोसी देश पर निबंध
  • पेट्रोल की कीमतों में बढ़ोतरी पर निबंध
  • किसान आंदोलन पर निबंध
  • ऑनलाइन शिक्षा पर निबंध
  • डॉ ए पी जे अब्दुल कलाम पर निबंध
  • मदर टेरेसा पर निबंध
  • भारत में भ्रष्टाचार पर निबंध
  • परिश्रम का महत्व पर निबंध
  • गणतंत्र दिवस पर निबंध

Hindi Writing Skills

  • Formal Letter Hindi
  • Informal Letter Hindi
  • ई-मेल लेखन | Email Lekhan in Hindi Format
  • Vigyapan Lekhan in Hindi
  • Suchna lekhan
  • Anuched Lekhan
  • Anuchchhed lekhan
  • Samvad Lekhan
  • Chitra Varnan
  • Laghu Katha Lekhan
  • Sandesh Lekhan

HINDI GRAMMAR

  • Verbs Hindi
  • One Word Substitution Hindi
  • Paryayvaachi Shabd Class 10 Hindi
  • Anekarthi Shabd Hindi
  • Homophones Class 10 Hindi
  • Anusvaar (अनुस्वार) Definition, Use, Rules, 
  • Anunasik, अनुनासिक Examples
  • Arth vichaar in Hindi (अर्थ विचार), 
  • Adverb in Hindi – क्रिया विशेषण हिंदी में, 
  • Adjectives in Hindi विशेषण, Visheshan Examples, Types, Definition
  • Bhasha, Lipiaur Vyakaran – भाषा, लिपिऔरव्याकरण
  • Compound words in Hindi, Samaas Examples, Types and Definition
  • Clauses in Hindi, Upvakya Examples, Types 
  • Case in Hindi, Kaarak Examples, Types and Definition
  • Deshaj, Videshaj and Sankar Shabd Examples, Types and Definition
  • Gender in Hindi, Ling Examples, Types and Definition
  • Homophones in Hindi युग्म–शब्द Definition, Meaning, Examples
  • Indeclinable words in Hindi, Avyay Examples, Types and Definition
  • Idioms in Hindi, Muhavare Examples, Types and Definition
  • Joining / combining sentences in Hindi, Vaakya Sansleshan Examples, Types and Definition
  • संधि परिभाषा, संधि के भेद और उदाहरण, Sandhi Kise Kehte Hain?
  • Noun in Hindi (संज्ञा की परिभाषा), Definition, Meaning, Types, Examples
  • Vilom shabd in Hindi, Opposite Words Examples, Types and Definition
  • Punctuation marks in Hindi, Viraam Chinh Examples, Types and Definition
  • Proverbs in Hindi, Definition, Format, मुहावरे और लोकोक्तियाँ
  • Pronoun in Hindi सर्वनाम, Sarvnaam Examples, Types, Definition
  • Prefixes in Hindi, Upsarg Examples, types and Definition
  • Pad Parichay Examples, Definition
  • Rachna ke aadhar par Vakya Roopantar (रचना के आधार पर वाक्य रूपांतरण) – Types , Example
  • Suffixes in Hindi, Pratyay Examples, Types and Definition
  • Singular and Plural in Hindi (वचन) – List, Definition, Types, Example
  • Shabdo ki Ashudhiya (शब्दों की अशुद्धियाँ) Definition, Types and Examples
  • Shabdaur Pad, शब्द और पद Examples, Definition, difference in Shabd and Pad
  • Shabd Vichar, शब्द विचार की परिभाषा, भेद और उदाहरण | Hindi Vyakaran Shabad Vichar for Class 9 and 10
  • Tenses in Hindi (काल), Hindi Grammar Tense, Definition, Types, Examples
  • Types of sentences in Hindi, VakyaVishleshan Examples, Types and Definition
  • Voice in Hindi, Vachya Examples, Types and Definition
  • Verbs in Hindi, Kirya Examples, types and Definition
  • Varn Vichhed, वर्ण विच्छेद Examples, Definition
  • Varn Vichar, वर्ण विचार परिभाषा, भेद और उदाहरण
  • Vaakya Ashudhhi Shodhan, वाक्य अशुद्धिशोधन Examples, Definition, Types
  • List of Idioms in Hindi, Meaning, Definition, Types, Example

Latest Posts

  • लघुकथा लेखन के उदाहरण 10 Examples of Laghu Katha Lekhan in Hindi | Sample Questions
  • Good Morning Messages in Hindi | सुप्रभात सन्देश
  • Father’s Day quotes in Hindi, Father’s day messages in Hindi
  • Class 10 Hindi Kshitij Bhag-2 Chapter wise Word Meaning
  • अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस Slogans, Quotes and Sayings
  • Notice Writing for Class 9 English Communicative – Types, Format, Examples
  • Dialogue Writing for Class 9 English Communicative – Types, Format, Examples
  • बैंक अधिकारी को पत्र उदाहरण 10 Examples of Bank Application in Hindi | Sample Questions
  • Birthday Wishes in Hindi
  • Anniversary Wishes in Hindi
  • Father’s Day Quotes and Messages
  • Father’s Day quotes in Hindi
  • International Yoga Day Slogans, Quotes and Sayings
  • Good Morning Messages in Hindi

ESSAY KI DUNIYA

HINDI ESSAYS & TOPICS

Essay on Television in Hindi – टेलीविजन पर निबंध

October 3, 2017 by essaykiduniya

Here you will get Paragraphs, Short Essay on Television in Hindi Language for students of all Classes in 200, 300, 400 and 500 words. Essay on Television Advantages and Disadvantages in Hindi. यहां आपको सभी कक्षाओं के छात्रों के लिए हिंदी भाषा में टेलीविजन पर निबंध मिलेगा।

Essay on Television in Hindi – टेलीविजन पर निबंध

Essay on Television in Hindi

Short Essay on Television in Hindi Language – टेलीविजन पर निबंध (200 Words) 

आधुनिक युग का नया आविष्कार टेलीविजन सबको आकर्षित कर रहा है। बच्चे इससे बहुत प्रभावित हैं। बच्चों को इससे शिक्षा और मनोरंजन प्राप्त होता है। शिक्षा की यह सहायक सामग्री के रूप में प्रयुक्त होता है। विद्यालयों में इसका बहुत महत्व है। घर में बैठ दूर के दृश्य देखना एक विचित्र बात है। ऐसे दिखाई देता है जैसे हम स्वप्न देख रहे हों। देश-विदेश के समाचार चित्रों सहित देखना आश्चर्यजनक प्रतीत होता है। नाटक, चलचित्र आदि सब इस टेलीविजन में दिखाये जाते हैं। थोड़े समय में घर में बैठकर हम अधिक से अधिक मनोरंजक प्राप्त करते हैं। व्यापारी लोग विज्ञापन देकर अधिक धन कमाते हैं।

आजकल के बालक और बालिकाएँ अपना अधिक ध्यान दूरदर्शन पर दे रहे हैं। रात को तो कभी तीन बजे उठकर खेल जगत का आनन्द लेते हैं। वे पढ़ाई छोड़कर दूरदर्शन पर नाटक, चलचित्र, चित्रहार आदि मनोरंजक कार्यक्रम देखते हैं। थक जाने के कारण वे स्कूल से मिला गृह-कार्य नहीं कर पाते। परिणामस्वरूप अध्यापकों, अभिभावकों तथा अपनी दृष्टि में हीन अनुभव करने लगते हैं। ऐसे बच्चों को पढ़ाई का काम जल्दी और पहले समाप्त करके दूरदर्शन देखना चाहिए। दूरदर्शन का सदुपयोग करना चाहिए। इसका दुरुपयोग नहीं करना चाहिए।

Essay on Television in Hindi Language – टेलीविजन पर निबंध (300 Words)  

टेलीविजन हमारे समय की सबसे बड़ी आविष्कारों में से एक है। जब से हमने इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल को दो-आयामी चित्रों में बदलने की कला में महारत हासिल की है, जीवन फिर से कभी नहीं रहा है। बस घर पर बैठकर हम यह देख सकते हैं कि देश में और आसपास क्या हो रहा है। किसी बटन के प्रेस पर हमारे पास खबर, दृश्य, मनोरंजन, शिक्षा और सूचना तक पहुंच है भारतीय टेलीविजन सामग्री और प्रसारण की अवधि दोनों में एक लंबा सफर तय किया है। जब टीवी पहले भारत आए; इसका मतलब विकास के लिए एक उपकरण के रूप में इस्तेमाल किया जाना था। इसलिए इसके प्रारंभिक कार्यक्रम कृषि और शिक्षा आधारित थे।

समय के साथ टीवी एक बड़ा व्यवसाय बन गया है। न केवल प्रसार का समय बढ़ा है, दर्शकों के लिए उपलब्ध चैनलों की संख्या में भी गुणा किया गया है। टेलीविजन के निर्माण कार्यक्रमों का एक अलग उद्योग बन गया है औद्योगिक घरानों, फिल्म निर्माताओं और कलाकारों ने बड़े स्टूडियो और उत्पादन सुविधाएं स्थापित की हैं। आज हमारे पास भारतीय टेलीविजन के पूरे इतिहास में किसी भी समय की तुलना में अधिक सॉफ्टवेयर कंपनियां हैं प्रोड्यूसर्स, डायरेक्टर और टेलीविजन कंपनियों ने विशाल जानकारी बाजारों का इस्तेमाल किया है। वे हमारे समाज के लगभग हर पहलू से संबंधित मनोरंजन, सूचना और शैक्षिक कार्यक्रमों का निर्माण कर रहे हैं। इसके अलावा, ‘आप की अदालत’, ‘क्लोज-अप अन्ताक्षरी’ आदि जैसे कार्यक्रमों में हमारे पास मन, घड़ी, पुस्तकें और विचार जैसे कार्यक्रम हैं, जो कि मनोविज्ञान के रूप में विविध विषयों के साथ सौदा है, महिलाओं के मुद्दे। भारतीय गगनचुंबी इमारतों को खोलने और इनसैट श्रृंखला के उपग्रहों को जारी करने से भारतीय दर्शकों को भारतीय और विदेशी दोनों कार्यक्रमों को देखने का विकल्प मिला है।

Essay on Television in Hindi Language – टेलीविजन पर निबंध (400 Words)  

टेलीविजन या दूरदर्शन को अग्रेजी में टी.वी. कहते हैं। यह एक ऐसा यंत्र है, जिस पर बोलने औ कोई कार्य करने वालों या वस्तुओं और स्थानों के चित्र वास्तविक वस्तुओं के समान कार्य करते दिखाई देते हैं। इसके साथ ही हम दूरदर्शन द्वारा आने वाले कार्यक्रमों को सुन भी सकते हैं। रेडियो द्वारा केवल शब्द ही सुने जाते हैं, परन्तु दूरदर्शन शब्द भी सुनाता है और आकृतियां भी दिखाता है। आजकल सभी समृद्ध परिवारों में दूरदर्शन देखे जा सकते हैं। पहले-पहले ये ब्लैक एण्ड व्हाइट (एक रंग के) ही थे।

अब तो ये रंगीन भी आ गये हैं और नगरों में प्रत्ये घर में इन्हें हम देखते हैं। ऐसे भी दूरदर्शन बन चुके हैं, जिनके रंग और ध्वनि को दूर-नियंत्रक द्वारा नियंत्रित किया जा सकता हैं। इसके लिए दूरदर्शन पर लगे बटनों को घुमाना नहीं पड़ता। दूरदर्शन का विचित्र आविष्कार 1950 के बाद हुआ है। इसमें उत्तरोत्तर सुधार होता जा रहा है। भारत में भी इसके अनेक कारखाने हैं। दुरदर्शन द्वारा हम सभी प्रकार के कार्यक्रम देख सकते हैं। स्वतन्त्रता दिवस का कार्यक्रम हो या गणतंत्र दिवस का नाटक हो या कवि-सम्मेलन, पाठ-चर्चा हो या राष्ट्रपति का भाषण, युद्धस्थल के दृश्य हों या शान्त नगरों की हलचलें-सभी कुछ दूरदर्शन पर देखा और सुना जा सकता है।

हम प्रतिदिन इसके द्वारा नई से नई पिक्चरें, विज्ञापनों की बातें, विद्यालयों के पाठ, खेलों की प्रतियोगिताएं आदि देख और सुन सकते हैं| दूरदर्शन हमारे ज्ञान को बढ़ाता है, जनता को शिक्षित करता है, मनोरंजन के दृशय दिखाता है और हमें समाचार भी दृशयों के साथ सुनाता है। ऊंचे पर्वतों, गहरी नदियों,अथाह सागरों और घने जंगलों के दृशय जो हम कभी साधारणत: नहीं देख सकते, वह भी हमें दिखाकर दूरदर्शन कौतूहल को सन्तुष्ट करता और ज्ञान बढ़ाता है यह बहुत ही उपयोगी यन्त्र है । समय के सदुपयोग का भी यह एक साधन है।

दूरदर्शन के विषय में कुछ विशेष बातें ध्यान में रखनी आवश्यक हैं। पहली तो यह कि सभी दृश्य सबके लिए नहीं होते। इसलिए वही दृशय देखने चाहिएँ, ताकि पढ़ाई-लिखाई जैसे आवश्यक कार्यों की उपेक्षा न होने पाये। और तीसरी बात यह है कि इसे कुछ दूरी से ही देखना चाहिए, जिससे आँखें खराब न हों । ठीक ढंग से देखने पर ही यह लाभप्रद होता है, अन्यथा हानि भी हो सकती है।

Essay on Television in Hindi – Essay on Television Advantages and Disadvantages in Hindi (500 words) 

टेलीविजन को भारत में 15 सितंबर 1959 में एक प्रायोगिक आधार पर शुरू किया गया। इसे 1965 में नियमित सेवा में बदल दिया गया था। शुरुआत में टीवी सेट काफी महंगे थे और केवल ऊपरी वर्ग ही इसे खरीद सकता था। अक्टूबर 1972 से मुंबई, श्रीनगर, जालंधर, कोलकाता, चेन्नई और लखनऊ में त्वरित उत्तराधिकार में कई टीवी केंद्र स्थापित किए गए थे। नवंबर 1982 में टीवी नेटवर्क को नौवीं एशियाई खेलों के दौरान काफी बढ़ावा मिला, जब 20 ट्रांसमीटर विभिन्न राज्य की राजधानियों और कुछ महत्वपूर्ण शहरों में स्थापित किए गए। एक और ऐतिहासिक स्थल 15 अगस्त 1982 को जब भारत में रंगीन टीवी पेश की गई थी। रंगीन टीवी सेट महंगे थे। छोटे पोर्टेबल सेट – काले और सफेद और रंग आओ दूरदर्शन ने अपने राष्ट्रीय कार्यक्रम शुरू किए।

22 फरवरी 1994 तक, कार्यात्मक ट्रांसमीटरों की संख्या 563 थी, जिसमें भारत की आबादी का 83.6 प्रतिशत हिस्सा था। टेलीविजन वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान का एक चमत्कार है। जे। एल। बेयर्ड आविष्कारक थे रेडियो ऑडियो है, जबकि टीवी ऑडियोजिज़ुअल है। आविष्कार वास्तव में एक क्रांति है इसने प्रोत्साहन, मनोरंजन और शिक्षा के क्षेत्र में पदोन्नति की है। हमें नवीनतम राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचारों के बारे में सूचित रखा जाता है हमारे ड्राइंग रूम के आराम में, हम फिल्में, नाटक और जादूगर प्रदर्शन करते हैं। लघु दिलचस्प धारावाहिक हैं हम प्रसिद्ध राजनेताओं, वैज्ञानिकों, संपादकों, विद्वानों, संगीतकारों, फिल्म सितारों और अन्य पेशेवरों की वार्ता सुनते हैं। उनकी बातचीत हमारे ज्ञान को जोड़ती है और हम विकास के बराबर रहते हैं।

सार्वजनिक राय ढाला है यह एक बहुत शक्तिशाली माध्यम है और इसकी पहुंच बेहद जरूरी है। यह अस्पृश्यता, दहेज, सती परंपरा, बाल श्रम, बाल विवाह, पीने, जुआ, नशे की लत जैसे बुराइयों पर हमारा ध्यान केंद्रित करता है। लोग बुराइयों को बाहर निकालने के लिए जागरूक हो जाते हैं। छोटे परिवार के आदर्श, वृक्षारोपण, प्रौढ़ शिक्षा, गैर-औपचारिक शिक्षा, रोजगार सहायता, वरिष्ठ नागरिकों की देखभाल और विकलांग लोगों में नागरिक भावना के पैदावार के रूप में विज्ञान, और सरकारों की नीतियों और परियोजनाओं को लोकप्रिय बनाने में टीवी उपयोगी है। भ्रष्टाचार फैल रहा है यह इस द्रव्यमान माध्यम से जांच की जा सकती है इसके अलावा, काली विपणन, होर्डिंग, तस्करी को रोक दिया जा सकता है। नकारात्मक पक्ष पर, छात्रों को बहुत समय बर्बाद कर देते हैं।

उनके पसंदीदा कार्यक्रम देख रहे हैं प्रौढ़ लोग जागरूक नजर रखने वाले टीवी बन सकते हैं, जिसमें राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय जुड़नार देखने वाले खेल व्यक्ति के लिए टीवी का शानदार मनोरंजन मूल्य है। ग्रामीण लोगों के लिए कृषि कार्यक्रम और उनके प्रकार के मनोरंजन और वार्ताएं हैं। विभिन्न स्तरों के शैक्षिक कार्यक्रम भी प्रसारित किए जाते हैं। जब संसद सत्र में है तो हाइलाइट्स को कवर किया जा सकता है। टी वी हमें ‘जी’ कार्यक्रम देती है जो बाद में देखने के लिए वीसीआर पर रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। पड़ोसियों और उनके बच्चों को कुछ नई या अच्छी फिल्में देखने में भी गिरावट आ सकती है, अगर वह परिवार की गोपनीयता को परेशान न करे यह हमारे जीवन का इतना हिस्सा बन गया है कि ऐसा लगता है कि इसके बिना हम जीवन में कुछ महत्वपूर्ण याद करेंगे। वास्तव में, हम जानकारी, संचार और मनोरंजन पर याद नहीं कर सकते हैं जो हमें मानसिक रूप से सतर्क और अच्छे हास्य में रखता है।

हम आशा करते हैं कि आप इस निबंध ( Essay on Television in Hindi – टेलीविजन पर निबंध ) को पसंद करेंगे।

good and bad effects of television in hindi |

More Articles :

Essay on Doordarshan in Hindi – दूरदर्शन पर निबंध

Essay on Mahatma Gandhi In Hindi – महात्मा गांधी पर निबंध

Gandhi Jayanti Essay In Hindi – गाँधी जयंती पर निबंध

Gandhi Jayanti Speech In Hindi – गाँधी जयंती पर भाषण

Essay on Our National Flag in Hindi – हमारा राष्ट्रीय ध्वज पर निबंध

Essay on Unity is Strength in Hindi – एकता में शक्ति – संगठन में शक्ति पर निबंध

Speech on Mahatma Gandhi in Hindi – महात्मा गांधी पर भाषण

Television In Hindi Essay | टेलीविज़न पर हिंदी निबंध| Best Essay In Hind 800+ Words

hindi essay about television

Television In Hindi Essay

टेलीविजन (Television In Hindi Essay ) एक इलेक्ट्रॉनिक यंत्र है जो वायरलेस तकनीक का उपयोग करके आवाज, छवि और वीडियो को प्रसारित करता है। यह दूरस्थ समुदायों को संचार का माध्यम प्रदान करता है और राजनीतिक, सामाजिक और सांस्कृतिक घटनाओं का विस्तृत प्रसार करता है। टेलीविजन का उपयोग मनोरंजन, शिक्षा, समाचार और विज्ञान के क्षेत्र में भी होता है। इसका विकास और प्रसार विज्ञान, तकनीक, और संचार के क्षेत्र में अद्वितीय उपलब्धियों को साकार करता है।

हम जिस शब्द को इतनी सरलता से “टेलीविज़न” के रूप में उच्चार देते हैं, उसके अर्थ का विस्तार कहीं अधिक गहरा और जटिल है। यह केवल चलती छवियों और ध्वनियों का एक बक्सा नहीं है, बल्कि सामाजिक, सांस्कृतिक और व्यक्तिगत स्तरों पर मानव जीवन को गहराई से प्रभावित करने वाला एक शक्तिशाली माध्यम है।

शब्दों का संगम: टेलीविज़न शब्द दो ग्रीक शब्दों, “टेली” (दूर) और “विज़न” (दृष्टि) के मेल से बना है। यह नाम ही अपने मर्म को स्पष्ट करता है – दूरी को समेट कर दृष्टि प्रदान करना। टेलीविज़न दुनिया के कोने-कोने से समाचार, सूचना, खेल, नाटक, फिल्म और मनोरंजन को सीधे हमारे घरों में लाता है।

सामाजिक परिवर्तन का वाहक: टेलीविज़न केवल समाचार प्रसारित नहीं करता, बल्कि सामाजिक चेतना का निर्माण भी करता है। कथाओं और कहानियों के माध्यम से यह सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाता है, विचारों का आदान-प्रदान करता है और सामाजिक परिवर्तन को गति देता है। भारत में दूरदर्शन ने साक्षरता अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और कई धारावाहिकों ने बाल-विवाह जैसे ज्वलंत सामाजिक मुद्दों पर चर्चा छेड़ी।

सांस्कृतिक विविधता का दर्पण: टेलीविज़न क्षेत्रीय व राष्ट्रीय भाषाओं और संस्कृतियों को एक मंच प्रदान करता है। क्षेत्रीय कार्यक्रम हमें देश के विभिन्न कोनों की परंपराओं, रीति-रिवाजों और कहानियों से परिचित कराते हैं। यह सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देता है और राष्ट्रीय एकता को मजबूत करता है।

व्यक्तिगत विकास का हथियार: टेलीविज़न शिक्षाप्रद कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों के कौशल को विकसित करने और ज्ञान का विस्तार करने में भी सहायक होता है। वृत्तचित्र, विज्ञान कार्यक्रम, शैक्षिक धारावाहिक आदि न केवल मनोरंजन करते हैं, बल्कि दर्शकों को सोचने-समझने की क्षमता को भी बढ़ाते हैं।

  • Read Also :
  • Samay Ka Sadupyog Nibandh In Hindi
  • Mere Gaon Ka Mela Best in 800+ Words Nibandh
  • Covid 19 Essay In Hindi

हथियार दोधारी: टेलीविज़न का प्रभाव सकारात्मक होने के साथ-साथ नकारात्मक भी हो सकता है। हिंसक फिल्मों, कार्यक्रमों और वीडियो गेम्स के अत्यधिक प्रदर्शन से हिंसा को बढ़ावा मिल सकता है। गलत मूल्यों और अवास्तविक जीवनशैली का चित्रण लोगों, खासकर युवाओं के दिमाग को प्रभावित कर सकता है।

निष्कर्ष: टेलीविज़न(Television In Hindi Essay ) का अर्थ केवल तकनीकी उपकरण तक सीमित नहीं है। यह समाज का दर्पण और भविष्य निर्माता है। अपने विस्तृत प्रभाव को समझते हुए हमें इसका बुद्धिमानी से उपयोग करना चाहिए और नकारात्मक प्रभावों से बचाव करना चाहिए। टेलीविज़न को न केवल मनोरंजन के साधन के रूप में, बल्कि ज्ञानार्जन, सामाजिक जागरूकता और व्यक्तिगत विकास के लिए भी उपयोग किया जा सकता है।

hindi essay about television

टेलीविजन(Television In Hindi Essay ), जिसे हम प्यार से “छोटा पर्दा” भी कहते हैं, हमारे जीवन में घुस आया है और इतना रच-बस गया है कि मानो उसका अस्तित्व हमारे अस्तित्व से जुड़ा हुआ है। यह मनोरंजन का खज़ाना है, ज्ञान का सागर है, और सूचना का तूफान भी। मगर, हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, जैसे टेलीविजन के भी।

इस जादू के डिब्बे ने घरों को रोशन किया है। शाम ढलते ही परिवार इसके सामने जम जाता है। हंसी-ठहाके गूंजते हैं, नाटकों में खो जाते हैं, बच्चों की आंखें कार्टून देखकर चमक उठती हैं। दुनिया भर की खबरें पल भर में मिल जाती हैं। नृत्य, संगीत, खेल, वृत्तचित्र – ज्ञान और मनोरंजन(Television In Hindi Essay ) का ऐसा समंदर, जिसकी लहरों पर सवार होकर मिनटों में हम दूर-दूर तक का सफर कर लेते हैं।

लेकिन, इस परछाई से खतरा भी कम नहीं है। लत लगाये बैठे रहने से न सिर्फ आंखों को नुकसान पहुंचता है, बल्कि शारीरिक गतिविधियां कम हो जाती हैं। हिंसक दृश्यों का असर बच्चों के कोमल मन पर पड़ता है। गलत आदतों और अवास्तविक जीवनशैली को आदर्श मानने का खतरा रहता है। सूचनाओं का तूफान दिमाग को चकरा दे सकता है। समय का दुरुपयोग होता है, जिसे हम अन्य उपयोगी कार्यों में लगा सकते हैं।

इसलिए, यह जरूरी है कि हम टेलीविजन(Television In Hindi Essay ) का संतुलित और बुद्धिमानी से इस्तेमाल करें। एक सीमा निर्धारित करें, कार्यक्रमों का चयन सोच-समझकर करें, परिवार के साथ बातचीत और अन्य गतिविधियों को प्राथमिकता दें। आखिरकार, असली जिंदगी टेलीविजन स्क्रीन पर नहीं, उसके आगे बहती है। हमें चाहिए कि इस जादू के डिब्बे का जादू अपने ऊपर हावी न होने दें, बल्कि इसका सही से फायदा उठाकर अपना जीवन समृद्ध बनाएं।

टेलीविज़न: मनोरंजन से परे, लाभों का भंडार

टेलीविज़न(Television In Hindi Essay ) को अक्सर केवल मनोरंजन के एक साधन के रूप में देखा जाता है, परंतु इसके लाभ इस दायरे से कहीं अधिक व्यापक हैं। यह सही उपयोग पर ज्ञान, सूचना, जागरूकता और कौशल विकास का खजाना साबित हो सकता है। आइए टेलीविज़न के कुछ प्रमुख लाभों पर नज़र डालें:

1. ज्ञानवर्धन और शिक्षा:

  • शैक्षिक कार्यक्रम विज्ञान, इतिहास, भूगोल, साहित्य आदि विषयों पर रोचक ढंग से जानकारी देते हैं।(Television In Hindi Essay )
  • वृत्तचित्र हमें नई जगहों, संस्कृतियों और खोजों से परिचित कराते हैं।
  • स्वयं सिखाने (DIY) कार्यक्रम कौशल विकास में सहायक होते हैं।
  • समाचार चैनल दुनिया भर की घटनाओं से अवगत कराते हैं।

2. मनोरंजन और तनावमुक्ति:

  • विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, धारावाहिक, नाटक, कॉमेडी शो आदि परिवार के साथ मिलकर हंसी-मजाक करने और तनाव दूर करने का अवसर देते हैं।
  • संगीत और नृत्य कार्यक्रम मनोरंजन के साथ-साथ कलात्मक अभिव्यक्ति को भी बढ़ावा देते हैं।

3. सामाजिक जागरूकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान:

  • सामाजिक मुद्दों पर आधारित कार्यक्रम जागरूकता फैलाकर सकारात्मक बदलाव लाने में मदद करते हैं।
  • क्षेत्रीय कार्यक्रम देश की विविध संस्कृतियों और परंपराओं से परिचित कराते हैं।
  • भाषा सीखने के कार्यक्रम नई भाषाओं को सीखने का मौका देते हैं।

4. कौशल विकास और व्यक्तिगत विकास:

  • पाक कला कार्यक्रम खाना बनाने के नए तरीके सिखाते हैं।
  • व्यायाम कार्यक्रम शारीरिक रूप से स्वस्थ रहने में मदद करते हैं।
  • भाषा सीखने के कार्यक्रम विदेशी भाषाओं में निपुणता बढ़ाते हैं।
  • प्रेरणादायक कार्यक्रम जीवन में आगे बढ़ने की सीख देते हैं।

5. सूचना और संचार:

  • समाचार चैनल तत्कालीन घटनाओं की जानकारी देते हैं।
  • मौसम अपडेट हमें आने वाले समय के लिए तैयार रहने में मदद करते हैं।
  • सोशल मीडिया कार्यक्रमों से परिवार और दोस्तों से जुड़े रह सकते हैं।

इनके अलावा, टेलीविज़न(Television In Hindi Essay ) दूरस्थ शिक्षा, ऑनलाइन व्यापार और डिजिटल मनोरंजन के नए द्वार खोल रहा है। निश्चित रूप से, हर चीज की तरह टेलीविज़न का भी अत्यधिक या गलत उपयोग नुकसानदायक हो सकता है। इसलिए, संतुलित और बुद्धिमानी से इसका उपयोग करके ही हम इन तमाम लाभों को प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

टेलीविजन पर निबंध – Television essay in Hindi

टेलीविजन पर निबंध (Television essay in Hindi): आज कोई भी टेलीविजन से अनजान नहीं है. 100 में से 99 के घर में टेलीविजन है. अगर टेलीविजन नहीं होता, तो हमारे जीवन में मनोरंजन कम होता. सब को पता है टेलीविजन क्या है लेकिन टेलीविजन के बारे पूरी जानकारी शायद बहुत कम ही लोगों को पता होगा. इसीलिए में आज आपके लिए लेकर आया हूँ टेलीविजन पर निबंध (essay on television in Hindi) , जिसमें आपको टेलीविजन के बारे में हर चीज जानने को मिलेगा. अगर आप स्कूल में पढ़ रहे हैं तो ये लेख आपके लिए ज्यादा मददगार है.

टेलीविजन पर निबंध – short television essay in Hindi   

आज के जीवन को सरस और सुन्दर बनाने के लिए विज्ञान ने हमें मनोरंजन के बहुत से साधन दिये हैं. उनमें से दूरदर्शन एक है. इसे अंग्रेजी में टेलीविजन या टी.वी कहते हैं. यह विज्ञान की एक अनुपम देन है. १९२० ई. में स्कॉटलैंड के वैज्ञानिक जॉन बेयड ने इसका उद्भावन किया था.

भारत में दूरदर्शन कार्यक्रम का श्री गणेश हुआ था १९५९ ई. दिल्ली में. इसके बाद धीरे धीरे मुंबई, कोलकाता, अमृतसर, श्रीनगर आदि शहरों में इसके केंद्र खुलने लगे. लेकिन आज प्रत्येक राज्य के छोटे बडे शहरों में दूरदर्शन प्रसारण केंद्र स्थापित हो चुके है. आज दूरदर्शन का प्रसार गांव-गांव में हो गया है.

आज टेलीविजन से हमारा बहुत उपकार होता है. यह हमारा भरपूर मनोरंजन करता है. इससे हम नाटक, क्रिकेट मैच, संसद समीक्षा आदि देख सकते हैं. इससे एक साथ देखने और सुनने का आनंद मिलता है. विज्ञान के क्षेत्र में इसका योगदान सराहनीय है.

दूरदर्शन से लाभ के साथ कुछ हानि भी होती है. आजकल के विद्यार्थी अपना कर्तव्य भूलकर टेलीविजन देखने में लालायित रहते हैं. इससे वे पढाई में पीछे रह जाते है. हमेशा टेलीविजन देखने से आँखों पर बुरा प्रभाव पडता है. अतः टेलीविजन का उचित व्यवहार होना चाहिए.

टेलीविजन पर निबंध – short essay on television in Hindi   

स्कॉटिश वैज्ञानिक जॉन लोगी बेयर्ड ने पहली बार टेलीविजन का आविष्कार किया था. 1926 में ऐसा ही हुआ था. टेलीविज़न एक प्रकार का वायरलेस उपकरण है जो दूर से ही लोगों और वस्तुओं को दर्शाता है. यह प्रतिबिंब उज्ज्वल ऊर्जा की सहायता से संभव है. टेलीविजन बिजली या बैटरी द्वारा संचालित होता है. आजकल, सिर्फ रंग टेलीविजन उपलब्ध है.

टेलीविजन की प्रक्रिया

टेलीविजन इलेक्ट्रॉनिक द्वारा संचालित होता है. हम टेलीविजन रिसीवर खरीदते हैं. यह उपकरण टेलीविजन केंद्र से आकार और ध्वनि लेता है. टेलीविजन केंद्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा टेलीविजन स्तंभ(T.V. Tower) है. टेलीविजन केंद्र में जो होता है वह टेलीविजन रिसीवर में परिलक्षित होता है. हम उसे देखते हैं और शब्द सुनते हैं.

सार्वजनिक स्वास्थ्य, सार्वजनिक स्वच्छता, बेहतर कृषि, स्वदेशी उद्योग, कम बचत, जन्म नियंत्रण और व्यक्तिगत स्वास्थ्य देखभाल के सभी पहलुओं पर सार्वजनिक शिक्षा के लिए टेलीविजन सबसे अच्छा माध्यम है. टेलीविजन साक्षरता और बुनियादी शिक्षा का एक अनूठा साधन है. कॉलेज और विश्वविद्यालयों में छात्रों को उच्च विज्ञान और भूगोल सिखाने के लिए टेलीविजन एक सफल तरीका है. मन के मनोरंजन और सार्वजनिक शिक्षा के लिए टेलीविजन की मदद सराहनीय है: क्योंकि टेलीविजन हमें कई नाटक, संगीत और चित्र दिखाता है. सरकार हमें टेलीविजन के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों को दिखाते हैं.

बहुत से छात्र और बहुत सारे लोग टेलीविजन पर दिखाई जा रही अच्छी चीजों को देखे बिना केवल बदसूरत चेहेलिया अंगों को देखते हैं. यह नीति बिल्कुल भी अच्छी नहीं है. छात्रों को टीवी देखने और उनकी पढ़ाई की उपेक्षा करने का जुनून है. छात्रों को केवल टेलीविजन पर अच्छे कार्यक्रम देखना चाहिए. साथ ही, उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है ताकि उनकी पढ़ाई उपेक्षित न हो.

टेलीविजन पर निबंध – Long essay on television in Hindi

television essay in Hindi

टेलीविजन उन आविष्कारों में से एक है जिसे वैज्ञानिकों ने मानव कार्य जीवन को रसदार और सुंदर बनाने के लिए बनाया है. टेलीविजन या दूरदर्शन के आगमन से पहले, मार्कोनी ने रेडियो का आविष्कार करके सबको चकित किया था. मानव घर पर बैठा था और रेडियो की मदद से संगीत सुनता था; लेकिन उनके मन में यह जानने के लिए उत्सुकता पैदा हुई कि कौन संगीत का प्रदर्शन कर रहा है या कौन बात कर रहा है. वैज्ञानिकों ने इस जिज्ञासा को पूरा करने और मानव पूछताछ को सफल बनाने के लिए कड़े प्रयास किए; लेकिन, 1926 में अंग्रेजी वैज्ञानिक जॉन बेयर्ड सफल हुए. लोग घर बैठे और दूर से संगीत सुन सकते थे और संगीतकार को देख सकते थे. टेलीविजन यूरोप और संयुक्त राज्य अमेरिका में सबसे पहले और सबसे लोकप्रिय था. यह 1965 में भारत आया था. आज, टेलीविजन का उपयोग सभी भारतीय शहरों और गांव में आम है.

टीवी एक इलेक्ट्रॉनिक उपकरण है जिसमें ग्लास स्क्रीन लगी होती है और यह छवियों और ध्वनि को स्थानांतरित करती है. इसका काम रेडियो तरंगों द्वारा प्रसारित होता है. विभिन्न स्थानों पर टीवी स्टेशन स्थापित किए गए हैं. वह सब केंद्र उच्च परिभाषा ध्वनि और ध्वनि उपकरणों से सुसज्जित है. टीवी सेंटर के अनुसार, कुछ चित्र काले होते हैं और कुछ रंगीन होते हैं. उपग्रह या शातिर उपग्रह सुदूर संवेदन और समाचार सभा में मदद करते हैं.

विभिन्न चैनल

कई चैनल टेलीविजन या दूरदर्शन कार्यक्रमों के प्रसारण के लिए दिन-रात काम करते हैं. नए चैनल विभिन्न भाषाओं में दिखाई दे रहे हैं. यह कार्यक्रम दिल्ली टेलीविजन केंद्र से सरकारी स्तर पर प्रसारित किया जा रहा है. इसके अलावा, जी टीवी, सोनी, कलर्स, स्टार स्पोर्ट्स, एम ट्यून्स, आजतक आदि निजी स्तर पर हिंदी में विभिन्न कार्यक्रमों का प्रसारण कर रहे हैं. दूसरे भाषा में, सैकड़ों चैनल प्रसारित होते रहते हैं. अधिकांश टीवी स्टेशन अपने कार्यक्रमों को 24 घंटे प्रसारित करने में व्यस्त हैं. सभी वर्गों के दर्शकों के लिए विभिन्न मनोरंजन कार्यक्रम तैयार किए जा रहे हैं. ऐसे लग रहा है कि चैनल एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा करने लगे हैं. दर्शकों को आकर्षित करने के लिए कई उच्च-गुणवत्ता वाले कार्यक्रम प्रदर्शित करने के लिए कोशिश कर रहे हैं.

कुछ शैक्षिक विषयों को कार्टून की मदद से बच्चों को प्रस्तुत किया जा रहा है. छोटे बच्चे नृत्य, खेल और विज्ञान के माध्यम से ज्ञान प्राप्त कर रहे हैं. इनमें नृत्य और संगीत प्रतियोगिताएं होते हैं. उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कार हैं. टेलीविजन के माध्यम से बाल प्रतिभाओं को सार्वजनिक किया जा रहा है.

युवा पुरुषों और महिलाओं के लिए विभिन्न व्यावसायिक, खेल और शैक्षिक कार्यक्रम हैं. विशेष खेल चैनल विभिन्न मैचों का प्रसारण कर रहे हैं. कई विशेषज्ञ बेहतर भविष्य के निर्माण पर सलाह देने के लिए कई विषयों पर चर्चा करते हैं. महिलाओं को खाना बनाने का तरीका सीखने का अवसर मिलता है. इसके अलावा, माँ और बच्चे की देखभाल, बेहतर जीवन शैली, गृह प्रबंधन, स्वास्थ्य देखभाल और बालों की देखभाल, और कई और अधिक कार्यक्रम में शामिल हैं.

प्रायोजक जनता का मनोरंजन करने के लिए नृत्य, गीत, नाटक और हास्य कार्यक्रम बनाते हैं. योग अभ्यास के लिए विभिन्न योग शिक्षाओं प्रचार किया जाता है. ज्योतिष शास्त्र ज्योतिष के उपयोग से भाग्य और जन्म के विषय पर चर्चा करता है.

विभिन्न पेशेवर कार्यक्रम

किसानों को कृषि संबंधी जानकारी दी जाती है. किसानों को खेती के तरीकों, रासायनिक उर्वरकों के उपयोग, कीटनाशकों के उपयोग, उन्नत बीज संग्रह, अनाज भंडारण, आदि के बारे में बताया जाता है. मुख्य उद्देश्य उन्हें क्षेत्र प्रदर्शनों के माध्यम से प्रोत्साहित करना है. वे जानते हैं कि मवेशी और डेयरी उत्पादन, अन्य पशुधन, मुर्गी पालन, आदि कितने फायदेमंद हैं.

इसी तरह, हस्तकला जैसे कि परिधान, पत्थर की मूर्तिकला, खिलौना या मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए सींग का काम, विकर, लकड़ी का काम आदि और विभिन्न अन्य चारु और शिल्प से संबंधित गतिविधियों के साथ-साथ शामिल लोगों के अनुभवों का वर्णन किया जाता है.

स्वास्थ्य की जानकारी

अच्छे स्वास्थ्य के लिए स्वास्थ्य कार्यक्रमों अच्छे परामर्श देते हैं. किसी भी बीमारी के प्रसार के लिए अक्सर आवश्यक जानकारी का प्रसार किया जाता है.

सीधा प्रसारण और स्ट्रीमिंग

कुछ सबसे महत्वपूर्ण खेलों में, श्रृंखला चित्रों के साथ प्रसारित की जाती है. विशेष रूप से कई लोग क्रिकेट के लाइव प्रसारण देखने में रुचि रखते हैं. कुछ राष्ट्रीय अवकाश, जैसे कि स्वतंत्रता दिवस और स्वतंत्रता दिवस, का सीधा प्रसारण किया जाता है.

समाचार कवरेज

अधिकांश चैनल समाचार कवरेज पर ध्यान केंद्रित करते हैं. दिन और रात के 24 घंटे के प्रसारण के दौरान, हर घंटे नवीनतम समाचार एकत्र किया जाता है. क्षेत्रीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समाचार प्रचार किया जाता है. खेल समाचार और मौसम की जानकारी मिलता है.

इन दिनों टीवी पर बहुत सारे धारावाहिक आ रहे हैं. सैकड़ों टीवी चैनल दिन-रात विभिन्न भाषाओं धारावाहिक प्रसारित करते हैं. इसमें लोग काफी दिलचस्पी दिखा रहे हैं. जब पहली बार महाभारत और रामायण का प्रदर्शन किया गया था, तो लोग सब काम छोड़ कर टीवी के सामने बैठ जाते हैं. इसी तरह, पौराणिक और आध्यात्मिक धारावाहिक बड़ी संख्या में दर्शकों को आकर्षित करती है. भूत और प्रेत को लेकर बहुत सारे धारावाहिक बनाई गई है. कई काल्पनिक और सामाजिक विषयों पर आधारित धारावाहिक, जनता को मनोरंजन प्रदान करने के लिए निर्माता लोग बहुत व्यस्त रहते हैं.

विज्ञापन प्रसारण

विभिन्न व्यवसाय संस्था अपने विज्ञापन कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राहकों को आकर्षित करते हैं. विभिन्न वस्तुओं को खरीदने के लिए दर्शकों को आकर्षित किया जाता है. इसके लिए, प्रसिद्ध सिनेमा सितारों और लोकप्रिय एथलीटों की मदद से विज्ञापन कार्यक्रम विकसित किए जाते हैं. हर साल, विभिन्न कंपनियां इस पर बहुत पैसा खर्च करती हैं. विभिन्न सामग्रियों के प्रचार से संगठनों को बहुत लाभ होता है. विज्ञापनदाताओं को सावधान रहना होगा कि वे अश्लील चित्र प्रदर्शित न करें.

टीवी पर फिल्में

कुछ टीवी चैनल दर्शकों के रूचि को ध्यान में रखते हुए हर दिन फिल्म के कार्यक्रमों की व्यवस्था करते है. अब हिंदी फिल्मों की संख्या बढ़ रही है. नई फिल्में देखने का शौक हर किसी को होता है. फिल्म अन्य भाषाओं में भी बनाई जा रही है. कुछ लोग अपने पसंदीदा चैनलों पर फिल्में देखकर अपना मनोरंजन करना पसंद करते हैं.

टीवी देखने के फायदे

टीवी के लाभ सर्वोपरि हैं. राज्य के प्रमुखों के भाषण, विदेशी नेताओं के लिए समारोह, विदेश में दैनिक कार्यक्रम, विज्ञान, शिक्षा, योजना, फिल्म, नाटक, हास्य, आदि का प्रसार घर पर देखा और सुना जा सकता है. ज्ञान का विकास, संस्कृति का प्रसार और सूक्ष्म समाचारों का प्रसारण टीवी के माध्यम से संभव है.

टीवी देखने के नुकसान

हर चीज के अपने लाभ और हानि हैं. यह सिक्के के दोनों किनारों की तरह काम करता है. टीवी के लाभों के तुलना में नुकसान बहुत कम है. नुकसान इसके उपयोग पर निर्भर करता है. कुछ छात्रों बड़े पैमाने पर टीवी का उपयोग करके अपने मूल कर्तव्यों को भूल जाते हैं. यह ठीक नहीं है. जो लोग सब कुछ छोड़कर टीवी देखते हैं उन्हें ‘Couch Potato’ कहा जाता है. विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को देखने, सरकारी कार्यक्रमों के बारे में जानने, नई वैज्ञानिक तकनीकों को सीखने, और इसी तरह से कुछ भी गलत नहीं है.

विश्व टेलीविजन दिवस

हर साल 21 नवंबर को टेलीविजन दिवस के रूप में मनाया जाता है. शांति, सुरक्षा, आर्थिक, सामाजिक विकास और सांस्कृतिक आदान-प्रदान के माध्यम से मानव जाति के बीच संबंध स्थापित करके लोगों को शिक्षित करने में टीवी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इसलिए दुनिया भर की विभिन्न समस्याओं को हल करने में संचार की एक शक्तिशाली साधन के रूप में टीवी की शक्ति का उपयोग करने के उद्देश्य से यह दिन दुनिया भर में मनाया जा रहा है.

टेलीविजन में भारतीयों की रुचि बढ़ी है. इसलिए भारत सरकार टीवी के प्रसारण के लिए बहुत उत्सुक है. दूरदर्शन के विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सरकार की विभिन्न नीतियां जनता के लिए आसानी से सुलभ हैं. अगर हम लोगों को इसके बारे में जागरूक करते हैं, तो वे अपने विकास को गति देने में सक्षम होंगे. इसके लिए अधिक दूरदर्शन प्रसारण की आवश्यकता होती है.

आपके लिए :-

  • मोबाइल फोन पर निबंध
  • इंटरनेट पर निबंध

उम्मीद करता हूँ की हमारा यह लेख टेलीविजन पर निबंध (Essay on television in Hindi) आपको पसंद आया होगा. और हो सके तो अपने दोस्तों के साथ ये लेख जरूर शेयर करें. धन्यवाद.

Leave a Comment Cancel reply

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

टेलीविजन पर निबंध

Television Essay in Hindi : हम यहां पर टेलीविजन पर निबंध शेयर कर रहे है। इस निबंध में टेलीविजन के संदर्भित सभी माहिति को आपके साथ शेअर किया गया है। यह निबंध सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए मददगार है।

Television-Essay-in-Hindi

Read Also:  हिंदी के महत्वपूर्ण निबंध

टेलीविजन पर निबंध | Television Essay in Hindi

टेलीविजन पर निबंध (200 शब्द).

टेलीविजन विज्ञान ने अनेकों अदभुत आविष्कार में से एक है। टेली और विजन ये दो शब्दों का मिलन है टेलीविजन। टेलीविजन का मतलब होता है दूर के दृश्यों को आँखों के सामने देखना। माना जाये तो टेलीविजन रेडियो की तकनीक का ही विकसित रूप है। टेलीविजन मनोरंजन का सबसे सस्ता साधन है इसलिए आज वो सभी घरों में आसानी से पाया जाता है।

टेलीविजन की खोज  महान वैज्ञानिक जे.एल.बेयर्ड ने साल 1926 में की थी । भारत में दूरदर्शन का पहली बार प्रसारण साल 1959 में किया गया था। टेलीविजन की वजह से आप दुनियाभर की ख़बरों को घर में बैठे बैठे देख सकते हो।  इसके अलावा आप शैक्षणिक, धार्मिक, आध्यात्मिकऔर सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आनंद ले सकते हो। टेलीविज़न एक ज्ञानवर्धक भी साधन है।

टेलीविजन व्यक्ति के अकेलेपन को दूर करता है। टेलीविजन का सही उपयोग मन को शांति देता है और तनाव से दूर रखता है। लेकिन उनका अधिकतर उपयोग मन को चिड़चिड़ा  बना देता है। ज्यादा टेलीविजन देखने से आँखों और दिमाग पर बहुत बुरा असर पड़ता है। उस में दिखाए गए कई कार्यक्रम की वजह से बच्चों पर नकारात्मक भावना जागृत होती है। टेलीविजन  से ज्यादा निकटता परिवार से दूरियां बना देती है।

हमें विज्ञान के अदभुत आविष्कार टेलीविज़न का सही दिशा में और सही मात्रा में उपयोग करके अपने ज्ञान और आत्मविश्वास को बढ़ाना चाहिए।

टेलीविजन पर निबंध (600 शब्द)

विज्ञान ने हमें ऐसे कई आविष्कार दिए हैं, जिसकी वजह से हमारे जीवन में क्रांति आई है। इन में से एक आविष्कार का नाम है टेलीविजन। वर्तमान युग में टेलीविजन से कोई भी व्यक्ति अनजान नहीं है। चाहे अमीर हो या गरीब सबके घर में टेलीविजन जरूर होता ही है।

आज टेलीविजन बच्चे से लेकर बूढ़े तक सभी का पसंदीदा मनोरंजक साधन बन गया है। टेलीविजन के माध्यम से आप दुनियाभर की घटनाएं घर बैठे अपने आंखों के सामने देख सकते हो। टेलीविजन आपके मन को तनाव से दूर रखता है और आनंद प्रदान करता है।

टेलीविजन की खोज

टेलीविजन का आविष्कार साल 1926 में लंदन  के महान वैज्ञानिक जे.एल.बेयर्ड ने किया था। भारत में टेलीविज़न की शुरुआत 15 सितंबर 1959 को दिल्ली में एक छोटे ट्रांसमीटर और एक अस्थायी स्टूडियो के साथ हुई थी। टेलीविज़न का दैनिक प्रसारण साल 1965 में नियमित रूप से शुरू हुआ था। इस आविष्कार के शुरुआत में श्वेत-श्याम चित्र देखे जाते थे लेकिन धीरे धीरे उनका स्थान कलर टीवी ने ले लिया। साल 1982 में  भारत में कलर टीवी और राष्ट्रीय प्रसारण की शुरुआत हुई थी।

टेलीविजन प्रसारण प्राप्त करने के लिए एक छवि स्रोत, एक ध्वनि स्रोत, एक ट्रांसमीटर, एक रिसीवर, एक प्रदर्शन डिवाइस और एक ध्वनि उपकरण जैसे तत्वों की जरुरत पड़ती है।

टेलीविजन का महत्व

आज घर घर में टेलीविज़न है, इससे पता चलता है कि वर्तमान युग में टेलीविज़न का कितना महत्व है। टेलीविज़न एक ज्ञानवर्धक साधन है। टेलीविजन के कारण आप चंद मिनिटों में दुनियाभर की खबरें, घटनाएं, मौसम की खबरें देख सकते है। कीमत में टेलीविजन काफी सस्ता है, इसलिए उन्हें कोई भी आम आदमी अपने मनोरंजन के लिए खरीद सकता है।

रेडियो के द्वारा आप केवल सुन सकते हो जबकि टेलीविजन के द्वारा आप देख भी सकते हो और सुन भी सकते हो। टेलीविजन की वजह से आज हम हर देश की संस्कृति के नजदीक जा पाये है। टेलीविज़न ने पूरी दुनिया को जैसे एक छोटे परदे में सिमट लिया है।

टेलीविजन के लाभ

टेलीविज़न संचार का एक शक्तिशाली माध्यम और मनोरंजन का प्रमुख साधन है। बच्चे, बूढ़े नौजवान  और गृहिणी के लिए समय व्यतीत करने का सबसे बेहतर साधन है। टेलीविजन से हम दुनियाभर की खबरें घर बैठे देख सकते है साथ साथ सामाजिक, राजनीति, धर्म, आध्यात्मिक, लोकप्रिय खेल वस्तुओं, शिक्षा इत्यादि विषयो के संबंधित कार्यक्रम देखकर हमारे ज्ञान में बढ़ोतरी कर सकते है। यह बच्चों के लिए शिक्षा का एक बेहतर माध्यम है। टेलीविजन का उपयोग करके अंग्रेजी, विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग, और कृषि जैसे विषयों पर आप अधिक से अधिक ज्ञान प्राप्त कर सकते हो।

टेलीविज़न मनोरंजन का सबसे बेहतर ज़रिया है। आप टेलीविज़न पर गीत संगीत, कॉमेडी, कार्टून ,फिल्म  जैसे अपने मनपसंद के प्रोग्राम देखकर अपना समय व्यतीत कर सकते हो। टेलीविज़न का सही उपयोग मन को शांति और आराम देता है। परिवार के साथ समय बिताने के लिए टेलीविज़न से बेहतरीन कोई भी साधन नहीं है।

टेलीविजन के हानि

वैसे तो टेकनोलोजी के फायदे अनगिनत है। लेकिन उनका अधिकतर उपयोग हानि को बढ़ावा देता है। टेलीविजन से सबसे बड़ी हानि समय की बर्बादी है। टेलीविज़न की लत सबसे बुरी है खास कर के बच्चों के लिए। टेलीविज़न के ज्यादा उपयोग से दिमाग और आंखों दोनों पर बुरा असर पड़ता है।

उस पर दिखाई जाने वाली कई प्रोग्राम बच्चों के लायक नहीं होते। बच्चों के दिमाग पर नकारात्मक असर पड़ता है।देर रात तक टेलीविजन देखने पर भी स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ता है। स्वभाव में चिड़चिड़ापन देखने को मिलता है। क्राइम आधारित कार्यक्रम और भड़कीले विज्ञापन समाज पर बुरी छाप छोड़ता है। परिवार को समय ना देने के कारण पारवारिक संबध में भी कई तरह की समस्या आती है।

अगर कोई भी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल सही दिशा में और सही तरीके से किया जाये तो वो हर एक व्यक्ति और समाज के लिए एक वरदानपूर्ण साबित होता है। टेलीविजन का सही उपयोग एक स्वस्थ और सभ्य समाज का निर्माण करता है।

हमने यहां पर “टेलीविजन पर निबंध ( Television Essay in Hindi )” शेयर किया है उम्मीद करते हैं कि आपको यह निबंध पसंद आया होगा, इसे आगे शेयर जरूर करें। आपको यह निबन्ध कैसा लगा, हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

  • इंटरनेट पर निबंध
  • डिजिटल इंडिया पर निबंध
  • ऑनलाइन शिक्षा का महत्व पर निबंध

Rahul Singh Tanwar

Related Posts

Leave a comment जवाब रद्द करें.

Short essay in Hindi

Sunday, march 13, 2022, essay on television in hindi टेलीविज़न पर निबंध.

 Essay on television in Hindi टेलीविज़न पर निबंध

आधुनिक विज्ञान की आदत के बाद आधुनिक विज्ञान के अद्भुत अर्थों में से एक लेविसन (दर्शनशास्त्र) है। इसमें रेडियो और सिनेमा दोनों की विशेषताएं हैं, लेकिन फिर भी वर्तमान मनोरंजन उद्योग में एक विशेष स्थान रखता है। जबकि रेडियो विभिन्न उन्नत कार्यक्रमों को केवल ध्वनि के माध्यम से हमें प्रसारित करता है, उस कार्यक्रम की तस्वीर भी समय-समय पर टेलीविजन पर दिखाई देती है और इस प्रकार टेलीविजन रेडियो की तुलना में मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण और प्रभावी साधन बन गया है। यह सच है कि सिनेमा में टेलीविजन की तरह ध्वनि और चित्र दोनों होते हैं, लेकिन सिनेमा टेलीविजन की जगह नहीं ले सकता। जी हां, टेलीविजन सिनेमाघरों की भीड़ को कुछ हद तक कम कर सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि एक सिनेमा में केवल एक फिल्म दिखाई जाती है, लेकिन टेलीविजन पर कई कार्यक्रम होते हैं। सामान्य तौर पर, टेलीविजन सिर्फ एक फिल्म दिखाने से ज्यादा कुछ कर सकता है। फिर टेलीविजन के माध्यम से हमें यह सारा मनोरंजन घर बैठे ही मिल जाता है, जबकि हमें सिनेमा हॉल जाना पड़ता है। जालंधर-अमृतसर, लाहौर, रावलपिंडी, दिल्ली और मसूरी आदि के कार्यक्रम देखने के लिए टेलीविजन चैनल-सिलेक्टर को ऑन करें। सिनेमा आपको इतने तरह के कार्यक्रम कभी नहीं दे सकता। टेलीविजन की संरचना और तकनीक टेलीविजन रेडियो और ट्रांजिस्टर का एक विकास है। 

Essay on television in Hindi टेलीविज़न पर निबंध

यह एक रेडियो और एक ट्रांजिस्टर की तरह ध्वनि उत्पन्न करता है, केवल अंतर यह है कि टेलीविजन उस पर लिखी ध्वनि के अलावा एक तस्वीर प्रस्तुत करता है। एक प्रकार का टेलीविजन वह होता है जिसके अंदर एक कांच की ट्यूब होती है। इन्हें ट्यूब-पाइप टेलीविजन कहा जाता है। अन्य प्रकार के टीवी में ट्यूब के बजाय छोटे ट्रांजिस्टर होते हैं। भी। कहा जाता है। एक टेलीविजन में कुल ग्यारह घटक होते हैं और प्रत्येक घटक एक अलग कार्य करता है। इसके एंटीना एक अवसर पर कबूतर की बालकनी की तरह बाहर एक ऊंचे स्थान पर लगे होते हैं। एंटीना और टेलीविजन हवाई से जुड़े हुए हैं। एंटीना के तीन मुख्य भाग होते हैं, निर्देशक, द्विध्रुवीय और परावर्तक। निर्देशक हवा में सिग्नल उठाता है और उसे मजबूत करता है। एक उपकरण टेलीविजन में प्रवेश करते ही ध्वनि को अलग कर देता है। ध्वनि ध्वनि विभाग तक जाती है और एंटेना से दूसरे खंड में आने वाली छवि से संकेत एक बुनकर की जटिल बुनाई की तरह है। टेलीविजन पिक्चर डिपार्टमेंट इस उलझे हुए तनाव को पैदा कर पर्दे पर पेश करता है। हम चयनकर्ता के माध्यम से वांछित स्टेशन का चयन करते हैं और कार्यक्रम देखते हैं।

भारत में टेलीविजन - भारत में पहला टेलीविजन शो। अक्टूबर 1959 में, डॉ राजिंदर प्रसाद ने दिल्ली में ऑल इंडिया रेडियो के टेलीविजन विभाग का उद्घाटन किया। फिर यह देश के अन्य हिस्सों में विकसित हुआ। पंजाब में पहला अमृतसर टेलीविजन चैनल कुछ साल पहले शुरू किया गया था। इससे पहले, पाकिस्तान और लाहौर टेलीविजन स्टेशनों के कार्यक्रम पंजाब के ताव हाउसों में रुचि के साथ देखे जाते थे। इस पेड़ को पूरा करने के लिए पंजाब के लोगों के लिए अमृतसर वैल्यूएशन स्टेशन की स्थापना की गई थी। 13 अप्रैल 1979 को जालंधर में एक टेलीविजन स्टेशन को दीवार में बदल दिया गया था। किंगाला, खारला में इसकी सबसे ऊँची मीनार, एशिया की सबसे ऊँची मीनार है इन Apple और Incent उपग्रहों की मदद से भारत के टेलीविजन के अध्यक्ष को दूर-दूर तक भेजना संभव हो गया है, और यह भारत में दिन-ब-दिन विकसित हो रहा है। 15 अगस्त 1987 को, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पहली बार रंग में प्रसारित किया गया था और देश के प्रमुख टेलीविजन स्टेशनों से उपग्रह के माध्यम से प्रसारित किया गया था। तब से उपग्रह के माध्यम से दिल्ली में प्रतिदिन एक राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रसारित किया जाता है, जिसे पूरे देश में लेवी केंद्रों के माध्यम से भारत के सभी कोनों में प्रसारित किया जाता है। यह कार्यक्रम अधिक ज्ञानवर्धक, मनोरंजक और राष्ट्रीय भावना वाला है। केवल का भी विस्तार हुआ है और तब से इनसैट उपग्रह की मदद से मेट्रो चैनल लॉन्च किए गए हैं। देश भर में टेलीविजन स्टेशन फिल्मों, चित्रों, गीतों, नृत्यों, नाटकों, चुटकुलों, कहानियों आदि की विशेषता वाले विभिन्न प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रम पेश करते हैं। नवोदित कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए, महिलाओं और बच्चों के विकास का समर्थन करने के लिए कई तरह के कार्यक्रम पेश किए जाते हैं, जो हैं जनता के बीच बहुत लोकप्रिय है। लाहौर टेलीविजन केंद्र कार्यक्रम लाहौर टेलीविजन केंद्र कार्यक्रम अपनी कई विशेषताओं के कारण भारतीय पंजाब में बहुत लोकप्रिय हैं। सबसे विशेष रूप से, उद्घोषक और कलाकार चयनात्मक होते हैं, जो अपने मनोरम रूप, आवाज और चरम सीमाओं के साथ कक्षा पर एक ही बार में प्रभाव डाल सकते हैं। लेकिन साथ ही, यह उल्लेखनीय है कि भारतीय फिल्में, चित्रकार और कई धारावाहिक नाटक और कार्यक्रम भी पाकिस्तान में बहुत लोकप्रिय हैं।

 लाभ - टेलीविजन के वर्तमान व्यक्ति के लिए कई लाभ हैं, जो इस प्रकार हैं - मनोरंजन के साधन जैसा कि ऊपर उल्लेख किया गया है, टेलीविजन वर्तमान व्यक्ति के लिए मनोरंजन का मुख्य साधन है। रेडियो की तुलना में टेलीविजन हमारे मनोरंजन में अधिक सहायक है, क्योंकि इसमें ध्वनि के साथ-साथ चित्र भी होते हैं। यह मनोरंजन का एक बहुत ही आकर्षक स्रोत है। जैसा कि पहले उल्लेख किया गया है, इसमें सिनेमा के सभी लाभ शामिल हैं, जो हमें घर पर मिलते हैं। घर बैठे हम पुरानी फिल्में, नाटक, मैच, भाषण, नृत्य, गाने देखते और सुनते हैं और इस तरह अपना मनोरंजन करते हैं। इस प्रकार टेलीविजन का काम उन लोगों और बच्चों के लिए बहुत फायदेमंद है जिन्हें काम से धकेला जाता है तो हमारे देश में हर कोई इसका फायदा नहीं उठा सकता है। सूचना और ज्ञान का स्रोत टेलीविजन का एक अन्य प्रमुख लाभ यह है कि यह हमें विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान करता है। यह विभिन्न प्रकार की वस्तुओं पर प्रदर्शन प्रस्तुत करता है, जैसे कि उन्नत फार्म बेड और उपकरण का उपयोग, बीज बोने के तरीके, कीटनाशकों का उपयोग, संसाधन प्रबंधन विधियों की जानकारी आदि। उसी तरह हम वायु रक्षा, मुर्गी पालन के लिए अधिक मूल्यवान हैं। खेती, बच्चों की शिक्षा और स्वास्थ्य देखभाल। इसके माध्यम से हमें तीन क्षेत्रों में सफलता प्राप्त करने वाले लोगों के विचारों को सुनने से लाभ होता है। व्यावसायिक लाभ - टेलीविजन का तीसरा सबसे बड़ा लाभ व्यावसायिक उपक्रमों में है। इस तरह व्यापारी अपने माल का विज्ञापन करके लाभ कमाते हैं, जिससे देश में मांग बढ़ती है और माल का उत्पादन बढ़ता है। जानकारी उपलब्ध कराने हेतु। वैसे तो अखबार भी ऐसा ही करते हैं, लेकिन बीते दिनों के अखबारों ने ठीक वैसा ही किया, जिस दिन टेलीविजन या रेडियो समय की खबरों की सचित्र जानकारी देते थे। रोजगार के स्रोत - अगला बड़ा फायदा यह है कि बहुत से लोगों को टेलीविजन स्टेशनों पर नौकरी मिल जाती है और साथ ही कलाकार जीविकोपार्जन करते हैं। लोगों के हितों और विचारों को मोड़ना चूंकि टेलीविजन प्रचार का एक प्रमुख साधन है, इसलिए सरकार लोगों के हितों और विचारों को जहां चाहे मोड़ सकती है। अगर सरकार अच्छी है तो लोगों को रचनात्मक कार्यों के लिए लामबंद करने में टेलीविजन एक बड़ी भूमिका निभाता है, लेकिन अगर सरकार पिछड़ी सोच है तो इसका पिछड़ा प्रचार काम के पतन की ओर ले जाता है।

नुकसान - टेलीविजन के जहां कई फायदे हैं, वहीं कुछ नुकसान भी हैं। इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यह एक स्वादिष्ट और विविध कार्यक्रम देकर मानव का बहुत समय बर्बाद करता है। टेलीविजन ने सड़कों पर शोर भी बढ़ा दिया है। कभी-कभी फिल्मों और चित्रकारों के दृश्य इतने न्यडिस्ट होते हैं कि उनके जैसे मासूम लोग अपने परिवार में बैठकर नहीं देख सकते। बच्चों से लेकर छात्रों तक का जीवन खराब है। उज्ज्वल स्क्रीन प्रकाश और नेत्र रेडियो किरणें

जालंधर टेलीविजन स्टेशन का उद्घाटन करते हुए, भारत के पूर्व सूचना और प्रसारण मंत्री, आडवाणी ने देश को टेलीविजन का देश बताया और कहा कि हालांकि यह वर्तमान जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा था, लेकिन सामाजिक जीवन पर इसका विनाशकारी प्रभाव पड़ा। लोग। लोग शाम को एक दूसरे के घर जाने की बजाय अपने घर में टीवी के सामने बैठना पसंद करते हैं। जब कोई मित्र या पड़ोसी दूसरे के घर जाता है तो उसे बाधक माना जाता है। 

सारांश - उपरोक्त सभी चर्चाओं से हम इस निष्कर्ष पर पहुंचते हैं कि टेलीविजन आधुनिक विज्ञान का अद्भुत आविष्कार है। भारत में टेलीविजन के विकास के लिए काफी प्रयास किए जा रहे हैं। भारत सरकार के कार्यक्रम के मुताबिक जल्द ही सैटेलाइट की मदद से देश के कोने-कोने में टेलीविजन कार्यक्रम भेजने की व्यवस्था होगी. यह आज के मनुष्य के मनोरंजन और जीवन की अन्य आवश्यकताओं के लिए एक आवश्यक उपकरण है। इसके कार्यक्रम का प्रबंधन करने वाले कर्मचारियों और सरकार को इसे यथासंभव रचनात्मक भाषण देने में सक्षम बनाना चाहिए। टेलीविजन विज्ञान के सबसे महत्वपूर्ण और महत्वपूर्ण विकासों में से एक है और इसे मनोरंजन का सबसे अच्छा रूप माना जाता है, यह वास्तव में रेडियो का एक विकसित रूप है। टेलीविजन के माध्यम से देश भर की ताजा खबरें सुनने के अलावा हम उस व्यक्ति की तस्वीर भी सुन सकते हैं। टेलीविजन के माध्यम से किसी अभिनेता के प्रदर्शन को सुनने से हमें उतना ही आनंद मिलता है, जितना हमें अपनी आंखों से देखने को मिलता है। टीवी यानी टेलीविजन मनोरंजन का एक सस्ता साधन रहा है, अब लोग डिश के जरिए मनोरंजन करते हैं, लेकिन शुरुआत में एंटीना लगाया गया था जिस पर कुछ ही कार्यक्रम आते थे। शुरुआती दिनों में टेलीविजन ब्लैक एंड व्हाइट हुआ करते थे, यानी उनमें केवल सफेद और काले रंग की तस्वीरें दिखाई जाती थीं। लेकिन बाद में ब्लैक-व्हाइट टेलीविजन के स्थान पर रंगीन टेलीविजन की खोज की गई। 1982 के बाद से, रंगीन टेलीविजन का प्रचार बहुत बढ़ गया है। टेलीविजन को टीवी के नाम से भी जाना जाता है। अब पहले की जगह बड़े स्क्रीन वाले टीवी भी आने लगे हैं। टेलीविजन का आविष्कार वर्ष 1926 में स्कॉटिश वैज्ञानिक जॉन एलो बेयर्ड ने किया था। भारत में इसका पहला केंद्र 1951 में स्थापित किया गया था, लेकिन सार्वजनिक प्रसारण 1965 से शुरू किया गया था। टेलीविजन कार्यक्रम बहुत उपयोगी हैं। हम सब कुछ अपनी आँखों से देख सकते हैं जैसे गणतंत्र दिवस परेड, स्वतंत्रता दिवस समारोह, समाचार नवीनतम और खेल और मैचों का प्रसारण और बच्चों के पाठ्यक्रम के अनुसार पाठ की व्यवस्था। टेलीविजन पर हम मौसम की स्थिति भी सुन सकते हैं, कब बारिश होगी, जहां हम कितनी बारिश की तस्वीरें देख सकते हैं, इसके अलावा टेलीविजन से फिल्में, गाने, संगीत और समाचार भी प्रसारित किए जाते हैं। ये सभी कार्यक्रम मनोरंजक और शिक्षाप्रद हैं। टेलीविजन के माध्यम से सरकार अपने कार्यक्रमों और उपलब्धियों को देश के सामने लाती है। वैसे तो हम सिनेमा का मजा भी ले सकते हैं, लेकिन टेलीविजन घर बैठे और बिना किसी झंझट के उसी तरह के आनंद का आनंद लेने का एक साधन है। टेलीविजन ने शिक्षा के क्षेत्र में काफी प्रगति की है। छात्र किसी भी चीज को अपनी आंखों से देखकर उसके बारे में जानकारी जुटा सकते हैं।

Television essay in Hindi - 2

टेलीविजन पर निबंध : टेलीविजन एक महत्वपूर्ण माध्यम है जो हमें दुनिया भर की घटनाओं, समाचारों, मनोरंजन और सूचनाओं की विविधता प्रदान करता है। इसके माध्यम से हम बड़ी संख्या में लोगों से जुड़ सकते हैं और अपने विचारों और विचारों को अपने घरों में बैठे हुए उनके साथ साझा कर सकते हैं। इसलिए टेलीविजन आधुनिक युग का एक महत्वपूर्ण अंग है। टेलीविजन का आविष्कार और विस्तार एक लंबा सफर तय कर चुका है। पहले टेलीविजन केवल ब्लैक एंड व्हाइट था और कुछ ही चैनल उपलब्ध थे, लेकिन अब यह रंगीन हो गया है और हमें नई तकनीक के साथ नए चैनल भी मिलते हैं। यह कई सामाजिक, वाणिज्यिक और शैक्षिक उद्देश्यों को पूरा करता है।

टेलीविजन की खोज 19वीं सदी में हुई थी। यह एक प्रमुख औद्योगिक और वैज्ञानिक उपलब्धि है जिसे विभिन्न वैज्ञानिकों ने साथ-साथ काम करके विकसित किया है। इसका पहला प्रायोगिक प्रदर्शन 1920 विंसेंट लॉगनबियर्ड द्वारा किया गया था। वेरनेर हाज़ेनसल के बाद जानकारी के तंत्र को विकसित करने के बाद, 1923 में और फिर 1926 में जॉन लॉगी बैर्ड ने टेलीविजन को अलग-अलग तत्वों का उपयोग करके प्रदर्शित किया। टेलीविजन ने विश्व भर में तेजी से प्रचारित होना शुरू किया और इसकी विकास के बाद से ही यह माध्यम मानव संवाद का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।

टेलीविजन के माध्यम से हम समाचार, विज्ञान, साहित्य, संगीत, सिनेमा, विज्ञान, प्रौद्योगिकी, खेल और अन्य कई क्षेत्रों में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह हमें विभिन्न कला और सांस्कृतिक प्रक्रियाओं का अनुभव देता है और हमें आधुनिक समाज के विभिन्न मुद्दों और मामलों से अवगत कराता है। टेलीविजन के माध्यम से हम अपने व्यक्तिगत और सामाजिक दृष्टिकोण को व्यापक बना सकते हैं और कई नए विचारों और विचारों का समर्थन कर सकते हैं। टेलीविजन भी बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण माध्यम है। वह उन्हें शिक्षा, विज्ञान, बच्चों की कहानियाँ, मनोरंजन और उपयोगी ज्ञान प्रदान करता है। बच्चों को खेल, संगीत, कला और साहित्य की दुनिया से परिचित कराता है। वह विज्ञान, गणित, विचार और व्याकरण जैसे शिक्षा के क्षेत्रों में भी उनकी मदद करता है। हालांकि टेलीविजन के इस्तेमाल में थोड़ी सावधानी बरतने की जरूरत है। बहुत ज्यादा टीवी देखने से हमारी आंखों और हमारे दिमाग को नुकसान पहुंच सकता है। इससे शारीरिक गतिविधियों में कमी और समय की बर्बादी हो सकती है। इसलिए, हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम मानव संपर्क के लिए केवल एक उपयोगी माध्यम के रूप में टेलीविजन का उपयोग करें। अंत में, टेलीविजन हमारे समाज में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह हमें ज्ञान, मनोरंजन, सांस्कृतिक विविधता और सामाजिक मेलजोल का माध्यम प्रदान करता है। हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम समय सीमा के भीतर इसका उपयोग करें और इसका सही उपयोग करके हम अपने जीवन को समृद्ध और फलदायी बना सकते हैं।

Essay on Television in Hindi

टेलीविजन के लाभ: 1. सूचना तक पहुंचः टेलीविजन सूचना का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। यह हमें देश और विदेश में होने वाली घटनाओं के बारे में अद्यतन रखने की सुविधा प्रदान करता है। समाचार चैनलों के माध्यम से हम विभिन्न विषयों के जानकारों और विशेषज्ञों से अपना ज्ञान बढ़ा सकते हैं।

2. मनोरंजन: टेलीविजन हमें मनोरंजन का झंझट प्रदान करता है। हम विभिन्न प्रकार के टीवी शो, फिल्में, धारावाहिक, खेल, संगीत कार्यक्रम आदि का आनंद ले सकते हैं। यह हमारे जीवन में मनोरंजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन जाता है और हमें तनाव से भी राहत देता है।

3. शिक्षा: टेलीविजन शिक्षा का एक महत्वपूर्ण स्रोत है। यह हमें विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों और छात्र जीवन से संबंधित जानकारी प्रदान करता है। बच्चों के लिए शिक्षाप्रद चैनलों के माध्यम से, यह उन्हें गणित, विज्ञान, भूगोल, भाषा, साहित्य आदि को समझने में मदद करता है।

4. सामाजिक अन्तःक्रिया टेलीविजन हमें सामाजिक अन्तःक्रिया का माध्यम प्रदान करता है। हम राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं, पर्यटन स्थलों का भ्रमण संगठनों और सामाजिक स्थानों के कार्यक्रमों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। यह हमें विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर देता है।

टेलीविजन की कमियां:

1. समय की बर्बादी: अत्यधिक टेलीविजन देखने से हमारा समय असंगठित हो सकता है और हमें अपने काम, अध्ययन या सामाजिक संगठनों को समय देना मुश्किल हो सकता है। 2. शारीरिक स्वास्थ्य समस्याएं: लंबे समय तक टीवी देखने से हमारी शारीरिक गतिविधियों में कमी आ सकती है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं की पुष्टि हो सकती है। 3. मानसिक प्रभाव: कुछ टेलीविजन कार्यक्रमों में हिंसा, अश्लीलता और उच्च स्वर वाली भाषाई सामग्री हो सकती है, जो हमारे मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है। 4. व्यक्तिगत संपर्क का खत्म होना: टेलीविजन पर रणनीतिक कार्यक्रमों को देखने में अधिकतर समय व्यतीत करना हमारे व्यक्तिगत संपर्क को कम कर सकता है। यह हमारे परिवार और दोस्तों के साहचर्य को प्रभावित कर सकता है।  

अत: हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम समय सीमा के साथ टेलीविजन का सही उपयोग करें और इसके लाभों का आनंद लें और इसके नुकसान से बचने का प्रयास करें।

Essayonline

Author: Essayonline

EssayOnline.in - इस ब्लॉग में हिंदी निबंध सरल शब्दों में प्रकाशित किये गए हैं और किये जांयेंगे इसके इलावा आप हिंदी में कविताएं ,कहानियां पढ़ सकते हैं

RELATED STORIES

  • Blog Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Search blog, social media, popular posts.

' border=

All Categories

  • 10 Lines Essay
  • 1000 Words essay
  • 5 Lines on Animals
  • 5 Lines on Birds
  • 5 Lines on Festivals
  • 5 Lines on Festivals in Hindi
  • 5 Lines on Flowers
  • Animals Essay
  • Animals Essay in Hindi
  • Attitude Status in Hindi
  • Cricket Highlights
  • English Essay
  • Freedom Fighters
  • guru gobind singh ji history in hindi
  • Hindi Essay
  • Hindi Status
  • Hindi Story
  • Historical Places
  • Indian Festivals
  • Jokes in Hindi
  • Kids Drawing
  • Kitchen Recipes
  • Meaning in Hindi
  • Moral Stories in Hindi
  • Punjabi Essay
  • Punjabi Movies
  • Punjabi Riddles
  • short essay on raksha bandhan
  • sikh history in hindi
  • Special Days
  • Speech in Hindi
  • लघु निबंध
  • हिंदी कविता

Latest Posts

Home top ad, moon kya hai.

 Moon Kya Hai - चंद्रमा हमारे सौरमंडल का एक अहम ग्रह है जो पृथ्वी के चारों ओर घूमता है। यह सफेद चमकता हुआ गोला है जिसे रात्रि में आसमान में...

hindi essay about television

Search This Blog

Popular Tags

Advertisement.

Sudhbudh

टेलीविजन पर निबंध हिंदी में। Essay on Television in Hindi

टेलीविजन पर निबंध हिंदी में। Essay on Television in Hindi

Essay on Television in Hindi | टेलीविजन पर निबंध हिंदी में

टेलीविजन पर निबंध हिंदी में। Essay on Television in Hindi

Hindi Essay: आज हम Essay on Television in Hindi | टेलीविजन निबंध हिंदी में पढ़ेंगे। टेलीविजन पर लिखा यह निबंध (Television Nibandh) बच्चों (kids) जो class 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 10, 11, 12 के विद्यार्थियों के लिए फायदेमंद हो सकता है. इसे speech, Paragraph और Nibandh के रूप में भी प्रस्तुत कर सकते हैं. आओ पढ़ते हैं टेलीविजन पर निबंध Essay of Television in Hindi is Important for all classes 3rd to 12th. 

टेलीविजन पर निबंध (Essay on Television in Hindi, Television par Nibandh Hindi mein)

भूमिका- बीसवीं सदी में विज्ञान ने महत्वपूर्ण खोजें की हैं। इन आविष्कारों ने मानव जीवन को बहुत आरामदायक बना दिया है। इन आविष्कारों में टेलीविजन, रेडियो, कंप्यूटर महत्वपूर्ण आविष्कार हैं। ये आविष्कार मानव जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं।

टेलीविजन का महत्व- टेलीविजन विज्ञान का एक अद्भुत आविष्कार है। इसमें रेडियो और सिनेमा दोनों के गुण हैं। टेलीविजन का महत्व इस हद तक बढ़ गया है कि आज यह हर घर की शान बन गया है।आज इंसान बिना रोटी खाए तो रह सकता है लेकिन टेलीविजन देखे बिना नहीं रह सकता। इस वजह से यह मानव जीवन का अहम हिस्सा बन गया है।

टेलीविजन का विस्तार- टेलीविजन के विस्तार को टीवी भी कहते हैं। भारत में टीवी 1959 में आया था। इसका उद्घाटन भारत के राष्ट्रपति राजिंदर प्रसाद ने किया था। लेकिन आज टीवी यह इतना फैल चुका है कि मनुष्य इसके बिना बिल्कुल भी नहीं रह सकता है। आज, एप्पल और इनसेट उपग्रहों की मदद से इस पर सौ से अधिक केबल चैनल चल रहे हैं। 

मनोरंजन का एक माध्यम- टेलीविजन मनोरंजन का एक बड़ा माध्यम है। इस पर दिखाए जाने वाले कार्यक्रम जैसे- फिल्म, गीत, नृत्य, नाटक, कहानियां, गीत-संगीत प्रतियोगिताएं, खेल का सीधा प्रसारण, कॉमेडी शो आदि लोगों का भरपूर मनोरंजन करते हैं। आज जब एक आदमी काम से थक कर टूटा हुआ घर पहुँच जाता है, टीवी के  सामने दो घंटे बैठ कर अपनी थकान भूल जाता है।

ताज़ी ख़बरें- टेलीविजन ताज़ी ख़बरों के लिए महत्वपूर्ण है। इसके माध्यम से देश-विदेश में घटी हुई घटनाएँ कुछ ही मिनटों में हम तक पहुँच जाती हैं सरकार कैसे काम कर रही है, जहां हड़ताल होती है, जहां नेता को आना होता है, वहां सब कुछ खबरों में होता है इस कई संबंधित चैनल दिन-रात चल रहे हैं।

व्यावसायिक लाभ- व्यवसायियों को भी टेलीविजन से बहुत लाभ होता है। वे इसके माध्यम से अपने उत्पादों का विज्ञापन करते हैं। बाजार में उन सामानों की मांग बढ़ जाती है। इस तरह व्यवसायी इससे अच्छा मुनाफा कमाते हैं।

रोजगार का साधन- यह रोजगार का साधन भी है। इससे काम करने वाले सभी कलाकार, लेखक आदि को अपनी कला के लिए काफी पैसा मिलता है। इस तरह उनका रोजगार भी चलता रहता है।

विभिन्न प्रकार के सूचना माध्यम- टेलीविजन भी सामान्य सूचना का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। इससे संबंधित जानकारी हमारे किसान भाइयों को मिलती है। उन्हें नए प्रकार की कृषि, नए बीज, नए प्रकार की मशीनरी का ज्ञान है। इसके अलावा मुर्गी पालन, मछली पालन आदि के तरीके भी जाने जाते हैं। इसके माध्यम से विशेषज्ञ डॉक्टरों से चिकित्सा सहायता पर भी चर्चा की जाती है। वे भयानक बीमारियों और उनके उपचार के बारे में बताते हैं। महिलाओं को रसोई में खाना बनाना, पंजाबी व्याकरण की जानकारी भी प्रदान की जाती है। इसके माध्यम से हमें उन जगहों के बारे में जानकारी मिलती है जहां हम नहीं जा सकते हैं देश-विदेश की खूबसूरत इमारतें हमें देखने को मिलती हैं।

टेलीविजन के नुकसान- टेलीविजन के कुछ नुकसान भी हैं बहुत से लोग दिन भर टीवी देखते हैं। इससे ना सिर्फ उनका समय बर्बाद होता है, बल्कि उनकी आंखों पर भी असर पड़ता है। उसी तरह, खराब और मूल फिल्में देखने से युवा पीढ़ी के व्यवहार पर बुरा प्रभाव पड़ता है इसने हमारी संस्कृति पर भी हमला किया है। इसके माध्यम से पश्चिमी सभ्यता के विकास के साथ-साथ रोशनी, खाने-पीने, रहन-सहन, ड्रग्स, लड़ाई-झगड़े के नए-नए तरीके सामने आ रहे हैं।

सारांश- यह सच है कि टेलीविजन के कुछ नुकसान हैं लेकिन इसके फायदे ज्यादा हैं। ये दो नुकसान भी मनुष्य के अपने हाँथ में हैं। संयम से काम करने पर वह इनसे लाभ भी उठा सकता है। टीवी को थोड़ी दूर से देखने पर आँखों के लिए हानिकारक नहीं है। इसके कार्यक्रमों को समय पर देखने से समय की बर्बादी नहीं होती है! बाकी सरकार को इसमें दिए जाने वाले घटिया कार्यक्रमों को बंद करना चाहिए। फिर टीवी मानवता के लिए वरदान साबित होगा ।

हमें उम्मीद है आपको इस पोस्ट में टेलीविजन पर निबंध (Essay on Television in Hindi) हिन्दी में अच्छा लगा होगा। स्कूल के विद्यार्थी जो टेलीविजन पर निबंध की खोज में हैं वे इस टेलीविजन पर सुंदर निबंध की मदद ले सकते हैं। यह टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi Class 3, 4, 5, 6 , 7, 8, 9, 10 मे  पूछा जा सकता है।

Essay on Dussehra in Hindi

Share this:

' src=

Sudhbudh.com

Related posts.

National Technology Day

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस 11 मई : परिचय, महत्व और भूमिका

Earth Day Speech in Hindi

Earth Day Speech in Hindi : विश्व पृथ्वी दिवस पर आसान भाषण

hindi essay jawaharlal nehru

हिन्दी निबंध : जवाहर लाल नेहरु निबंध (Pandit Jawaharlal Nehru Essay in Hindi)

Importance of Water in Hindi

जल का महत्व पर निबंध (Importance of Water Essay in Hindi)

Guru Nanak Dev ji Essay

गुरू नानक देव जी पर निबंध | Essay on Guru Nanak Dev Hindi

Rashtriya Ekikaran Par Nibandh

राष्ट्र एकीकरण पर निबंध | Essay On National Integration In Hindi

Leave a reply cancel reply.

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

  • Terms and Conditions

hindi essay about television

टेलीविजन पर निबंध – Television Essay in Hindi

Television Essay in Hindi

टेलीविजन, विज्ञान की सबसे अच्छी खोजों में से एक है, टेलीविजन न सिर्फ मनुष्य के मनोरंजन करने का एक सशक्त साधन है, बल्कि यह मनुष्य के ज्ञान को बढ़ावा देने और देश-दुनिया में घटित हो रही घटनाओं से अपडेट रखने में भी अपनी अहम भूमिका निभाता है, टेलीविजन, को विज्ञान के सबसे शानदार उपलब्धि मानते हुए कई बार स्कूल- कॉलेजों में बच्चों को इस पर निबंध लिखने के लिए कहा जाता है।

इसलिए आज हम अपने इस पोस्ट में टेलीविजन जैसे अतिसृजनात्मक विषय पर अलग-अलग शब्द सीमा में निबंध उपलब्ध करवा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल आप अपनी जरूरत के मुताबिक कर सकते हैं, साथ ही इसके उपयोगिता, महत्व, लाभ और इससे पड़ने वाले दुष्परिणामों को अपने बच्चों को समझा सकते हैं –

Television Essay in Hindi

मनोरंजन और ज्ञान-विज्ञान के प्रचार का सबसे सशक्त माध्यम टेलीविजन, विज्ञान की एक अनूठी, अतिमहत्वपूर्ण और शानदार खोजों में से एक है। टेलीविजन मनुष्य की इस भागदौड़ भरी जिंदगी की थकान को मिटाकर उसे मानसिक रुप से शांति प्रदान करता है, और व्यक्ति को फिर से तारो-ताजा कर फिर से काम करने की ऊर्जा भरता है।

इसके माध्यम से दुनिया के किसी भी कोने का हाल व्यक्ति पल भर में जान लेता है, साथ ही टेलीविजन पर प्रसारित कई धारावाहिकों के माध्यम से अपनी संस्कृति और सभ्यता के महत्व को जानने में सहायता मिलती है और समाज की मुख्य धारा से जुड़ने का मौका मिलता है।

इसके साथ ही टेलीविजन में खेल जगत, सिनेमा जगत, राजनीति, सामाजिक, अध्यात्मिक, धर्म, ज्योतिष,शिक्षा, ज्ञान आदि सभी विषयों का समावेश है, जिसे लोग अपनी रुचि और जरूरत के मुताबिक देख सकते हैं और इसका आनंद उठा सकते हैं।

टेलीविजन का अर्थ, उत्पत्ति और विस्तार – Television Meaning

टेलीवजिन दो शब्दों से मिलकर बना है -टेली और विजन। जिसका अर्थ होता है दूर के द्श्यों अथवा तमाम सुंदर और विचित्र चित्रों का आंखों के सामने उपस्थित होना।

इसीलिए इसे हिन्दी में दूरदर्शन कहते हैं। वहीं टेलीविजन को रेडियो की तकनीक का विकसित रुप मानते हैं, जिस तरह रेडियो में व्यक्ति देश-दुनिया की सभी खबरों से खुद को अप टू डेट रख सकता है और रेडियो में प्रसारित होने वाले कई तरह के जोक्स और गानों को सुनकर अपना मनोरंजन कर सकता है, उसी तरह टेलीविजन के माध्यम भी व्यक्ति मनोरंजन के साथ-साथ अपने ज्ञान टीवी में देखकर और सुनकर बढ़ा सकता है।

आपको बता दें साल 1925 में ब्रिटेन के जॉन एल. बेयर्ड ने इस शानदार खोज टेलीविजन का पहली बार प्रयोग किया था।

इसके बाद साल 1926 में उन्होंने टीवी की खोज की, वहीं भारत में पहली बार साल 1959 को दूरदर्शन का प्रसारण किया गया था, शुरुआत में यह काफी मंहगा था, लेकिन अब इसकी पहुंच हर घर तक हो गई है, और अब किफायती दरों में भी टेलीविजन को अपनी जरूरत के मुताबिक खरीदा जा सकता है। यही वजह है कि अब टेलीविजन की जड़े पूरी दुनिया में फैली हुईं और अब ये हर घर की एक जरूरत बन चुकी है।

जो लोग टेलीविजन एक तय समय के लिए ही देखते हैं तो ऐसे लोगों के लिए टेलीविजन मन की शांति और आराम प्रदान करता है, वहीं जो लोग टेलीविजन देखने के आदि हो चुके हैं और टेलीविजन देखने के कारण अपने अमूल्य समय को नष्ट करते हैं, ऐसे लोगों को स्वास्थ्य संबंधी तमाम नुकसान भी भुगतने पड़ते हैं। इसलिए टेलीविजन देखने के लिए एक निश्चत समय का निर्धारित करना चाहिए, तभी वास्तविक रुप से हम सब इसका आनंद ले सकेंगे।

टेलीविजन पर निबंध नंबर – Essay on TV in Hindi

प्रस्तावना-

ब्रिटेन के जॉन एल. बेयर्ड द्धारा किया गए टेलीविजन के अविष्कार से मनोरंजन जगत में एक नई क्रांति आई है। टेलीविजन से न सिर्फ फिल्म जगत तरक्की कर रहा है, बल्कि टेलीविजिन आज मनोरंजन का और मनुष्य के ज्ञान के प्रचार-प्रसार का सशक्त माध्यम बन चुका है।

टेलीविजन की बच्चों से लेकर बड़े-बुजुर्गों के लिए अलग-अलग उपयोगिता हैं, वहीं अब टेलीविजन हर घर में अपना स्थान बना चुका है, वहीं दूसरे शब्दों में कहें तो, टेलीविजन आज मनुष्य की जरूरत बन चुका है।

टेलीविजन के लाभ – Advantages of Television

टेलीविजन के लाभ इस प्रकार हैं-

देश-दुनिया की खबरों से अपडेट रखने का एक बेहतर जरिया:

टेलीविजन, में कई ऐसे न्यूज चैनलों का प्रसारण होता है, जो कि हमें देश -दुनिया में घटित हो रहे सभी समाचारों से अपडेट रखते हैं। जिसमें किसी विशेष व्यक्ति, छोटी-बडी़ संस्थान से जुड़ी खबरें, खेल जगत, मौसम जगत, अपराधिक घटनाएं, देश-विदेश के विकास,आर्थिकी समेत अन्य तमाम खबरें शामिल हैं।

मनोरंजन का सबसे सशक्त माध्यम:

टेलीविजन, मनोरंजन का सबसे बेहतर, सस्ता और अच्छा साधन है, टेलीविजन के माध्यम से सभी उम्र वर्गों के लोग, अपनी-अपनी रुचि और जरूरत के मुताबिक प्रोग्राम देखकर अपना मनोरंजन कर सकते हैं।

मनुष्य के ज्ञान को बढ़ाने का बेहतर माध्यम:

आजकल टीवी चैनलों में कई ज्ञानवर्धक प्रोग्राम का प्रसारण किया जाता है, इसके साथ ही बच्चों को इंग्लिश स्पीकिंग क्लासेस भी दी जाती है, कॉ्म्पटीटिव एग्जाम आदि के पाठ्यक्रमों के टॉपिक वाइज दिखाया जाता है, जिससे बच्चों को कई टॉपिक को समझने में सहायता मिलती और वे अपनी जानकारी बढ़ा सकते हैं।

मानसिक तनाव को दूर करने में करता है सहायता:

दिन-भर की भागदौड़ करने के बाद जब इंसान घर आता है तो टेलीविजन देखकर कुछ पल अपनी सभी परेशानियों और तकलीफों को भूल जाता है और जिससे वह फ्रेश फील करता है, और उसे अपने मानसिक तनाव को दूर करने में सहायता मिलती है, इसके साथ ही टेलीविजन मनुष्य के खाली वक्त का भी एक अच्छा मित्र है।

घर बैठे देख सकते हैं स्टेडियम की तरह लाइव मैच:

टेलीविजन में कई स्पोर्ट्स चैनलों का टेलीकास्ट किया जाता है, जिससे घर बैठे-बैठे देश-दुनिया में हो रहे क्रिक्रेट मैच, फुटबॉल मैच, बैडमिंटन आदि खेलों का लाइव प्रसारण देख कर लुफ्त उठा सकते हैं।

इसके अलावा बच्चों के लिए कई कार्टून टीवी चैनलों का भी प्रसारण किया जाता है, इसके साथ ही बुजुर्गों को अध्यात्मिक दुनिया में पहुंचाने का भी यह एक अच्छे माध्यम के तौर पर उभरा है।

दरअसल कई धर्म और आस्था से जुड़े टीवी चैनलों का प्रसारण किया जाता है, जिसमें कई धार्मिक प्रोग्राम्स का टेलीकास्ट किया जाता है। इसके अलावा कृषि से जुड़े भी कई कार्यक्रमों का प्रसारण किया जाता है, जिससे किसानों को मौसम जगत और अच्छी फसल उगाने की जानकारी प्राप्त होती है।

टेलीविजन के कई और लाभ भी है, जिसका फायदा इंसान अपनी-अपनी जरुरत के मुताबिक उठा सकता है।

टेलीविजन के दुष्परिणाम – Disadvantages of Television

हर सिक्के के दो पहलू होते हैं, उसी तरह टेलीविजिन के भी है, इसके दुष्परिणामों के बारे में नीचे लिखा है –

आंखों की रोशनी कम होने का खतरा:

जरुरत से ज्यादा टीवी देखने पर इसका आंखों पर बुरा असर पड़ता है, जिससे मनुष्य की आंखों की रोश्नी कम होने का खतरा भी बढ़ जाता है, इसलिए बहुत पास से टीवी नहीं देखना चाहिए।

ज्यादा टीवी देखना देता है बीमारियों को दावत:

जो लोग हरदम टेलीविजन से चिपके रहते हैं और एक ही मुद्रा पर बैठकर टीवी देखते रहते हैं, तो ऐसे लोगों को हार्ट संबंधी रोग और हायपरटेंशन होने का खतरा बढ़ जाता है।

वहीं टीवी देखने के वक्त कई लोग अपने भोजन के समय को याद नहीं रखते, जिससे उनका खान-पान अनियमित हो जाता है, और वे कई तरह की बीमारियों का शिकार हो जाते हैं। इसके साथ ही टीवी देखते-देखते खाना खाने की आदत व्यक्ति के मोटापे का कारण बनती है, क्योंकि टीवी देखते समय लोग ज्यादा खा लेते हैं।

समय की बर्बादी:

खाली वक्त में टीवी देखना तो सही है, लेकिन कुछ लोग अपने पसंदीदा टीवी प्रोग्राम या फिर फिल्म देखने के कारण अपने महत्वपूर्ण काम भी नहीं कर पाते हैं। तो वहीं कई छात्र एग्जाम के वक्त भी टीवी से चिपके रहते हैं, जिससे काफी समय की बर्बादी होती है।

कुछ टीवी प्रोग्राम बच्चों पर डालते हैं बुरा प्रभाव:

टेलीविजन पर कई ऐसी फिल्में और टीवी प्रोग्राम प्रसारित किए जाते हैं, जिनसे बच्चों के मस्तिष्क पर बुरा प्रभाव पड़ता है और अपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है। इसके साथ ही कुछ ऐसे विज्ञापन दिखाए जाते हैं जो बच्चों के लिए बिल्कुल भी सही नहीं होते।

टेलीविजन, वास्तव में विज्ञान का एक बेहद अच्छा अविष्कार है, लेकिन जब तक लोगों को इसका जरूरत से ज्यादा इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि अति हर चीज की बेकार होती है, वैसे ही टेलीविजन की भी है, टेलीविजन ज्यादा देखने पर आंखों पर तो बुरा प्रभाव पड़ता है, साथ ही कीमती समय की भी काफी बर्बादी होती है, जिसके चलते मनुष्य को इसका नुकसान उठाना पड़ता है।

इसलिए हम सभी तो टेलीविजन देखने के लिए एक निर्धारित समय तय करना चाहिए, और ऐसे प्रोग्राम चुनने चाहिए जो हमारे मन को अच्छे लगें और मस्तिष्क को शांति प्रदान करें।

टेलीविजन पर निबंध – Television par Nibandh

टीवी के इस महान अविष्कार से न सिर्फ व्यक्ति को मनोरंजन का एक सशक्त माध्यम मिला है, बल्कि यह एक बड़ा उद्योग के रुप में भी उभरा है। पिछले कुछ सालों में इससे प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों मे तो बढ़ोतरी हुई ही है, साथ ही कई चैनलों, प्रोडक्शन हाउस, स्टूडियो, एक्टिंग एकेडमी आदि की संख्या भी बढ़ गई है।

वहीं टेलीविजन के माध्यम से अब व्यक्ति को घर बैठे-बैठे देश-दुनिया के बारे में जानने में आसानी हुई है और खुद को अपडेट रखने में सहायता मिली है।

टेलीविजन का महत्व – Importance of Television

टेलीविजन का हर किसी के लिए अलग-अलग महत्व है। बच्चों के द्धारा कार्टून चैनल पर प्रसारित किए जाने वाले प्रोगाम्स काफी पसंद किए जाते हैं, अब इन प्रोग्राम के कैरेक्टर्स ने कॉमिक्स बुक के कार्टून कैरेक्टर की जगह ले ली है तो वहीं छात्रों के लिए यह शिक्षा ग्रहण करने का बेहतर माध्यम से हैं, क्योंकि अब टेलीविजन पर कई ऐसे शैक्षणिक प्रोग्राम प्रसारित किए जाते हैं, जिससे छात्र शिक्षा ग्रहण कर अपने ज्ञान को बढ़ा सकते हैं, इसके साथ ही उन्हें टेलीविजन के माध्यम से कई कठिन से कठिन टॉपिक को आसानी से समझने में भी सहायता मिलती है।

युवाओं के लिए टेलीविजन का अपना एक अलग महत्व है, ज्यादातर युवा टीवी पर प्रसारित होने वाली फिल्में, टीवी शो आदि का आनंद लेते हैं, इसके साथ ही इसे देखकर अपने मानसिक तनाव को दूर करते हैं।

वहीं टेलीविजन का बड़े-बुजुर्गों के लिए एक अलग महत्व है, वे अपने खाली वक्त में टेलीविजन देखकर अपने मन को बहलाते हैं, साथ ही इस पर प्रसारित होने वाले धार्मिक कार्यक्रमों के माध्यम से अध्यात्मिकता की ओर बढ़ते हैं।

टेलीविजन के माध्यम से हर क्षेत्र की जानकारी आसानी से प्राप्त की जा सकती है, साथ ही किसी भी देश की संस्कृति और परंपरा से जुडे़ कार्यक्रमों को दिखाकर लोगों को जागरूक किया जा सकता है,और लोगों का इसके माध्यम से सही मार्गदर्शन करने में भी सहायता मिलती है।

वहीं टेलीविजन के एक बड़े उद्योग के रुप में विकसित होने से देश की आर्थिकी को भी बढ़ावा मिला है और रोजगार के नए विकल्पों का निर्माण हुआ है, इसके कई सारे फायदे हैं, लेकिन इसे अपनी जरूरत के मुताबिक ही देखना चाहिए, अन्यथा इसका स्वास्थ्य पर भी बुरा असर पड़ता है।

  • Who Invented Television
  • Who Invented the Telephone

Note: Hope you find this post about ”Television Essay in Hindi” useful. if you like these articles please share on Facebook & Whatsapp.

1 thought on “टेलीविजन पर निबंध – Television Essay in Hindi”

' src=

Thak you so so much!:)

Leave a Comment Cancel Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

Gyan ki anmol dhara

Grow with confidence...

  • Computer Courses
  • Programming
  • Competitive
  • AI proficiency
  • Blog English
  • Calculators
  • Work With Us
  • Hire From GyaniPandit

Other Links

  • Terms & Conditions
  • Privacy Policy
  • Refund Policy

Hierarchy K-Drama: Cast, Plot, and Episodes - Netflix Tudum

The cast of 'Hierarchy' walks into school

.css-1ylq17j em,.css-1ylq17j i{font-variation-settings:'ital' 1;}.css-1ylq17j strong,.css-1ylq17j b{font-weight:700;} Hierarchy : Who’s in the Cast? What to Know About the Teen K-Drama

At South Korea’s most prestigious high school, a scandal is brewing — but its privileged students will do anything to silence the truth. When a scholarship student enters the fold, he’s determined to crack the school’s impenetrable façade and reveal everyone’s secrets. 

From director Bae Hyeong-jin ( Alchemy of Souls: Light and Shadow ) and writer Chu Hye-mi ( About Time ), the mystery romance stars Roh Jeong-eui, Lee Chae-min, and Kim Jae-won. 

Popular Now

Nicola Coughlan as Penelope Featherington wears a yellow gown at a ball in Season 3 of 'Bridgerton'

When will  Hierarchy be released?

Stream it now.

Where can I find the trailer for  Hierarchy ?

Check it out at the top of this page. 

How many episodes of Hierarchy are there?

The limited series spans seven episodes. 

In an image from the series ‘Hierarchy,’ Lee Chae-min as Kang Ha and Roh Jeong-eui as Jae-i hold hands while Kim Jae-won as Ri-an and Chi Hae-won as He-ra look at them.

Lee Chae-min, Kim Jae-won, Chi Hae-won, and Roh Jeong-eui in Hierarchy  

Who’s in the cast of Hierarchy ?

  • Lee Chae-min ( Crash Course in Romance ) as Kang Ha, a transfer student at Jooshin High School
  • Roh Jeong-eui ( Badland Hunters ) as Jeong Jae-i, a popular girl and heir to a chaebol (aka business conglomerate)
  • Kim Jae-won ( Our Blues ) as Kim Ri-an, the most popular guy in school and the heir to the chaebol Jooshin Group
  • Chi Hae-won ( It’s Okay to Not Be Okay ) as Yoon He-ra, a student in Jae-i and Ri-an’s crew whose family runs International Yoon, a major trading company
  • Lee Won-jeong ( My Perfect Stranger ) as Woo-jin, a student from a family of politicians 

What happens in  Hierarchy ?

Kang Ha (Lee Chae-min), a mild-mannered scholarship student, transfers to Jooshin High School with a heavy heart and a singular mission: to unearth the school’s biggest-ever scandal … and get his revenge. But navigating this world of privilege isn’t easy — these students are practically royalty and firmly believe they can do no wrong. To them, Kang Ha is a nobody, just like the scholarship kids who came before him — like In-han, who died after being struck by a car at the beginning of the series. But what really happened to him? And why is Kang Ha so invested in avenging his death? 

When he catches the eye of Jae-i (Roh), the so-called queen of the school, Kang Ha’s life at Jooshin gets even more complicated. Jae-i’s part of the school’s ruling clique, alongside He-ra (Chi), Woo-jin (Lee Won-jeong), and her on-and-off boyfriend Ri-an (Kim Jae-won), who run Jooshin like they own it — which is true for Ri-an: His parents literally own the school. As love triangles and jealous rage abound, with everyone seemingly a murder suspect, will Kang Ha find out what happened in In-han once and for all? And maybe even find true love in the process? 

Lee Chae-min as Kang Ha stands in the middle of a party in an image from the series ‘Hierarchy.’

Lee Chae-min in Hierarchy

Is  Hierarchy  based on a book?

No, it’s not based on a book. 

Is  Hierarchy  based on a true story?

No, it’s fictional. 

Where does  Hierarchy take place?

The series takes place at the fictional Jooshin High School in Seoul.

Where was Hierarchy filmed?

The series was filmed in Seoul, Goyang-si, Incheon, Jecheon-si, Namhae-gun, Paju-si, Seocheon-gun, Yangpyeong-gun, Yangyang-gun, and Yeongam-gun in South Korea. 

Kick-Ass K-Dramas To Stream Now

  • International
  • Young Adult

hindi essay about television

The top 0.01% of students control law and order at Jooshin High School, but a secretive transfer student chips a crack in their indomitable world.

Shop Hierarchy

Discover more deep dive.

hindi essay about television

Discover More International

hindi essay about television

Latest News

Victor Ali as John Stirling in Season 3 of 'Bridgerton'

Popular Releases

hindi essay about television

हिन्दीकुंज,Hindi Website/Literary Web Patrika

  • मुख्यपृष्ठ
  • हिन्दी व्याकरण
  • रचनाकारों की सूची
  • साहित्यिक लेख
  • अपनी रचना प्रकाशित करें
  • संपर्क करें

Header$type=social_icons

टेलीविजन पर निबंध essay on television in hindi.

Twitter

टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi television essay in hindi टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi टेलीविजन दर्शन मनोरंजन का एक अद्भुत साधन है। बच्चे, बूढ़े, युवा सभी बैठे एक साथ अपना मनोरंजन टेलीविजन-दर्शन से कर लेते हैं। एक व्यक्ति दिन के काम से जब बेहद थक जाता है तो वह अपने कमरे में जाकर टेलीविजन सैट खोल देता है और संगीत व नृत्य में डूब जाता है या समाचार व टिप्पणियों के माध्यम से अपने सामान्य ज्ञान में वृद्धि करता है। इस प्रकार टेलीविजन-दर्शन से प्रशिक्षण व मनोरंजन दोनों की प्राप्ति होती है।

टेलीविजन पर निबंध  Essay on Television in Hindi 

शिक्षा में टेलीविजन की भूमिका.

टेलीविजन

टेलीविजन की जानकारी

शैक्षिक टेलीविजन कार्यक्रम, निष्कर्ष.

hindi essay about television

बढ़िया लेख

Aryan Ko..????

Please subscribe our Youtube Hindikunj Channel and press the notification icon !

Guest Post & Advertisement With Us

[email protected]

हिंदीकुंज में अपनी रचना प्रकाशित करें

कॉपीराइट copyright, हिंदी निबंध_$type=list-tab$c=5$meta=0$source=random$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0$meta=0.

  • hindi essay

उपयोगी लेख_$type=list-tab$meta=0$source=random$c=5$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • शैक्षणिक लेख

उर्दू साहित्य_$type=list-tab$c=5$meta=0$author=hide$comment=hide$rm=hide$va=0

  • उर्दू साहित्‍य

Most Helpful for Students

  • हिंदी व्याकरण Hindi Grammer
  • हिंदी पत्र लेखन
  • हिंदी निबंध Hindi Essay
  • ICSE Class 10 साहित्य सागर
  • ICSE Class 10 एकांकी संचय Ekanki Sanchay
  • नया रास्ता उपन्यास ICSE Naya Raasta
  • गद्य संकलन ISC Hindi Gadya Sankalan
  • काव्य मंजरी ISC Kavya Manjari
  • सारा आकाश उपन्यास Sara Akash
  • आषाढ़ का एक दिन नाटक Ashadh ka ek din
  • CBSE Vitan Bhag 2
  • बच्चों के लिए उपयोगी कविता

Subscribe to Hindikunj

hindi essay about television

Footer Social$type=social_icons

an image, when javascript is unavailable

‘Hit Man’ Stars Glen Powell and Adria Arjona Used a Pinterest Board to Plan Their Steamy Sex Scenes: ‘Everyone Finds Different Things Sensual’

By Angelique Jackson

Angelique Jackson

  • Miles Teller to Star in ‘An Officer and a Gentleman’ Remake at Paramount 1 day ago
  • ‘Jaja’s African Hair Braiding’s’ Jocelyn Bioh on Breaking Barriers for Black Woman Playwrights: ‘It’s for Every Single Black Woman Who Has Put Pen to Paper’ 2 days ago
  • Donald Glover and Maya Erskine Play Coy About ‘Mr. and Mrs. Smith’ Season 2 Return: ’You Really Want Me to Ruin This S— for You?’ 3 days ago

Glen Powell Adria Arjona Hit Man

It’s a “Hot Glen Summer” at the movies.

Just like the immortal words of Megan Thee Stallion, who’s billed every summer since 2019 the perfect time to do “hot girl shit,” Glen Powell is heating up movie screens. Summer 2024 firmly establishes him as a power player with Netflix’s “ Hit Man ,” the Prime Video documentary “The Blue Angels” and Universal “Twisters” dropping in rapid succession.

Related Stories

Xbox dominated summer game fest — but game pass remains tricky bet, adam levine, kelsea ballerini join 'the voice' as season 27 coaches, popular on variety.

Like Retta, Linklater has had a front row seat to the actor’s glow-up, going from casting a teenage Powell in 2006’s “Fast Food Nation,” then reuniting for 2016’s “Everybody Wants Some” to co-writing “Hit Man” together.

“The industry doesn’t really have a place for that the way they used to; they don’t make adult films that require that they’re making such juvenile material, that his kind of performance doesn’t always have a place in,” he notes. “It’s fun to see it align. It’s overdue, but it’s good that it’s happening.”

Powell chuckles at the hashtag-ready phrase, but he’s quick to put his recent hot streak in perspective.

“What I would say to anybody that really, wants to do this job is that anything that’s worth it sometimes takes time, and in hindsight, all the failure on the way to this moment has been so important,” Powell says. “Getting to watch how people develop movies and learn from my heroes and learn from people that are doing it right and learn from people that are doing it wrong, on and off screen, I’ve really had the benefit of a lot of education. And that comes from failure.”

“HIt Man” asks Powell to use all those abilities Linklater and Retta call out – hard work, humor and a good, old-fashioned bit of charm — to play Gary Johnson, a strait-laced college professor who works part time with the New Orleans police department as a fake hit man. But the hottest thing about “Hit Man” is Powell’s chemistry with Adria Arjona . She plays Madison, a woman who’s looking to have her abusive husband killed but instead steals Gary’s heart (though he’s in character as as a suave, devil-may-care hunk named Ron).

The movie is inspired by the unbelievable true story of the late Gary Johnson, a Texas man who worked for the Houston police department posing as a contract killer; Johnson’s story was captured in a 2001 Texas Monthly article. As adapted for the screen by Linklater and Powell, “Hit Man” is a noir romantic comedy that plays up the slapstick humor when Powell transforms into a slew of hit men customized for each client — among the internet’s favorites include killer who’s a dead ringer for “American Psycho’s” Patrick Bateman, as well as Powell’s best red-wigged Tilda Swinton impression and a Russian killer who is basically Javier Bardem’s Anton Chigurh from “No Country for Old Men” with a splash of “The Room’s” Tommy Wiseau.

Arjona — who is sitting beside Powell with his dog Brisket on her lap — says she liked “Tanner,” a skeet-shooting redneck who’s missing a few front teeth, best. “There’s just something about him; you want to get to know him,” she jokes.

But all the disguises and the sexy role play that becomes a big part of Gary and Madison’s relationship are part of a deeper theme Powell and Linklater aimed to explore about the concept of identity and how one can become one’s best self.

“When Rick and I were breaking this movie, we talked about the tropes of thrillers and noir movies, and how some will have these nihilistic bummers of an ending. [We thought,] ‘Okay, what if this was actually the beginning of a family? What if this was the beginning of a beautiful love story?’” Powell says. “This concept of identity and self is so interesting, because as you move through life, so often people describe us as an identity that we almost feel stuck in. We almost become derivatives of those labels. This movie is really saying, “Hey, become the label you want you to put out there. Own your identity. Seize that identity.”

Take Gary and Madison’s “meet cute,” for instance. They meet at a diner to discuss arrangements to kill her husband, but quickly fall into familiar and flirty banter.

But for all these weighty ideas to work, there had to be crackling chemistry between the two leads — and thankfully Arjona had a great idea for developing that. The actor pitched Powell and Linklater on a Pinterest board where they could share images from their favorite movies and art to get a sense of each other’s tastes while writing the script.

“Everyone finds different things sensual,” Arjona explains. “It was interesting to see both of our perspectives, hone in and start molding it from that sense. It sparked conversations that you wouldn’t normally have, because we were in the process of creating it.”

Powell agrees, saying the unique form of collaboration helped the intimate moments feel more integrated into the story, almost as if storyboarding the emotional journey the characters would take.

“So often, sex scenes feel almost divorced from the movie, like a marketing play or it feels icky,” he says. “In this movie, those scenes are crucial in the changing and seizing of identity. You have to see a guy who sees the world in such a binary, stale place checking logic at the door and becoming a whole new person. This romantic relationship is really expediting it. It’s the catalyst for everything.”

The only thing Arjona didn’t really factor in was having to play out those fantasies. “It was three brains working, and then it was like, ‘Oh, wait, I’m the one that has to put the flight attendant outfit on now.’ I’m like, ‘Oh, God, I did this to myself,’” she laughs. “It was beautiful and intentional. It didn’t feel like we were just doing sex scenes just to do sex scenes; it came from a creative place.”

For as artistic and well-conceived as they were, filming the movie’s sex scenes did prove complicated. Arjona and Powell ended up “with a crazy rash” after filming in a bathtub, because someone added Dawn dish soap to the water and it stripped their skin of its natural oils. Then there’s the scene where Madison pours wine down her naked body and “Ron” kisses it off. That one came from an image Arjona posted on the board and pushed to have in the film.

“There was something about the silhouette and the wine on her neck and him drinking it that felt so sensual and beautiful,” Arjona says recalling the image of a woman in a strapless dress in an intimate embrace with her lover. “We were like, ‘How can we bring that to life?’”

So, at three in the morning on a hot New Orleans night, Powell and Arjona embarked on that task as their final setup of the day.

More from Variety

Jane fonda and lily tomlin ‘eager’ to see jennifer aniston’s ‘9 to 5’ remake: ‘it’s a hard nut to crack’, 2024 emmy nominations need to bless the creator economy’s best, jennifer aniston and quinta brunson on saying ‘f— it,’ no social media policies at work and why ‘friends’ is still ‘one of the best shows on tv’, ‘sight’ and upcoming films demonstrate angel studios’ tricky leap of faith, more from our brands, brands are beginning to turn against ai, old forester dropped a new batch of its most coveted single-barrel bourbon, mlb’s rules on gambling: what happens when players bet, the best loofahs and body scrubbers, according to dermatologists, get 7-day max free trial before it’s too late watch house of the dragon, hacks and more, verify it's you, please log in.

Quantcast

  • Change Font Size A A
  • Change Language हिंदी | Hindi
  • Focus on Story
  • हिंदी | Hindi
  • T20 World Cup
  • T20 WC Points Table
  • Euro Schedule
  • Table tennis
  • Othersports
  • Cricket Matches
  • Football Matches
  • All Matches

Spain vs Croatia Live Streaming Euro 2024 Live Telecast: When And Where To Watch

Spain vs croatia live streaming euro 2024 live telecast: spain face croatia in a group b encounter at the euro 2024 in berlin..

hindi essay about television

Spain vs Croatia Live Streaming Euro 2024 Live Telecast: Spain face Croatia in a Group B encounter at the Euro 2024 in Berlin on Saturday. Spain coach Luis de la Fuente said young wingers Lamine Yamal and Nico Williams have a "gift from God" ahead of their Euro 2024 opener against Croatia on Saturday. Barcelona's 16-year-old attacker Yamal has leapt into the limelight this season and established himself as a regular for La Roja on the right. Athletic Bilbao winger Williams, 21, could start on the left flank for Spain and his stock is rising rapidly too after helping the Basque side win the Copa del Rey this season.  Luka Modric said on Friday that Croatia "don't mind being dark horses" at Euro 2024 despite consistently performing above expectations at recent major tournaments. Zlatko Dalic's men kick off their Euro campaign against Spain in Group B at the Olympiastadion in Berlin on Saturday, as they bid to reach the knockout phase for a fifth consecutive major tournament. Croatia made the final at the 2018 World Cup, losing to France, and then finished third in Qatar two years ago.

When will the Spain vs Croatia, Euro 2024 match take place?

The Spain vs Croatia, Euro 2024 match will take place on Saturday, June 15 (IST).

Where will the Spain vs Croatia, Euro 2024 match be played?

The Spain vs Croatia, Euro 2024 match will be played at the Olympiastadion Berlin in Berlin.

What time will the Spain vs Croatia, Euro 2024 match start?

The Spain vs Croatia, Euro 2024 match will start at 9:30 am IST.

Which TV channels will telecast the Spain vs Croatia, Euro 2024 match?

The Spain vs Croatia, Euro 2024 match will be telecast on the Sony Sports Network.

Where to follow the live streaming of the Spain vs Croatia, Euro 2024 match?

The Spain vs Croatia, Euro 2024 match will be streamed live on SonyLiv app and website.

(All the details are as per the information provided by the broadcaster)

(With AFP inputs)

Spain

Advertisement

HiHindi.Com

HiHindi Evolution of media

टेलीविजन पर निबंध Television Essay In Hindi

Television Essay In Hindi प्रिय साथियों आपका स्वागत हैं. इस हिंदी में टेलीविजन पर निबंध में आज हम आपके साथ स्टूडेंट्स के लिए Television Essay दूरदर्शन /टेलीविजन का महत्व इसका अर्थ तथा बच्चों तथा विद्यार्थियों पर इसका प्रभाव, दूरदर्शन की उपयोगिता तथा television ke labh aur hani (लाभ हानि) नुकसान फायदों के बारे में बात करेगे.

Television Essay In Hindi हिंदी में टेलीविजन पर निबंध

नमस्कार आज का निबंध, टेलीविजन पर निबंध Short Essay On Television In Hindi And English दिया गया हैं.

स्टूडेंट्स के लिए सरल भाषा में टेलीविजन के महत्व लाभ हानि उपयोगिता आदि पर छोटा बड़ा निबंध यहाँ दिया गया हैं. उम्मीद करते है हिंदी और अंग्रेजी भाषा में लिखे ये निबंध एस्से आपको पसंद आएगे.

Short Essay On Television : In this essay, paragraph we talk about Television Also called Tv In the short term. It’s a part of our daily routine, Television’s importance, benefits, side effects.

Television Essay prepares for students who read in class 5, 6, 7, 8, 9 in multi-language (Hindi And English) .

for English students read it as Essay On Television and the Hindi language reader takes it as Tittel “Television par   nibandh’ ‘ before we start it please if you like our article then don’t forget to share with a friend. Because your cooperation gives us new inspiration.

100 शब्द हिंदी निबंध

परिचय – टेलीविजन आधुनिक दुनिया का एक चमत्कार है। यह एक वस्तु की एक छवि को दूर करने के लिए एक उपकरण है।

अधिकांश घरों में टेलीविजन सेट हैं। हम न केवल भारत में बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों में होने वाली विभिन्न घटनाओं के लाइव प्रसारण को देखकर आनंद लेते हैं।

उपयोगिता – टेलीविजन संचार का एक बहुत ही शक्तिशाली माध्यम है। छात्रों के लिए विशेष रूप से तैयार कार्यक्रम है, किसानों और अन्य लोगों को स्वास्थ्य आदतों, परिवार नियोजन, छोटी बचत और राष्ट्रीय पुनर्निर्माण सिखाया जाता है।

मनोरंजन का स्रोत – टेलीविजन लोगों के लिए मनोरंजन का स्रोत है। छोटे नाटकों और फीचर फिल्मों द्वारा प्रसारित किया जाता है, जो हमें क्रिकेट मैच और अन्य लोकप्रिय खेल वस्तुओं को लाखों लोगों द्वारा बहुत रुचि के साथ देखकर प्रसन्न करते हैं।

शैक्षणिक महत्व – विज्ञान, गणित, इंजीनियरिंग, और कृषि में दिलचस्प विषयों पर वार्ता भी प्रचारित होती है। विभिन्न देशों में जंगल में जानवरों और पक्षियों का जीवन स्पष्ट रूप से टेलीविजन द्वारा दिखाया जाता है।

हम दुनिया के अन्य हिस्सों के सुंदर प्राकृतिक दृश्यों को देखने में सक्षम हैं जिन्हें हम यात्रा करने का भी सपना नहीं देख सकते हैं। इस प्रकार टेलीविजन बड़े शैक्षिक महत्व का उपकरण है। इसका उपयोग वाणिज्यिक विज्ञापन, खोए बच्चों और प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं की जानकारी के लिए भी किया जाता है।

100 Words English Essay

Introduction-  Television is a marvel of the world. it is a device to transmit an image of an object far away. most of the houses have Television sets.

we enjoy seeing the live telecasts of various events that happen not only in India but in other parts of the world As well.

usefulness-  Television is a very powerful medium of communication. there is a program specially prepared for students, farmers, and other people who are taught health habits, family planning, small savings, and national reconstruction.

source of entertainment-  Television is a source of entertainment for people. small plays and feature films that are telecast by it delight us cricket matches and other popular sports items are watched on it with great interest by millions.

Educative Value – interesting lessons in science, mathematics, engineering, and agriculture are telecast. life of animals and birds in the forest in various countries is vividly shown by Television.

we are able to see the beautiful natural scenery of other parts of the world which we may not even dream to visit.

thus Television is of great educative value. it is also used for commercial advertisement, information about lost children, and quiz competitions.

300 शब्दों में टीवी पर निबंध

वर्तमान काल में अनेक वैज्ञानिक आविष्कार हुए है. इनमें दूरदर्शन  टेलीविजन का आविष्कार काफी चमत्कारी आविष्कार है.

इससे घर बैठे ही दूर के द्रश्य एवं समाचार साक्षात देखे और सुने जा सकते है. यह मनोरंजन के साथ ही शिक्षा प्रचार और ज्ञान प्रचार का श्रेष्ट साधन है.

दूरदर्शन का परिचय अर्थ

दूरदर्शन या टेलीविजन का अर्थ है दूर से देखना. यह ऐसा यंत्र है जिससे हम दूर स्थित वस्तुओ कों देख सकते है. और ध्वनि भी सुन सकते है. इंग्लैंड के वैज्ञानिक जॉन बेयार्ड ने 1926 में सर्वप्रथम दूरदर्शन का उपयोग किया था. 

टेलीविजन यंत्र पर शब्द तरंगो के स्थान पर प्रकाश रश्मियाँ विद्युत तरंगो में बदल जाती है, जो फोटो इलेक्ट्रानिक शीशे पर पड़कर साक्षात् चित्र बन जाती है.

इस काम के लिए कैथोड रे ट्यूब काम में लेते है. दूरदर्शन या टेलीविजन वस्तुतः रेडियों का विकसित रूप है. जिनमे ध्वनि तथा चित्र दोनों का प्रसारण होता है.

टेलीविजन की उपयोगिता और महत्व (Usability and importance of television)

हमारे देश में सनः 1959 से टेलीविजन का प्रयोग प्रारम्भ हुआ. वर्तमान में कृत्रिम उपग्रह के द्वारा सारे भारत में दूरदर्शन का प्रचार हो रहा है.

दूरदर्शन के सैकड़ो चैनलों से अनेक तरह के कार्यक्रम सीरियल एवं फिल्मे प्रसारित होती है. इनसे तुरंत घटित या आँखों देखा प्रसारण होता है.

दूरदर्शन की सबसे बड़ी उपयोगिता मनोरंजन के कार्यक्रमों के साथ समाचारों का तत्काल प्रचारण है. इससे शिक्षा का प्रचार होता है. तथा रोजगार के साधनों का ज्ञान कराया जाता है.

और राष्ट्रिय कार्यक्रमों एवं खेलकूद आदि का टेलीविजन से सीधा प्रसारण किया जाता है. इस तरह जनचेतना को जाग्रत करने में तथा प्रौढ़ शिक्षा के क्षेत्र में दूरदर्शन विशेष उपयोगी माना जाता है.

टेलीविजन का प्रभाव (Television effect Advantages & Disadvantages)

दूरदर्शन या टेलीविजन के अनेक लाभ है. परन्तु इससे कुछ हानियाँ भी है. बालक दूरदर्शन से चिपके रहते है, इससे उनकी आँखे कमजोर हो जाती है. और पढ़ने में रूचि नही रखते है.

युवक दूरदर्शन के द्रश्यों की नकल करके गलत आचरण करने लगते है. टेलीविजन का वर्तमान नई पीढ़ी पर इस तरह बुरा प्रभाव पड़ रहा है.

आज के युग में टेलीविजन की विशेष उपयोगिता है. जनता में जागृति लाने का यह श्रेष्ट साधन है. परन्तु बालकों एवं युवकों को इससे होने वाली हानि से बचाए रखना चाहिए.

टीवी संस्कृति का प्रदूषण और उसका प्रभाव – आज विज्ञान ने हमें अनेक सुख सुविधा के साधन दिए हैं. जिनमें टेलीविजन भी एक हैं. यह मनोरंजन का सबसे सस्ता साधन हैं. इसकी उपलब्धता आज लगभग सभी घरों में हैं.

अंधाधुंध वैज्ञानिक प्रगति के कारण जिस प्रकार हमारा पर्यावरण प्रदूषित हो रहा हैं. ठीक उसी प्रकार टीवी संस्कृति का प्रदूषण व्यक्ति विशेष को ही नहीं, पूरे समाज को किसी न किसी रूप में प्रभावित कर रहा हैं.

परिणामस्वरूप इसका दुष्प्रभाव बच्चों से लेकर वृद्धों तक देखा जा सकता हैं. उदहारण के लिए टीवी चैनलों पर होने वाला नंगा नाच, सैक्सी वेशभूषा, अनैतिक आचार व्यवहार ने ऐसा वातावरण बनाया हैं कि परिवार के सभी सदस्य एक साथ बैठकर घर में टीवी नहीं देख सकते हैं.

साथ ही टेलीविजन पर विवाहेतर प्रेम सम्बन्धों, हत्याओं, लूटपाट आदि के ऐसे काल्पनिक दृश्य दिखाए जा रहे हैं जिनसे युवा पीढ़ी पथ भ्रष्ट होती जा रही हैं. इतना ही नहीं कोई भी विज्ञापन हो, अर्ध नग्न नारी खड़ी दिखती हैं.

किशोरों के मन पर कलुषित प्रभाव – किशोर मन चंचल और अस्थिर होता हैं. टेलीविजन पर अनेक ऐसे चैनल  हैं जो तरंग,  उल्लास, उमंग और मस्ती भरे कार्यक्रम लेकर आते हैं. किशोर ऐसे कार्यक्रम पर जान देते हैं. और उन्हें अंग बनाना चाहते  हैं. वास्तविक जीवन में चाहे वे  जैसे न बन पाएं.

किन्तु वैसी आकांक्षा अवश्य रखते हैं. इसके लिए वे वैसी ही वेशभूषा, चाल ढाल, बोलचाल और फैशन अपनाते हैं. इसका प्रभाव हमें पार्टियों और बारातों में दिखाई देता हैं. वे पुरानी मर्यादाओं को तोड़कर स्वच्छन्द जीवन धारा को अपनाने लगते हैं.

मर्यादाविहीन आचरण को प्रोत्साहन – भारतीय संस्कृति जन जीवन को संस्कार और मर्यादाओं के बीच रहकर जीने की प्रेरणा प्रदान करती हैं लेकिन पाश्चात्य सभ्यता व संस्कृति के अंधानुकरण से बनने वाले टेलीविजन कार्यक्रम मर्यादाविहीन आचरण को प्रोत्साहित करते हैं.

इनका खुला प्रदर्शन सड़कों, बाजारों और होने वाले सामाजिक कार्यक्रमों में युवा वर्ग के माध्यम से सहज ही देखने को मिलता हैं.

संस्कृतियों मूल्यों में गिरावट – सांस्कृतिक मूल्य हमारी विरासत है जिनमें बंधकर परिवार और समाज अपनी निर्धारित मर्यादा के मध्य संचालित होता हैं.

आज टीवी के विभिन्न चैनलों से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों से हमारे सांस्कृतिक मूल्यों में गिरावट आई हैं.

नैतिक आचरण यार और फार की सीमाओं में बंधकर फलने फूलने लगा हैं. सामाजिक मर्यादाएं ढेर हो रही हैं.किशोर मन सांस्कृतिक मूल्यों की परवाह न कर पाश्चात्य अंधानुकरण कर स्वच्छन्द जीवन जीने को अभ्यस्त हो रहा हैं.

समय का दुरूपयोग – टेलीविजन में आने वाले कार्यक्रमों के प्रति जन मानस की आसक्ति इतनी बढ़ गई हैं कि दिन रात सब कामों को छोड़कर उनसे चिपके रहते हैं. वे दूरदर्शन के कार्यक्रमों के बारे में तो जानते हैं.

पर अपने पड़ोसी के बारे में नहीं जानते हैं. विशेषकर विद्यार्थी वर्ग तो इन कार्यक्रमों के प्रति इतना दीवाना हो गया हैं कि उसे अपने भविष्य का भी ख्याल नही रहता हैं. एक प्रकार से वे अपने जीवन के अमूल्य समय का दुरूपयोग टेलीविजन देखकर करते हैं.

उपसंहार : दूरदर्शन से आत्मसीमितता, जड़ता, पंगुता, अकेलापन आदि दोष बढ़े हैं. कई देशों में तो टीवी के कारण भी अपराध भी बढ़े हैं.

परन्तु इसमें दोष टीवी का नहीं हैं. कार्यक्रम प्रसारण समिति का हैं. दूरदर्शन तो मनोरंजन का सशक्त साधन हैं जिसके समुचित उपयोग से हम जीवन को अधिक सुखद स्वस्थ और सुंदर बना सकते हैं.

टेलीविजन के नुकसान निबंध | Television Ke Labh Aur Hani Essay in Hindi

स्वतंत्र व्यवसाय की अर्थनीति के नए वैश्विक वातावरण ने विदेशी पूंजी निवेश को खुली छुट दे रखी है. जिसके कारण दूरदर्शन में में ऐसे विज्ञापन की भरमार हो गई है. जो उन्मुक्त वाँसना हिंसा अपराध लालच और इर्ष्या जैसी हिनतम प्रवर्तियो को आधार मानकर चल रहे है.

यह अत्यंत खेद का विषय है. कि राष्ट्रीय दूरदर्शन ने भी उनकी भौंडी नकल की ठान ली है. आधुनिकता के नाम पर जो कुछ दिखाया जा रहा है. जो सुनाया जा रहा है. उनका भारतीय जीवन और संस्कृति का दूर दूर तक कोई रिश्ता नही है.

वे सत्य से कोसो तक दूर है. नई पीढ़ी जो स्वंय में रचनात्मक गुणों के विकास की जगह दूरदर्शन के सामने बैठकर कुछ सीखना, जानना और मनोरंजन करना चाहती है. उसका तो भगवान् ही मालिक है.

जो असत्य है वो सत्य नही हो सकता. समाज को शिव बनाने का प्रयत्न नही होगा तो वह शव ही होगा. आज तो यह मज़बूरी हो गई है. कि दूरदर्शन पर दिखाएं जा रहे वासनायुक्त असशील युक्त द्रश्य से चार पीढ़िया एक साथ आँखे चार कर रही है. नतीजा आपके सामने है.

बलात्कार, अपहरण, छोटी बच्चियों के साथ निकट सम्बन्धियों द्वारा शर्मनाक यौनाचार की घटनाओं में वृद्धि. ठुमक कर चलते शिशु दूरदर्शन पर दिखाएं जा रहे , सुनाए जा रहे स्वर और भंगिमाओ पर अपनी कमर लचकाने लगे है.

ऐसे कार्यक्रम न शिव है, और न ही इनमे समाज को शिवम सुन्दरम बनाने की ताकत है. फिर जो शिव नही है वो सुंदर कैसे हो सकता है. यदि इस प्रकार की दुष्प्रवृत्तियों से समाज को बचाना है तो एक व्यवस्थित आचार संहिता लागू की जानी चाहिए.

जिसमे यह सम्मलित किया जाए कि समाचार पत्रों, दूरदर्शन व अन्य चैनलों पर प्रसारित सभ्य और मर्यादित कार्यक्रमों को ही प्रचारित किया जाना चाहिए.

समाज के गणमान्य लोगों, माता पिता और अन्य परिवारजनों को आगे आकर एक व्यवस्थित योजना के साथ अपनी वर्तमान पीढ़ी को सुसंस्कारित करने का बीड़ा उठाना होगा. जिससे अश्लित विज्ञापनों, अमर्यादित टीवी कार्यक्रमों पर रोक लगाईं जा सके.

टेलीविजन में आपकों सुबह से शाम तक ऐसे कार्यक्रम बहुत ही सिमित संख्या में ही मिलेगे जिन्हें अपने परिवार के साथ बैठकर देखा जा सके. अधिकतर कार्यक्रम विदेशी संस्कृति को अच्छा दिखाने और उसका अनुसरण करने की सीख देते नजर आते है.

आज के समय में यदि टेलीविजन को ईडीयट बॉक्स या डिब्बा कहा जाए तो गलत नही होगा. लोगों को चीजो को बढ़ा चढ़ाकर दिखाकर अपने झांसे में लेने के अलावा अपराधिक प्रवृतियों को बढ़ाना ही आज टेलीविजन का पर्याय बन चूका है. आज के डिजिटल विश्व में लोगों को जाग्रत होकर टेलीविजन की बजाय इन्टरनेट का सहारा लेना चाहिए.

टेलीविजन का समाज पर प्रभाव पर निबंध | Impact Of Television On Society Essay In Hindi

प्रस्तावना:-  जनसंचार के सभी माध्यम समाजो को प्रभावित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनमें टेलीवीजन भी एक ऐसा सशक्त माध्यम हैं,

जो द्रश्य और श्रव्य दोनों माध्यमों को एक साथ प्रसारित करता हैं. जिसके कारण कोई भी प्रसारण जीवंत मालूम होता हैं.

इसलिए इसका प्रभाव भी लोगो पर त्वरित व सर्वाधिक होता हैं. भारतीय समाज में प्रारम्भ में दूरदर्शन प्रसारित धारावाहिकों एवं सिनेमा के कारण और बाद में कई चैनलों के आगमन के साथ यह जनसंचार का ऐसा सशक्त माध्यम बन गया, जिसकी पहुच करोड़ों लोगों तक हो गई.

भारत में टेलीविजन की शुरुआत -भारत में टेलिविज़न की शुरुआत वर्ष 1959 ई में हुई थी. वर्तमान में तीन सौ से अधिक टेलीविजन चैनल २४ घंटे विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रसारित करते हैं.

जो इसकी प्रगति के द्योतक हैं. विभिन्न खेलों का सीधा प्रसारण अब टेलीविजन पर होता हैं. जिसके कारण लोग देश एवं विदेश में आयोजित होने वाले खेलों का आनन्द टेलीविजन के माध्यम से उठाना पसंद करते हैं.

टेलीविजन प्रसारण के उद्देश्य – टेलीविजन प्रसारण के उद्देश्यों से ही समाज पर पड़ने वाले इसके प्रभाव के बारे में पता चल जाता हैं. टेलीविजन प्रसारण के उद्देश्य होते हैं- मनोरंजन, जनमत का निर्माण, सूचनाओं का प्रसार, भ्रष्टाचार एवं घोटालों का पर्दाफाश तथा समाज की सच्ची तस्वीर प्रस्तुत करना.

इस तरह टेलीविजन के माध्यम से लोगों को देश की हर गतिविधि की जानकारी तो मिलती ही हैं चुनाव एवं अन्य परिस्थियों में सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों से जन साधारण को अवगत कराने में भी टेलीविजन प्रसारण महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, यह सरकार एवं जनता के बीच सेतु का कार्य करते हैं.

समाज पर टेलीविजन का प्रभाव – जहाँ तक बात समाज पर टेलीविजन के प्रभाव की हैं तो समाज पर टेलीविजन का प्रभाव की है तो समाज पर टेलीविजन का प्रभाव आजकल स्पष्ट रूप से देखा जा सकता हैं.

टेलीविजन पर प्रसारित धारावहिकों के कलाकार रातो रात स्टार के रूप में लोकप्रियता पाते हैं. करोड़ो लोगों तक टेलीविजन की पहुच के कारण फ़िल्मी दुनियां के बड़े बड़े कलाकार भी अब टीवी पर प्रसारित कार्यक्रमों में भाग लेने लगे हैं.

टेलीविजन के रियलिटी शो में भाग लेने के लिए शहरी ही नहीं ग्रामीण युवाओं में भी विशेष आकर्षण देखा जाने लगा हैं.

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Essay on Television in Hindi टेलीविजन पर निबंध

Essay on Television in Hindi | टेलीविजन पर निबंध

Essay on Television in Hindi : इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से टेलीविजन पर निबंध लिख सकते है | इस आर्टिकल के माध्यम से टेलीविज़न की भूमिका , विशेषता, महत्व, शिक्षा का विशेष माध्यम, चेतना-प्रसार का साधन, उपसंहार आदि के बारे में जान सकते है |

Essay on Television in Hindi  टेलीविजन पर निबंध

टेलीविजन पर निबंध in Hindi | Essay on Television in Hindi

सचमुच में विज्ञान ने हम सब कुछ प्रदान किए हैं | उसने हमारे ज्ञान को विज्ञान प्रदान करने के लिए हमें हर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के संसाधनों को सुलभ किए हैं | इनमें कैमरा रेडियो चलचित्र टेलीविजन , प्रिंटर आदि है | इनमें टेलीविजन का भी नाम बहुत महत्वपूर्ण है |

टेलीविजन शब्द अंग्रेजी का शब्द है | यह टेली और विजन इन दो शब्दों से बना है | टेली शब्द का अर्थ होता है ‘दूर’ और विजन शब्द का अर्थ होता है दर्शन | इस प्रकार टेलीविजन शब्द का हिंदी रूपांतर दूरदर्श है | इस दूरदर्शन के जनक है महोदय बेयर्ड|

टेलीविजन के कार्य स्वरूप दो है एक यह है कि रेडियो की तरह आवाज को सुनता है और दूसरा यह है कि दूसरे चित्रों को प्रदर्शित करता है | आवाज सुनने का कार्य आकाशवाणी की सामान्य होता है | केंद्र में माइक्रोफोन के प्रयोग से आवाज को विधुत स्थानों में बदल दिया जाता है |

इसके बाद इन स्पंदो को आकाश द्वारा अधिक शक्तिशाली बना लिया जाता है | प्रसारण के लिए इन्हें रेडियो तरंगों पर केंद्र के एंटीना के द्वारा वायुमंडल में बिखेर दिया जाता है |हमारा आकाशवाणी यंत्र इन तरंगों को पहले पकड़ लेता है इसके बाद ध्वनि को विधुत स्पंदो को अलग कर देता है | इसके वह स्पीकर में इन्हें भेज देता है | यह स्पीकर उन सभी को फिर असली ध्वनि में परिवर्तित कर डालता है |

इस प्रकार की प्रक्रियाओं के द्वारा चित्रों को विभिन्न प्रकार के विभाजितकर एक-एक भाग को विधुत स्पंदो में बदल दिया जाता हैटेलीविजन प्रसारण का प्रभाव क्षेत्र टेलीविजन केंद्र के एंटीना की ऊंचाई पर निर्भर करता है |

दूरदर्शन हमारे जीवन का एक आवश्यक अंग बन गया है | यह एक प्रकार की हमारे पारिवारिक गतिविधियों का दर्पण हो गया है | परिवार का कोई भी सदस्य इसके बिना चैन से नहीं रह सकता इस प्रकार यह हमारे जीवन के प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करने वाला विज्ञान का अद्भुत अविष्कार है |

हमारे जीवन उपयोगी सभी प्रकार के वस्तुओं के विज्ञापन उनके उपयोग और उनके प्रभाव को दूरदर्शन बखूबी प्रदर्शित करके हमारा सच्चा मार्गदर्शन करता है | इस प्रकार हम इन्हीं वस्तुओं को खरीदने और प्रयोग में लाते हैं जिनको दूरदर्शन हमें जानकारी देता है |

मनोविनोद का साधन

दूरदर्शन से प्रसारित होने वाले विभिन्न प्रकार के धारावाहिक को सहित अन्य कार्यक्रम हमारे थके-मांदे और जिंदगी को अपनी सरलता संस्था और माधुरी हास्य सुखमय और उत्साह वर्धन बनाने का भरसक प्रयास करते हैं | दूरदर्शन के विभिन्न चैनल अपने रंग-बिरंगे कार्यक्रमों के द्वारा हमारे तनावपूर्ण जिंदगी को सहज और रुचि-प्रद बनाने में अहम भूमिका का निर्वाह करते हैं |

श्रीमान श्रीमती जी, तेरे घर के सामने, जान भी दो, पारो,आदि धारावाहिक हमारे लिए हंसी के बहुत बड़े खजाने हैं | मनोरंजन की दृष्टि से ज़ी टीवी स्टार प्लस होम टीवी सोनी स्टार स्पोर्ट्स आदि चैनल अत्यधिक लोकप्रिय हो रहे हैं |इसके अतिरिक्त दूरदर्शन अपने विशेष कार्यक्रम के द्वारा नृत्य संगीत आदि से हमारा खूब मनोरंजन किया करता है|

शिक्षा का विशेष माध्यम

दूरदर्शन का वरदान शिक्षा का विशेष माध्यम के रूप में भी बहुत बड़ा है | दूरदर्शन के द्वारा शिक्षा के प्रसार प्रचार का कार्यक्रम बहुत ही संस्था और सफलता के साथ-साथ समझ में आते हैं | इससे शिक्षा के स्तर को उठाने और इसके महत्व प्रभाव को रखने में बड़ी सुविधा होती है |

इस दृष्टि से दूरदर्शन की सफलता और सार्थकतर निश्चय ही सिद्ध होता है समय-समय पर शिक्षा की उपयोगिता और उसकी आवश्यकता तो स्पष्ट करने के लिए दूरदर्शन विभिन्न कार्यक्रमों को जाने-माने शिक्षण बिंदु और शिक्षा शास्त्रियों के माध्यम से आयोजित करके अपनी भूमिका का निर्वाह करता है |

चेतना-प्रसार का साधन

दूरदर्शन हमारी चेतना को प्रसारित करने का एक बहुत बड़ा साधन है इस प्रकार यह हमारे राजनीतिक धार्मिक सामाजिक और वैज्ञानिक चेतना प्रसार का एक विशेष प्रकार महत्वपूर्ण साधन है जिन कार्यों को हमारे शिक्षक उपदेश और समाज सुधारक सफलतापूर्वक करने में पूर्ण रूप से समय समर्थ नहीं हो पा रहे थे | अपनी पूरी सफलता को अर्जित कर दिया है |

इसलिए चेतन जोड़ करके हमारे जीवन को संपूर्णता प्रदान करती है इसे आज हम विश्व परिवार का एक अभिन्न सदस्य बन गए हैं इस प्रकार इससे धीरे-धीरे हमारे जीवन चिंतन और चेतन को पल्लवित पुष्पित और स्थापित करने में कमर कस ली है |

दूरदर्शन हमारे जीवन का सबसे घनिष्ठ मित्र है यह हमारा पथ प्रदर्शक है | यही यही नहीं यह जीवन प्राण विकसित हो चुका है | हमारा यह एक ऐसा शहर है जिससे हम बोल सकते हैं जिससे हंस सकते हैं और जिसे हम कुछ कह सकते हैं परस्पर अभाव में हम दोनों निष्पादन होकर रह जाएंगे यह नितांत आवश्यक है कि हम हर कोशिश करके जीवन वरदायक दूरदर्शन की सभी कर इसकी श्रेष्ठ को अपने जीवन में उतारते चले |

10 lines on Television in Hindi | Essay in Hindi on Television

10 lines on Television in Hindi

  • सरपंच को आवेदन पत्र | Sarpanch ko Application
  • TC ke liye application in Hindi | स्कूल / कॉलेज से टीसी लेने के लिए एप्लीकेशन कैसे लिखें ?
  • SDO ko Application in Hindi | एस डी ओ को आवेदन कैसे लिखे ?
  • BDO ke pass Application in Hindi | बीडीओ को आवेदन पत्र कैसे लिखते है ? 2023
  • अंचल अधिकारी के पास आवेदन पत्र कैसे लिखें? CO ko Application Kaise Likhe

Share this:

Leave a comment cancel reply.

Save my name, email, and website in this browser for the next time I comment.

IMAGES

  1. टेलीविजन पर 10 लाइन/10 Lines Essay On Television In Hindi/Essay On Television/World Television Day

    hindi essay about television

  2. 🐈 Essay on television in hindi. Essay On Television In Hindi. 2022-10-14

    hindi essay about television

  3. Essay on television in Hindi for all the students in easiest language

    hindi essay about television

  4. टेलीविजन पर निबंध

    hindi essay about television

  5. 🐈 Essay on television in hindi. Essay On Television In Hindi. 2022-10-14

    hindi essay about television

  6. 💌 Essay on television in hindi. Essay on Television in Hindi 1000 Words

    hindi essay about television

VIDEO

  1. 10 lines on Television in Hindi

  2. Essay :- Television #shortvideo #writing #handwriting #ytshorts

  3. टेलीविजन पर निबंध लिखे हिन्दी में

  4. टेलीविजन और मोबाइल ने समाज को क्या-क्या दिया ?

  5. राधा

  6. Eid essay in hindi || Essay on Eid in hindi || Eid par nibandh || Eid par essay #essaywriting

COMMENTS

  1. टेलीविजन पर निबंध / Essay on Television in Hindi

    Article shared by: टेलीविजन पर निबंध / Essay on Television in Hindi! टेलीविजन को विज्ञान का एक अदभुत आविष्कार माना जाता है । इसको हिन्दी में दूरदर्शन कहा जाता है ...

  2. टेलीविजन पर निबंध (Essay On Television in Hindi) 100, 200, 250, 300

    Essay On Television in Hindi - टेलीविजन एक लोकप्रिय मनोरंजन उपकरण है। यह बहुत आम है और लगभग सभी घरों में पाया जाता है। जब टेलीविजन ने पहली बार प्रसारण शुरू किया, तो इसे ...

  3. टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi

    प्रस्तावना (टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi) प्राचीन काल के मनुष्य अपने मनोरंजन और ज्ञान वृद्धि के लिए तीर्थाटन और खेलों का सहारा लिया ...

  4. टेलीविज़न पर निबंध

    [Essay 1] टेलीविज़न पर लेख (Short Essay on Television in Hindi) टेलीविजन को विज्ञान का अद्भुत आविष्कार कहा जाता है। इसे हिंदी में दूरदर्शन और अंग्रेजी में इसे टेलीविजन कहते हैं ...

  5. Essay on Television in Hindi: जानिए ...

    Essay on Television in Hindi: जानिए टेलीविजन पर परीक्षाओं में पूछे जाने वाले निबंध. टेलीविजन, जिसे आम बोल-चाल में "इडियट बॉक्स" या "छोटी स्क्रीन" कहा ...

  6. Television पर निबंध, कहानी, जानकारी

    टेलीविजन पर एस्से (Essay on Television) Television मनोरंजन के लिए उपयोग किए जाने वाले सबसे लोकप्रिय उपकरणों में से एक है। यह जनसंचार का सशक्त माध्यम बन गया है। Television हमारे ...

  7. Essay on Television in Hindi (TV) टेलीविजन पर निबंध

    We have written an essay on television in Hindi is written in 1000 words to help every child to write an essay or paragraph on television in Hindi. Write an essay on television advantages and disadvantages in Hindi or essay on effect of television on students in Hindi. टेलीविजन पर निबंध।

  8. Television Essay In Hindi

    टेलीविजन पर निबंध | Essay on Television In Hindi. आज घर-घर में टेलीविज़न पहुँच गया है। इसके साथ ही विभिन्न चैनलों के कार्यक्रम टी.वी. के माध्यम से पहुँच ...

  9. Essay On Importance Of Television:टेलीविजन का महत्व

    टेलीविजन का महत्व (Essay On Importance Of Television) टेलीविजन का महत्व इसी बात से समझा जा सकता है कि आज हर घर में कुछ हो ना हो लेकिन टेलीविजन अवश्य होता है ...

  10. Essay on Television in hindi, disadvantages, impact: टेलीविजन/दूरदर्शन

    टेलीविजन पर निबंध, television essay in hindi (200 शब्द) आज एक टेलीविजन दुनिया भर में लगभग हर घर में पाया जाता है। अमीर, गरीब सभी के पास है और यह उनकी सबसे मनोरंजक संपत्ति है ...

  11. टेलीविजन पर निबंध

    A collection of information, tips, examples, and interesting topics on essays in Hindi. Enhance your creativity and knowledge. ... टेलीविजन पर निबंध | Television Hindi Essay 0 Robert E. Reynolds फ़रवरी 25, 2024. टेलीविजन, आज की तकनीकी उपलब्धियों ...

  12. टेलीविजन पर निबंध

    Essay on Television in Hindi (टेलीविजन पर निबंध). टेलीविजन का अर्थ. टेलीविजन का इतिहास, भारत में टेलीविजन और टेलीविजन के लाभ तथा हानि के बारे में जानेगे |

  13. Essay on Television in Hindi

    Paragraph & Short Essay on Television in Hindi Language - टेलीविजन पर निबंध: Advantages and Disadvantage of Television Essay in Hindi Language for students of all Classes in 200, 300, 400, 500 words.

  14. Television In Hindi Essay

    टेलीविजन(Television In Hindi Essay ), जिसे हम प्यार से "छोटा पर्दा" भी कहते हैं, हमारे जीवन में घुस आया है और इतना रच-बस गया है कि मानो उसका अस्तित्व ...

  15. टेलीविजन पर निबंध

    टेलीविजन पर निबंध - short essay on television in Hindi प्रस्तावना. स्कॉटिश वैज्ञानिक जॉन लोगी बेयर्ड ने पहली बार टेलीविजन का आविष्कार किया था. 1926 में ऐसा ही हुआ था.

  16. टेलीविजन पर निबंध

    09/06/2021 Rahul Singh Tanwar. Television Essay in Hindi: हम यहां पर टेलीविजन पर निबंध शेयर कर रहे है। इस निबंध में टेलीविजन के संदर्भित सभी माहिति को आपके साथ शेअर ...

  17. Essay on television in Hindi टेलीविज़न पर निबंध

    Television essay in Hindi - 2. टेलीविजन पर निबंध : टेलीविजन एक महत्वपूर्ण माध्यम है जो हमें दुनिया भर की घटनाओं, समाचारों, मनोरंजन और सूचनाओं की ...

  18. टेलीविजन पर निबंध हिंदी में। Essay on Television in Hindi

    Essay on Television in Hindi | टेलीविजन पर निबंध हिंदी में Hindi Essay: आज हम Essay on Television in Hindi | टेलीविजन निबंध हिंदी में पढ़ेंगे। टेलीविजन पर लिखा यह निबंध (Television Nibandh ...

  19. Hindi Essay on Advantages and Disadvantages of Television

    essay on advantages and disadvantages of television in hindi .essay on advantages and disadvantages of television .advantages and disadvantages of television...

  20. टेलीविजन पर निबंध

    Television Essay in Hindi. टेलीविजन, विज्ञान की सबसे अच्छी खोजों में से एक है, टेलीविजन न सिर्फ मनुष्य के मनोरंजन करने का एक सशक्त साधन है, बल्कि यह ...

  21. 2024 Reasi attack

    On 9 June 2024, several unidentified terrorists opened fire on a passenger bus boarded by Hindu pilgrims travelling from the Shiv Khori cave to Katra, Reasi causing it to lose control and plummet into a deep gorge, followed by further firing at the crashed bus by the gunmen. Nine people were killed in the attack, and an additional 41 were injured. The Resistance Front (TRF) initially claimed ...

  22. Anil Kapoor to Host Indian Reality Show 'Bigg Boss OTT' on JioCinema

    There are several Indian broadcast TV versions of "Bigg Boss," all hosted by popular film stars. Salman Khan has hosted the Hindi-language version on Colors TV from 2012.

  23. Hierarchy K-Drama: Cast, Plot, and Episodes

    From director Bae Hyeong-jin and writer written by Chu Hye-mi, the K-drama stars Roh Jeong-eui, Lee Chae-min, and Kim Jae-won.

  24. टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi

    SHARE: टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi television essay in hindi टेलीविजन पर निबंध Essay on Television in Hindi टेलीविजन दर्शन मनोरंजन का एक अद्भुत साधन है। बच्चे, बूढ़े ...

  25. 'Hit Man' Sex Scenes: Glen Powell, Adria Arjona Talk Steamy ...

    'Hit Man' stars Glen Powell and Adria Arjona on his hot streak at the movies and how her idea for a shared Pinterest helped build their chemistry.

  26. Spain vs Croatia Live Streaming Euro 2024 Live Telecast: When And Where

    Which TV channels will telecast the Spain vs Croatia, Euro 2024 match? The Spain vs Croatia, Euro 2024 match will be telecast on the Sony Sports Network. Where to follow the live streaming of the ...

  27. टेलीविजन पर निबंध

    Television Essay In Hindi प्रिय साथियों आपका स्वागत हैं. इस हिंदी में टेलीविजन पर निबंध में आज हम आपके साथ स्टूडेंट्स के लिए Television Essay

  28. Essay on Television in Hindi

    Essay on Television in Hindi : इस आर्टिकल के माध्यम से आप आसानी से टेलीविजन पर निबंध लिख सकते है | इस आर्टिकल के माध्यम से टेलीविज़न की भूमिका , विशेषता,